Tooter App Kya Hai iss par Account Kaise Banaye

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग इंडो ब्लॉग्गिंग पर बहुत बहुत स्वागत है। आज हम Tooter App Kya Hai iss par Account Kaise Banaye विस्तार में सीखेंगे।

दोस्तों , Tooter एक स्वदेशी App है। पिछले कुछ दिनों से यह लोगो के बीच में चर्चा का Topic बनी हुई है।

Tooter के प्रति लोगो के विभिन विभिन opinion है , कुछ लोग इसको Twitter की copy बता रहे है व कुछ लोग इसको Indian App बता कर , इसको Praise कर रहे है।

koo App की तरह , Tooter भी भारत में बनी स्वदेसी App है।

यह Swedashi App 2.0 के नाम से भी जानी जा रही है।

इसको Made In India की बहुत बड़ी कामयाबी बताया जा रहा है।

Playstore के अनुसार इसको 50k+ से जयादा लोग उपयोग कर रहे है , यह number दिन प्रति दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है।

इसको 4.5 की Rating भी Playstore पर मिली हुई है। इसको 12 + Age तक के बच्चे भी use कर सकते है।

अगर हम इसके Look की बात करे तो यह same to same Twitter जैसा ही दिखाई देता है।

जिस प्रकार हम Twitter पर किसी पोस्ट को Publish करते है तो उसको हम Tweets कहते है।

उसी प्रकार हम tooter पर जो post पब्लिश करते है उन्हें Toots कहाँ जाता है।

चलिए अब हम Tooter App क्या है ,के बारे में विस्तार से पढ़ते है।

Tooter App Kya Hai-

Tooter एक भारत में बनाई गई स्वेदशी Social Media App है। इस App पर आप अपने Trending Topics , Images, videos , news और post को share कर सकते है।

जिस प्रकार हम Twitter और koo App पर किसी भी post को Publish करने से पहले उसमे hashtags और @ का उचित उपयोग करते है।

same उसी प्रकार हम Tooter पर भी Hashtags और @ का उपयोग कर सकते है ताकि हमारी बात सही लोगो तक पोहच सके।

in simple words आप इसको भारत का Twitter या भारतीय स्वेदशी App भी कह सकते है।

Tooter Ko Install Kaise Kare-

टूटेर को अपने स्मार्टफोन में install करने के लिए, सबसे पहले आपको Playstore में visit करना होगा।

उसके बाद आपको Playstore में सर्च करना है Tooter, आपके सामने Tooter की Official App आ जायगी।

Tooter की Official App का logo शंख है , इसके माध्यम से आप इसको पहचान सकते है।

अब आपको यहाँ पर इनस्टॉल का button दिखाई दे रहा होगा , इस पर क्लिक करे।

कुछ समय बाद आपकी App install हो जायगी।

Pc पर आपको App Install करने की जरूरत नहीं है क्योकि कंप्यूटर पर आप ऑफिसियल website से टूटेर को use कर सकते है।

Also, Read-

Tooter Par Account Kaise Banaye-

टूटेर पर Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने smartphone पर App को open करना होगा

अब आपके सामने create Account का option आ रहा होगा, इस पर click करे।

आपके सामने एक new page open हो जायगा, यहाँ पर आपको

1 ) User Name

2 ) Email Address

3 ) Password

4 ) Confirm Password

जैसी सभी detail को Fill करना है। जैसे ही आप इन Detail को Fill करते है , Tooter आपसे email Id पर confirmation मांगेगा।

दोस्तों, कुछ problem की वजह से आपको confirmation Mail Spam में मिलेगा।

इसलिए आपको अपना spam Folder open करना है और Email id को confirm कर देना है।

ईमेल id के confirm होने के बाद , आपका Official Tooter Account create हो जायगा।

अब आपको अपने user id और password से login कर लेना है।

Also, Read – Hindi Blog par Traffic kaise badhaye

Tooter Par Profile Kaise Banaye-

चलिए दोस्तों , अब हमारा टूटेर पर Account बन चुके है। अब हम इस पर Profile कैसे बना सकते है वह सीखेंगे।

1 ) सबसे पहले आपको अपने Tooter Account पर User ID aur Password के माध्यम से login कर लेना है।

2 ) अब आप Tooter के Homepage पर आ जायँगे। यहाँ पर आपको Left hand side Top पर 3 Dot’s दिख रहे होँगे ,आपको इन Dots पर click करना है।

3 ) यहाँ पर आपको Edit Profile का option दिख रहा होगा , इस पर click करे।

4 ) यहाँ पर आपको सबसे पहला option Profile Picture और Cover Photo का दिख रहा होगा।

आप यहाँ पर अपनी Profile Picture aur Cover Photo को लगा सकते है।

प्रोफाइल पिक्चर लगाने के लिए आपको यहाँ पर camera का option दिख रहा होगा , इस पर क्लिक करे और अपने Phone से अपनी pic select कर ले।

आपकी DP लग जायगी।

5 )Next Option में आपको अपना Display Name और अपनी Biography का option दिख रहा होगा।

यहाँ पर click कर के, आप अपना नाम और biography लिख सकते है।

जैसे – नाम – अनूप

Biography – I am a professional Blogger

6 ) अगले option में आप अपने account पर Follower lock लगा सकते है , Lock का मतलब है अगर आपको कोई follow करना चाहता है तो उसकी फॉलो request pending में रहेगी , जब तक आप उसको manually Approve नहीं करते है।

7 ) Next Option में आप अपने Profile का meta data Fill कर सकते है।

मेटा डाटा का मतलब है , आप अपनी प्रोफाइल के लिए content define कर देंगे।

जैसे – label और content Type

Finally आपको save पर click करना है। आपकी Profile create हो जायगी।

Tooter Par Toots Kaise kare-

चलिए दोस्तों , अब हम टूटेर पर Toots करना सीखेंगे।

1 ) जब आप टूटेर open करते है तो आप उसके Homepage पर आ जाते है।

2 ) Homepage पर आपको नीचे side में एक pencil का button दिख रहा होगा , इस पर click करे।

3 ) आपके सामने एक new page open हो जायगा, यहाँ पर आपको कुछ options मिलते है। इनके बारे में हम bottom में डिटेल में समझेंगे।

4 ) इस पेज पर आप अपनी की बात या post को लिख सकते है , यहाँ पर आप photo और video और emoji को भी जोड़ सकते है।

5 ) अब आपको अपनी पोस्ट के साथ Trending hashtags और @ को जोड़ना है।

6 ) Finally आपको bottom के side में publish का option दिख रहा होगा, उस पर क्लिक करे।

आपका Toot publish हो जायगा। अगर आप अपनी Toots को schedule करना चाहते है तो उसका ऑप्शन भी आपको मिल जायगा।

Tooter App Features –

a ) आपको पोस्ट के Top में hash और @ का option दिखाई मिलता है , इस पर क्लिक कर के आप इन options का use कर सकते है।

b ) Bottom में आपको Attachment का option नज़र आता है , यहाँ से आप photo , video, poll और emoji को share कर सकते है।

c ) bottom में आपको एक दूसरा option भी मिलता है जिसके माध्यम से आप अपनी post को public , Follower और direct भी share कर सकते है।

d ) यहाँ पर आपको एक अन्य feature भी मिलता है , जिसके माध्यम से आप अपनी post को schedule भी कर सकते है।

e) Tooter में आपको Favourite का option भी मिलता है , जिसके माध्यम से आप अपने favourite toots को save कर सकते है और near future में उसको दुबारा देख सकते है।

f) टूटर में आपको Bookmark का ऑप्शन मिलता है, जिसके माध्यम से आप अपने pages को बुकमार्क भी कर सकते है।

g) यहाँ पर आप अपने schedule Toots की लिस्ट भी मिलती है , जिससे आपको knowledge रहती है की आपके future में कोनसे टूटस publish होँगेँ।

Tooter Par Dusro Ki Toots Ko Like Kaise kare-

दोस्तों, जिस प्रकार Twitter पर किसी दूसरे person की tweet को like करने के लिए हम heart पर क्लिक करते है।

उसी प्रकार टूटेर पर दूसरे बंदे की toot like करने के लिए आपको star का option मिलता है।

आप स्टार पर क्लिक करके उसको like कर सकते है।

Laptop Par Tooter Account Kaise Banaye-

दोस्तों, computer पर टूटेर का Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको Google पर Type करना है , Tooter.in

आपके सामने टुटर की main website Open हो जायगी। यहाँ पर आपको create New Account का option दिख रहा होगा।

आपको यहाँ कुछ Mandatory Information जैसे

1 )Username
2 ) Email
3 ) Password
4 ) Confirm Password

को detail में भरना है, इसके बाद आपको अपने required ईमेल से अपना Account confirm करना है। कंप्यूटर से आपका टूटर Account create हो जायगा।

आपका Account create होने के बाद आपको, सबसे पहले अपनी Profile design करनी है।

प्रोफाइल में आपको अपना display नाम और bio अच्छे से लिखनी है।

Tooter किस देश की Application है और इसके Founder कौन है।

टूटर एक भारतीय एप्प है , इसका जन्म भारत में ही हुआ है। इसको स्वेदशी आन्दोलन 2.0 के नाम से भी जाना जाता है।

इसके founder का नाम nanda है।

Tooter से पैसे कैसे कमाए –

दोस्तों , आप Tooter से बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते हो। में आपको कुछ तरिके बताऊंगा जिससे आप टूटर पैसे कमा पायंगे।

आप Tooter से Affiliate Marketing करके , ब्रांड स्पॉन्सरशिप और Products को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।

इसके अलावा आप टूटर से अपने ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक भेजकर ब्लॉग से Earning कर सकते है।

Final words on Tooter App Kya Hai iss par Account Kaise Banaye-

दोस्तों, जब से India में make in India की मुहीम चली है , तभी से बहुत सारी स्वदेशी Application का जन्म हुआ है।

Make in India की तर्ज़ पर Koo App आयी, उसके बाद अब Tooter App आयी है।

वैसे तो tooter पहले ही Playstore पर launch कर दी गयी थी, परन्तु यह अभी लोगो की नज़र में आयी है।

लोगो के बीच Trend में आने का मुख्य कारण इसका Twitter App से similarity है।

आशा है आपको आज की पोस्ट Tooter App Kya Hai iss par Account Kaise Banaye पसंद आया होगा।

Tooter से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) Which country app is this ?

Ans – यह एक भारतीय App है जो स्वदेशी आन्दोलन को ध्यान में रख कर बनायीं बनाई गयी है।

Q2)- क्या Twitter से बेहतर विकल्प का आप सुझाव दे सकते हैं?

Ans- भारतीयों के लिए Tooter और KOO सबसे best विकल्प है क्योकि यह Application हिंदी भाषा में उपलब्ध है जिससे आपको इसको operate करने में दिक्कत नहीं होगी।

Q3) Tooter की Starting Date क्या है ?

Ans – Tooter July 2020 में पहली बार Indian Market में आया था।

Q4) क्या हम Tooter को IOS में Use कर सकते है ?

Ans – हाँ, आप Tooter को Ios में भी Install करके उपयोग कर सकते है।

Q5) Tooter जैसी किसी अन्य स्वेदशी एप्प का नाम बताए ?

Ans – Koo App एक स्वेदशी एप्प है जो टूटेर के सामान कार्य करती है।

Q6) क्या हम Tooter App को कंप्यूटर में उपयोग कर सकते है ?

Ans – जी हां , आप Tooter एप्प को कंप्यूटर में यूज़ कर सकते है। आपको केवल गूगल में टाइप करना है टूटेर आपके सामने ऑफिसियल एप्प आ जायगी।

Q7) क्या हम टूटेर पर फोटो और वीडियो शेयर कर सकते है ?

Ans – जी हां , आप टूटेर पर फोटो और वीडियो को शेयर कर सकते है।

Q8) ट्विटर जैसे दिखने वाले एप्प का नाम क्या है ?

Ans – ट्विटर जैसे दिखने वाले एप्प का नाम टूटेर है।

Also, Read –

1 thought on “Tooter App Kya Hai iss par Account Kaise Banaye”

Leave a Reply