नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज हम आपको 100 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं यूट्यूब से के ऊपर चर्चा करने वाले है।
दोस्तों , मैंने आपको अपनी पुरानी पोस्ट के माध्यम से यह बताया था की आपको 1 व्यूज और 1000 व्यूज से कितना पैसा मिल सकता है।
मैंने आपको यह भी बताया था की आपके चैनल की केटेगरी के अनुसार आपको यूट्यूब से पैसा मिलता है।
अगर आपकी Category Earning या Finance से जुडी होगी तो आपको ज्यादा धन प्राप्त हो सकता है।
अगर आपके चैनल एंटरटेनमेंट से जुड़ा है तो आपको ज्यादा पैसे नहीं मिलते है।
इसका कारण यह है की Advertiser आपके चैनल पर ज्यादा ads दिखाने के लिए खर्चा नहीं करता है।
आज में आपको बताऊंगा की अगर आपके चैनल पर 100 व्यूज ही आते है तो आप अपने यूट्यूब वीडियो से कितना कमा सकते है।
सारी डिटेल Example और केस के साथ में आपके साथ शेयर करूँगा। तो पोस्ट के अंदर लास्ट तक बने रहे।
ताकि आपको भी पता चल जाए की आप कितने व्यूज के कितना कमा सकते है।
चलिए अब हम आज की पोस्ट शुरू करते है।
यूट्यूब से 100 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं –
दोस्तों , हमने आपको पहले ही बता दिया है की आपकी यूट्यूब कमाई आपके चैनल की केटेगरी और ऑडियंस पर निर्भर करती है।
मान लो आप कॉमेडी का चैनल बनाते है जिसके ऊपर प्रति वीडियो 10 से 12 हज़ार व्यूज आते है। आपके चैनल की प्रमुख ऑडियंस भारत से है।
तो आप अपनी वीडियो से 500 से 1000 रूपए तक कमा पायंगे।
Same इसी प्रकार से अगर आप एक फाइनेंस केटेगरी का चैनल बनाते है जिसके ऊपर भी प्रति वीडियो 10 से 12 हज़ार व्यूज आते है।
आपके चैनल की मुख्य ऑडियंस अमेरिका देश से है तो आप अपनी वीडियो से 5000 से 10000 हज़ार रूपए तक कमा सकते है।
कमाई में इतना फर्क होने का कारण केवल ऑडियंस की लोकेशन और केटेगरी है।
इसलिए विभिन चैनल same व्यूज पर अलग अलग कमाई करते है।
Real Case Study मेरे चैनल की –
में आपको अपने चैनल की दो वीडियो का example दूंगा। उन्होंने कितने व्यू में कितनी कमाई की थी आपको बताऊंगा।
सबसे पहले में आपको बता दूँ मेरा चैनल earning category में आता है।
मेरी पहली वीडियो मैंने मोबाइल apps बनाकर पैसे कैसे कमाए के ऊपर बनाई थी।
इसके ऊपर मुझे 1000 व्यू प्राप्त हुए थे।
पहले 100 व्यू पर मुझे 6 रूपए की कमाई हुई थी और 500 व्यूज के ऊपर मुझे 32 रूपए की कमाई हुई थी।
1000 व्यूज के ऊपर मुझे 64 रूपए की कमाई हुई थी।
में आपको यह बता दूँ मेरी प्रमुख ऑडियंस भारत से थी।
मैंने दूसरी वीडियो पिनटेरेस्ट के ऊपर बनाई थी।
जिसके ऊपर मुझे 2000 व्यूज प्राप्त हुए थे।
इस वीडियो के पहले 100 व्यू पर मुझे 7.50 रूपए की कमाई हुई थी।
500 व्यूज पर मुझे 37 रूपए की कमाई हुई थी।
1000 व्यूज पर मुझे 75 रूपए की कमाई हुई थी और 2000 व्यूज पर मुझे 153 रूपए की कमाई हुई थी।
यूट्यूब व्यूज से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) एक view पर कितने रुपए मिलते हैं?
Ans – मेरे एक्सपीरियंस के अनुसार आपको यूट्यूब के ऊपर 1 व्यू के 0.032 से 0.050 तक की कमाई होती है।
Q2) 1k सब्सक्राइबर पर कितना पैसा मिलता है?
Ans – आपको कुछ नहीं मिलता है। आपको पहले चैनल को मोनेटाइज करना होगा उसी के बाद आप चैनल से कमा पायंगे।
Q3) यूट्यूब की पहली सैलरी कब आती है?
Ans – जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है और आपके $100 डॉलर पुरे हो जाते है।
100 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं से आपने क्या सीखा –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट 100 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं आपको बहुत पसंद आयी होगी।
आज हमने आपको कम्पलीट केस स्टडी दी है की आप यूट्यूब से कितने व्यूज पर कितना धन अर्जित कर सकते है।
इससे आपको प्रैक्टिकल आईडिया लग जायगा की अगर आप भी यूट्यूब पर कमाई करते है तो आप कितना धन कमा पायंगे।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया और ज्ञानवर्धक सीखने को मिला होगा।
Also Read –