नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज हम आपको बतायंगे की यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं
दोस्तों , बहुत सारे लोगो को यूट्यूब का ज्ञान नहीं होता है। उनकी सोच यह होती है की यूट्यूब पर काम करना शुरू करेंगे।
कुछ सब्सक्राइबर और व्यूज प्राप्त होँगे और वही से हमारी कमाई शुरू हो जायगी।
पर यूट्यूब पर ऐसा नहीं होता है। यूट्यूब पर कमाई शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब के monetization वाले क्राइटेरिया को पूरा करना होता है।
अगर आप उस क्राइटेरिया को पूरा नहीं करेंगे तो आपकी कमाई शुरू नहीं हो पाएगी। बहुत सारे लोग यह भी सोचते है की यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर को पूरा कर लो।
उसके बाद यूट्यूब आपको पेमेंट देना शुरू कर देगा। आज में आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ की यूट्यूब आपको कब पैसे देने शुरू करता है।
यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए आपको क्या क्या करना पड़ेगा। कितने व्यूज और सब्सक्राइबर पर कितनी कमाई होगी।
सारी जानकारी डिटेल में आपको आजकी पोस्ट में बताऊंगा। आपको केवल आखिर तक बने रहना है।
कुछ महत्वपूर्ण और रोचक तथ्य आप सीख कर जाओगे।
1000 सब्सक्राइबर पर कितनी कमाई होगी –
दोस्तों , पहले में आपका यह भ्रम तोड़ देता हूँ की यूट्यूब पर सब्सक्राइबर के अनुसार पैसे मिलते है।
यूट्यूब पर व्यूज और adplay के अनुसार आपकी कमाई होती।
जितने आपके वीडियो पर व्यूज आयंगे उतने ही आपकी वीडियो पर ad चलेगी और उतनी ही आपकी कमाई होगी।
पर कमाई शुरू करने के लिए आपको यूट्यूब पर चैनल को मोनेटाइज करवाना होगा।
उसके लिए आपको 4000 घंटे का वाच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर का क्राइटेरिया पूरा करना होगा।
अगर आप शॉर्ट्स पर काम कर रहे है तो 1000 सब्सक्राइबर के साथ आपको 10 मिलियन शॉर्ट्स वीडियो प्राप्त करने होँगे।
इसके अलावा यूट्यूब की पॉलिसी और कम्युनिटी guideline को भी पूरा करना होगा।
कंटेंट आपका ओरिजिनल होना चाहिए। यह सभी बाते अगर आप अनुसरण करेंगे तभी कमाई शुरू करवा पायंगे।
कितने व्यूज और कितने सब्सक्राइबर पर कितनी कमाई होती है –
देखो अगर आपका चैनल मोनेटाइज है तो आप 1000 सब्सक्राइबर पर भी लाखों में कमाई कर सकते है।
यूट्यूब की कमाई व्यूज और व्यूज पर कितने ads आपकी वीडियो पर चल रहे है उस पर निर्भर करते है।
जैसे में आपको अपने चैनल का example देता हूँ। मेरा चैनल Earning केटेगरी में आता है।
मेरे चैनल पर 15 हज़ार से ज्यादा सब्सक्राइबर है और महीने के 35 से 40 हज़ार के व्यूज आते है।
मुझे मेरे चैनल से करीब 50 डॉलर की महीने की कमाई हो जाती है।
अगर मेरे चैनल के व्यूज बढ़ेंगे तो डेफिनाटेली मुझे वहाँ से और अधिक कमाई होगी।
अगर हम वीडियो व्यूज के अनुसार कमाई की बात करे तो प्रत्येक वीडियो से 1 से 2 डॉलर तक की कमाई हो जाती है।
मुझे 1000 व्यूज पर 1 से 2 डॉलर की कमाई होती है और 2000 व्यूज पर 2 से 3 डॉलर की कमाई होती है।
इसी से आप अंदाज़ा लगा सकते है की आप यूट्यूब से महीने का कितना कमा सकते है।
1000 सब्सक्राइबर पर पैसे से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) 1 लाख सब्सक्राइबर होने पर क्या मिलता है?
Ans – 1 लाख सब्सक्राइबर होने पर आपको सिल्वर प्ले बटन और व्यूज अधिक आते है तो कमाई भी ज्यादा होती है।
Q2) 500 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?
Ans – 500 व्यूज आने पर आपकी 0.50 से लेकर 1 डॉलर तक की कमाई हो जाती है।
Q3) 100 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?
Ans – 100 व्यूज पर आपकी औसतन 2 से 15 रूपए तक की कमाई होती है।
Final Words on 1000 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट 1000 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज मैंने आपका बहुत बड़ा भ्रम जो ज्यादातर सभी लोगो के मन में रहता है की 1000 सब्सक्राइबर पर कितना कमाया जा सकता है।
उसको क्लियर कर दिया है और आपको अपने चैनल के example से यह भी समझा दिया है की आप यूट्यूब से महीने , दिन और वीडियो के कितना कमा सकते है।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।
Also Read –