नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे हिंदी ब्लॉग के एक नए लेख में स्वागत है आज हम इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे लगाए के बारे में जानेंगे।
दोस्तों , इंस्टाग्राम आज के समय का सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया एप्प है। आप इंस्टाग्राम के ऊपर अपने फ्रेंड से जुड़ सकते है।
आप यहाँ पर अपनी Photo , वीडियो व अन्य Entertainment से जुडी चीज़ो को भी शेयर कर सकते है।
इसके आलावा आपको इंस्टाग्राम के ऊपर पैसे कमाने की Opportunity भी मिलती है।
इंस्टाग्राम के ऊपर आप अपने Important Documents और Files को भी Message के माध्यम से Send और Receive कर सकते है।
इसलिए दोस्तों , आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की Security बहुत ही ज्यादा जरुरी हो जाती है।
वैसे तो आपके फ़ोन में पहले से ही स्क्रीन लॉक लगा होता है परन्तु फिर भी आपको अपनी Apps को अलग से लॉक करके रखना चाहिए ताकि आपकी एप्प सिक्योरिटी एक दम perfect रहे।
अब Question आता है की आप किस तरफ से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉक कर सकते है।
तो दोस्तों , आपको इसकी बिलकुल भी टेंशन नहीं लेनी है क्योकि में आपके साथ टॉप methods शेयर करने वाला हूँ जिसके माध्यम से आप अपनी Apps को कुछ सेकंड में लॉक कर पायंगे।
चलिए अब हम इंस्टाग्राम एप्प को लॉक कैसे करे के बारे में जानते है।
इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे लगाए –
दोस्तों , में आपके साथ 2 Best Method शेयर करने वाला हूँ जिसके माध्यम से आप अपने इंस्टाग्राम एप्प को लॉक कर सकते है।
Also Read –
- Instagram Story Views Kaise badhaye
- Jio Phone me screenshot kaise le
- Instagram par photo Wala video kaise banaye
- Instagram se Facebook Account kaise hataye
- Facebook par group kaise banaye
Method 1 –
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के होमपेज पर Settings के ऑप्शन को ओपन करना है।
2 ) अब आपको थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करना है और Apps के ऑप्शन को Find करना है।
3 ) जैसे ही आपको Apps का ऑप्शन दिखाई दे , आपको उसके ऊपर क्लिक करके उसको ओपन कर लेना है।
4 ) अब आप Apps के पेज पर आ जायँगे , यहाँ पर आपको App Lock का ऑप्शन दिखाई देगा।
5 ) अब आपको App लॉक के ऊपर क्लिक करना है और लॉक को Turn on कर देना है।
6 ) अब आपके सामने Pattern बनाने का ऑप्शन आएगा। यहाँ पर आपको अपनी एप्प के लॉक के लिए पैटर्न बना लेना है और उसको Confirm कर लेना है।
7 ) अब आपके सामने Next का ऑप्शन आएगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
8 ) Next Page पर आपको अकाउंट बनाने के लिए कहाँ जायगा आपको उसको Not Now कर देना है।
9 ) अब आपके सामने Select App का ऑप्शन आएगा , यहाँ पर आपको इंस्टाग्राम को सेलेक्ट कर लेना है और Use App Lock पर क्लिक कर देना है।
आपकी इंस्टाग्राम एप्प पर लॉक लग चुका है अब जब भी आप इंस्टाग्राम को ओपन करेंगे तो आपके सामने पैटर्न का लॉक आ जायगा।
आपको उसको अपने द्वारा बनाए गए पैटर्न से अनलॉक करना है।
Method 2 –
दोस्तों , दूसरे मेथड में हम गूगल प्लेस्टोर से एक एप्प को इनस्टॉल करेंगे। इस एप्प के माध्यम से हम इंस्टाग्राम के ऊपर लॉक को लगाएंगे।
सबसे पहले आपको गूगल Playstore में जाना है और यहाँ पर आपको सर्च को में टाइप करना है App Lock .
आपके सामने एप्प आ जायगी , आपको इसको इनस्टॉल कर लेना है।
जैसे ही आप इसको इनस्टॉल करके ओपन करेंगे यह आपसे permission मांगेगा। आपको इसको Allow कर देना है।
अब App Lock का ऑप्शन दिखाई देगा। इसके आगे आपको एक बटन दिखाई देगा जो Default off होगा आपको उसको On कर देना है।
अब आपके सामने Pattern Password बनाने का ऑप्शन आएगा। आपको यहाँ पर अपना एक strong पासवर्ड बना लेना है।
अब आपके सामने एक New पेज आएगा। यहाँ पर आपको आपकी मोबाइल की सभी Application दिखाई देगी।
अब आपको यहाँ पर इंस्टाग्राम को Find करना है। जैसे ही आपको इंस्टाग्राम मिल जाए उसके आगे आपको एक बटन दिखाई देगा।
यह बटन ऑफ होगा आपको इसके ऊपर क्लिक करके इसको ऑन कर देना।
जैसे ही आप इसको ऑन करेंगे वैसे ही एप्प लॉक app की मदद से इंस्टाग्राम पर लॉक लग जायगा।
इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे हटाए –
दोस्तों , अगर आपने अपने फ़ोन से इंस्टाग्राम पर लॉक लगाया है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप apps के लॉक को हटा सकते है।
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में सेटिंग्स के ऑप्शन को ओपन करना है।
2 ) अब आपको यहाँ पर Apps के ऑप्शन को Find करके उसको ओपन करना है।
3 ) एप्प्स में आपको App लॉक का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसको ओपन करना है।
4 ) App Lock में आपको टॉप में Settings का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसको ओपन करना है।
5 ) आपके सामने सेटिंग्स का पेज ओपन होगा। यहाँ पर आपको App lock दिखाई दे रहा होगा।
6 ) App lock के सामने आपको एक बटन दिखाई देगा जो ऑन है आपको उसको ऑफ करना है।
जैसे ही आप इसको ऑफ करेंगे इंस्टाग्राम के ऊपर से लॉक हट जायगा।
इंस्टाग्राम पर लॉक लगाने के फायदे –
1 ) इससे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की सुरक्षा बढ़ जाती है।
2 ) आपकी मर्ज़ी के अनुसार ही कोई आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को use कर सकते है।
3 ) आपके इंस्टाग्राम Account की Privacy Strong होती है।
4 ) लॉक लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह है अब कोई व्यक्ति बिना आपकी परमिशन के आपकी पर्सनल चीज़ो को नहीं देख सकता है।
इंस्टाग्राम लॉक से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) इंस्टाग्राम पासवर्ड भूल गए तो क्या करे?
Ans – अगर आप अपने इंस्टाग्राम खाते का पासवर्ड भूल जाते है तो आपको इंस्टाग्राम के अंदर Forget Password की सुविधा दी जाती है जिसके माध्यम से आप अपना नया पासवर्ड बना सकते है।
Q2) मैं अपने इंस्टाग्राम को एंड्रॉइड पर कैसे लॉक करूं?
Ans – एंड्रॉइड फ़ोन में आपको सेटिंग्स में App lock लगाने का ऑप्शन मिलता है जिसके माध्यम से आप इंस्टाग्राम पर लॉक लगा सकते है।
Q3) इंस्टाग्राम पर आईडी कैसे बनती है?
Ans – इंस्टाग्राम App में अपनी मुलभुत जानकारी को डालकर आप इंस्टाग्राम पर आईडी बना सकते है।
Q4) क्या हम इंस्टाग्राम पर ग्रुप बना सकते है ?
Ans – जी हां , आप व्हाट्सप्प और इंस्टाग्राम की तरफ इंस्टाग्राम पर भी ग्रुप बना सकते है।
Q5) क्या हम Whatsapp पर लॉक लगा सकते है ?
Ans – जी हां , आप whatsapp सेटिंग्स में माध्यम से whatsapp पर लॉक लगा सकते है।
Q6) इंस्टाग्राम पर Password कैसे लगाए ?
Ans – आप अपने फ़ोन की सेटिंग्स के माध्यम से इंस्टाग्राम पर पासवर्ड लगा सकते है।
Q7) क्या मैं इंस्टाग्राम पर लॉक लगा सकता हूं?
Ans – जी हां , आप ऊपर बताए गए मेथड को स्टेप बय स्टेप फॉलो करके इंस्टाग्राम पर लॉक लगा सकते है।
Q8) क्या आप इंस्टाग्राम को लॉक कर सकते हैं?
Ans – जी हा आप ऐप लॉक के माध्यम से इंस्टाग्राम को लॉक कर सकते हैं
इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे लगाए से आपने क्या सीखा –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे लगाए बहुत ही ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने दो बेस्ट तरिके सीखे है जिसके माध्यम से आप इंस्टाग्राम एप्प और अन्य किसी भी एप्प के ऊपर लॉक लगा सकते है।
लॉक लगाना आपके फ़ोन और आपकी पर्सनल सिक्योरिटी के लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी होता है।
इसलिए आपको अपने फ़ोन को Latest सिक्योरिटी से equipped रखना चाहिए ताकि आपको फ्यूचर में कभी भी दिक्कत नहीं हो।
आशा है आपको आजकी Informative लगी होगी।