नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको Instagram Par Reels Viral Kaise Kare के बारे में जानकारी देंगे।
दोस्तों , आज के समय में हमारे देश में Shorts Video को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।
शॉर्ट्स वीडियो वह वीडियो होती है जिसकी duration 60 सेकण्ड्स से कम होती है और वह Vertical Format में होती है।
आज के समय में जितने भी बड़े प्लेटफार्म है जैसे इंस्टाग्राम , यूट्यूब और Facebook सभी अपने प्लेटफार्म में shorts के Feature को जोड़ चुके है।
जैसे यूट्यूब ने अपने Shorts वीडियो को यूट्यूब शॉर्ट्स नाम दिया है उसी प्रकार फेसबुक और इंस्टाग्राम के शॉर्ट्स को Reels के नाम से जाना जाता है।
दोस्तों , अगर आप इंस्टाग्राम के ऊपर अपने Followers की लिस्ट को बढ़ाना चाहते है तो रील्स आपके लिए एक वरदान साबित हो सकती है।
क्योकि एक बार अगर आपकी रील्स वीडियो वायरल हो गयी तो वह आपको बहुत सारे followers एक बार में लाकर दे सकती है।
इस पोस्ट में हम आपके साथ कुछ ऐसे ही methods शेयर करने वाले जिसको फॉलो करके आप अपनी रील्स को वायरल कर सकते है।
चलिए अब हम आपके साथ टिप्स शेयर करते है जिससे आप अपनी रील्स वीडियो को वायरल कर पायंगे।
इंस्टाग्राम रील्स क्या है –
इंस्टाग्राम रील basically एक Shorts Feature है जिसके ऊपर आप अपनी 60 Seconds से कम की Vertical Format की वीडियो शेयर कर सकते है।
आप इंस्टाग्राम रील के ऊपर comedy , Play , Entertainment , Tutorial या किसी भी Niche की वीडियो को अपलोड कर सकते है।
इंस्टाग्राम Reels Video Sharing का Shorts Form ही होता है।
Also Read –
- Instagram par last seen hide kaise kare
- Instagram par likes kaise badhaye
- Instagram Par Data Save Kaise Kare
Instagram Reels Video Viral Kaise Kare –
दोस्तों , अब में आपके साथ कुछ टिप्स शेयर करने वाला हूँ जिसको फॉलो करके आप अपनी Reel Video को Viral कर सकते है।
1) Unique Content बनाए –
दोस्तों , अगर आप इंस्टाग्राम के ऊपर अपनी वीडियो को बहुत जल्दी वायरल करना चाहते है
तो उस केस में आपको Unique Idea पर काम करना चाहिए।
क्योकि आज के समय ज्यादातर ऑडियंस यूनिक Content को बहुत ज्यादा पसंद करती है।
अगर आप भी दुसरो की वीडियो को कॉपी करेंगे तो इंस्टाग्राम आपके कंटेंट को कम recommend करता है।
साथ में लोगो को आपकी वीडियो पसंद भी नहीं आती है जिससे वीडियो वायरल नहीं होती है।
2) Engagement बढ़ाने की कोशिश करे –
दोस्तों , आप किसी भी प्लेटफार्म के ऊपर काम कर ले चाहे आप इंस्टाग्राम के ऊपर काम करे या फेसबुक के ऊपर काम करे।
या आप यूट्यूब के ऊपर काम करे। यह सभी प्लेटफार्म आपकी वीडियो , रील्स या कंटेंट को तभी Recommend करते है।
जब आपकी वीडियो पर अच्छा Engagement आया होता है।
कहने का मतलब यह है की आपकी वीडियो पर अच्छे लाइक्स और Comment आते है।
तभी आपकी वीडियो को ज्यादा रीच मिलती है और आपकी वीडियो वायरल होती है।
3) पॉपुलर साउंड्स का उपयोग करे –
दोस्तों , अगर आप अपनी वीडियो को बहुत जल्दी वायरल करना चाहते है तो आप इस Proven Trick को भी फॉलो कर सकते है।
आप अपनी वीडियो के अंदर वायरल साउंड्स या वायरल सांग्स को Add कर सकते है।
इससे इंस्टाग्राम आपकी वीडियो को ज्यादा लोगो तक Recommend करेगा।
अगर आपकी वीडियो अच्छी होगी और उस पर ज्यादा Engagement आयंगे तो आप वीडियो के वायरल होने के चान्सेस बहुत ज्यादा हो जाते है।
4) वीडियो का watch time Maintain करे –
दोस्तों , जैसे यूट्यूब के अंदर watch time वीडियो को वायरल करने के लिए एक बहुत बड़ा फैक्टर होता है।
वैसा ही कुछ Algorithm इंस्टाग्राम भी फॉलो करता है।
अगर आपकी वीडियो का watch time कम रहता है तो आपकी वीडियो के वायरल होने के चान्सेस कम रहते है।
इसलिए आपको अपनी वीडियो की स्टोरी , एडिटिंग और फ्लो कुछ ऐसा रखना चाहिए।
जिससे लोग आपकी वीडियो पर ज्यादा समय तक retain रहे है।
इससे आपकी वीडियो का watch time बढ़ेगा और आपकी रील के वायरल होने के चान्सेस बढ़ेंगे।
5) Daily Reels Upload करे –
Consistency Makes a Video Viral , यह बात सच है।
अगर आप किसी भी प्लेटफार्म के ऊपर consistency को बनाते हो।
तो ऐसा माना जाता है की आपकी वीडियो और चैनल के ग्रो होने के चान्सेस 90% तक बढ़ जाते है।
इसीलिए आपको इंस्टाग्राम पर daily या फिर Consistently वीडियो को अपलोड करना चाहिए।
इससे कभी ना कभी आपकी कोई भी वीडियो वायरल हो जाती है।
6) Trending Hashtags जरूर उपयोग करे –
दोस्तों , इंस्टाग्राम एक ऐसी एप्प है जो Hashtags के ऊपर work करती है।
इसलिए अगर आपको इंस्टाग्राम के ऊपर सफल होना है तो आपको ट्रेंडिंग हैशटैग्स पर काम करना होगा।
Hashtags को Find करने के लिए आप Apps और वेबसाइट का use कर सकते है।
नहीं तो आप अपनी Niche के अंदर किसी भी बड़े अकाउंट को फॉलो करके वहाँ से ट्रेंडिंग हैशटैग्स को निकाल सकते है।
7) Reels को स्टोरी और फेसबुक पर शेयर करे –
दोस्तों , आप अपनी Reels को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी या Facebook स्टोरी के ऊपर भी शेयर कर सकते है।
इससे आपको फायदा यह होगा की आपकी रील्स को Initial Views मिलेंगे। जिससे आपकी Reels बाद में बूस्ट हो सकती है।
कहने का अर्थ यह है की आप स्टोरी और फेसबुक के माध्यम से अपनी रील को बूस्ट करके वायरल कर सकते हो।
Question And Answer Related to Instagram Par Reels Viral Kaise Kare –
Q1) मेरी रीलें वायरल क्यों नहीं हो रही हैं?
Ans – आप ट्रेंडिंग टॉपिक के ऊपर काम करे , डेली रील अपलोड करे और quality Improve करे। जल्द ही आपकी रील वायरल हो जायगी।
Q2) इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?
Ans – आप अपने अकाउंट के ऊपर रोजाना रील्स और पोस्ट डाले और साथ में वायरल हैशटैग्स का उपयोग करे। जल्द ही आपके 1k फोल्लोवेर्स हो जायँगे।
Q3) इंस्टाग्राम पर वीडियो कब डालना चाहिए?
Ans – दोस्तों , इंस्टाग्राम में ऐसा कुछ specific नहीं है। इंस्टाग्राम Analytic आपको इस चीज़ की जानकारी नहीं देता की आपकी ऑडियंस कब एक्टिव रहती है।
Q4) रील कितनी जल्दी वायरल हो जाती है?
Ans – ज्यादातर Reel एक घंटे या उससे कम समय मे viral हो जाती है।
Q5) रीलों का वायरल कब होता है?
Ans – अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक और ट्रेंडिंग ऑडियो को ध्यान में रखकर रील बनाते है तो रील के वायरल होने के चान्सेस बढ़ जाते है।
Final Words on Instagram Par Reels Viral Kaise Kare
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट Instagram Par Reels Viral Kaise Kare बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपके साथ कुछ Best Tips Share की है जिसको फॉलो करके आप अपनी इंस्टाग्राम की वीडियो को वायरल कर सकते है।
फ्यूचर में हम आपके साथ और बहुत सारी वायरल ट्रिक्स शेयर करने वाले है
जिसको फॉलो करके आप अपनी वीडियो को वायरल कर सकते है।
इसलिए अभी आप ऊपर बताई गयी टिप्स को अच्छे से फॉलो करे ताकि आप जल्द अपनी वीडियो को वायरल कर पाए।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया ज्ञान मिल होगा।