नमस्कार दोस्तों, आज में आपको Instagram story hide kaise kare के बारे में जानकारी दूंगा।
दोस्तों , जैसे की हम जानते है इंस्टाग्राम एक वर्ल्ड फेमस सोशल मीडिया की एप्प है। आप यहाँ पर अपने Friends के साथ जुड़ सकते है।
आप उनके साथ अपनी वीडियो , Text और विचार साझा कर सकते है। इंस्टाग्राम में आपको एक Feature और दिया जाता है।
जिसका नाम है Story इसके माध्यम से आप अपने प्रोफाइल पर अपनी वीडियो या Photos की स्टोरी शेयर कर सकते हो।
यह स्टोरी आपके Followers के साथ साझा की जाती है और 24 घंटे के बाद यह Automatically आपकी प्रोफाइल से हट जाती है।
परन्तु कभी कभी हमारे Personal कारण की वजह से या हमारी Privacy की वजह से हम अपनी Story कुछ लोगो से हाईड करना चाहते है।
परन्तु प्रॉब्लम यह आ जाती है की हमे पता ही नहीं होता है की हम अपनी स्टोरी को हाईड भी कर सकते है।
दोस्तों , इसी प्रॉब्लम का solution Find करते हुए आज में आपको डिटेल में जानकारी दूंगा की आप कैसे अपनी Story को हाईड कर सकते है।
आपको बिलकुल भी चिंता नहीं करनी है में आपको Story Unhide करने का तरीका भी बताऊंगा ताकि आप जरूरत पड़ने पर अपनी Story को Unhide भी कर सके।
Instagram Story क्या है –
दोस्तों, Instagram Story इंस्टाग्राम का एक Feature है जिसके माध्यम से आप अपनी एक Story बना सकते है और उस Story को अपनी प्रोफाइल पर लगा सकते है।
आपकी Story आपके Followers को 24 घंटे तक आपके प्रोफाइल पर दिखाई देती है। उसके बाद वह स्टोरी अपने आप हट जाती है।
आप इंस्टाग्राम के अंदर मौजूद Tools के माध्यम से अच्छी Story बना सकते है। आप स्टोरी बनाने के लिए वीडियो , Text और Images का use कर सकते है।
आपकी स्टोरी Attractive बने इसके लिए इंस्टाग्राम आपको बहुत सारे Filter , Feature देता है।
आप इनका use करके अपनी Story 5 से 10 मिनट में बना सकते है।
Also Read –
- Moj App Par Followers kaise Badhaye
- Whatsapp Web se video call kaise kare
- Playstore theme kaise change kare
- इंस्टाग्राम के सीईओ कौन है
- व्हाट्सएप पासवर्ड कैसे पता करे
इंस्टाग्राम पर स्टोरी कैसे लगाए –
दोस्तों , आप नीचे दिए गए Steps को Follow करके इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाल सकते है।
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम को ओपन करना है।
2 ) Homepage में आपको टॉप पर + का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
3 ) यहाँ पर आपको Story का Option दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
4 ) आपके सामने New पेज आएगा यहाँ पर आप Image , Text और वीडियो के माध्यम से Story बना सकते है।
5 ) Story को और भी ज्यादा Attention Grabbing करने के लिए आप इसमें Filters , Text और Stickers लगा सकते है।
6 ) जब आपकी Story Ready हो जाए तब आपको बॉटम में Your Story के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
7 ) आपकी Story आपकी प्रोफाइल पर लग जायगी।
Instagram Story Hide Kaise Kare –
दोस्तों , आपको अपनी स्टोरी किसी Particular व्यक्ति से छुपाने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम एप्प को Open करना है।
2 ) होमपेज पर आपको Left Side के Top में Your Story का Option दिखाई देगा।
3 ) आपको Your Story के ऊपर क्लिक करना है , आपकी Story यहाँ पर ओपन हो जायगी।
4 ) Bottom में आपको Right Hand Side में More का Option दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
5 ) अब आपके सामने एक New Page Open होगा , यहाँ पर आपको Story Settings का ऑप्शन दिखाई देगा।
6 ) आपको Story Settings के ऊपर क्लिक करना है , आपके सामने स्टोरी का पेज आ जायगा।
7 ) यहाँ पर आपको Hide Story From का ऑप्शन दिखाई देगा और इसके नीचे आपको People का ऑप्शन दिखाई देगा।
8 ) आपको People के ऊपर क्लिक करना है। आपके सामने आपके फोल्लोवेर्स की लिस्ट आ जायगी।
9 ) अब आपको जिस भी फोल्लोवेर्स से अपनी स्टोरी को छुपाना है उसके ऊपर टिक करते चले जाना है।
10 ) आपकी स्टोरी ऑटोमेटिकली उन फोल्लोवेर्स के लिए हाईड हो जायगी।
Instagram Story Unhide कैसे करे –
दोस्तों , हाईड करने के बाद आप Future में अपनी Story को Unhide भी करना चाहते होंगे तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए Steps को फॉलो करना होगा।
1 ) सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम को ओपन करके Your Story पर क्लिक करना है।
2 ) यहाँ पर आपको More के ऑप्शन पर क्लिक करना है और Story Settings को ओपन कर देना है।
3 ) Story Settings में आपको Hide Story From का Option दिखाई देगा।
4 ) इसके नीचे आपको People का Option दिखाई देगा , यहाँ पर आपने जितने भी लोगो को हाईड किया होगा वह सभी दिख जायँगे।
5 ) आपको People पर क्लिक करना है जितने भी लोगो को अपने Hide किया है सबको Untick कर देना है।
6 ) आपकी इंस्टाग्राम Story Automatically Unhide हो जायगी।
क्या आपको इंस्टाग्राम पर स्टोरी को हाईड करना चाहिए –
दोस्तों , यह ज्यादा जरुरी नहीं है की आप Instagram के ऊपर Story को Hide करे।
अगर आप अपने Personal कारण की वजह से या अपनी Privacy को बनाए रखना चाहते है तो आप बिलकुल इंस्टाग्राम के ऊपर स्टोरी को छुपा सकते है।
इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे छुपाए से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) इंस्टाग्राम Story पर Link कैसे लगाए ?
Ans – दोस्तों , अगर आप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के ऊपर लिंक लगाना चाहते है तो आपको Story के अंदर Sticker का Option दिखाई देगा। यहाँ से आप अपनी स्टोरी पर लिंक लगा सकते है।
Q2) Instagram Story पर Text कैसे लिखे ?
Ans- दोस्तों , स्टोरी Create समय आपको Top में Aa का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और यहाँ से अपनी स्टोरी पर text Add कर देना है।
Q3) इंस्टाग्राम Story Close Friends को कैसे भेजे ?
Ans – दोस्तों , अगर आप अपनी Story को Close Friends को भेजना चाहते हो तो आपको bottom में Close Friends का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके क्लिक करके close Friend Choose करना है और उनको स्टोरी भेज देना है।
Q4) क्या हम इंस्टाग्राम के ऊपर फोटो वाली वीडियो बना सकते है ?
Ans – जी हाँ , आप इंस्टाग्राम पर फोटो वाली वीडियो बना सकते है। इंस्टाग्राम आपको Reels बनाने का ऑप्शन देता है जिसका उपयोग करके फोटो का slide show और म्यूजिक लगा कर वीडियो बना सकते है।
Q5) इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से क्या हम अपनी वेबसाइट को प्रमोट कर सकते है ?
Ans – जी हां , आप इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से अपने ब्लॉग , वेबसाइट और यूट्यूब को प्रमोट कर सकते है।
Q6) आप इंस्टाग्राम पर अपनी कहानी से किसी को कैसे छुपाते हैं?
Ans – दोस्तों , आप सेटिंग में जाकर प्राइवेसी में जाकर अपनी स्टोरी को छुपा सकते है।
Q7) किसी से इंस्टाग्राम पोस्ट कैसे छुपाएं?
Ans – इंस्टाग्राम पोस्ट छुपाने के लिए पोस्ट के ऊपर आये 3 डॉट पर क्लिक करे और हाईड के ऑप्शन पर क्लिक करके पोस्ट हाईड कर दे।
Instagram Story Hide Kaise Kare से आपने क्या सीखा –
दोस्तों, आज मैंने आपको इंस्टाग्राम Story से जुडी काफी अच्छी Detail देने की कोशिश की है।
आपको इस आर्टिकल के माध्यम से काफी Deep में जानकारी मिली होगी। अब आप इस Knowledge को Practically Apply कर सकते है।
यह प्रैक्टिकल Knowledge आपकी Query Solve करने में काफी हद तक हेल्प करेगी।
अगर आपको इससे फायदा मिला है तो आप और भी लोगो तक यह जानकारी शेयर करे।
आशा है आपको आज की पोस्ट Instagram Story Hide Kaise Kare पसंद आयी होगी।