नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज हम आपको बतायंगे यूट्यूब अपडेट मांग रहा है तो क्या करे।
दोस्तों , अगर आप यूट्यूब को स्मार्टफोन , iphone या जिओ फ़ोन में उपयोग कर रहे है।
तो आपको कभी ना कभी यूट्यूब तो अपडेट करने के लिए बोला जाता है। आप लोग कंफ्यूज हो जाते है की यूट्यूब को अपडेट करे या नहीं।
आप लोगो को यह डर रहता है की कही यूट्यूब को अपडेट किया तो सारे फीचर गायब ना हो जाए।
यूट्यूब ढंग से काम नहीं करे या फिर यूट्यूब आपके फ़ोन में चलना बंद हो जाए।
ये सभी Query आपके दिमाग में चलती रहती है। इसलिए आप यूट्यूब को अपडेट करने से पहले बहुत बार सोचते हो।
आजकी पोस्ट में हम आपका यही भ्र्म सोल्वे करेंगे की अगर आप यूट्यूब को अपडेट करते है तो अच्छा रहेगा या खराब रहेगा।
इसके अलावा में आपको यह भी बताऊंगा की आप कैसे यूट्यूब को अपडेट कर सकते है।
चाहे आप स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे है या फिर आप iphone का उपयोग कर रहे है।
चलिए अब ज्यादा समय का व्यर्थ नहीं करते हुए हम आजकी पोस्ट का शुभ आरम्भ करते है।
यूट्यूब अपडेट मांग रहा है क्या करे –
दोस्तों , अगर आपके फ़ोन में यूट्यूब अपडेट मांग रहा है तो आपको उसको अपडेट करना चाहिए।
अब में ऐसा इसलिए बोल रहा हूँ क्योकि अपडेट का अर्थ होता है App में नए फीचर का जुड़ना या पुराने बग का Fix होना।
अगर यूट्यूब किसी नए फीचर को जोड़ेगा तो वह फीचर आपके फ़ोन अपडेट के साथ ही add होगा।
अगर यूट्यूब एप्प में कोई Glitch चल रहा है तो वह ही अपडेट आने से फिक्स होगा।
इसलिए अगर आप यूट्यूब के नए फीचर का अनुभव करना चाहते है तो यूट्यूब को अपडेट करे।
परन्तु अगर आपका फ़ोन पुराना है तो कभी कभी अपडेट करने से एप्प या यूट्यूब अच्छे से काम नहीं करता है।
उस केस में आपको अपडेट avoid करना चाहिए ताकि आप यूट्यूब को अच्छे से उपयोग कर पाए।
यूट्यूब अपडेट कैसे करे –
फ़ोन में यूट्यूब को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको Google Playstore के ऊपर जाना है।
अब आपको सर्च में टाइप करना है Youtube , आपके सामने यूट्यूब की एप्प आ जायगी।
अब आपको एप्प को ओपन करना है अगर एप्प में अपडेट आया होगा तो आपको अपडेट लिखा दिख जायगा।
अब आपको अपडेट के ऊपर क्लिक करना है। आपकी एप्प अपडेट होनी शुरू हो जायगी और कुछ ही मिनट में यूट्यूब एप्प अपडेट हो जायगी।
आप एप्प स्टोर के माध्यम से भी यूट्यूब एप्प को अपडेट कर सकते है।
जिओ फ़ोन में यूट्यूब अपडेट कैसे करे –
जिओ फ़ोन में यूट्यूब अपडेट करने के लिए आपको जिओ स्टोर का यूज़ करना होगा।
आपको जिओ स्टोर के ऊपर जाना है और यूट्यूब को सर्च कर लेना है। आपके सामने यूट्यूब एप्प आ जायगी।
अगर अपडेट आया होगा तो आपको दिख जायगा जिसको आप क्लिक करके अपडेट कर सकते है।
नहीं तो आप सिस्टम सॉफ्टवेयर को अपडेट कर सकते है इससे भी आपका यूट्यूब ऑटोमेटिकली सारी apps को अपडेट कर देगा।
यूट्यूब एप्प से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) यूट्यूब का नया वर्जन कैसे अपडेट करें?
Ans – आप गूगल प्लेस्टोर के ऊपर जाकर यूट्यूब के नए version को अपडेट कर सकते है।
Q2) यूट्यूब में अपडेट मांगे तो क्या करें?
Ans – आपको अपडेट के ऊपर क्लिक करके उसको अपडेट कर लेना है।
Q3) यूट्यूब क्यों अपडेट होता रहता है?
Ans – आपके यूट्यूब चलाने के एक्सपीरियंस को enhance करने के लिए यूट्यूब अपडेट होता है।
फाइनल शब्द यूट्यूब अपडेट मांग रहा है –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट यूट्यूब अपडेट मांग रहा है बहुत ज्यादा अच्छा लगा होगा।
हमने आपको अच्छे से एक्सप्लेन भी कर दिया है अगर आप यूट्यूब अपडेट करते है तो उसका आपका एप्प चलाने के एक्सपीरियंस पर क्या प्रभाव पड़ता है।
आपको यूट्यूब को अपडेट करना चाहिए या नहीं वह भी हमने आपको बताया है। अब आपकी मर्ज़ी है आप एप्प अपडेट करना चाहते है या नहीं।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।
Also Read –