Facebook Par Story Kaise Dale

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको facebook par story kaise dale के बारे में जानकारी देंगे।

आजकल ज्यादातर सोशल मीडिया Apps जैसे इंस्टाग्राम , Whatsapp इत्यादि अपने एप्प के Interface में Story लगाने का फीचर जरूर add करते है।

इस Feature को Add करने का मुख्य Purpose यह है की ज्यादातर लोग अपनी Feeling को अपने Followers या Friends के साथ शेयर करना चाहते है।

परन्तु उनको माध्यम नहीं मिल पाता था परन्तु स्टोरी फीचर के माध्यम से आप अपनी Feeling को दूसरे के सामने Text , images , Videos और Music के माध्यम से शेयर कर पाते है।

Story Feature आपको Freedom देता है की आप बिना किसी से Interaction करे images और Text के माध्यम से अपने Emotion को व्यक्त कर सकते है।

Story Feature आपको Facebook , Instagram और Whatsapp में मिल जाता है।

बहुत सारे लोगो को इस Feature के बारे में पता है परन्तु उनको इसको उपयोग करना नहीं आता है।

अगर आपको भी इस Feature को Use करना नहीं आता है तो आज की पोस्ट में हम आपको Detail Tutorial देने वाले है।

इसको पढ़ने के बाद आप फेसबुक के ऊपर स्टोरी लगा पायंगे।

Facebook Story Kya Hai –

दोस्तों , Facebook में आपको Create Story का एक ऑप्शन होता है।

जिसका उपयोग करके आप अपनी Feeling या खुशी को Text , Images और Video के रूप में शेयर कर सकते है।

Story Feature आपको Music , Filter , Animation , Text और effects लगाने के ऑप्शन भी प्रदान करती है।

आपकी Story आपके followers को केवल 24 Hour तक दिखाई देती है। आपके फोल्लोवेर्स आपकी स्टोरी पर react कर सकते है।

जैसे वह आपकी स्टोरी को लाइक , इमोजी से appreciate कर सकते है।

Also Read

Facebook Par Story Kaise dale –

दोस्तों , आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके कुछ ही मिनट में फेसबुक पर स्टोरी लगा सकते है।

1 ) सबसे पहले आपको Facebook के अंदर लॉगिन कर लेना है।

2 ) होमपेज में आपको टॉप में Create Story का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।

3 ) अब आपके सामने 5 ऑप्शन आयंगे जिसके माध्यम से आप स्टोरी बना सकते है। जैसे आप म्यूजिक , टेक्स्ट , सेल्फी इत्यादि का उपयोग करके स्टोरी बना सकते है।

4 ) इसके अलावा आपकी गैलरी भी यहां पर ओपन हो जाती है जिसके माध्यम से आप किसी भी फोटो को स्टोरी के रूप में यूज़ कर सकते है।

5 ) अब आपको यहाँ पर किसी भी एक फोटो को choose कर लेना है।

6 ) अब आप Next Page में आ जायँगे यहाँ पर आपको Sticker , Text , Music , Effects , Tags , Music लगाने का ऑप्शन मिलेगा।

7 ) आपको अपनी Need के अनुसार Story को एडिट कर लेना है।

8 ) फाइनली आपको अपनी स्टोरी को पब्लिक करके शेयर पर क्लिक कर देना है।

आपकी स्टोरी फेसबुक पर शेयर हो जायगी।

Facebook Page Par Story Kaise Dale –

Facebook Page पर स्टोरी डालने के लिए सबसे पहले आपको अपने पेज में लॉगिन कर लेना है।

टॉप में आपको Stories का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

अब आपके सामने Create Story का ऑप्शन आएगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

अब आपके सामने आपकी गैलरी आ जायगी।

यहां पर आपको अपनी फोटो या वीडियो को सेलेक्ट करना है जिसको आप स्टोरी में जोड़ना चाहते है।

अब आपके सामने नया पेज आएगा , यहाँ पर आपको Sticker , Text , Tags , Music और Links लगाने का ऑप्शन मिलेगा।

आपको अपनी जरूरत के अनुसार अपनी स्टोरी को एडिट कर लेना है।

फाइनली आपको पब्लिक को सेलेक्ट करके शेयर पर क्लिक कर देना है।

आपकी स्टोरी फेसबुक पेज के ऊपर शेयर हो जायगी।

Facebook Story से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) फेसबुक पर स्टोरी कैसे लगाते हैं?

Ans – ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी फेसबुक पर स्टोरी को लगा सकते है।

Q2) फेसबुक पर कहानी कितने घंटे रहती है?

Ans – फेसबुक पर स्टोरी केवल 24 hour तक रहती है उसके बाद आपकी स्टोरी अपने आप disappear हो जाती है।

Q3) क्या लोग देख सकते हैं कि उनकी फेसबुक स्टोरी किसने देखी?

Ans – नहीं , केवल स्टोरी अपलोड करने वाला देख सकता है की उसकी फेसबुक स्टोरी किस किस ने देखि है।

Q4) फेसबुक पर स्टोरी कहां है?

Ans – फेसबुक पर स्टोरी आपको फेसबुक के होम पेज पर टॉप में पाती है।

Q5) फेसबुक स्टोरी पर गाना कैसे डालते हैं?

Ans – जब आप फेसबुक में स्टोरी डालते है तब आपको गाना लगाने का ऑप्शन मिलता है। उसका उपयोग करके आप फेसबुक स्टोरी में गाना जोड़ सकते है।

Final Words on Facebook Par Story Kaise Dale –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट Facebook Par Story Kaise Dale बहुत जयादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपके साथ पेज और फेसबुक दोनों के पूर्ण तरिके शेयर किए है जिसको फॉलो करके आप फेसबुक पर स्टोरी बना सकते है।

आप म्यूजिक वाली स्टोरी , टेक्स्ट , इमेज जैसी भी स्टोरी बनाना चाहते है सभी के Tutorial हमने आपको टॉप में शेयर किए है।

आपको step By Step Go Through होना है और आप फेसबुक स्टोरी बनाने में सफल हो जायँगे।

आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Leave a Reply