नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको बातयेंगे youtube title kaise likhe
दोस्तों , यूट्यूब पर जब आप वीडियो अपलोड करते है तब आपको वीडियो के बारे में बताना होता है की वीडियो किसके बारे में है।
ताकि आपकी audience समझ पाए की उसको वीडियो से क्या मिलेगा। वीडियो के बारे में बताने के लिए हम थंबनेल या टाइटल का उपयोग करते है।
टाइटल मुख्यतः शीर्षक होता है जो वीडियो के बारे में कम शब्दो में एक्सप्लेन करता है।
वीडियो चलेगी या नहीं वीडियो यूट्यूब सर्च में आएगी या नहीं और सबसे महत्वपूर्ण वीडियो पर क्लिक कितने आयंगे।
यह आपके टाइटल पर ही निर्भर करता है , जितना अच्छा आपका टाइटल होगा उतना ही आपके वीडियो पर Views आएगा।
इसलिए जब भी आप यूट्यूब पर काम करे तो वीडियो का टाइटल और थंबनेल को अच्छे बनाए।
जितना अच्छा टाइटल उतने अच्छे आपको व्यूज मिलेंगे। टाइटल भी बहुत तरिके के होते है जिनके बारे में हम पोस्ट के अंदर अच्छे से समझेंगे।
ताकि आप इनके बारे में समझ कर well Balanced Title बना पाए। अब ज्यादा समय को खराब नहीं करते हुए एक अच्छा टाइटल बनाना समझेंगे।
एक Perfect Title कैसे बनाए –
एक परफेक्ट टाइटल बनाने के लिए आप नीचे बताए गए तरीको को फॉलो कर सकते है।
टाइटल में Keywords का सही उपयोग –
दोस्तों , अगर आप लम्बे समय तक यूट्यूब से व्यूज निकालना चाहते है तो आपको टाइटल और description में Keywords को Optimise करना होगा।
आप जिस भी टॉपिक पर वीडियो बनाना चाहते है सबसे पहले आपको उस टॉपिक के अनुसार कीवर्ड रिसर्च करना है।
याद रहे long Tail Keyword को प्राप्त करे ताकि आपको कम Competition मिले। कीवर्ड को ढूढ़ने के लिए आप यूट्यूब सर्च या AI Tools का उपयोग कर सकते है।
अब आपको कीवर्ड को टाइटल , डिस्क्रिप्शन और tags में optimise करना है।
धीरे धीरे आपकी वीडियो यूट्यूब पर रैंक करने लगेगी और आपको लम्बे समय तक व्यूज प्राप्त होँगे।
Clickbait का सही उपयोग –
टाइटल और थंबनेल में Clickbait करना कोई बड़ी बात नहीं है। पर जरूरत से ज्यादा clickbait करना आपको हानि दे सकता है।
Clickbait टाइटल से आप ऑडियंस को वीडियो पर आने के लिए आकर्षित कर लोगे।
पर ऑडियंस जब कंटेंट देखेगी तब उसको समझ आ जायगा की वीडियो में कुछ नहीं है।
Next Time आपको Clicks नहीं मिलेंगे और आपके views नहीं आयंगे।
इसलिए आपको अपने टाइटल में उतना ही clickbait करना है जितना सही रहे।
इससे आप लॉयल ऑडियंस को प्राप्त करेंगे और आपको लम्बे समय तक व्यूज आयंगे।
Emotional Words का उपयोग करे –
दोस्तों , अगर आप अपनी वीडियो के टाइटल में इमोशनल शब्दो का सही से उपयोग करेंगे तो आपकी वीडियो पर व्यूज बढ़ेंगे।
इमोशन ही है जो आपके वीडियो पर व्यूज को बढ़ाने में मदद करता है और लोगो को वीडियो पर क्लिक के लिए मजबूर करता है।
इसलिए वीडियो के टाइटल में इमोशनल शब्दो का उपयोग करे।
अगर आप sad वीडियो बना रहे है तो Heartbroken , Feeling इत्यादि शब्दो का उपयोग कर सकते है।
Title Length पर ध्यान दे –
दोस्तों , आपको वीडियो टाइटल की लम्बाई पर विशेष रूप से ध्यान देना है।
आपको 100 Characters का टाइटल बनाने का ऑप्शन मिलता है।
परन्तु एक Ideal title की लम्बाई 60 से 70 Characters की होती है इसलिए आपको उसी के अनुसार ही अपना टाइटल बनाना चाहिए।
ऑडियंस के अनुसार टाइटल बनाए-
दोस्तों , आपको अपनी ऑडियंस की रूचि के अनुसार टाइटल में शब्दो का उपयोग करना है।
जैसे मेरी ऑडियंस को टाइटल में फ्री ट्रैफिक और एफिलिएट मार्केटिंग देखना पसंद है।
जब भी में अपने टाइटल में इन शब्दो का उपयोग करता हूँ मेरी वीडियो पर व्यूज आते है।
इसलिए आपको भी ऑडियंस की रूचि के अनुसार टाइटल बनाना है।
टाइटल और थंबनेल को Relevant बनाए –
यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण पॉइंट है आपको टाइटल और थंबनेल में तालमेल बिठाना है।
अगर आप टाइटल में कुछ और लिखते है और थंबनेल में कुछ और लिखते है तो आपकी ऑडियंस confuse हो जायगी की वीडियो किसके बारे में है।
यह चीज़ डेफिनाटेली आपके व्यूज में फर्क डालेगी। इसलिए टाइटल थंबनेल को एक दूसरे के simmilar बनाए।
दूसरों से आइडिया लेकर title बनाए –
दोस्तों , अगर आपको खुद से टाइटल बनाना नहीं आ रहा है तो आप दूसरे लोगो से आईडिया ले सकते है उन्होंने कैसा टाइटल बनाया है।
आपको same उसी टॉपिक पर यूट्यूब पर वीडियो सर्च करना है दूसरे क्रिएटर से टाइटल आईडिया लेकर वीडियो बना लेना है।
Tools का उपयोग करे –
आज कल टाइटल बनाने के लिए आपको बहुत सारे टूल्स मिल जाते है जिससे आप अपनी वीडियो के लिए टाइटल बना सकते है।
आपको टूल्स में कीवर्ड्स डालना है और टूल आपको टाइटल बनाकर दे देता है आपको अपनी वीडियो टाइटल में केवल टाइटल कॉपी पेस्ट करना है।
यूट्यूब टाइटल से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) टाइटल सही तरीके से कैसे लिखे जाते हैं?
Ans – आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके एक अच्छा और अट्रैक्टिव टाइटल बना सकते है।
Q2) यूट्यूब में टाइटल में क्या लिखना है?
Ans – आप किस बारे में वीडियो बना रहे है उसको अच्छे तरिके से एक्सप्लेन करके लिखे।
Q3) यूट्यूब टाइटल अच्छा है या नहीं यह कैसे पता चलेगा?
Ans – वीडियो पर अच्छा CTR मिल रहा है तो टाइटल अच्छा है नहीं तो नहीं है।
Final Words on youtube title kaise likhe –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट youtube title kaise likhe बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज मैंने आपको सभी aspect में डिटेल में समझाने की कोशिश की आप कैसे एक परफेक्ट यूट्यूब टाइटल बना सकते है।
आपको सभी तथ्यों को अच्छे से समझना है ताकि आप एक परफेक्ट टाइटल बना पाए और आप अपनी यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा से क्लिक और व्यूज प्राप्त कर पाए।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया और ज्ञानवर्धक सीखने को मिला होगा।
Read More –