इंस्टाग्राम स्टोरी व्यूज कैसे बढ़ाए हिंदी में

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम इंस्टाग्राम स्टोरी व्यूज कैसे बढ़ाए के बारे में जानेगे।

दोस्तों , इंस्टाग्राम को मुख्यतः पोस्ट , वीडियो और रील्स को शेयर करने के लिया जाना जाता है।

परन्तु दोस्तों क्या आपको पता है आप इंस्टाग्राम के ऊपर स्टोरी को भी शेयर कर सकते है।

जिस प्रकार आप Whatsapp और Facebook के ऊपर अपने स्टेटस या स्टोरी को शेयर कर सकते है।

Same इसी प्रकार से आप इंस्टाग्राम के ऊपर भी स्टोरी को शेयर कर सकते है।

परन्तु स्टोरी को साझा करने की कुछ Limitations है।

जैसे आपकी स्टोरी केवल आपके Followers को ही दिखाई देती है अर्थार्त अगर आपके फोल्लोवेर्स संख्या में थोड़े कम है तो आपकी स्टोरी के ऊपर कम व्यूज आते है।

अगर आपके Followers की संख्या ज्यादा है फिर भी आपकी स्टोरी पर व्यूज नहीं आते है तो इसका सीधा सा मतलब है यह है की आपके Followers Active नहीं है।

इसका सीधा सा मतलब यह है की इंस्टाग्राम स्टोरी के ऊपर व्यूज बढ़ाने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ऊपर फोल्लोवेर्स की संख्या को बढ़ाना होगा।

जब आपके इंस्टाग्राम के ऊपर रियल फोल्लोवेर्स की संख्या बढ़ जायगी तो आपके इंस्टाग्राम स्टोरी के ऊपर भी व्यूज बढ़ जायँगे।

इंस्टाग्राम स्टोरी क्या होता है –

इंस्टाग्राम स्टोरी एक Instagram का Feature है जिसके माध्यम से आप अपनी Images , Text और Videos को शेयर कर सकते है।

आपकी यह Shared Story आपके Followers को ही दिखाई देती है। आप अपनी Story में Filter या Sticker को लगा सकते है।

इसके आलावा आप अपनी स्टोरी में अपने Friends को भी मेंशन कर सकते है।

इंस्टाग्राम स्टोरी Views कैसे बढ़ाएं –

दोस्तों , अब मैं आपके साथ कुछ बढ़िया तरीके शेयर करने वाला हूँ जिसके माध्यम से आप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के व्यूज बढ़ा सकते है।

1) Real Instagram Followers बढ़ाए –

दोस्तों , यह पॉइंट बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योकि जैसे की मैंने आपको पहले ही बता दिया है।

की इंस्टाग्राम स्टोरी पर व्यूज बढ़ाने के लिए आपको अपने फोल्लोवेर्स को बढ़ाना होगा।

आपके फोल्लोवेर्स एक्टिव भी होना काफी ज्यादा जरुरी है क्योकि अगर आपके फोल्लोवेर्स एक्टिव नहीं होँगे तो आपके व्यूज नहीं आयंगे।

इसलिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Genuine फोल्लोवेर्स को Increase करना है ताकि आपकी स्टोरी पर व्यूज आने लग जायँगे।

2) Story में Hashtags का उपयोग करे –

दोस्तों , इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके ऊपर हैशटैग्स का बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण Role है।

हैशटैग्स आपकी पोस्ट , वीडियो और स्टोरी की Reach बढ़ाने में बहुत मददगार होते है।

इसलिए आपको स्टोरी के साथ परफेक्ट हैशटैग्स का उपयोग जरूर करना चाहिए ताकि आपकी स्टोरी को आपके फोल्लोवेर्स तक रीच करने में आसानी हो।

जब आपकी स्टोरी आपके फोल्लोवेर्स तक जाने लग जायगी तो आपके व्यूज अपने आप बढ़ने लग जायँगे।

Also Read – 

3) Story को अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करे –

दोस्तों, आपको अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को अन्य प्लेटफार्म के ऊपर भी शेयर करना चाहिए।

इससे अन्य प्लेटफार्म जैसे whatsapp और फेसबुक के ऊपर भी लोग आपकी स्टोरी को देखते है।

इससे आपकी स्टोरी के ऊपर Views भी बढ़ते है और साथ में आपके फोल्लोवेर्स भी Increase होने के चान्सेस बढ़ते है।

4) ज्यादा से ज्यादा लोगो को स्टोरी में मेंशन करे  –

दोस्तों , आप जब भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को Create करे तब आपको अपने ज्यादा से ज्यादा दोस्तों को स्टोरी में mention करना है।

इससे  फायदा यह होगा की आपके दोस्तों को आपकी स्टोरी का अलर्ट मिल जायगा और वह आपकी स्टोरी को देखंगे।

इससे आपकी इंस्टाग्राम स्टोरी के ऊपर व्यूज आने के चान्सेस काफी हाई हो जायँगे।

5) इंस्टाग्राम रील्स बनाए –

दोस्तों , इंस्टाग्राम रील एक बहुत ही ज्यादा पॉपुलर फीचर है अगर आप Right Theme और हैशटैग्स का उपयोग करके रील्स बनाते है।

तो आपकी रील्स पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आते है।

जब आपकी रील्स पर बहुत सारे व्यूज आयंगे तो डेफिनाटेली आपके फोल्लोवेर्स भी बढ़ने लग जायँगे।

जब आपके फोल्लोवेर्स बढ़ जायँगे तो आपकी स्टोरी के ऊपर व्यूज भी बढ़ने लग जायँगे।

6) रेगुलर पोस्ट करते रहे –

दोस्तों , रील्स के साथ साथ आपको प्रतिदिन पोस्ट को भी करते रहना है। पोस्ट को करने से भी आपके अकाउंट की रीच बढ़ती है।

जब आपके अकाउंट की रीच बढ़ जायगी तब आपके फोल्लोवेर्स भी बढ़ने लगते है

और जितने ज्यादा आपके फोल्लोवेर्स होँगे उतने ज्यादा आपकी स्टोरी के ऊपर व्यूज आयंगे।

7) इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट से पब्लिक करे –

दोस्तों , कभी कभी गलती से या अनजाने से हम आपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सेटिंग को छेड़ देते है।

जैसे हम अपने अकाउंट की सेटिंग को पब्लिक से प्राइवेट कर देते है जिसकी वजह से हमारी स्टोरी लोगो को Visible नहीं हो पाती है।

इसलिए आपको अपनी अकाउंट की सेटिंग को चेक करते रहना है

और प्राइवेट अकाउंट को पब्लिक में बदल देना है ताकि आपकी स्टोरी के व्यूज इनक्रीस हो।

8) अपनी स्टोरी को फेसबुक पर भी शेयर करे –

दोस्तों , जब आप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को पोस्ट करते है तब आपको यह स्टोरी फेसबुक के ऊपर भी शेयर करने का ऑप्शन मिलता है।

आपको अपनी स्टोरी को फेसबुक के ऊपर भी शेयर करना चाहिए ताकि आपको फेसबुक से व्यूज मिले और आपकी स्टोरी के व्यूज इनक्रीस हो जाये।

इंस्टाग्राम स्टोरी से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1 ) मुझे इंस्टाग्राम स्टोरीज पर व्यूज क्यों नहीं मिलते?

Ans – इंस्टाग्राम स्टोरी के ऊपर व्यूज नहीं आने के दो मुख्य कारण पहला आपके फोल्लोवेर्स की संख्या कम है और दूसरा आपके फोल्लोवेर्स एक्टिव नहीं है।

Q2 ) क्या हम इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिंक लगा सकते है ?

Ans – जी हाँ , इंस्टाग्राम के ऊपर आपको फीचर मिलता है जिसके माध्यम से आप अपनी स्टोरी में लिंक लगा सकते है।

Q3 ) क्या हम इंस्टाग्राम स्टोरी में किसकी को भी मेंशन कर सकते है ?

Ans – हाँ , इंस्टाग्राम आपको स्टोरी में मेंशन करने का फीचर भी प्रोवाइड करता है।

Q4) क्या हम इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढाकर व्यूज बढ़ा सकते है ?

Ans – जी हां, आप इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढाकर स्टोरी के व्यूज बढ़ा सकते है।

Q5) मेरी इंस्टाग्राम स्टोरी पर व्यूज कम क्यों हैं?

Ans – अगर आप गलत समय पर स्टोरी को पोस्ट करते है तो आपकी स्टोरी पर कम व्यूज आते है।

Q6) मेरी रील को व्यूज क्यों नहीं मिल रहे हैं?

Ans – अगर आप inconsistent होके रील पर काम करते है तो आपको रील्स पर कम व्यूज मिलेंगे।

इंस्टाग्राम स्टोरी व्यूज कैसे बढ़ाए से आपने क्या सीखा –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी व्यूज कैसे बढ़ाए बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज मैंने आपको कुछ Pro Tips देने की कोशिश की है जिसको आपको जरूर से फॉलो करना चाहिए।

अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते हो तो डेफिनाटेली आप अपनी स्टोरी के व्यूज को बढ़ा पाओगे।

जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया है की स्टोरी पर व्यूज बढ़ाने का सबसे बेस्ट तरिके है फोल्लोवेर्स को बढ़ाओ।

आशा है आजकी पोस्ट से आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Leave a Reply