Facebook Par Youtube link kaise Share kare

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अनूप गुप्ता है और आपका हमारे हिंदी ब्लॉग पर स्वागत है। आज में आपको Facebook par youtube link kaise share kare सिखाऊंगा।

दोस्तों, new Youtuber के लिए beginning में सबसे बड़ा challenge आता है अपने videos पर views कैसे लाए।

यूट्यूब एक पेड़ की तरहा है जैसे पेड़ आराम से grow होता है उसी प्रकार youtube पर भी views और subscriber धीरे धीरे आते है।

ऐसे में हमारे सामने सबसे बड़ा चैलेंज आता है की अपने initial days में views कैसे लाए।

इसका Answer भी youtube स्वयं देता है। youtube कहता है , शुरू के दिनों में आपको अपनी video social media पर शेयर करनी चाहिए।

क्योकि जब तक आपकी youtube पर Authority और Authenticity नहीं बढ़ती है तब तक आपको सोशल media के माध्यम से अपने views बढ़ाने चाहिए।

सोशल मीडिया की बात करे तो सबसे best Example है Facebook . यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर personally या किसी group में जा कर अपनी वीडियो शेयर कर सकते है।

आपको एक ऐसा group select करना है जो आपकी niche से Related हो। वहाँ पर अगर आप वीडियो शेयर करते है तो आपके channel पर views और subscriber आने के ज्यादा चान्सेस होते है।

चलिए अब हम youtube videos को Facebook पर शेयर करना सीखते है।

Facebook Par Youtube Videos Share karne ke kya fayde hai-

दोस्तों, फेसबुक के ऊपर YT की videos शेयर करने के बहुत सारे फायदे है।

1 ) यह आपकी videos पर initial Views लाने में help करता है।

2 ) आपकी videos पर views आयंगे तो आपके subscriber भी increase होँगे।

3 ) Facebook आपका watch time complete करने में मदद करता है।

4 ) फेसबुक की मदद से आप right Audience को अपनी वीडियो शेयर कर सकते है।

5 ) आपकी वीडियो अगर राइट person के पास जायगी तो आपकी वीडियो पर अच्छा engagement आता है।

Also, Read –

Computer se Facebook Par Youtube Link Kaise share kare-

1 ) सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में यूट्यूब open कर लेना है।

2 ) अब आपको Right Side Top में channel Icon दिख रहा होगा, इस पर क्लिक करे और your channel को open कर ले।

3 ) आपके सामने आपके चैनल open हो गया होगा। यहाँ आपको वीडियोस का ऑप्शन दिख रहा होगा , इस पर क्लिक करे।

4 ) आपके चैनल की सभी videos आ गयी होगी।

5 ) अब आपको जिस भी वीडियो का लिंक कॉपी करना है , उसके ऊपर mouse ले जाए और Right Click करे।

6 ) अब आपके सामने एक new Page आएगा , यहाँ पर आपको Copy Link Address लिखा मिलेगा, इस पर क्लिक करे।

7 ) Next Step में आपको Facebook open कर लेना है।

8 ) यहाँ पर आपको वह group Select करना है जिसमे आप लिंक शेयर करना चाहते है।

9 ) यहाँ पर आपको Create a Public Post लिखा दिखाई देगा , इस पर क्लिक करे।

10 ) यहाँ आपको Right Click करके लिंक paste कर देना है।

11 ) फाइनली आपको पोस्ट पर क्लिक करना है।

आपका लिंक फेसबुक पर शेयर हो चूका है।

Mobile se FB par YT link kaise share kare-

चलिए दोस्तों, अब में आपको मोबाइल फ़ोन से यूट्यूब लिंक किस प्रकार शेयर कर सकते है , वह सिखाता हूँ।

1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में यूट्यूब Application को open करना है।

2 ) आपको Bottom में Library का option दिख रहा होगा , इस पर क्लिक करे।

3 ) अब आपको यहाँ पर your videos का option नज़र आ रहा होगा , इस पर क्लिक करे।

4 ) आपके सामने आपकी सारी वीडियोस आ गयी होगी।

5 ) यहाँ पर आपको video के साथ में 3 Dot का option दिखाई दे रहा होगा , इस पर क्लिक करे।

6 ) अब आपको यहाँ पर share का option दिखाई दे रहा होगा, इस पर क्लिक करे।

7 ) यहाँ से आप copy link या direct फेसबुक पर भी शेयर कर सकते है।

8 ) में आपको कॉपी लिंक का मेथड बताता हूँ।

9 ) कॉपी लिंक पर क्लिक करे और अपने फ़ोन में फेसबुक ओपन कर ले।

10 ) यहाँ पर create a Post का option दिखाई दे रहा होगा। इस पर क्लिक करे।

11 ) आपको यह लिंक यहाँ पर शेयर करना है और suitable hashtags लगा कर post कर देना है।

आपका yt लिंक fb पर शेयर हो ज्यागा।

Also Read – website ke liye sitemap kaise banaye

Jio phone se Youtube Link kaise share kare-

jio फ़ोन से यूट्यूब वीडियो शेयर करने के लिए आपको सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में यूट्यूब ओपन करना है।

अब आपको वह वीडियो सेलेक्ट करनी है जिसको आप शेयर करना चाहते है।

आपको वह वीडियो ओपन कर लेनी है , वीडियो के नीचे आपको शेयर का option दिखाई देगा, इस पर क्लिक करे।

अब आपके सामने फेसबुक का ऑप्शन दिखाई देगा, इसपर click करे।

अब आपका लिंक फेसबुक पर move हो जायगा, यहाँ पर आपको post का ऑप्शन दिख रहा होगा , इस पर क्लिक करे।

आपका लिंक fb पर शेयर हो जायगा।

Youtube se kitni App Par Link share kar sakte hai-

दोस्तों, जब आप शेयर के option पर क्लिक करते है तो आपके सामने बहुत सारे option आते है जहाँ पर आप लिंक शेयर कर सकते है।

Mainly आपने जो एप्प अपने फ़ोन में इनस्टॉल की होगी वही आपको share में दिखाई देगा।

परन्तु आप copy link के option की मदद से अपनी video किसी भी platform में शेयर कर सकते है।

आप facebook, Tumblr , Twitter , Pinterest , Koo और बहुत सारी social site में submit कर सकते है।

Also Read – Ipl Matches free me kaise dekhe

youtube video ko facebook par kaise share kare –

दोस्तो , अगर आप अपनी यूट्यूब वीडियो को फेसबुक के ऊपर शेयर करना चाहते है।

में आपको 3 तरिके बताऊंगा जिसके माध्यम से आप अपनी वीडियो को फेसबुक पर शेयर कर पायंगे।

1 ) आप एक फेसबुक पेज Create करके उसके अंदर अपनी वीडियो के लिंक को शेयर कर सकते है।

2 ) आप एक फेसबुक ग्रुप create कर सकते है उसके बाद आप उस ग्रुप में अपने लिंक शेयर कर सकते है।

3 ) लास्ट तरिके में आप अपनी प्रोफाइल में वीडियो लिंक शेयर कर सकते है।

Final words on Facebook par Youtube link kaise share kare-

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट Facebook par Youtube link kaise share kare पसंद आयी होगी।

आज मैंने आपको डिटेल में समझाया है की आप किस प्रकार अपनी youtube videos को कंप्यूटर और फ़ोन की मदद से फेसबुक कर शेयर कर सकते है।

दोस्तों, जैसे मैंने आपको पहले ही बताया है की आप अपने videos को Facebook पर शेयर करके शुरुवाती views ला सकते है।

फेसबुक में relevant ग्रुप में वीडियो शेयर करके अपने चैनल को boost कर सकते है।

आशा है आज की पोस्ट से आपने कुछ सिखने को मिलेगा।

यूट्यूब और फेसबुक से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) Can I share my YouTube video link on Facebook?

Ans – हाँ , यूट्यूब के ऊपर आपको Share का ऑप्शन मिलता है , यहाँ से आप अपने वीडियो का लिंक प्राप्त करे और फेसबुक के ऊपर शेयर करे।

Q2) Youtube वीडियो को Facebook के ऊपर शेयर करने के क्या फायदे है ?

Ans – दोस्तों , अगर आप अपनी यूट्यूब वीडियो को फेसबुक के ऊपर शेयर करते है तो आपके views बढ़ने के चान्सेस होते है।

Q3) यूट्यूब वीडियो को Groups में कैसे शेयर करे ?

Ans – यूट्यूब वीडियो को Groups में शेयर करने के लिए आपको सबसे पहले ग्रुप में ज्वाइन करना है और उसके बाद आप इसमें डायरेक्ट लिंक शेयर कर सकते है।

Q4) क्या हम इंस्टाग्राम पर फेसबुक को लिंक कर सकते है ?

Ans – हाँ , आप इंस्टाग्राम से फेसबुक को जोड़ सकते है। इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर Share to Apps Feature का उपयोग करना होगा। आप इसी Feature का उपयोग करके facebook account को हटा भी सकते है

Q5) क्या हम यूट्यूब वीडियो के लिंक को टेलीग्राम पर शेयर कर सकते है ?

Ans – जी हाँ , आप यूट्यूब वीडियो के लिंक को टेलीग्राम चैनल या ग्रुप में शेयर कर सकते है।

Q6) फेसबुक पर लिंक कैसे डालें?

Ans – आप पोस्ट के माध्यम से फेसबुक पर यूट्यूब या किसी अन्य वेबसाइट का लिंक शेयर कर सकते है।

Q7) फेसबुक पर लिंक कैसे शेयर करें?

Ans – आप फेसबुक पोस्ट के माध्यम यूट्यूब और वेबसाइट के लिंक को फेसबुक पर शेयर कर सकते है।

       Read More – 

Leave a Reply