यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो अपलोड करने का सही टाइम

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज हम आपके साथ यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो अपलोड करने का सही टाइम बताने वाले है।

हमारा एनालिसिस टेक्निकल रहने वाला है हम आपको प्रॉपर तरीका बतायंगे जिसको फॉलो करके आप यह पता लगा पायंगे की आपको कब वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करना है।

दोस्तों , आप काफी समय से यूट्यूब पर कार्य कर रहे है। आपने बहुत सारी वीडियो अपलोड की है।

पर आपकी वीडियो वायरल नहीं हो रही है ना ही उसके ऊपर डिसेंट Views आ रहे है।

आपने हर तरिके से जतन कर लिया है की कैसे आप वीडियो को वायरल कर सकते है।

पर आपको सफलता नहीं मिल रही है। कभी अपने सोचा है की आपको किस समय पर वीडियो या शॉर्ट्स वीडियो को अपलोड करना चाहिए।

ताकि आपकी ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस आपकी वीडियो को देखने के लिए आए।

ज्यादातर लोगो को यही जानकारी नहीं होती है की उनको वीडियो कब अपलोड करना चाहिए।

इसी वजह से वह अपने व्यूज को खोते है।

आज में आपको यही जानकारी देने वाला हूँ की आपको कोनसे समय पर वीडियो को शेयर करना चाहिए।

ताकि आपकी शॉर्ट्स वीडियो ज्यादा से ज्यादा वायरल हो और आपका चैनल और भी तेजी से विकाश करे।

चलिए शुरू करते है।

यूट्यूब शॉर्ट्स कब अपलोड करे –

दोस्तों , आपको engaging और प्रीमियम शॉर्ट्स बनाना तो आ गया है पर आपको अभी तक यह समझ नहीं आ रहा है की आपको शॉर्ट्स कब अपलोड करना चाहिए।

में आपको जानकारी दे दू की जब आपकी ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस एक्टिव हो तब आपको शॉर्ट्स अपलोड करना चाहिए।

तभी आपकी Maximum Audience आपकी शॉर्ट्स को देखेगी और आपके वायरल होने के चान्सेस बढ़ जायँगे।

शॉर्ट्स अपलोड करने का सही टाइम क्या है –

चलो में आपको एक टेक्निकल तरीका बताता हूँ जो आपको Exact समय बताएगा की आपकी ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस कब यूट्यूब चला रही है।

इस तरिके में यूट्यूब स्टूडियो का उपयोग करने वाले है। सबसे पहले आपको यूट्यूब को खोलना है और यूट्यूब स्टूडियो पर चले जाना है।

अब आपको यहाँ पर Analytics के ऑप्शन पर क्लिक करना है और ऑडियंस के ऑप्शन को खोल लेना है।

Audience में आपको बहुत सारा डाटा दिखाई देगा। आपको यहाँ पर When your viewers are on YouTube पर जाना है।

यहाँ पर Day और Time दोनों के अनुसार पूरा डाटा दिखाई दे जायगा की आपकी ऑडियंस सबसे ज्यादा कब एक्टिव है।

आपको Day और समय के अनुसार अपनी शॉर्ट्स को डालना शुरू करना है। आपकी शॉर्ट्स के व्यूज तेजी से बढ़ने शुरू हो जायँगे।

Youtube शॉर्ट्स कब और कितने बजे Upload करे

हम यूट्यूब पर शॉर्ट्स कभी भी अपलोड कर देते है जिससे वह राइट ऑडियंस यहां तक की वह आपकी नार्मल ऑडियंस तक भी reach नहीं करती है।

Result आपके सामने होता है की आपको Views नहीं आते है।

सप्ताह के अनुसार शॉर्ट्स कब अपलोड करे –

Sunday को आप सुबह 9 बजे से 12 बजे तक अपलोड करे

Monday को आप सुबह 7 बजे से 10 बजे तक अपलोड करे

Tuesday को आप दोपहर 2 बजे शाम 4 बजे तक अपलोड करे

Wednesday को आप दोपहर 2 बजे शाम 4 बजे तक अपलोड करे

Thursday  को आप दोपहर 2 बजे शाम 4 बजे तक अपलोड करे

Friday को आप  दोपहर 2 बजे शाम 4 बजे तक अपलोड करे

Saturday को आप सुबह 9 बजे से 11 बजे तक अपलोड करे

शॉर्ट्स अपलोड करने का सिंपल लॉजिक –

आप खुद से दिमाग लगाए Working Day में लोग सुबह 8 से शाम 6 तक बिजी रहते है

चाहे वह बच्चे हो या काम करने वाले सभी।

इसलिए आप सुबह 6 से 8 और शाम को 6 से 10 के बीच वीडियो अपलोड करे वीडियो पर अच्छे से व्यूज आ सकते है।

शॉर्ट्स से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) यूट्यूब पर वीडियो कब अपलोड करे?

Ans – आप शॉर्ट्स एनालिटिक्स से सही अंदाज़ा प्राप्त कर सकते है की आपको वीडियो कब अपलोड करनी चाहिए।

Q2) यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो कितने बजे डालें?

Ans – ऊपर मैंने आपको डे और समय दोनों के अनुसार बता रखा है की आपको शॉर्ट्स कब अपलोड करनी चाहिए।

Q3) 3 मिनट शॉर्ट कैसे अपलोड करें?

Ans – आप एप्प पर जाकर + पर क्लिक करे शॉर्ट्स सेलेक्ट करे वीडियो को choose करके टाइटल डालकर अपलोड पर क्लिक करे।

अंतिम शब्द यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो अपलोड करने का सही टाइम –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो अपलोड करने का सही टाइम बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।

आज मैंने आपको टेक्निकल और नार्मल दोनों तरिके से बताया है की कैसे आप यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो को सही समय पर अपलोड कर सकते है।

अगर आप हमारे द्वारा बताए गए तरिके से शॉर्ट्स अपलोड करते है। आपकी शॉर्ट्स वायरल होने के चांस बढ़ जाते है।

आशा है आपको आजकी पोस्ट पसंद आयी होगी।

Also Read –

Leave a Reply