नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ यूट्यूब पर फोटो कैसे डालें के बारे में जानकारी शेयर करेंगे।
दोस्तों , आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते है शॉर्ट्स अपलोड करते है। यह सब तो आपको डालना आता होगा।
क्या आपने कभी यूट्यूब पर खुद का फोटो डाला है अगर डाला तो बहुत अच्छा है नहीं तो में आपको बताऊंगा की कैसे आप यूट्यूब पर खुद की फोटो को डाल सकते है।
आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके यूट्यूब पर खुद की फोटो , gif और text इत्यादि को शेयर कर सकते है।
आपकी फोटो गूगल पर भी दिखाई देती है। जिससे अगर कोई बंदा आपका नाम या आपने जिन शब्दो का उपयोग करके फोटो को डाला है।
उन शब्दो को आप गूगल पर सर्च करते है तो आपकी फोटो गूगल पर भी दिखाई देती है।
यूट्यूब पर बहुत सारी चीज़ो को शेयर कर सकते है जैसे आप फोटो , वीडियो , शॉर्ट्स वीडियो , Gif , इमोजी इत्यादि।
में आपको आजकी पोस्ट में फोटो शेयर करना बताऊंगा। अगर आपको वीडियो और शॉर्ट्स शेयर करना सीखना है उनको में फ्यूचर में पोस्ट में जोड़ दूंगा।
चलिए अब हम यूट्यूब पर फोटो को शेयर करना सीखते है। चलिए शुरू करते है।
Youtube पर Photo कैसे Upload करे –
दोस्तों , आप कम्युनिटी पोस्ट के माध्यम से यूट्यूब पर फोटो को शेयर कर सकते है।
यूट्यूब पर फोटो को अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में यूट्यूब एप्प को ओपन कर लेना है।
अब आपको अपना चैनल सेलेक्ट कर लेना है जिसके ऊपर आप फोटो को शेयर करना चाहता है।
अब आपको बॉटम में आना है यहाँ पर आपको + का आइकॉन दिखाई देगा। आपको + के आइकॉन पर क्लिक करना है।
अब आपको बॉटम में पोस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने आपकी गैलरी फोटो आ जायगी।
आपको गैलरी की फोटो में वह फोटो choose करना है जिसको आप अपलोड करना चाहते है।
आपको फोटो के ऊपर क्लिक करना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
अब आपको अपनी फोटो के लिए कैप्शन लिखना है और आप अपनी फोटो को एडिट भी कर सकते है।
जैसे आप अपनी फोटो पर स्टीकर , फ़िल्टर इत्यादि लगा सकते है।
लास्ट स्टेप में आपको पोस्ट के ऊपर क्लिक करना है। आपकी फोटो यूट्यूब के ऊपर अपलोड हो जायगी।
कंप्यूटर से यूट्यूब पर फोटो अपलोड कैसे करे –
कंप्यूटर से फोटो अपलोड करने के लिए सबसे पहले कंप्यूटर में क्रोम को ओपन करना है और यूट्यूब को ओपन करके लॉगिन कर लेना है।
अब आपको होमपेज पर जाना है और अपने चैनल को ओपन कर लेना है। चैनल पेज में आपको डैशबोर्ड पर जाना है।
यहाँ पर आपको कार्नर में क्रिएट पोस्ट का आइकॉन दिखाई देगा , आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है।
अब आपके सामने नया पेज आएगा। यहाँ पर आपको इमेज का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इमेज के ऊपर क्लिक करना है।
अब आपको desired इमेज अपलोड करना है जिसको आप अपलोड करना चाहते है।
आपको इमेज के लिए कैप्शन लिखना है और पोस्ट पर क्लिक करके फोटो को शेयर कर देना है।
आप कम्युनिटी पोस्ट में क्या क्या शेयर कर सकते है –
हम कम्युनिटी पोस्ट में इमेज , इमेज पॉल , टेक्स्ट पॉल , Quiz और वीडियो इत्यादि को शेयर कर सकते है।
आप यहाँ पर अपनी यूट्यूब वीडियो लिंक को भी शेयर कर सकते है।
ज्यादातर यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट में हम अपनी यूट्यूब वीडियो या Coming Projects को ही प्रमोट करते है।
यूट्यूब से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) यूट्यूब पर अपनी Photo कैसे डालें?
Ans – आप यूट्यूब के कम्युनिटी पोस्ट फीचर के माध्यम से यूट्यूब पर अपनी फोटो को अपलोड कर सकते है।
Q2) यूट्यूब पर पॉल कैसे करे ?
Ans – यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट के अंदर आपको इमेज पॉल और टेक्स्ट पॉल दोनों के ऑप्शन प्रदान करता है। जिससे आप पॉल कर सकते है।
Q3) यूट्यूब पर फोटो स्टेटस कैसे लगाएं?
Ans – यूट्यूब आपको कम्युनिटी पोस्ट का ऑप्शन प्रदान करता है जिसके माध्यम से आप अपनी फोटो को शेयर कर सकते है।
Final Words on यूट्यूब पर फोटो कैसे डालें –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी हमारी पोस्ट यूट्यूब पर फोटो कैसे डालें बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपके साथ मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के तरिके शेयर किए है जिसको फॉलो करके आप यूट्यूब पर फोटो शेयर कर सकते है।
आप जीरो सब्सक्राइबर क्यों नहीं हो तब भी आप यूट्यूब पर अपनी फोटो को शेयर कर सकते है।
चलिए अब आप इस पोस्ट को पढ़ कर यूट्यूब पर फोटो शेयर करना शुरू कर दो। आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ सीखने को मिला होगा।
Also Read –