अभिनन्दन दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ famous youtuber kaise bane के बारे में जानकारी साझा करेंगे।
दोस्तों , यूट्यूब पर रोजाना लाखों चैनल खुलते है और लाखों ही बंद होते है। इन चैनल में से कुछ चैनल Successful हो जाते है और बाकी फेल हो जाते है।
अब ये सक्सेसफुल चैनल वाले ऐसा क्या कार्य करते है की जिससे उनका चैनल वायरल हो जाता है और उनके चैनल पर सब्सक्राइबर और व्यूज भर भर के आते है।
आज हम यही explore करने के वाले है की कैसे आप एक Successful Youtuber बन सकते है।
चलिए अब हम आज के टॉपिक को शुरू करते है।
Successful YouTuber कैसे बने –
एक फेमस youtuber बनने के लिए आपको नीचे बताए गए पॉइंट्स को अच्छे से Analyze करना है।
1) Motivation और Aim चुने –
जब भी आप एक यूट्यूब चैनल बनाने के बारे में सोचे तब आपको सबसे पहले यह सोचना है की आप यूट्यूब चैनल बनाना क्यों चाहते है।
आपका मुख्य लक्ष्य क्या है , क्या आप धन कमाने के लिए यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है या आपको फेम पाने के लिए बनाना है।
आपको अपना आधार जरूर से चुनना है उसके बाद आपको यह भी सोचना है की आप कितने समय में क्या क्या Aim प्राप्त कर सकते है।
अगर आपको यूट्यूब ग्रो करना है तो 100k सब्सक्राइबर कितने दिनों में हो जायँगे अगर आपको पैसे कमाने है तो कितनी जल्दी चैनल मोनेटाइज हो सकता है।
मतलब आपको अपना टारगेट और Goal दोनों सेट करके चलना है। तभी आप यूट्यूब पर सफल हो सकते है।
2) Niche का चुनाव कैसे करे –
दोस्तों , एक केटेगरी या Niche का चुनाव जरुरी है अगर आप यूट्यूब पर काम करना चाहते है तो।
Niche को चुनने से आपको लॉयल और targeted ऑडियंस मिल जाती है जो आपकी वीडियो again and again देखेगी।
अब Question आता है niche कैसे चुने। मेरा आपको सिम्पल से कहना है जिस भी टॉपिक में आप एक्सपर्ट हो चाहे वह पॉलिटिक्स हो ,गेमिंग हो।
आपको उस केटेगरी पर ही चैनल बनाना चाहिए ताकि आप चैनल पर अपनी knowledge , टाइम और मन झोक सके।
3) कम्पटीशन चेक करे –
जैसे की मैंने आपको ऊपर के पॉइंट में explain किया की आपको जिस भी केटेगरी में जानकारी है आप उस पर चैनल बना लो।
पर आपको चैनल बनाते समय भी थोड़ा ध्यान देना होगा की आपकी niche में कितना कम्पटीशन है।
इसलिए कम्पटीशन की जाँच करे , अगर कम्पटीशन अधिक है तो आपको अपनी niche को और drill करके subniche में जाना होगा।
इससे आपका कम्पटीशन घट जायगा और आपके चैनल के ग्रो होने के chances बढ़ जायँगे।
4) Consistency पर ध्यान दे –
दोस्तों , आपने मेहनत करके चैनल तो बना लिया है पर अब आप चैनल पर वीडियो पोस्ट नहीं कर रहे है।
वीडियो पोस्ट नहीं करने की वजह से आपके चैनल को reach नहीं मिलेगी। अगर आपके चैनल को रीच नहीं मिलेगी तो आपको व्यूज नहीं आयंगे।
इसलिए आपको रेगुलर वीडियो पोस्ट करते रहना है। आपको अपना schdule बना लेना है की आपको महीने की कितनी वीडियो पोस्ट करनी है।
उसी के अनुसार आपको मेहनत करना है और Consistently वीडियो पोस्ट करते चले जाना है।
5) Audience की Need समझे –
दोस्तों , वीडियो पोस्ट करते रहने से आपका काम नहीं चलेगा। आपको अपनी ऑडियंस के टेस्ट को भी समझना होगा।
आपको यह समझना होगा की आपकी ऑडियंस आपसे चाहती क्या है। आपको स्टार्टिंग में कुछ experimental वीडियोस पोस्ट करने है।
अब आपको यह देखना कोनसी वीडियो अच्छे से वर्क कर रही है अब आपको उसी के अनुसार अपना कंटेंट बनाना शुरू करना है।
धीरे धीरे आपका चैनल pickup पकड़ने लग जायगा।
6) Quality कंटेंट शेयर करे –
दोस्तों , यूट्यूब अब प्रोफेशनल वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म बन चुका है। अगर आप यह सोच रहे है की कुछ भी वीडियो यूट्यूब पर डालेंगे तो वीडियो वायरल होगी।
यह समय अब जा चुका है। अगर आपको यूट्यूब पर successful होना है तो वीडियो, ऑडियो और सेटअप की quality को upgrade करना होगा।
जितना Quality पर फोकस करेंगे उतना ही आपका चैनल ग्रो होता चला जायगा।
7) सही समय पर वीडियो पोस्ट करे –
दोस्तों , अगर आप यूट्यूब पर वीडियो वायरल करना चाहते है तो आपको सही समय पर वीडियो शेयर करनी चाहिए।
ताकि आपकी लॉयल ऑडियंस आपकी वीडियो को देख पाए। इससे आपकी वीडियो का ctr और watchtime आपको अधिक मिलेगा और वीडियो वायरल होने लग जायगी।
इससे आपका चैनल भी फ़ास्ट ग्रो होने लग जायगा।
8) Thumbnail पर ध्यान दे –
दोस्तों , यूट्यूब पर आपकी वीडियो चलेगी या नहीं यह आपके Thumbnail पर निर्भर करता है।
जितना अच्छा आप थंबनेल बनायंगे उतना ही आपकी वीडियो पर क्लिक्स आयंगे और उतने ही अधिक आपको व्यूज मिलेंगे।
यूट्यूब ने Test Your Thumbnail फीचर को भी यूट्यूब पर add किया है ताकि आप right थंबनेल अपनी वीडियो के लिए choose कर पाए।
9) वीडियो SEO सीखे –
अगर आप यूट्यूब पर सर्च से व्यूज लाना चाहते है तो आपको Youtube video का seo करना सीखना होगा।
आपको टाइटल , डिस्क्रिप्शन और टैग्स की पूरी जानकारी बनानी होगी उनको लगाना भी सीखना होगा।
तभी आप यूट्यूब पर seo के माध्यम से लम्बे समय तक व्यूज निकाल सकते हो।
फाइनल वर्ड्स famous youtuber kaise bane –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट famous youtuber kaise bane बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपको बहुत सारे पांइट्स बताए है जिसको फॉलो करके आप अपने चैनल को ग्रो कर सकते है।
अगर आपका चैनल ग्रो होगा तो डेफिनाटेली आप एक famous youtuber बन जायँगे .
आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।
यूट्यूब से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) यूट्यूब में फेमस कैसे बने?
Ans – आप ऊपर बताए गए पॉइंट्स को फॉलो करके यूट्यूब पर फेमस हो सकते है।
Q2) यूट्यूब पर सैलरी कब मिलती है?
Ans – जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है और आपके $100 डॉलर पुरे हो जाते है।
Q3) यूट्यूब से कितना मंथली कमा सकते हैं?
Ans – यह आपके मंथली व्यूज पर निर्भर करता है की आप कितना कमा सकता है।
Also Read –