Instagram par likes kaise badhaye 2024

नमस्कार दोस्तों , आज का हमारा विषय है instagram par likes kaise badhaye

21वी सदी में बच्चे हो या बुज़ुर्ग सभी को social Media का बुखार चढ़ा हुआ है। सभी social media के ऊपर star बनना चाहते है।

इसी वजह से आजकल Youtube Shorts और Instagram Reels जैसे platform की demand Increase होती जा रही है।

बच्चे और youth different types के Application use करते है ताकि उनकी फोटो और भी ज्यादा Attractive दिखाई दे और उन्हें इंस्टाग्राम या विभिन social media platform पर बहुत सारे likes मिल सके।

बच्चे विभिन प्रकार की videos बनाते है जैसे funny , stylish ताकि लोगो को वह पसंद आये और उनकी videos पर likes मिले और उनके followers बढ़ जाये।

दोस्तों , आज में आपको instagram फोटो पर आप किस प्रकार likes बढ़ा सकते है वह बताने की कोशिश करूँगा।

जिससे आपकी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Following और Reputation बढ़ जाए।

चलिए , आज का टॉपिक इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये सिखाते है।

Instagram Kya Hai?-

दोस्तों , इंस्टाग्राम पर like कैसे बढ़ाये सीखने से पहले हम थोड़ा Instagram के बारे में जान लेते है।

Guys , Instagram एक social media platform है। यह fakebook के under में ही आता है।

इंस्टाग्राम पर आप अपनी Pics और video को पोस्ट कर सकते है। यह social engaging का जाना माना प्लेटफार्म है। इंस्टाग्राम पर igtv के दवारा अपनी वीडियो को

पोस्ट कर सकते है व इंस्टाग्राम रील्स के माध्यम से Shorts video को upload कर सकते है।

अगर आप people के बीच में famous होना चाहते है तो आपको इंस्टाग्राम पर आपको regular updated रहना चाहिए।

आजकल के टाइम में अपने business को भी promote करने के लिए लोग instagram का उपयोग करते है।

Instagram Photo Par Like Kaise Badhaye?-

चलिए , दोस्तों अब हम अपना विषय instagram par likes kaise badhaye detail में समझने की कोशिश करते है।

दोस्तों , में आपको कुछ best Tips दूंगा जिसका अगर आप उपयोग करते है तो near future में आपको काफी अच्छे results मिलेंगे।

चलिए Tips को detail में समझते है।

Also, Read-

1) Instagram Par Best Profile Design kare-

सबसे पहली Tip है best Profile Design करे।

अब सबसे बड़ा question यह है हमे profile क्यों design करनी चाहिए।

दोस्तों ,इसका Answer बहुत simple है अगर कोई भी व्यक्ति आपकी फोटो को देखता है तो वह सबसे पहले आपकी प्रोफाइल ही देखेगा।

अगर आप Professional तरीके से अपनी Profile maintain करेंगे तो वह व्यक्ति आपको follow कर लेगा और जब आप निकट भविष्य में कोई फोटो share करेंगे तो वह उस फोटो को like कर देगा।

आपको अपनी best और highly Edited DP लगानी है। आपको अपनी Bio को bilkul Professional Trike से लिखना है ताकि कोई भी visitor आये तो वह आपकी Profile से impress हो जाये और आपको Follow कर ले।

2) Beautiful Photo Design kare-

दोस्तों, आप ही बताए Audience किस Pic पर ज्यादा like देगी।

एक simple फोटो पर या एक अच्छे से customized फोटो पर , वह एक अच्छे से design की गयी फोटो पर like देंगे।

इसलिए आपको अपनी best Picture click करनी है व उसको अच्छे से design करना है।

चिंता ना करे photo पर filter लगाने के लिए आपको बहार नहीं जाना है , instagram पर बहुत सारे filter मौजूद है जिससे आप अपनी Images को beautiful बना सकते है।

3) Trending Captions likhe-

दोस्तों, आपने अब अपनी beautiful image design कर ली है। अब आपको एक Attractive Captions लिखना है।

Attractive Captions लिखने से मतलब है आपको लोगो को अपनी फोटो की तरह आकर्षित करना है।

आप जितना सुन्दर description लिखेंगे उतना ही आपको Attention मिलेगा और आपको उतना ही likes मिलेंगे।

इसलिए दोस्तों , आपको कोशिश करना है की आप बहुत ही Attractive Captions लिखे।

4) Relevant Hashtags ka upyog kare-

दोस्तों, Instagram, Twitter और Facebook इन सभी platform पर hashtags बहुत ही important role play करते है।

Hashtags आपकी Picture की Reach को Relevant लोगो तक पोहचा देता है। जितना ज्यादा लोगो तक आपकी Reach जायगी उतना ही आपको Likes मिलने के chances बढ़ जायँगे।

इंस्टाग्राम पर आप जितने Relevant hashtags use करेंगे आपको उतना ही benefits होगा।

मेरी सलाह में आपको Relevant Topics के Related 3 से 8 हैशटैग्स use करना है।

5) Relevant people Ko jode-

दोस्तों, अपनी Post की Reach बढ़ाने के लिए आपको @ का भी उचित उपयोग करना चाहिए।

@ का मतलब है उचित लोगो को जोड़ना।

जैसे – अगर आप योगा से related Post करते है तो आपको योगा community से related जितने भी लोग है उनको @ की मदद से जोड़ना है।

इससे बेनिफिट यह होगा आपकी फोटो उचित लोगो तक पोहच जायगीऔर आपको likes मिलने के chances बढ़ जाते है।

instagram par like kaise badhaye

6) jyada se jyada other social media platform par share kare-

दोस्तों , यह बहुत ही जरूरी Task है।

ऐसा में इसलिए कह रहा हूँ क्योकि शुरू में हमारे Follower की संख्या बहुत कम होती है।

अगर हमारे Follower बहुत कम होते है तो हमे कम ही likes मिलेंगे। इसलिए हमे अपनी इंस्टाग्राम की पोस्ट को अन्य social media platform पर share करना चाहिए।

क्योकि अगर हम ऐसा करते है तो people हमारे Instagram Account पर Visit करेंगे। जिससे हमारे follower और pics पर likes बढ़ने लगेंगे।

दोस्तों , Facebook आपके इंस्टग्राम से connect होता है तो आप directly उस पर अपनी post शेयर कर सकते है।

इसके अल्वा आप Twitter , whatsapp व अन्य popular social media handles पर अपनी पोस्ट share कर सकते है।

7) Instagram Paid Ads चलाए –

दोस्तों, इंस्टाग्राम के ऊपर Engagement बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है Paid Ads.

आप इंस्टाग्राम के ऊपर Ads Campaign चला सकते है जिससे आपके Likes और Follower दोनों के बढ़ने के चान्सेस होते है।

8) Daily Post करे –

दोस्तों , इंस्टाग्राम , यूट्यूब या कोई सा भी सोशल मीडिया Platform क्यों नहीं हो अगर उसके ऊपर आपको Engagement बढ़ानी है तो उसके ऊपर आपको Regular Post करना होगा।

Regular पोस्ट करने से आपके पोस्ट की Reach बढ़ेगी और आपको लाइक्स मिलने लग जायँगे।

9) Reels बनाए –

दोस्तों, इंस्टाग्राम के ऊपर Reels की Reach as Compare to Post ज्यादा होती है।

इसका सीधा सा मतलब यह है की आप जितनी Reels Post करोगे आपके Account की Reach उतनी ज्यादा हो जायगी।

जब आपकी Reels के ऊपर Views आने लग जायँगे तब आपके Likes भी बढ़ने लग जायँगे।

10) दूसरों की पोस्ट पर Comment करे –

दोस्तों , यह तरीका Old है परन्तु बहुत ज्यादा Effective माना जाता है। इस तरिके में आपको अपनी Niche से संबंधित Popular Accounts Find करने है।

इन Accounts की Latest Post या Reels के ऊपर आपको मज़ेदार Comment करना है।

अगर आपका Comment Interesting होगा तो लोगो की नज़र में जायगा जिससे लोग आपकी प्रोफाइल Check करेंगे और Content के ऊपर लाइक्स आयंगे।

आपके Followers भी बढ़ने के Chances होते है।

11) दुसरो की Post like करे –

दोस्तों , जैसे आप दुसरो की Post के ऊपर comment करके Engagement बढ़ा सकते है।

Same इसी प्रकार आप दुसरो की पोस्ट को Like करेंगे तो भी आपकी पोस्ट के ऊपर लाइक्स आने के chances बढ़ जाते है।

12) सही समय पर पोस्ट करे –

दोस्तों , पोस्ट को आपको सही समय पर पब्लिश करना चाहिए ताकि आपकी पोस्ट Right लोगो तक पोहचे।

जैसे की अगर आप बहार की Country को Target करके पोस्ट कर रहे है तो आपको रात के समय पोस्ट करनी चाहिए।

अगर आप इंडिया को टारगेट कर रहे है तो आपको सुबह या दिन में पोस्ट करनी चाहिए।

इससे आपकी पोस्ट सही लोगो तक जायगी और आपको ज्यादा लाइक्स मिलेंगे।

13) वीडियो कंटेंट का ज्यादा प्रयोग करे –

दोस्तों , जितनी मेरी Knowledge और Experience रहा है। उसके अनुसार वीडियो के ऊपर photos से ज्यादा Engagement रहती है।

इसलिए अगर आपको अपनी पोस्ट के ऊपर ज्यादा से ज्यादा लाइक चाहिए तो आपको वीडियो का ज्यादा उपयोग करना चाहिए।

14) अन्य सोशल मीडिया पर भी शेयर करे –

दोस्तों , आप अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट को अन्य सोशल मीडिया जैसे – फेसबुक , ट्विटर , कू इत्यादि पर भी शेयर कर सकते है।

लोगो को अगर आपकी पोस्ट पसंद आएगी तो वह आपको इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करेंगे साथ में आपकी पोस्ट लाइक भी करेंगे।

15) अपने दोस्तों को Tag करे –

दोस्तों , आप अपनी Reels या Post में अपने फ्रेंड्स को Tag कर सकते है। इससे फायदा यहां पर यह होगा की आपकी रील आपके दोस्तों की ऑडियंस को दिखाई देगी।

इससे आपकी रील या पोस्ट पर Views आयंगे और आपके Likes बढ़ने लग जायँगे।

16) अपनी पोस्ट और रील्स को फेसबुक पर Recommend करवाए –

दोस्तों , आपको इंस्टाग्राम सेटिंग्स और प्राइवेसी में Recommend On Facebook का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको उसको ओपन करके फेसबुक रिकमेन्डेशन के ऑप्शन को ऑन करना है। इसके बाद आपकी पोस्ट और रील फेसबुक पर जानी शुरू हो जायगी।

इससे आपकी पोस्ट पर लाइक बढ़ने लग जायँगे।

इंस्टाग्राम लाइक्स से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1- kya follower number se Likes Affect hote hai ?

Ans- इसका Answer है हाँ , आपके जितने अधिक Follower होँगे आपको उतना ही ज्यादा बेनिफिट्स होगा।

आपके जितने ज्यादा followers होँगे आपके उतने ही ज्यादा likes आने के chances हो जायँगे।

Q2- Kya Regular Post karne se Likes bhadte hai ?

Ans- दोस्तों, यह बहुत ही important और crucial Question है।

अगर आप Regularly अपने Account को update करते रहेंगे तो आपका Account उतना ज्यादा ही engaging होगा।

जितना ज्यादा आपका account engaging रहेगा आपको उतने ज्यादा likes मिलने के chances रहेंगे।

Q3- Agar hum Account par activity km kar dete hai to likes or follower ghat jate hain?

Ans-इसका simple सा उत्तर है हाँ , क्योकि लोगो को Active Account ज्यादा पसंद आते है।

अगर आप अपने account को कुछ समय के लिए Inactive कर देंगे और बाद में दुबारा इसपर Active होँगे तो आपकी images पर कम like मिलने की संभावना रहती है।

Q4- kya jyada views aane se likes badhne lgte hai ?

Ans – हां दोस्तों , यह बिलकुल सच्ची बात है जैसे जैसे आपके views increase होने लगेंगे, वैसे ही आपके लाइक्स भी increase होते है।

परन्तु यह चीज़ depend करती है लोगो पे। अगर लोगो को आपका Content पसंद आएगा तो वह आपकी picture को like करेंगे।

पसंद नहीं आएगा तो dislike बढ़ने के chances रहते है।

Q5) क्या इंस्टाग्राम पर Like Increase होने से Followers बढ़ने लगते है ?

Ans – जी हाँ , जैसे ही आपकी पोस्ट पर लाइक्स और Comments की संख्या बढ़ेगी वैसे ही आपके Followers बढ़ने लगते है।

Q6) इंस्टाग्राम की रेल पर लाइक कैसे बढ़ाए?

Ans – ऊपर बताए गए तरिके को फॉलो करके आप रील्स पर लाइक बढ़ा सकते है।

Final words on Instagram par likes kaise badhaye-

दोस्तों,आज के आर्टिकल के माध्यम हमने बहुत सारी ट्रिक जानी है जिसके माध्यम से आप Instagram par likes kaise badhaye की query solve हो गयी होगी।

Guys, आखिरी की कुछ lines के माध्यम से में कुछ विशेष tips आपको दूंगा।

दोस्तों ,जितना अच्छा आप अपने Account लोगो के सामने represent करेंगे आपके उतना ही ज्यादा chances हो जायँगे followers बढ़ने के।

और दोस्तों आपको जितना ज्यादा लोग Follow करेंगे आपकी फोटो पर उतने ज्यादा likes आयंगे।

इसलिए दोस्तों मेरी आपको एक Best Advice है अपनी Profile को best और professional तरीके से design करे।

आपके followers और likes दोनों ही automatic तरीके से बढ़ने लग जयँगे।

आशा है आपको आज की पोस्ट पसंद आयी होगी।

Also,Read –

1 thought on “Instagram par likes kaise badhaye 2024”

Leave a Reply