Web Mention Kya hai | Web Mention की सम्पूर्ण जानकारी

नमस्कार दोस्तों, आपका Indo Blogging के ऊपर स्वागत है। आज में आपको सिखाऊंगा Web Mention Kya hai.

दोस्तों , एक new Blogger के लिए सबसे बड़ी समस्या क्या होती है की अपने ब्लॉग के ऊपर Views कैसे Increase करे।

views से भी बड़ी समस्या यह आती है की वह अपने ब्लॉग को गूगल के सर्च Results में कैसे लाए।

जैसे की आपको पता है एक New ब्लॉग के ऊपर Initial में views लाना और उसकी अथॉरिटी को Increase करना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है।

गूगल New website के ऊपर believe  नहीं करता है इसी वजह से वह नई वेबसाइट को ना ही अथॉरिटी देता है और ना ही रैंकिंग provide करता है।

so, इसका मतलब यह हुआ की new blogger को शुरुवात में कुछ भी नहीं मिलेगा। तो अब हम क्या करे।

क्या हम ब्लॉग्गिंग को छोड़ दे या किसी दूसरे तरिके को अपनाए।

दोस्तों , यही पर ही आपको अपनी वेबसाइट का प्रमोशन करना होता है क्योकि without प्रमोशन आपको views प्राप्त नहीं होँगे।

अगर आप प्रमोशन करना चाहते है तो आप Web Mention का उपयोग कर सकते है।

यह बहुत ही ज्यादा पावरफुल Technique है इससे आपकी वेबसाइट को शुरुवाती ट्रैफिक के साथ साथ अथॉरिटी भी मिलने लगती है।

चलिए अब हम इस टॉपिक को detail में समझते है।

Web Mention Kya hai  –

दोस्तों, Web Mention एक Virtual Backlink की तरह होती है।

इसके अंदर आपको अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल को किसी बड़े प्लेटफार्म के ऊपर feature करना होता है।

जब आपकी वेबसाइट या ब्लॉग किसी बड़े प्लेटफार्म के ऊपर फीचर हो जाती है तो उस प्लेटफार्म की ऑडियंस आपकी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल को गूगल पर सर्च करने लगती है।

इसके परिणाम के रूप में आपके ब्लॉग या वेबसाइट के ऊपर ट्रैफिक आने लगता है।

जब आपके ब्लॉग के ऊपर unexpected ट्रैफिक आता है या आपके ब्लॉग के नाम की बहुत ज्यादा query आती है।

तब गूगल के पास एक सिगनल जाता है की यह वेबसाइट new आयी है और इसकी बहुत ज्यादा Demand है।

गूगल इस बात को ध्यान में रखते हुए आपकी website की Authority को Increase कर देता है।

दोस्तों , यह सारा Process Without Backlink के होता है।

जब आपके ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ जाती है तब आपके ब्लॉग के ऊपर एक Sustain ट्रैफिक आने लगता है।

जैसे आपको पहले 250 का ट्रैफिक आता था वह बढ़ कर 600 से 700 प्रतिदिन हो जायगा।

Web Mention क्यों जरूरी है –

दोस्तों , जैसे कि मैंने आपको introduction में बताया था। New ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक नहीं आता है।

इसलिए आपको अन्य methods की तरह Move होना पड़ता है।

आप अपनी वेबसाइट का शुरुवाती ट्रैफिक या तो सोशल मीडिया के माध्यम से लाने की कोशिश करेंगे।

या आप अपनी वेबसाइट का प्रमोशन किसी बड़ी वेबसाइट पर या यूट्यूब पर कर सकते है।

दोस्तों, आपको प्रमोशन और web Mention में Confuse नहीं होना है क्योकि दोनों Different Terms है।

प्रमोशन का अर्थ है किसी वेबसाइट के बारे में बता कर उसका लिंक डिस्क्रिप्शन या ब्लॉग में लगा देना।

Web Mention के अंदर हम वेबसाइट के बारे में Positive Word of Mouth बोलते है और लोगो को उसके बारे में सर्च करने के लिए मजबूर करते है।

Web Mention के माध्यम से आप अपने ब्लॉग के लिए Initial ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है।

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको Web Mention Kya hai के बारे में समझ आ गया होगा।

अब हम वेब मेंशन कैसे कर सकते है उसका पूरा Process Detail में समझते है।

Web Mention करने के तरीके –

दोस्तों , किसी बड़े यूटूबेर के चैनल पर Feature होना थोड़ा मुश्किल है। इसलिए आप किस प्रकार खुद से वेब मेंशन कर सकते है वह ट्रिक में आपको समझाऊंगा।

1 ) Youtube  –

दोस्तों , यूट्यूब एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है और इसके ऊपर रोजाना करोडो लोग वीडियो देखने के लिए आते है।

आप एक Youtube Channel Create कर सकते है और अपनी वीडियो के अंदर अपनी वेबसाइट को मेंशन कर सकते है।

जैसे  आप अपनी वीडियो में अपनी वेबसाइट का example दे कर चीज़े समझा सकते है या आप अपनी वीडियो में अपनी वेबसाइट का नाम लिख सकते है।

इससे बेनिफिट यह होगा, अगर 50 से 60 लोग आपकी वीडियो को देखंगे तो 2 से 3 लोग आपकी वेबसाइट को भी सर्च करके आयंगे।

इससे आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी Increase होगी और Organically आपका ट्रैफिक Increase होगा।

2) Instagram –

दोस्तों , दूसरा सबसे अच्छा तरीका है इंस्टाग्राम। आपको अपने ब्लॉग से संबंधित एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना है।

आपको अपने अकाउंट में रोजाना 2 पोस्ट करनी है। आपको पोस्ट के अंदर अपनी Niche से संबंधित Images बनानी है और इमेज के अंदर अपनी वेबसाइट का नाम मेंशन करना है।

आपको यह पोस्ट , Relevant Keywords के साथ पोस्ट करनी है।

इससे आपकी पोस्ट नए नए लोगो तक जायगी , जब वह लोग आपकी इमेज में आपकी वेबसाइट का नाम देखंगे तो वह लोग गूगल पर आपकी वेबसाइट के बारे में सर्च करेंगे।

जिससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा।

3 ) Facebook –

दोस्तों, Facebook एक बहुत ही जायदा पावरफुल टूल है। ऐसा में इसलिए कह रहा हूँ  क्योकि फेसबुक से ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना बहुत ज्यादा आसान है।

आपको यहाँ पर लिंक शेयर करके ट्रैफिक नहीं लेना है। में आपको 2 Tips दूंगा जिसके माध्यम से आप ट्रैफिक प्राप्त करेंगे।

सबसे पहली टिप है आपको canva की हेल्प से एक फोटो Create करनी है और इस फोटो में अपनी वेबसाइट का नाम होना चाहिए।

आपको यह फोटो 5 से 6 Groups में रोजाना शेयर करनी है।

जब लोगो की नज़रो में आपकी फोटो जायगी तब उनके मन में एक जिज्ञासा आएगी की इस फोटो पर किसका नाम है।

वह डेफिनाटेली उस नाम को गूगल पर सर्च करंगे जिससे आपकी वेबसाइट उनके सामने आएगी।

दूसरे तरिके में आप groups में लोगो की हेल्प कर सकते है।

जैसे – किसी व्यक्ति को health से संबंधित जानकारी चाहिए तो आप उसको बता सकते है और complete Information के लिए आप उनको अपनी वेबसाइट का Reference दे सकते है।

4) Telegram –

दोस्तों , आप टेलीग्राम के माध्यम से भी अपने ब्लॉग को Web Mention कर सकते है।

आपको सबसे पहले टेलीग्राम के ऊपर अपनी niche से संबंधित Groups को ज्वाइन करना है।

आपको वहाँ पर मौजूद लोगो की मदद करनी है।

जैसे – में यहाँ पर अपनी वेबसाइट का example दे कर समझता हूँ। अगर कोई Groups के अंदर पूछे Best Web Hosting कौन सी है। में उस व्यक्ति को टॉप 5 वेब होस्टिंग्स का नाम बताऊंगा।

साथ में उनको यह भी बोलूंगा अगर आप इन Web Hostings के Review पड़ना चाहते है तो गूगल पर Type करे Best Web Hosting by Indo Blogging.

इससे जब वह व्यक्ति Google पर आपकी वेबसाइट का नाम या आपका नाम टाइप करेगा तो गूगल पर आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी बढ़ जायगी।

फिर गूगल आपको organic ट्रैफिक भेजने लगेगा।

5) Twitter –

दोस्तों, ट्विटर एक Powerful तरीका है जिसके माध्यम से भी आप Web Mention कर सकते है।

आपको ट्विटर के ऊपर पावरफुल Hashtags का use करना है और High quality की पोस्ट लिखनी है और आखिर में mention करना है।

ज्यादा जानकारी के लिए गूगल पर “आपकी वेबसाइट ” का नाम टाइप करे।

6) Pinterest –

दोस्तों , पिनटेरेस्ट एक जाना माना सोशल मीडिया का प्लेटफार्म है। Pinterest के ऊपर Images बहुत अच्छे से work करती है।

इसलिए आप Pinterest का उपयोग कर सकते है Web Mention के लिए। पिनटेरेस्ट के ऊपर वेब मेंशन करने के लिए आपको एक Attractive Image Create करनी होगी।

Image के ऊपर आप अपनी website का नाम मेंशन कर सकते है। जब भी कोई user आपकी pins को देखेगा।

उसको आपकी pin के ऊपर आपकी वेबसाइट का नाम दिखाई देगा।

जिससे वह आपकी पिन के ऊपर क्लिक करके या Google के ऊपर आपकी वेबसाइट का नाम Type करके Visit कर सकता है।

इससे आपकी गूगल के ऊपर Authority बढ़ेगी और आपको organic ट्रैफिक आने लग जायगा।

7) Reddit –

दोस्तों , Reddit एक बहुत बड़ा Content Sharing का Place है यहाँ पर आप अपना Content किसी भी ग्रुप या Community में शेयर कर सकते है।

जब आप अपना Content शेयर करते है लोगो को आपकी वेबसाइट के बारे में जानकारी मिलती है।

जिससे वह आपकी वेबसाइट को गूगल या लिंक के माध्यम से सर्च करते है।

Web Mention के लाभ और हानि –

लाभ  –

1 ) सबसे पहला बेनिफिट यह है की आपकी वेबसाइट के ऊपर ट्रैफिक आने लगता है।

2 ) वेब मेंशन से आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी गूगल की नज़रो में बढ़ने लगती है।

3 ) इससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग भी तेजी से improve होती है।

4 ) यह आपकी वेबसाइट के लिए Virtual बैकलिंक के रूप में काम करती है।

5 ) इससे आपके लोगो से Relation अच्छे होने लगते है और आप एक Helpful Person बन जाते है।

6) Web Mention की मदद से User Organically आपकी वेबसाइट के ऊपर आते है। जिससे आपका Bounce Rate कम होने लगता है और आपकी Ranking Improve होती है।

7) इस Technique की Help से आप अपनी वेबसाइट का CTR भी Improve कर सकते है।

8) अगर आप अपने ब्लॉग को एक ब्रांडेड Website बनाना चाहते है तो Web Mention सबसे best तरीका है।

हानि –

1 ) वेब मेंशन का सबसे बड़ा नुकसान यह है की वेबसाइट को ज्यादा Exposure मिलने की वजह से Bad Backlinks बनाने लगते है।

2 ) अगर आपकी वेबसाइट पर ज्यादा bad backlinks बन गए तो आपका स्पैम score High हो जायगा।

3 ) स्पैम स्कोर high होने की वजह से आपकी वेबसाइट की Ranking Down हो जायगी।

4 ) web mention का एक अन्य नुकसान यह है की अगर आपकी वेबसाइट के नाम की अन्य वेबसाइट हुई तो due to confusion सारा ट्रैफिक उस ब्लॉग पर चला जायगा और आपको इसका बेनिफिट नहीं होगा।

Final words on Web Mention Kya hai –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट Web Mention Kya hai बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज मैंने आपको वेब मेंशन से संबंधित सभी जानकारी डिटेल में समझा दिया है। आप यह सभी जानकारी अपने ब्लॉग के ऊपर अप्लाई करे।

इससे आपके ब्लॉग को बहुत ज्यादा बेनिफिट होगा और आपका ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक आने लगेगा।

वेब मेंशन आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक के साथ साथ उसकी अथॉरिटी और रैंकिंग को भी Increase  करने में हेल्प करती है।

Hope आपको आज कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Web Mention से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) क्या Web mention से Really में ट्रैफिक आता है ?

Ans – हाँ , यह एक बहुत ही ज्यादा पावरफुल Technique है इससे आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक आता है।

Q2) क्या Web Mention केवल Youtube पर Feature होने से होता है ?

Ans  – नहीं, आप इंस्टाग्राम , फेसबुक और website  किसी भी प्लेटफार्म से आपको वेब मेंशन प्राप्त हो सकता है।

Q3) Web Mention का सबसे Best Example

Ans – Satish K Videos की Interview series से बहुत सारे Youtuber के channels पर initial views आए है।

Q4) Web Mention के फायदे ?

Ans – वेब मेंशन का सबसे बड़ा फायदा यहाँ पर यह है की इससे आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक और रैंकिंग दोनों बढ़ती है।

Q5) Web Mention का सबसे Best तरीका कौनसा है ?

Ans – दोस्तों , वेब मेंशन करने का सबसे बेस्ट तरीका बड़े यूटूबेर की वीडियो में अपनी वेबसाइट को feature करना सबसे बेस्ट माना जाता है।

Q6) Web Mention का Best तरीका?

Ans – बड़े Youtube Channel से Blog ko Promotion मिलना।

      Also Read –

1 thought on “Web Mention Kya hai | Web Mention की सम्पूर्ण जानकारी”

Leave a Reply