Hello Friends , आज में आपको Jio Phone Me Youtube Update Kaise Kare के बारे में जानकारी प्रदान करूँगा।
दोस्तों , मोबाइल फ़ोन में Apps को Update करना बहुत ज्यादा जरुरी है। एप्प Update करने से आपको उसके New Features को Use करने का Access मिल जाता है।
अगर Apps में किसी भी प्रकार का Bugs होता है तो वह एप्प को अपडेट करने से Fix हो जाता है।
Simple Words में बात करे तो अपडेट करने से आपके फ़ोन की Performance Improve होती है।
दोस्तों , Youtube आज के समय में Regular अपने Platform पर कुछ ना कुछ नए Features Add करता रहता है।
जैसे – यूट्यूब shorts का Access , Dislike Button का New update , अपने Interface में Changes और किसी भी प्रकार का Error .
आप इन सभी चीज़ो का Access Update के माध्यम से ले सकते है।
स्मार्टफोन में यूट्यूब को Update करना आसन होता है आपको केवल Playstore के ऊपर जाना है और एप्प को Update कर देना है।
परन्तु अगर आप जिओ फ़ोन का use करते है तो आपको यहाँ पर Playstore की सुविधा नहीं मिलती है।
इसलिए जिओ में यूट्यूब को अपडेट करना थोड़ा मुश्किल रहता है। इसलिए में आपको step by Step Process बताऊंगा जिससे आप अपने फ़ोन में यूट्यूब एप्प को अपडेट कर पाए।
चलिए अब हम यूट्यूब को कैसे अपडेट करे वह सीखते है।
Jio Phone में Youtube Update क्यों करे –
दोस्तों, Youtube एक Famous Video Sharing Platform है। इसलिए यह Regular अपनी Audience को कुछ ना कुछ नया Feature देता रहता है।
Youtube हमेशा अपने Interface में कुछ ना कुछ New Changes करता रहता है।
इन सभी Features का Access प्राप्त करने के लिए आपको अपने यूट्यूब को अपडेट करना होता है।
अगर आप अपने यूट्यूब को अपडेट नहीं करेंगे तो आप इन Features का फायदा नहीं उठा सकते है।
इसके अलावा अगर आपको Youtube को use करने में दिक्कत आ रही है तो आप App Update कर सकते है।
इससे ज्यादातर यह दिक्कत fix हो जाती है।
दोस्तों , यही कुछ कारण है जिसकी वजह से आपको अपने यूट्यूब एप्प को अपडेट करना चाहिए।
Also Read –
- Facebook Par Youtube Link Kaise Share kare
- Jio Phone me Youtube logo kaise banaye
- Facebook Par Reels Kaise Banaye
- Josh App Par Followers kaise badhaye
- Telegram Bharat Me Kab Aaya
- facebook password kaise pata kare
- youtube app update kaise kare
Jio Phone Me Youtube Update Kaise Kare –
दोस्तों , अब में आपको Step by Step Process बताऊंगा जिसके माध्यम से आपका यूट्यूब जिओ फ़ोन में अपडेट हो जायगा।
Method 1 –
1 ) सबसे पहले आपको अपने जिओ फ़ोन का Internet Connection on कर लेना है।
2 ) अब आपको Homepage के ऊपर Settings का Option दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
3 ) Settings में आपको Device के option को Find करके Open कर लेना है।
4 ) यहाँ पर आपको Software Update करने का option दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
5) अगर आपके Jio फ़ोन में किसी भी प्रकार का Update आया होगा वह आपको यहाँ पर दिखा जायगा।
6 ) आपको Update के ऊपर क्लिक करके अपने फ़ोन को अपडेट कर देना है।
जैसे ही आपका जिओ फ़ोन अपडेट हो जायगा उसके अंदर मौजूद सभी Apps Automatically अपडेट हो जायगी।
जिससे आपका Youtube भी Automatically अपडेट हो जायगा।
Method 2 –
दोस्तों , जब आपके Jio फ़ोन में यूट्यूब के अंदर कोई भी अपडेट आया होगा तब आपके यूट्यूब के ऊपर वह Update दिखाई देने लग जायगा।
जब आपको आपके यूट्यूब को Update करने के लिए कहाँ जाए तब आपको यह Process Follow करना है।
1 ) सबसे पहले आपको अपने जिओ फ़ोन में jio store को open करना है।
2 ) अब आपको यहाँ पर Entertainment के option को खोज कर क्लिक कर लेना है।
3 ) Entertainment में आपको Youtube App को Find करना है।
4 ) यूट्यूब के ऊपर आपको अपडेट लिखा दिखाई देगा।
5 ) आपको अपडेट के ऊपर क्लिक करना है कुछ seconds में आपकी एप्प अपडेट हो जायगी।
jio phone me youtube nahi chal raha –
दोस्तों, में आपको पहले कुछ कारण बता देता हूँ जिसकी वजह से आपके फ़ोन में यूट्यूब नहीं चलता है।
सबसे पहला कारण है अगर आपके फ़ोन में यूट्यूब का नया अपडेट आया होगा तब आपके जिओ में यूट्यूब नहीं चलता है।
इसलिए आपको अपने यूट्यूब को अपडेट करते रहना चाहिए।
दूसरा आपका इंटरनेट connection off होता है या आपके फ़ोन का डाटा Balance खत्म हो जाता है तब आपके फ़ोन में यूट्यूब नहीं चलता है।
अगर यह कारण नहीं है फिर भी आपके फ़ोन में यूट्यूब नहीं चल रहा है तब आपको अपने फ़ोन का Internet connection कुछ seconds के लिए बंद करके on करना है।
अगर फिर भी नहीं चले तो आप अपने फ़ोन को 10 से 20 Seconds तक Flight mode पर रखे।
आपके फ़ोन में यूट्यूब चलने लग जायगा।
Youtube App Update करने के क्या फायदे है –
दोस्तों , Youtube App को Update करने के बहुत सारे फायदे है जिसमे से कुछ इस प्रकार है।
1 ) यूट्यूब को अपडेट करने से आप इसके new Features का use कर सकते है।
2 ) Update आपके यूट्यूब के Bugs को Fix करने में मदद करता है
3 ) अगर आपके Youtube के अंदर किसी भी प्रकार का Error आ रहा है तो वह अपडेट से Fix हो जाता है।
4 ) Update से आपके Phone और यूट्यूब की Performance Improve होती है।
5 ) अपडेट करने से आप यूट्यूब के New Interface का लुफ्त उठा सकते है।
Jio Phone Me youtube Delete Kaise Kare-
दोस्तों , जिओ फ़ोन के अंदर यूट्यूब की एप्प पहले से ही Install होती है। जिसकी वजह से आपको यहाँ पर अनइंस्टाल का ऑप्शन दिखाई नहीं देता है।
आप जिओ में उन्ही एप्प को डिलीट कर सकते हो जिसका इनस्टॉल करने का ऑप्शन दिखाई देता है।
यूट्यूब में आपको यह ऑप्शन नहीं मिलता है जिसकी वजह से आप इसको डिलीट नहीं कर सकते है।
Jio Phone में Youtube Install कैसे करे –
दोस्तों , Normally आपके जिओ फ़ोन में यूट्यूब पहले से ही Install मिलता है परन्तु कुछ Cases में इनस्टॉल नहीं मिलता है।
अगर आपके फ़ोन में यूट्यूब नहीं है तो आपको जिओ स्टोर में जाकर यूट्यूब सर्च करना है और वहाँ से Youtube को Install कर लेना है।
Jio Youtube Update से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1 ) जिओ फ़ोन अप्प्स अपडेट कैसे करे?
Ans – जिओ में Apps को अपडेट करने के लिए आपको Jio Store में जाना है। जिन एप्प का अपडेट आया होगा वह आपको यहाँ दिख जायगी जिसको आप अपडेट कर सकते है।
Q2 ) जियो फोन में किसी भी ऐप को कैसे हटाए?
Ans – दोस्तों , जिओ फ़ोन में किसी भी एप्प को हटाने के लिए आपको जिओ स्टोर में जाकर उस एप्प को अनइंस्टाल कर देना है।
Q3 ) जियो फोन में यूट्यूब क्यों नहीं चल रहा है?
Ans – डाटा कनेक्शन off होने की वजह से , डाटा बैलेंस खत्म होने की वजह से जिओ में यूट्यूब नहीं चलता है
Q4) क्या हम जिओ फ़ोन में यूट्यूब के लिए थंबनेल बना सकते है ?
Ans – जी हां , आप ब्राउज़र में Canva , PixellLab और बहुत सारी वेबसाइट के माध्यम से थंबनेल बना सकते है।
Q5) यूट्यूब नहीं चल रहा है क्या करना चाहिए?
Ans – जिओ फ़ोन में यूट्यूब नहीं चल रहा है तो आपको उसको अपडेट कर लेना चाहिए।
Q6) यूट्यूब अपडेट कैसे किया जाता है?
Ans – आप प्लेस्टोर के माध्यम से यूट्यूब एप्प को अपडेट कर सकते है।
Q7) यूट्यूब अपडेट मांग रहा है तो क्या करें?
Ans – आपको यूट्यूब अपडेट करना चाहिए ताकि आपके यूट्यूब पर नए फीचर जुड़ जाए।
Jio Phone Me Youtube Update Kaise Kare से आपने क्या सीखा –
दोस्तों , यूट्यूब आज के समय का सबसे ज्यादा Use की जाने वाली एप्प है।
जिसकी वजह से इसके Interface और Feature में लगातार Changes होते रहते है।
यूट्यूब की हमेशा से यह कोशिश रहती है की वह अपनी Audience को कुछ अच्छा Experience दे।
इसलिए वह लगातार अपनी ऑडियंस के लिए कुछ ना कुछ नया अपडेट लाता रहता है।
आपको अपनी एप्प को रेगुलर अपडेट करना चाहिए ताकि आप इन Experience का फायदा उठा पाए।
आशा है आपको आज की पोस्ट Jio Phone Me Youtube Update Kaise Kare पसंद आयी होगी।