Jio Hotstar Par Free Me IPL Kaise Dekhe

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ Jio Hotstar Par Free Me IPL Kaise Dekhe के बारे में जानकारी देने वाले है।

दोस्तों , जैसे की आपको पता है कुछ दिनों में आईपीएल मैच शुरू होने वाले है। आईपीएल को भारत में एक त्यौहार की तरफ मनाया जाता है।

ज्यादातर सभी लोग आईपीएल matches के लुप्त उठाते है। अगर हम आईपीएल के प्रसारण की बात करे तो।

आईपीएल टीवी और OTT प्लेटफार्म दोनों पर प्रसारित होता है।

जैसे की आजकल का माहौल है ज्यादातर सभी लोग फ़ोन के माध्यम से ही आईपीएल देखना पसंद करता है।

अगर हम Last Year तक की बात करे तो आईपीएल का सीधा प्रसारण Disney + Hot star के ऊपर हो रहा था।

हॉटस्टार के ऊपर आईपीएल देखने के लिए आपको पहले हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था।

परन्तु इस वर्ष से ऐसा नहीं है , इस वर्ष आईपीएल के डिजिटल राइट्स Viacom ने खरीद लिए है।

Viacom आईपीएल का सीधा प्रसारण जिओ Hotstar एप्प के ऊपर करने वाला है।

जिओ Hotstar एप्प की खासियत यह है की आपको यहाँ पर इसके कंटेंट को enjoy करने के लिए किसी भी प्रकार का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ता है।

मतलब आप फ्री में ही आईपीएल को इस बार देख पायंगे। चलिए अब हम कैसे जिओ सिनेमा से आईपीएल देख सकते है जानते है।

Jio Hotstar क्या हैं? –

दोस्तों , जिओ सिनेमा जिओ कंपनी का एक OTT प्लेटफार्म है जहाँ पर आपको Entertainment से जुड़े हुए content प्राप्त होते है।

जिओ सिनेमा के ऊपर आपको Movies , Web series , TV  , Sports से जुड़े बहुत सारे कंटेंट मिल जाते है।

जिओ सिनेमा की सबसे अच्छी बात यह है की आपको यहाँ पर Content Consume करने के लिए किसी भी प्रकार का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ता है।

मतलब आप फ्री में सभी कंटेंट को देख सकते है।

Also Read – 

JIO Hotstar Par IPL Free Me Kaise Dekhe –

दोस्तों , जैसे की हमने आपको ऊपर बता दिया है की इस वर्ष आईपीएल का प्रसारण हॉटस्टार के ऊपर नहीं होगा।

आईपीएल को देखने के लिए आपको जिओ Hotstar एप्प का use करना होगा।

1 ) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में प्लेस्टोर को ओपन करना है।

2 ) अब आपको सर्च में जिओ Hotstar एप्प डालना है और एप्प को इनस्टॉल करना है।

3 ) अब आपको जिओ Hotstar एप्प पर अपना खाता चालु करना है।

4 ) अब आपको आज के आईपीएल मैच Home Screen के ऊपर दिखाई दे रहे होँगे।

5 ) आपको आज के मैच के ऊपर क्लिक करना है।

आपके जिओ Hotstar एप्प में लाइव आईपीएल मैच चलने लग जायँगे।

JIO Hotstar पर आज का IPL Match Free में कैसे देखे –

दोस्तों , अगर आप अपने फ़ोन में आज का आईपीएल मैच देखना चाहते है तो आप जिओ Hotstar एप्प के माध्यम से देख सकते है।

आपको केवल अपने फ़ोन में जिओ Hotstar एप्प को इनस्टॉल करना है। इनस्टॉल करने के बाद आपको एप्प में अकाउंट Create कर लेना है।

अब आपको अपनी sim में इंटरनेट का पैक एक्टिव करवा लेना है।

इसके बाद आप फ्री में जिओ Hotstar के माध्यम से आईपीएल मैच के लुप्त उठा पायंगे।

अगर आप टीवी के माध्यम से आईपीएल देखना चाहते है तो आपको अपनी DTH में sports Pack को एक्टिव करवा लेना है।

इसके बाद आप टीवी के ऊपर भी आज के आईपीएल मैच का लुप्त उठा सकते है।

डेस्कटॉप में आईपीएल मैच लाइव कैसे देखे –

दोस्तों , अगर आपको डेस्कटॉप या लैपटॉप के माध्यम से आईपीएल मैच का आनंद उठाना है।

1 ) सबसे पहले आपको क्रोम को ओपन करके सर्च में टाइप करना है JIO Hotstar .

2 ) आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट आ जाएगी आपको उसको ओपन कर लेना है।

3 ) अब आपको जिओ सिनेमा की वेबसाइट के ऊपर खाता बना लेना है।

4 ) खाता बनाने के बाद आपको होमपेज के ऊपर जाना है।

5 ) अब आपके सामने आईपीएल के Today Match दिखने लग जायँगे।

आपको लाइव मैच के ऊपर क्लिक करना है आपके सामने आईपीएल का लाइव मैच का प्रसारण शुरू हो जायगा।

जिओ Phone में लाइव मैच कैसे देख सकते हैं?-

दोस्तों , अगर आप जिओ के मोबाइल फ़ोन में लाइव आईपीएल मैच देखना चाहते है तो आपको अपने जिओ फ़ोन में जिओ Hotstar एप्प को इनस्टॉल कर लेना है।

अब आपको जिओ Hotstar एप्प के ऊपर अपना खाता खोल लेना है।

इतने करने के बाद केवल आपको जिस मैच को देखना है वह होम पेज पर दिख जायगा।

आपको उसके ऊपर क्लिक करके अपने जिओ फ़ोन में मैच का लुप्त उठा लेना है।

आईपीएल से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) क्या मैं फ्री में आईपीएल देख सकता हूं?

Ans – जी हां , आप जिओ Hotstar एप्प के माध्यम से फ्री में आईपीएल मैच के लाइव प्रसारण देख सकते है।

Q2) लाइव क्रिकेट देखने के लिए कोनसा ऐप हैं?

Ans – दोस्तों , आप लाइव क्रिकेट Sony Liv , Hotstar, Prime , Jio Hotstar इसके आलावा भी आपको बहुत सारी एप्प मिल जाती है जहाँ पर आप लाइव क्रिकेट देख सकते है।

Q3) जिओ Hotstar पर फ्री में लाइव IPL कैसे देखे?

Ans – दोस्तों , आप जिओ Hotstar को इनस्टॉल करके और इसके ऊपर अपना खाता बनाके लाइव आईपीएल मैच का लुप्त उठा सकते है।

Q4) क्या हम जिओ Hotstar में आईपीएल देख सकते हैं?

Ans – जी हां , इस वर्ष से आईपीएल का प्रसारण जिओ Hotstar एप्प पर होगा इसका अर्थ है आप जिओ Hotstar पर आईपीएल देख सकते है।

Q5) मैं कहां देख सकता हूं आईपीएल 2025 फ्री में?

Ans – दोस्तों , आप जिओ Hotstar में आईपीएल को free में देख सकते है।

Q6) क्या टाटा आईपीएल जियो सिनेमा पर फ्री है?

Ans – जी हां , आप जिओ Hotstar पर टाटा आईपीएल को फ्री में देख सकते है।

Q7) क्या जिओ Hotstar में आईपीएल फ्री है?

Ans – जी हां , आप जिओ Hotstar पर फ्री में आईपीएल देख सकते है।

Q8) जिओ Hotstar फ्री है?

Ans – अगर आप हिंदी कंटेंट देखते है तो जिओ सिनेमा फ्री है अगर आप विदेशी कंटेंट देखते है तो जिओ Hotstar को आपको सब्सक्राइब करना पड़ेगा।

Q9) क्या आईपीएल के लिए जिओ Hotstar फ्री है?

जी हां , अगर आप आईपीएल का आनंद लेना चाहते है तो जिओ Hotstar पर फ्री में देख सकते है।

Final Words on Jio Hotstar Par Free Me IPL Kaise Dekhe –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Jio Hotstar Par Free Me IPL Kaise Dekhe बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

दोस्तों , जैसे की हमने आपको ऊपर बता दिया था की इस वर्ष आईपीएल का प्रसारण जिओ Hotstar एप्प पर होने वाला है।

हमने आपके साथ सारे तरिके भी शेयर कर दिए है जिसके माध्यम से आप आईपीएल मैच का लाइव प्रसारण देख सकते है।

हमने आपको डिटेल में बता दिया है की जिओ Hostar एप्प पर आप आईपीएल को फ्री में देख सकते है।

आशा है की आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Leave a Reply