नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ विश्व में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं के बारे में जानकारी साझा करेंगे।
दोस्तों , इंस्टाग्राम एक फोटो और Reels वीडियो शेयरिंग का सबसे बड़ा सोशल मीडिया का प्लेटफार्म है।
इस प्लेटफार्म पर Young Audience सबसे ज्यादा एक्टिव रहती है। सभी के अपने Prospects है इस प्लेटफार्म को उपयोग करने के लिए।
सभी व्यक्ति की यही चाहत रहती है की वह इंस्टाग्राम पर फेमस हो जाए उसके भी मिलियन में फोल्लोवेर्स हो।
उसकी भी वीडियो और फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल हो जाए।
दोस्तों , क्या आपके दिमाग में भी हमारे तरफ यह Question उठा है की इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है।
विश्व का वह कोनसा व्यक्ति है जिसके इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स है। क्या वह एक स्पोर्ट्समैन , पॉलिटिशियन या फिर वह एक कंपनी है।
भारत में सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली है। विराट के इंस्टाग्राम के ऊपर 270 मिलियन फोल्लोवेर्स है।
चलिए अब हम विश्व के 10 सबसे बड़े खातों के फोल्लोवेर्स के बारे जानते है। देखते है सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है।
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है –
दोस्तों , इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स स्वयं इंस्टाग्राम के है। इंस्टाग्राम के अभी तक 676 मिलियन फोल्लोवेर्स है।
अगर हम Individual Creator की बात करे तो क्रिस्टिआनो रोनाल्डो के इंस्टाग्राम के ऊपर सबसे फोल्लोवेर्स है।
रोनाल्डो के इंस्टाग्राम के ऊपर 638 मिलियन फोल्लोवेर्स है।
Also Read –
- Facebook Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai
- इंस्टाग्राम लाइव पर सबसे ज्यादा व्यूज किसके हैं?
- India Ka Number 1 Motovlogger Kaun Hai Name
- Instagram Kis Desh Ki Company Hai
- whatsapp chalu kaise kare
- मेरी इंस्टाग्राम आईडी क्या है
- youtube update na ho to kya karen
- sabse jyada views wala channel
1) Instagram –
इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की सूचि में नंबर एक पर आता है। इंस्टाग्राम , इंस्टाग्राम कंपनी का खुद का खाता है।
इंस्टाग्राम के अभी तक 676 मिलियन फोल्लोवेर्स हो चुके है और वह 135 लोगो को फॉलो करते है।
इंस्टाग्राम ने अभी तक अपने प्लेटफार्म के 7796 पोस्ट शेयर कर दी है। इंस्टाग्राम का ऑफिसियल हैंडल @instagram है।
2) Cristiano Ronaldo –
Cristiano Ronaldo सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की सूचि में नंबर दो पर आते है। Cristiano एक प्रोफेशनल फुटबॉलर और Businessman है।
Ronaldo के अभी तक 638 मिलियन फोल्लोवेर्स हो चुके है और वह 577 लोगो को फॉलो करते है।
क्रिस्टिआनो ने अभी तक इंस्टाग्राम प्लेटफार्म के ऊपर 3741 पोस्ट शेयर कर दिया है। रोनाल्डो का ऑफिसियल हैंडल @cristiano है।
3) Lionel Messi –
विश्व में इंस्टाग्राम के ऊपर सबसे फोल्लोवेर्स की सूचि में Lionel Messi नंबर तीन पर आते है।
मेस्सी एक प्रोफेशनल फुटबॉलर है। उनके इंस्टाग्राम के ऊपर 504 मिलियन एक्टिव फोल्लोवेर्स है। मेस्सी 325 लोगो को इंस्टा पर फॉलो बैक करते है।
उन्होंने अभी तक 1252 पोस्ट इंस्टाग्राम पर साझी की है। उनके ऑफिसियल हैंडल का नाम @leomessi है।
4) Selena Gomez –
विश्व में इंस्टाग्राम के ऊपर सबसे फोल्लोवेर्स की सूचि में Selena Gomez नंबर चार पर आती है।
Selena Gomez एक एक्टर , सिंगर और बिज़नेस वीमेन है । उनके इंस्टाग्राम के ऊपर 424 मिलियन एक्टिव फोल्लोवेर्स है। सेलेना 320 लोगो को इंस्टा पर फॉलो बैक करती है।
उन्होंने अभी तक 2005 पोस्ट इंस्टाग्राम पर साझी किया है। उनके ऑफिसियल हैंडल का नाम @selenagomez है।
5) Kylie Jenner –
Kylie Jenner इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाली पर्सोनलिटी की लिस्ट में नंबर 5 पर आती है।
Kylie एक मॉडल , एक्ट्रेस और सिंगर है। उनके इंस्टाग्राम के ऊपर 397 मिलियन एक्टिव फोल्लोवेर्स है। जेनर इंस्टा पर 101 लोगो को following करती है।
उन्होंने इंस्टा पर अभी तक 7073 पोस्ट को शेयर किया है उनका ऑफिसियल हैंडल है @kyliejenner .
6) Dwayne Johnson –
Dwayne Johnson इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाली पर्सोनलिटी की लिस्ट में नंबर 6 पर आती है।
Dwayne Johnson एक प्रोफेशनल एक्टर और रेसलर है। उनके इंस्टाग्राम के ऊपर 395 मिलियन एक्टिव फोल्लोवेर्स है। रॉक इंस्टा पर 0 लोगो को following करते है।
उन्होंने इंस्टा पर अभी तक 7873 पोस्ट को शेयर किया है उनका ऑफिसियल हैंडल है @therock .
7) Ariana Grande –
इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा फेमस पर्सनालिटी की सूचि में Ariana Grande नंबर 7 पर आती है।
ग्रांडे एक प्रोफेशनल सिंगर और एक्ट्रेस है उनके इंस्टाग्राम के ऊपर 377 मिलियन एक्टिव फोल्लोवेर्स है।
Ariana इंस्टा पर 782 लोगो को फोल्लोविंग करती है। उन्होंने अभी तक 238 पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी है।
उनके ऑफिसियल हैंडल का नाम @arianagrande है।
8) Kim Kardashian –
इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा फेमस पर्सनालिटी की सूचि में Kim Kardashian नंबर 8 पर आती है।
Kim Kardashian एक प्रोफेशनलमॉडल और एक्ट्रेस है उनके इंस्टाग्राम के ऊपर 360 मिलियन एक्टिव फोल्लोवेर्स है।
किम इंस्टा पर 331 लोगो को फोल्लोविंग करती है। उन्होंने अभी तक 6265 पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी है।
उनके ऑफिसियल हैंडल का नाम @kimkardahsian है।
9) Beyoncé –
Beyoncé इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की सूचि में नंबर 9 पर आती है। उनके इंस्टा पर 316 मिलियन फोल्लोवेर्स है।
Beyoncé पइसे से एक एक्ट्रेस और सिंगर है। वह इंस्टा 1 लोगो को फोल्लोविंग करती है।
उन्होंने अभी तक इंस्टाग्राम के ऊपर 2319 पोस्ट को शेयर कर दिया है। उनके ऑफिसियल हैंडल का नाम है @beyonce .
10) Khloé Kardashian –
Khloé Kardashian इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की सूचि में नंबर 10 पर आती है। उनके इंस्टा पर 307 मिलियन फोल्लोवेर्स है।
Khloé Kardashian पइसे से एक एक्ट्रेस और मॉडल है। वह इंस्टा 123 लोगो को फोल्लोविंग करती है।
उन्होंने अभी तक इंस्टाग्राम के ऊपर 4547 पोस्ट को शेयर कर दिया है। उनके ऑफिसियल हैंडल का नाम है @khloekardashian .
भारत में सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है –
भारत में सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स क्रिकेटर विराट कोहली के है। विराट के इंस्टाग्राम पर 270 मिलियन फोल्लोवेर्स है।
सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की सूचि में विराट भारत में नंबर एक पर आते है।
इंस्टाग्राम से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) इंस्टाग्राम के ऊपर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किस एक्टर के है ?
Ans – इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले अभिनेता ड्वेन जॉनसन ( The Rock ) है।
Q2) इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फैन फोल्लोविंग किसकी है ?
Ans – इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फैन फोल्लोविंग क्रिस्टिआनो रोनाल्डो की है।
Q3) भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है ?
Ans – भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स विराट कोहली के है।
Q4) इंस्टाग्राम में नंबर वन पर कौन है?
Ans – इंस्टाग्राम पर नंबर एक विश्व के सबसे प्रसिद्ध फुटबॉलर क्रिस्टिआनो रोनाल्डो है।
Q5) पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग किसकी है?
Ans – पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फैन फोल्लोविंग क्रिस्टियानो रोनाल्डो की है।
Final Words on विश्व में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट विश्व में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपको टॉप 10 इंस्टाग्राम खाते बताये है जिनके इंस्टाग्राम के ऊपर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स है।
हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम अपने डाटा को समय पर समय पर अपडेट करते रहे ताकि आपके सामने सही जानकारी आती रहे है।
आशा है आजकी पोस्ट से आपको आपकी query का उत्तर मिला होगा। अगर पोस्ट पसंद आयी है तो कमेंट सेक्शन में बताए।