नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज हम आपको बतायंगे भारत का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौन सा है ।
दोस्तों , आप में से से ज्यादातर सभी को पता होगा की दुनिया का सबसे बड़ा चैनल mr beast का है।
उनके यूट्यूब के ऊपर 382 मिलियन सब्सक्राइबर है। mrbeast यूट्यूब के ऊपर करीब 15 साल से काम कर रहे है।
उनसे पहले यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर Tseries के थे। आपको दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल के बारे में पता है।
क्या आपको पता है भारत का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल किसका है। नहीं पता है तो आजकी पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी देंगे।
हम आपको बातयेंगे की भारत में नंबर 1 और 2 पर कोनसा चैनल आता है। उनके कितने सब्सक्राइबर है।
में आपको टॉप 5 भारतीय यूट्यूब चैनल की भी जानकारी दूंगा जिनके भारत में सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स है।
चलिए अब ज्यादा समय नहीं ख़राब करते हुए आजकी पोस्ट को शुरू करते है।
भारत का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल –
दोस्तों , भारत का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल Tseries का है। उनके यूट्यूब के ऊपर 290 मिलियन सब्सक्राइबर है।
tseries के चैनल के ऊपर अभी तक 23k वीडियो को अपलोड किया गया है। उनकी सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो के ऊपर 1.7 बिलियन व्यूज आये है।
शॉर्ट्स में उनकी सबसे पॉपुलर वीडियो के ऊपर 82 मिलियन व्यूज आए है।
उनके चैनल के ऊपर अभी तक टोटल 291 बिलियन व्यूज आ चुके है।
भारत का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल नंबर 2 –
दोस्तों , भारत का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल नंबर दो पर SET India का है। उनके यूट्यूब के ऊपर 183 मिलियन सब्सक्राइबर है।
SET India के चैनल के ऊपर अभी तक 153k वीडियो को अपलोड किया गया है।
उनकी सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो के ऊपर 231 मिलियन व्यूज आये है।
शॉर्ट्स में उनकी सबसे पॉपुलर वीडियो के ऊपर 158 मिलियन व्यूज आए है।
उनके चैनल के ऊपर अभी तक टोटल 176 बिलियन व्यूज आ चुके है।
दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल –
दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल MrBeast का है। उनके यूट्यूब के ऊपर 382 मिलियन सब्सक्राइबर है।
यूट्यूब के ऊपर अभी तक उन्होंने 858 वीडियोस को अपलोड कर दिया है।
उनकी सबसे ज्यादा व्यूज वाली वीडियो पर अभी तक 778 मिलियन व्यूज आ चुके है।
शॉर्ट्स में सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो पर अभी तक 1.5 बिलियन व्यूज आ चुके है।
उनके चैनल पर अभी तक कुल 77 बिलियन व्यूज आ चुके है।
Top 5 Indian Youtube Channel –
1) T Series – 290 Million Subscribers, Total Views – 291 Billion , category – music
2) Set India – 183 Million Subscriber , Total Views – 176 billion , category – Entertainment
3) Zee Music Company – 116 Million Subscriber , Total Views – 76 billion , category – Entertainment
4) Goldmines – 104 Million Subscriber , Total Views – 29 billion , category – Entertainment
5) Sony SAB – 100 Million Subscriber , Total Views – 127 billion , category – Entertainment
बड़े यूट्यूब चैनल से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) भारत में नंबर 1 यूट्यूबर कौन है?
Ans – आज के समय में भारत का नंबर एक यूटूबेर एलवीश यादव को माना जाता है।
Q2) भारत में नंबर 1 यूट्यूब चैनल कौन सा है?
Ans – भारत का नंबर एक यूट्यूब चैनल टी-सीरीज को माना जाता है।
Q3) भारत का सबसे फेमस यूट्यूब कौन सा है?
Ans – भारत का सबसे फेमस यूटूबेर एलवीश यादव है उनके चर्चे बॉलीवुड तक होते है।
भारत का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौन सा है अंतिम शब्द –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट भारत का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौन सा है बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।
आज हमने आपके साथ भारत और दुनिया का सबसे बड़ा यूटूबेर और यूट्यूब चैनल कौनसा है।
सभी विषय के बारे में चर्चा की है। हमने आपको भारत के टॉप 5 यूट्यूब चैनल की सूचि भी बता दी है जो भारत में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले है।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया और रुचिपूर्ण सीखने को मिला होगा।
Also Read –