नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ youtube green screen monetization policy in hindi के बारे में जानकारी देंगे।
दोस्तों , आपको पता ही होगा की आप यूट्यूब पर शॉर्ट्स और लॉन्ग वीडियो को बनाकर और यूट्यूब के Monetization क्राइटेरिया को पूरा करके चैनल से कमा सकते है।
लोग नए नए तरिके ढूढंते है जिससे वह यूनिक चैनल बना सके और चैनल को मोनेटाइज करवाकर पैसे कमा सके।
आपको पता ही होगा रिएक्शन चैनल आजकल यूट्यूब पर बहुत चलता है परन्तु अब इस पर Competition बहुत ज्यादा हो गया है।
इसलिए ऐसे चैनल पर व्यूज लाना थोड़ा कठिन है। परन्तु यूट्यूब भी शॉर्ट्स के लिए भी एक फीचर लाए है।
जिसका नाम है Green Screen आप इस फीचर का यूज़ करके दूसरे की वीडियो पर रिएक्शन दे सकते है।
लोग इस फीचर पर काम कर रहे है और अपने चैनल को ग्रो और मोनेटाइज करवा कर पैसे भी कमा रहे है।
परन्तु ग्रीन स्क्रीन को मोनेटाइज करना इतना आसान नहीं है इसको monetize करने के लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होता है।
आज में आपके साथ वही सभी सावधानी शेयर करने वाला हूँ जिसको फॉलो करके आप ग्रीन स्क्रीन शॉर्ट्स चैनल से कमा पायंगे।
यूट्यूब ग्रीन स्क्रीन मोनेटाइजेशन पॉलिसी हिंदी में –
शॉर्ट्स चैनल मोनेटाइज करने के लिए आपको बेसिक Requirement को पूरा करना होता है।
जैसे आपके चैनल पर 500 सब्सक्राइबर और 90 दिनों में 3 मिलियन व्यूज होने चाहिए।
इसके अलावा आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 90 दिनों में 10 मिलियन व्यूज होने चाहिए।
जब आप यह शर्तो को पूरा करते है तब आपका चैनल मोनेटाइज होता है। Same यही शर्ते आपको Green Screen के लिए भी पूरी करनी पड़ती है।
शर्ते पूरी करने के बावजूद भी आपका चैनल मोनेटाइज नहीं होता है। उसका कारण है reused कंटेंट।
में आपको बताऊंगा की कैसे आपको Green Screen वीडियो बनानी है ताकि आपको Reused कंटेंट का issue नहीं आए है।
Face किस तरीके से रखें –
जब भी आप ग्रीन स्क्रीन वीडियो बनाए तब आपको वीडियो के अंदर अच्छे से अपना फेस दिखाना है।
आपको वीडियो के 25 से 30 Percent हिस्से पर अपना चेहरा दिखाना है।
वीडियो का जितना भी Area होता है उसके 25 से 30 percent area पर आपका फेस आना चाहिए।
अगर आप कम area में अपना फेस रखेंगे तो आपके चैनल को reused कहकर रिजेक्ट कर दिया जायगा।
Proper Reaction दे –
जब भी आप वीडियो बनाए तो वीडियो के अनुसार आपको रिएक्शन देना है ताकि वीडियो रियल लगे।
लोगो को देखने में भी मज़ा आए अगर आपकी वीडियो में Effort नज़र नहीं आयंगे तो चैनल मोनेटाइज होने के चान्सेस घट जाते है।
कहने का मतलब यह है की ब्लेंड फेस नहीं रखे वीडियो में एफर्ट डाले और प्रॉपर रिएक्शन दे।
VoiceOver Add करे –
दोस्तों , अगर आप रिएक्शन वीडियो बना रहे है केवल चेहरे के रिएक्शन से काम नहीं चलेगा।
आपको वीडियो के अंदर प्रॉपर वॉइसओवर भी देना होगा। आपको वीडियो के अनुसार प्रॉपर Commentary भी करना होगा तभी आपका चैनल मोनेटाइज होगा।
अगर आप केवल फेस का रिएक्शन देंगे और वॉइस नहीं जोड़ेंगे तभी भी आपका चैनल मोनेटाइज नहीं होगा।
चैनल अबाउट में चैनल के बारे में लिखे –
अब मैन कार्य आता है चैनल अबाउट का। आपको चैनल अबाउट में आपने चैनल के बारे में अच्छे से एक्सप्लेन करना है।
आपको बताना है चैनल ग्रीन स्क्रीन का है और यहाँ पर वीडियो पर रिएक्शन और commentary की जाती है।
इसके अलावा भी और Information को जोड़ना है ताकि चैनल प्रोफेशनल दिखाई दे।
ग्रीन स्क्रीन चैनल से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) यूट्यूब कौन से वीडियो मोनेटाइज नहीं करता है?
Ans – वह वीडियो जो ऑडियंस को वैल्यू प्रदान नहीं करती है Low Value Content उसको यूट्यूब मोनेटाइज नहीं करता है।
Q2) यूट्यूब पर ग्रीन स्क्रीन कैसे लगाएं?
Ans – शॉर्ट्स वीडियो को चलाए साइड में आपको रीमिक्स का ऑप्शन दिखाई देगा , क्लिक करे और ग्रीन स्क्रीन के ऊपर क्लिक करके वीडियो में ग्रीन स्क्रीन कंटेंट जोड़ ले।
Q3) यूट्यूब चैनल कितने दिनों में मोनेटाइज हो सकता है?
Ans – 12 महीने में आपको 4000 घण्टे और 1000 सब्सक्राइबर का क्राइटेरिया पूरा करना होता है।
Final Words on youtube green screen monetization policy in hindi –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट youtube green screen monetization policy in hindi बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपके साथ बहुत पॉलिसी शेयर की है जिसको फॉलो करके आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करवा सकते है।
आपको केवल ऊपर बताई गयी पॉलिसी और प्रोसेस को फॉलो करना है और कुछ दिनों में आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जायगा।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया और ज्ञानवर्धक सीखने को मिला होगा।
Read More –