Twitter (X) Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai

नमस्कार दोस्तों , आज में आपको Twitter (X) Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai के बारे में जानकारी दूंगा।

दोस्तों , X एक Micro Blog वेबसाइट है इसके ऊपर लोग अपने विचार , खुशी और दुःख को व्यक्त करते है।

इंटरनेट की दुनिया में जब भी कोई News Viral होती है वह सबसे पहले Twitter के ऊपर ही Trend पर दिखाई देती है।

अगर आपको अपनी बात किसी व्यक्ति विशेष या समूह को पोहचानी है तो आप X के ऊपर @ के माध्यम से पोहचा सकते है।

दोस्तों , अब आपको समझ में आ चुका होगा की Twitter कितना Powerful सोशल मीडिया का प्लेटफार्म है।

जिस व्यक्ति के X के ऊपर सबसे ज्यादा Followers होँगे वह कितना Famous व्यक्ति होगा।

अब आपके दिमाग में यह question जरूर आया होगा की Twitter पर सबसे ज्यादा Followers है किसके।

Don’t  Worry में आपको Top 13 Twitter के सबसे ज्यादा Followers के Account के बारे में बताऊंगा।

इस आर्टिकल के बाद आपको पता चल जायगा की पुरे world में X पर सबसे ज्यादा Followers किसके है।

इसलिए आर्टिकल के साथ बने रहे और इसको Last तक ध्यान से पढ़े आपको बहुत कुछ नया जानने को मिलेगा।

चलिए अब हम आज का आर्टिकल शुरू शुरू करते है।

ट्विटर पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है –

दोस्तों , आज की Date जिस दिन यह Article Publish हो रहा है उस दिन तक X के ऊपर सबसे ज्यादा Followers Twitter Owner Elon Musk के है।

Elon Musk के अभी तक 189.2 Million Twitter Followers है जो पुरे world में सबसे ज्यादा है।

इस डाटा के आधार पर हम कह सकते है की दुनिया में सबसे ज्यादा ट्विटर Followers Elon Musk के है।

ट्विटर (X) पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स –

अब में आपके साथ ट्विटर के Top 13 सबसे ज्यादा Followers वाले अकाउंट की जानकारी शेयर करने वाला हूँ।

1) Elon Musk –

ट्विटर पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की लिस्ट में Elon Musk Number 1 पर आता है।

Elon Musk पेशे से एक Businessman है और वह बहुचर्चित कंपनी SpaceX, Tesla और ट्विटर के मालिक है।

एलोन के ट्विटर पर 189.2 मिलियन फोल्लोवेर्स है और वह 651 लोगो को फोल्लोविंग करते है।

Musk ने अभी तक ट्विटर पर 46.6K ट्वीट्स कर दिए है। उन्होंने ट्विटर को जून 2009 में ज्वाइन किया था।

उनके ट्विटर हैंडल का खाता नाम @elonmusk है।

2) Barack Obama –

ट्विटर के Followers की List में Number 2 पर आते है America के पूर्व President Barack Obama.

बराक ओबामा अमेरिका के Politician और Author है। वह America के 44th President भी रह चुके है।

ओबामा के Twitter के ऊपर 131.7 मिलियन Followers है। उन्होंने 541.4K लोगो को फॉलो किया है।

उन्होंने मार्च 2007 में ट्विटर को ज्वाइन किया था और उन्होंने अभी तक 17k Total Tweets किए है।

उनके खाता का नाम @barackobama है।

ट्विटर पर उन्होंने डिस्क्रिप्शन में “Dad, husband, President, citizen ” लिखा हुआ है और उन्होंने उनकी वेबसाइट Obamabook .com को लिंक किया हुआ है।

3) क्रिस्टियानो रोनाल्डो –

सर्वाधिक ट्विटर फोल्लोवेर्स की लिस्ट में नंबर 3 पर आते है क्रिस्टियानो रोनाल्डो।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक जाने माने Portuguese professional footballer है।

Cristiano Ronaldo के ट्विटर के ऊपर 112.1 मिलियन फोल्लोवेर्स है और उन्होंने 69 लोगो को फोल्लोविंग किया है।

उन्होंने ट्विटर को जून 2010 में ज्वाइन किया था और उनके खाते का नाम @Cristiano है।

रोनाल्डो ने अभी तक ट्विटर के ऊपर 4116 Tweets किए है।

4) Justin Bieber –

ट्विटर के Followers की List में Number 4 पर आते है  Canada के पॉपुलर  Singer जस्टिन बीबर।

जस्टिन बीबर कनाडा मूल के सिंगर है और उनका पूरा नाम है Justin Drew Bieber.

बीबर के ट्विटर के ऊपर 110.5 मिलियन फोल्लोवेर्स है और उन्होंने 273.1k लोगो को Following किया है।

उन्होंने मार्च 2009 में ट्विटर को ज्वाइन किया था और उन्होंने अभी तक 31.1k Total Tweets किए है।

उनके खाता का नाम @justinbieber है।

उन्होंने अपने डिस्क्रिप्शन में JUSTICE the album out now लिखा हुआ है।

Also Read – 

5) Rihanna –

X पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की लिस्ट में Rihanna नंबर 5 के इस्थान पर आती है।

Rihanna एक Barbadian singer, actress, fashion designer, और businesswoman है।

रिहाना के ट्विटर के ऊपर 108 मिलियन फोल्लोवेर्स है और उन्होंने अभी तक 969 लोगो को फोल्लोविंग किया है।

Rihanna के खाते का नाम @rihanna है और उन्होंने अक्टूबर 2009 में ट्विटर को ज्वाइन किया था।

उनके ट्विटर के ऊपर अभी तक 10.7k Tweets Post हो चुके है।

6) Katy Perry –

ट्विटर पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की लिस्ट में Katy Perry नंबर 6 के इस्थान पर आती है।

Katy एक अमेरिकन सिंगर , Song Writer और टेलीविज़न जज है।

उनके ट्विटर के ऊपर 106.3 मिलियन Followers है और उन्होंने 243 लोगो को Following किया है।

उनके ट्विटर खाते का नाम @katyperry है। उन्होंने अभी तक 12k Tweets किये है।

उन्होंने ट्विटर को February 2009 में ज्वाइन किया था।

उनके डिस्क्रिप्शन में Love. Light. लिखा हुआ है।

7) नरेंद्र मोदी –

X पर सबसे ज्यादा Followers की लिस्ट में नंबर 7 पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आते है।

Narendra मोदी के ट्विटर के ऊपर 99.7 मिलियन Followers है और वह 2671 लोगो को Following करते है।

उन्होंने अभी तक ट्विटर के ऊपर 43k Tweets किए है और उनके ट्विटर खाते का नाम @narendramodi है।

उन्होंने ट्विटर को जनवरी 2009 में ज्वाइन किया था।

8) Taylor Swift –

World में सबसे ज्यादा ट्विटर Follower की सूची में Taylor Swift नंबर 8 पर आती है।

Taylor Swift एक American मूल की singer और songwriter है।

उनके ट्विटर के ऊपर 95.2 मिलियन Followers है और उन्होंने 0 लोगो को Following किया है।

उन्होने ट्विटर को दिसंबर 2008 में ज्वाइन किया था और उनके खाते का नाम @taylorswift13 है।

उन्होंने ट्विटर के ऊपर अभी तक 858 Tweets पोस्ट किए है।

उनके डिस्क्रिप्शन में Happy, free, confused and lonely at the same time. Red (Taylor’s Version) out now लिखा हुआ है।

9) Donald J. Trump –

ट्विटर पर सबसे ज्यादा Followers की लिस्ट में नंबर 9 पर Donald J. Trump जी आते है।

Trump के ट्विटर के ऊपर 87.2 मिलियन Followers है और वह 51 लोगो को Following करते है।

उन्होंने अभी तक ट्विटर के ऊपर 59.1k Tweets किए है और उनके ट्विटर खाते का नाम @realDonaldTrump है।

उन्होंने ट्विटर को March 2009 में ज्वाइन किया था।

10) Lady Gaga –

सर्वाधिक ट्विटर फोल्लोवेर्स की लिस्ट में नंबर 10 पर आती है लेडी गागा।

Lady Gaga एक American singer, songwriter, और actress है।

लेडी गागा के ट्विटर खाते का नाम @ladygaga है और उन्होंने मार्च 2008 को ट्विटर ज्वाइन किया था।

लेडी गागा के ट्विटर के ऊपर 83.1 मिलियन फोल्लोवेर्स है और उन्होंने अभी तक 112k लोगो को Following किया है।

उनके ट्विटर के ऊपर अभी तक 9971 Tweets है।

11) NASA –

सबसे ज्यादा फोल्लोवेर की सूचि में NASA नंबर 11 पर आता है। नासा एक Space Agency है।

NASA के ट्विटर के ऊपर 81.3 मिलियन एक्टिव फोल्लोवेर्स है। 175 लोगो को Following करते है।

उन्होंने अभी तक 72K Tweets कर दिए है। उनका ऑफिसियल हैंडल है @NASA .

12) Youtube –

सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की लिस्ट में यूट्यूब नंबर 12 पर आता है।

यूट्यूब के ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जिसके ऊपर आप वीडियो शेयर और देख सकते हो।

यूट्यूब के ट्विटर के ऊपर 79.6 मिलियन फोल्लोवेर्स है और यूट्यूब ने 1170 लोगो को फोल्लोविंग किया है।

यूट्यूब के ट्विटर खाते का नाम @YouTube है।

Youtube ने ट्विटर November 2007 में ज्वाइन किया था और अभी तक 59k ट्वीट्स कर चूका है।

13) Kim Kardashian –

Kim Kardashian Twitter  पर सबसे ज्यादा Followers  की लिस्ट में नंबर 13 पर आती है।

Kim Kardashian एक American Personality, television host, actress, writer, और producer है।

उनके ट्विटर खाते का नाम @KimKardashian है।

उनके ट्विटर के ऊपर 75.1 मिलियन Followers है और उन्होंने 129 लोगो को फोल्लोविंग किया है।

उन्होंने ट्विटर को march 2009 में ज्वाइन किया था और उनके ट्विटर के ऊपर 36.7k Tweets है।

ट्विटर पर Followers से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1 ) भारत में सबसे ज्यादा ट्विटर Followers किसके है ?

Ans- भारत में सबसे ज्यादा ट्विटर फोल्लोवेर्स नरेंद्र मोदी जी के है। उनके ट्विटर के ऊपर 99.7 मिलियन फोल्लोवेर्स है।

Q2 ) ट्विटर किस देश का सोशल मीडिया एप्प है ?

Ans  – ट्विटर अमेरिकन Base Micro blogging और सोशल मीडिया की सर्विस है।

Q3 ) Twitter के फाउंडर का क्या नाम है ?

Ans-  ट्विटर के फाउंडर का नाम Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone, और  Evan Williams है।

Twitter (X) Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai से आपने क्या सीखा –

दोस्तों , आज मैंने आपको Twitter (X) Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai के बारे डिटेल में जानकारी दी है।

मैंने आपको सारा डाटा ट्विटर पर Accounts को Find करके उनके Real Stats देने की कोशिश की है।

यह डाटा आपको पसंद आया होगा और आपकी query भी इसके माध्यम से Solve हो गयी है।

Hope आज के आर्टिकल से आपको World के टॉप 13 सबसे ज्यादा Followers वाले अकाउंट की जानकारी प्राप्त हो चुकि होगी है।

आशा है आपको आज कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Leave a Reply