Laptop Me WhatsApp Web Se Video Call kaise kare 2024

नमस्कार दोस्तों, आपका इंडो ब्लॉग्गिंग में स्वागत है। आज हम laptop me WhatsApp web se video call kaise kare सीखेंगे।

दोस्तों , 21वी सदी में Science ने बहुत अधिक Progress कर ली है। इसका सबसे बड़ा example है video calling.

क्या आप आज से 10 से 12 साल पहले Imagine कर सकते थे की आप 500, 700 km दूर बैठ हुए है और आप किसी से face to face बात कर सकते है।

परन्तु अगर आप आज की बात करे तो यह चीज़ आम हो चुकी है।

आप चाहे इंडिया में किसी भी कोने में बैठो हो या आप इंडिया के बहार कहीं बैठो हो, आप अपने प्रियजन से live video chat कर सकते है।

दोस्तों , Technology इतनी ज्यादा progress कर गयी है। आप phone ,laptop किसी से भी वीडियो कॉल कर सकते है।

अगर आप casual Call कर रहे है तो phone का उपयोग कर सकते है परन्तु अगर आप एक प्रोफेशनल कॉल कर रहे तो आपको Laptop का ही उपयोग करना चाहिए।

दोस्तों , Phone में हमारी वीडियो अच्छे से आती नहीं है जिससे वह professional लगती नहीं है।

परन्तु लैपटॉप में अगर हम call करते है तो हमारी video complete और professional दिखती है।

आज के Article में हम WhatsApp Web se video call kaise kare वह detail में समझेंगे।

WhatsApp Web se video call kaise kare-

चलिए दोस्तों, अब हम Detail में समझते है की हम किस प्रकार वीडियो कॉल कर सकते है।

1 ) दोस्तों , laptop में WhatsApp web use करने के लिए आपके पास Already WhatsApp Account होना चाहिए।

2 ) First Step में आपको Pc में Google Chrome को open कर लेना है।

3 ) अब आपको Chrome के ऊपर Google को search कर लेना है।

4 ) Next step में आपको Google के ऊपर सर्च करना है WhatsApp web , आपके सामने official website आ जायगी।

5 ) अब आप इस website के ऊपर click कर ले। आपके सामने WhatsApp web का Homepage खुल जायगा।

6 ) यहाँ पर आपको एक Barcode दिखाई दे रहा होगा। आपको इस barcode को अपने smartphone में मौजूद WhatsApp id से scan करना है।

Also, Read-

How to Scan Barcode-

इस barcode को स्कैन करने के लिए,आपको सबसे पहले अपने smartphone में व्हाट्सप्प को open कर लेना है।

आपको सीधे हाथ के Top पर 3 dots दिख रहे होँगे , इसपर click करे। यहाँ पर आपको 3 Number पर WhatsApp web दिखाई दे रहा होगा , click करे।

अब आपको यहाँ पर + का बटन दिखाई दे रहा होगा , click करे। अब आपका Scan QR Code open हो गया होगा।

अब आपको इस scanner से laptop पर दिख रहे code को scan करना है। Finally आप Laptop में व्हाट्सप्प पर लॉगिन हो जायँगे।

7 ) अब आपको व्हाट्सप्प वेब के left side पर 3 Dots दिख रहे होँगे ,इसपर क्लिक करे।

8 ) यहाँ पर आपको create a Room का option दिख रहा होगा , इस पर click करे।

9 ) अब आप एक अन्य window पर move हो जायँगे। यहां पर आपको create Room as a Abc दिख रहा होगा।

( नोट :- जो आपकी fakebook Id होगी उसी से ही आप Automatic login हो जायँगे। )

10 ) आपको create as a Room पर click करना है , अब आपको एक link दिखाई दे रहा होगा।

11 ) आपको जिस भी person से video call करनी है उसको यह लिंक messages , email या WhatsApp पर message के through send कर देना है।

12 ) वह person जैसे ही इस link पर click करेगा। उसको formality के रूप में अपना नाम डालना होगा।

13 ) वह guest के रूप में आपसे video call पर बात कर सकता है।

(Note :- वीडियो कॉल करने के लिए दूसरे व्यक्ति के पास फेसबुक अकाउंट की जरूरत नहीं है। )

WhatsApp web se Group Video Call kaise kare-

दोस्तों, अगर आप Group में वीडियो कॉल करना चाहते है तो आपको वह लिंक अपने सभी friends को send कर देना है।

जैसे ही आपके friends उस लिंक पर क्लिक करेंगे , वह वीडियो कॉल में जुड़ जायँगे।

तो दोस्तों आप इस प्रकार एक साथ बहुत सारे लोगो को group video call में जोड़ सकते है।

Whatsapp Web से मैसेज कैसे करे –

दोस्तों , Whatsapp Web से मैसेज भेजने के लिए पहले आपको Laptop में Whatsapp web को Open कर ले।

Homepage पर आपको लेफ्ट साइड में Contact का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ पर आपको वह Contact सेलेक्ट करना है जिसको आप मैसेज भेजना चाहते है।

मैसेज के होमपेज पर आपको टाइप मैसेज का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको यहाँ पर मैसेज टाइप करना है।

मैसेज टाइप करने के बाद आपको enter पर क्लिक कर देना है। आपका मैसेज Send हो जायगा।

Mobile se WhatsApp Video Call Kaise kare-

चलिए दोस्तों, अब हम स्मार्टफोन से वीडियो कॉल कैसे कर सकते है वह सीखते है।

1 ) सबसे पहले आपके फ़ोन में व्हाट्सप्प अप्प और account होना चाहिए।

2 ) अब आपको App को open कर लेना है।

3 ) आपको जिस भी व्यक्ति से वीडियो कॉल पर बात करनी है , उसको Contact से select कर लेना है ।

4 ) अब आप उस व्यक्ति के chat Space में पोहच जायँगे, यहाँ पर आपको Top पर camera का option दिख रहा होगा, इस पर click करे।

5 ) जैसे ही आप इसको click करेंगे, उसके बाद ringing शुरू हो जायगी।

6 ) Finally जैसे ही बंदा call pick करेगा, आपकी video call शुरू हो जायगी।

Also, Read- Blog ki Loading Speed Kaise check kare

Mobile Se WhatsApp Group Call Kaise kare-

दोस्तों , अब हम सीखेंगे की हम group Video call किस प्रकार कर सकते है।

1 ) Group call करने के लिए सबसे पहले आपको एक व्यक्ति को कॉल करनी है।

( Video Call कैसे करते है , ऊपर मैंने आपको detail में समझा दिया है )

2 ) जैसे ही वह व्यक्ति आपकी वीडियो कॉल pick कर लेगा। आपको ऊपर एक + का button दिखाई देने लग जायगा।

3 ) आपको उस बटन पर क्लिक करना है , अब आपको दूसरे participants को add करना है जिससे आप बात करना चाहते है।

4 ) simply आपके सामने दुबरा contact list आ जायगी, आपको वह contact select कर के video call कर देनी है।

5 ) इस प्रकार आप एक साथ 2 या उससे अधिक लोगो के साथ group call कर सकते हो।

Also, Read- Offpage Karte samay kin batao ka dhyan rkhe

laptop me WhatsApp web se video call kaise kare से आपने क्या सीखा।–

दोस्तों , आज की पोस्ट में मैंने आपको phone or laptop से कैसे WhatsApp video कर सकते है , detail में समझाया है।

आप अपने परिवार से कितनी दूर क्यों नहीं हो , video call के feature से वह सभी आपके पास ही दिखाई देते है।

अगर आप 20 से 25 साल पहले की बात करे, तो व्यक्ति जब बहार काम करने जाता था तब वह बहुत दिनों तक अपने परिवार से नहीं मिल पाता था।

उसका परिवार और वह दोनों एक दूसरे को देखने के लिए तरसते थे।

परन्तु जब से technology evolve हुई है तब से सब कुछ change हो गया है।

अब व्यक्ति India में हो या abroad में , वह अपने परिवार के पास video call के माध्यम से रहता है।

उसका जब भी मन करता है वह अपने परिवार की सकल देख सकता है और उसका परिवार उसकी।

आशा है आपको laptop me WhatsApp web se video call kaise kare पसंद आयी होगी।

Whatsapp Web Call से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) Can I make a video call on WhatsApp Web?

Ans – हां, आप लैपटॉप पर व्हाट्सएप्प वेब की मदद से वीडियो कॉल कर सकते है।

व्हाट्सप्प Web पर वीडियो कॉल करने के लिए आपको केवल फेसबुक पर Active Account की जरूरत होगी।

आप FB के Chatroom फीचर के माध्यम से कॉल कर पायंगे।

Q2) How can I video call from my laptop?

Ans – अगर आप अपने लैपटॉप से वीडियो कॉल करने चाहते है तो बहुत सारी Application Market में Available है।

जैसे – Jio Meet , Google Meet Etc

Q3) How can I activate WhatsApp video call on my laptop?

Ans – अपने लैपटॉप में व्हाट्सएप वीडियो कॉल फीचर को Enable करने के लिए आपको अपना Active Facebook Account बनाना होगा।

इसके बाद ही आप वीडियो कॉल के फीचर का उपयोग कर सकते है।

Q4) व्हाट्सएप पर कॉल कैसे करते हैं?

Ans – दोस्तों, आप Whatsapp से वीडियो और Audio दोनों प्रकार की कॉल कर सकते है।

कॉल करने के लिए आपको Whatsapp में Contact को Select करना है। आपको टॉप में वीडियो और Voice दोनों प्रकार की कॉल का ऑप्शन मिल जायगा।

Q5) ऑनलाइन वीडियो कॉल कैसे करें?

Ans – आप Whatsapp , इंस्टाग्राम , Google Duo और अन्य ऑनलाइन एप्प के माध्यम से वीडियो कॉल कर सकते है।

Q6) लैपटॉप से मोबाइल पर कॉल कैसे करें?

Ans – लैपटॉप से मोबाइल पर वीडियो कॉल करने के लिए आपको बहुत सारे एप्प मिल जाते है जिसके माध्यम से आप वीडियो कॉल कर सकते है।

Q7) मैं व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कैसे करूं?

Ans – दोस्तों , आप chatbox में जाकर whatsapp से किसी भी whatsapp यूजर को कॉल कर सकते है।

Q8) क्या व्हाट्सएप वेब पर वीडियो कॉल की जा सकती है?

Ans – Whatsapp Web Video Call को सपोर्ट नहीं करता है , परन्तु आप ऊपर बताए गए तरीको से वीडियो कॉल कर सकते है .

Also, Read –

Leave a Reply