हेलो फ्रेंड्स, आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज में आपको Instagram से ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाए के बारे में जानकारी दूंगा।
एक नया ब्लॉग बनाने के बाद आपके सामने सबसे बड़ी चुनौती आती है की आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे Increase करे।
दोस्तों, ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक आने का मुख्य source होता है गूगल का organic ट्रैफिक।
परन्तु हमारा ब्लॉग new है और उसकी अभी गूगल के ऊपर Authority भी नहीं होती है। जिसकी वजह से हमारी वेबसाइट Google पर Rank नहीं करती है।
Website अगर गूगल पर Rank नहीं करेगी तो आपके पास ट्रैफिक कहाँ से आएगा।
ट्रैफिक नहीं आएगा तो आप Earning कैसे शुरू करोगे। इसलिए दोस्तों , आपको अपनी ब्लॉग्गिंग के शुरुवाती दिनों में सोशल मीडिया से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना होगा।
दोस्तों , अगर हम सोशल मीडिया की बात करे तो सबसे पावरफुल सोशल मीडिया platform है इंस्टाग्राम।
आप Instagram के ऊपर अच्छे से काम करे तो definitely आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक आने लग जायगा।
में आपको अपने कुछ पर्सनल Method बताऊंगा जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग के ऊपर टैफिक ला पायंगे।
चलिए अब हम आज की पोस्ट शुरू करते है।
Instagram Se Blog Ka Traffic Badhane ke Trike –
अब में आपको कुछ Tips दूंगा जिसको Apply करके आप अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ा सकते है।
1) इंस्टाग्राम Bio में ब्लॉग का लिंक लगा कर –
दोस्तों, इंस्टाग्राम के ऊपर आपको लिंक शेयर करने के कुछ खास ऑप्शन नहीं मिलते है।
परन्तु इंस्टाग्राम आपको अपनी Bio में Website का Address लगाने का ऑप्शन देता है। आपको अपनी Bio को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करना है और अपनी वेबसाइट को Add कर देना है।
आपकी Bio जितनी ज्यादा आपकी वेबसाइट के अनुसार ऑप्टिमाइज़ होगी उतना ज्यादा चान्सेस है की user आपकी bio को पढ़ कर आपके लिंक पर क्लिक कर दे।
इससे वह user आपकी वेबसाइट पर चला जायगा और आपको ट्रैफिक मिलना शुरू हो जायगा।
2) Regular पोस्ट करे –
दोस्तों , आपको इंस्टाग्राम के ऊपर रेगुलर पोस्ट करते रहना है। रेगुलर पोस्ट का अर्थ है आपको दिन में कम से कम 1आर्टिकल पब्लिश करना है।
जब आप इंस्टाग्राम के ऊपर Consistent Work करेंगे तो आपकी पोस्ट की Reach बढ़नी शुरू हो जायगी।
Reach बढ़ने से आपका अकाउंट ज्यादा लोगो के सामने आएगा और वह आपकी प्रोफाइल check करने आयंगे।
प्रोफाइल अगर पावरफुल होगी तो वह definitely आपकी वेबसाइट को भी visit करेंगे।
जिससे आपका ट्रैफिक बढ़ने लग जायगा।
3) Instagram Story का Use करके –
दोस्तों , आप इंस्टाग्राम स्टोरी का 2 तरीके से use कर सकते हो। में आपको दोनों तरिके बता देता हूँ।
सबसे पहले तरिके में हम web mention Technique का use करेंगे।
हम अपनी story में अपनी पोस्ट से संबंधित कुछ Information लिख देंगे और आखिर में अपनी वेबसाइट का नाम mention कर देंगे।
जब ऑडियंस आपकी स्टोरी Read करेगी तो उसके मन में पूरा आर्टिकल Read करने के लिए रूचि बढ़ेगी और वह आपके द्वारा लास्ट में बताई गयी वेबसाइट को गूगल पर सर्च करेगा।
जिससे आपको गूगल से Organic ट्रैफिक मिलने लग जायगा।
दूसरे method में आप अपनी स्टोरी में अपनी वेबसाइट का लिंक लगा सकते है परन्तु लिंक लगाने के लिए आपके पहले 10K Followers होने जरूरी है।
4) इंस्टाग्राम Reel के माध्यम से –
दोस्तों , इंस्टाग्राम रील की Reach As Compare to Post ज्यादा है। इसलिए आपको अपने आर्टिकल से Related Reel बनानी है।
Reel बनाने के बाद आप अपनी वीडियो के ऊपर और description में अपनी वेबसाइट का नाम Mention कर दे।
इससे फायदा यह होगा , अगर किसी व्यक्ति को आपकी रील पसंद आयी तो वह आपकी रील पर mention Website को गूगल पर जरूर सर्च करेगा।
इससे आपको इंस्टाग्राम और गूगल के Combination से ट्रैफिक आने लग जायगा।
5) Viral Hashtags का उपयोग करे –
दोस्तों , इंस्टाग्राम के ऊपर हैशटैग्स बहुत ही ज्यादा Important है आपकी पोस्ट और रील की रीच बढ़ाने के लिए।
वायरल हैशटैग्स Find करने के लिए आप Tagify App का use कर सकते है। आप यहाँ से Easy और ज्यादा Reach के हैशटैग्स को Find करे।
हैशटैग्स Find करने के बाद आपको यह हैशटैग्स अपनी प्रत्येक पोस्ट और Reel में लगाना है।
इससे आपके पोस्ट की Reach बढ़ेगी और आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक आने के चान्सेस बढ़ जायँगे।
6) अपने Follower को लिंक शेयर –
दोस्तों, यह भी एक पावरफुल तरीका है जिससे आप अपने ब्लॉग का Traffic बढ़ा सकते है।
आप अपनी पोस्ट का लिंक अपने Follower को Direct Share कर सकते है। परन्तु शेयरिंग से पहले एक बात का ध्यान रखे।
ज्यादा लिंक शेयर नहीं करे और week में एक बार ही लिंक शेयर करे।
नहीं तो इंस्टाग्राम इसको Spamming समझ कर आपका अकाउंट suspend भी कर सकता है।
7) अपने ब्लॉग से संबंधित वीडियो बना कर पोस्ट करे –
दोस्तों , इंस्टाग्राम के ऊपर आप अपनी वीडियो को भी शेयर कर सकते है। वीडियो शेयरिंग के लिए इंस्टाग्राम के ऊपर Reels और IGTV दो तरिके है।
आपको अपनी पोस्ट से संबंधित वीडियो बनानी है और अपनी वीडियो के अंदर ही आप अपनी वेबसाइट के बारे में भी बताये।
इससे जब यूजर आपकी वीडियो देखेगा तो वह आपकी वेबसाइट को इंटरनेट पर सर्च करेगा।
इससे आपकी वेबसाइट की Authority बढ़ेगी और आपको ट्रैफिक भी आने लगेगा।
8) Instagram को Facebook से लिंक करे –
दोस्तों , इंस्टाग्राम के अंदर एक Feature होता है जिसके माध्यम से आप अपने इंस्टाग्राम को फेसबुक से जोड़ सकते है।
आपको इस फीचर का Use करना है। इसका आपको double Benefit मिलेगा।
आपको यह फायदा होगा जब आप इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी पोस्ट करेंगे वह Automatically फेसबुक पर भी पोस्ट हो जायगी।
जिससे आपको इंस्टाग्राम के साथ साथ फेसबुक से भी view प्राप्त होगा।
9) इंस्टाग्राम Ads का use करे –
दोस्तों , अगर आप इंस्टाग्राम से Paid Method के माध्यम से ट्रैफिक लाना चाहते है तो आपको इंस्टाग्राम Ads का use कर सकते है।
आपको इंस्टाग्राम के ऊपर एक कैंपेन डिज़ाइन करना है और अपनी वेबसाइट को प्रमोट करना है।
इंस्टाग्राम एक बहुत ही ज्यादा पॉपुलर प्लेटफार्म है तो आपके ब्लॉग के ऊपर Paid माध्यम से काफी अच्छा , Targeted और बहुत सारा ट्रैफिक आ सकता है
10) Followers को बढ़ाए –
दोस्तों , यह बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण पॉइंट है क्योकि जब तक आपके इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स नहीं बढ़ेंगे तब तक आपकी पोस्ट को Reach नहीं मिलेगी।
जब तक आपकी पोस्ट को Reach नहीं मिलेगी तब तक उसपे Views नहीं आयंगे और जब तक आपकी पोस्ट पर Views नहीं आयंगे तब तक आपके ब्लॉग का ट्रैफिक नहीं बढ़ेगा।
कहाँ जाए तो without फोल्लोवेर्स के आप बहुत सारे Views प्राप्त नहीं कर सकते है।
इसलिए आपको अपने इंस्टाग्राम खाते के फोल्लोवेर्स को बढ़ाना चाहिए ताकि आप अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को बढ़ा सके।
11) इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिंक शेयर करे –
दोस्तों , इंस्टाग्राम ने कुछ दिनों पहले एक स्टोरी लिंक का फीचर लांच किया था आप इस फीचर के माध्यम से अपनी स्टोरी पर लिंक लगा सकता है।
आपको अपनी स्टोरी में इमेज के साथ स्टोरी लिंक लगा देना है। इससे आपकी स्टोरी के माध्यम से ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लग जायगा।
Instagram Traffic से जुड़े कुछ सवाल और जवाब –
Q1) इंस्टाग्राम पर ब्लॉग का लिंक कैसे जोड़े ?
Ans- दोस्तों , आप इंस्टाग्राम Bio के माध्यम से अपनी वेबसाइट के लिंक को इंस्टग्राम पर लगा सकते है।
Q2 ) इंस्टाग्राम के Owner का क्या नाम है ?
Ans – दोस्तों , 2022 के डाटा के अनुसार इंस्टाग्राम का owner Facebook ग्रुप है।
Q3 ) क्या आप इंस्टाग्राम से ब्लॉग को प्रमोट कर सकते है ?
Ans – हाँ, दोस्तों अगर आप प्रॉपर तरिके से bio को ऑप्टिमाइज़ करे और रेगुलर work करे तो आप अपने ब्लॉग को अच्छे से प्रमोट कर सकते है।
Q4) इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे लगाए ?
Ans – आप अपने फ़ोन के App Lock Feature के माध्यम से इंस्टाग्राम पर लॉक लगा सकते है।
Q5) मेरा इंस्टाग्राम पहुंच इतना कम क्यों है?
Ans – अगर आप अपने इंस्टाग्राम खाते में Consistent नहीं है तो आपकी reach धीरे धीरे कम होने लगती है।
Q6) ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक आना चाहिए?
Ans – अगर आप अच्छी कमाई करना चाहते है तो आपके ब्लॉग पर कम से कम 2000 से 3000 का ट्रैफिक आना चाहिए।
अंतिम शब्द Instagram से ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाए –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट Instagram से ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाए बहुत अच्छी लगी होगी।
आज मैंने आपको मेरे द्वारा अप्लाई किये जाने वाले Best Tips बताए है। आप यह टिप्स अच्छे से समझते है और इनको अप्लाई करते है।
मे आपको पक्का भरोसा देता हूँ की आपका ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ने लग जायगा। इसलिए दोस्तों , आज से ही यह Strategy अप्लाई करे।
आशा है आपको इस पोस्ट से कुछ नया ज्ञान मिला होगा।
Also,Read –