नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग इंडो में स्वागत है आज हम आपको यूट्यूब पैसे कब देता है के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
दोस्तों , यूट्यूब मनोंरजन , ज्ञान प्राप्त करने के साथ साथ कमाई करने का भी एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है।
आप यूट्यूब पर वीडियो को Upload करके पैसे कमा सकते है। यह बात सभी को ही पता है की यूट्यूब से धन कमाया जा सकता है।
ज्यादातर सभी को यह भी पता है की यूट्यूब से धन कैसे कमाया जाता है। आपको नहीं पता है तो Don’t Worry.
आपका भाई है ना आपको सब कुछ बताने के लिए। में आपको सारी जानकारी विस्तार से बताऊंगा की कैसे आपको यूट्यूब से धन कमाना है।
धन कमाने के लिए आपको क्या क्या करना होगा और Most Important यूट्यूब आपको कमाए हुए पैसे कब देगा।
इसकी जानकारी भी हम आपके साथ शेयर करेंगे। सब कुछ सीखना और जानना है तो पोस्ट को ध्यान से पढ़िए गा।
अगर जानकारी अच्छी लगे तो पोस्ट पर कमेंट जरूर करे।
अगर आपको वीडियो के रूप जानकारी चहिए तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Anup Guptaa को जरूर सब्सक्राइब करे।
चलिए अब हम आज की पोस्ट को शुरू करते है।
Youtube Paise Kab Deta Hai पूरी जानकारी –
Also Read –
- यूट्यूब कितने व्यूज पर कितना पैसा देता है
- YouTube Par Video Upload Kaise Kare
- YouTube Chalu Kaise Kare
- youtube green screen monetization policy in hindi
1) चैनल मोनेटाइज करवाए –
यूट्यूब से अँधा पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना यूट्यूब चैनल Monetize करवाना होगा।
चैनल मोनेटाइज करवाने के लिए आपको 500 Subscriber और 3000 घंटे का watch time या 3 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज पूरा करना होगा।
जिससे आपके कुछ फीचर अनलॉक हो जायँगे।
यूट्यूब ads को अनलॉक करने के लिए आपको 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटो का watch time या 10 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज पूरा करना होगा।
क्राइटेरिया पूरा करने के लिए आपको यूट्यूब पर लगातार वीडियोस पोस्ट करना होगा और Most Important Video Original और High Quality की होनी चाहिए।
जैसे ही आप क्राइटेरिया पूरा कर ले आपको Monetization के लिए चैनल को सबमिट करना है।
सब कुछ अच्छे से किया होगा तो 24 hour में आपका चैनल मोनेटाइज हो जायगा।
2) 100 डॉलर पूरा करे –
दोस्तों , अब आपका चैनल मोनेटाइज हो चुका है इसका मतलब यह नहीं है की आपको पहले दिन से बैंक खाते में पैसे आने लग जायँगे।
बैंक खाते में पैसे लाने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पर 100 डॉलर पुरे करने होँगे।
100 डॉलर पूरा करने के लिए आपको चैनल पर ads को ऑन करना है और regular अच्छी वीडियो पोस्ट करना है।
अगर आपकी वीडियो पर अच्छे व्यूज आयंगे तो जल्दी ही आपके 100 डॉलर पुरे हो जायँगे।
यह डॉलर आपके Google Adsense खाते में हर महीने की 10 से 12 तारिक के बीच में add हो जायँगे।
3) पैसा बैंक में कब आएगा –
जब पैसा Google Adsense खाते में जुड़ जायगा उसके बाद आपको 21 तारिक का इंतज़ार करना है।
21 तारिक को गूगल आपके पैसे को आपके बैंक में भेज देगा। आपने जिस भी बैंक को Google Adsense के अंदर जोड़ा होगा।
उस बैंक के लिए धन निकल जायगा।
अब आपको 5 Business Day का इंतज़ार करना है आपका पैसा बैंक खाते में जुड़ जायगा।
बिना Monetization के धन कैसे कमाए –
में आपको 3 तरिके बताऊंगा जिससे आप धन कमा सकते है।
1 ) Affiliate Marketing –
आज के समय का सबसे बेस्ट और Branded तरीका है पैसे कमाने का।
आप अपने चैनल में अपनी Niche के अनुसार किसी भी प्रोडक्ट की Review , Comparison और Use वीडियो डाल सकते हो।
डिस्क्रिप्शन में आपको अपने प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक Add कर देना है।
जितने भी व्यक्ति आपके लिंक से प्रोडक्ट को Buy करेंगे उसका कमीशन आपको मिल जायगा।
2 ) स्पॉन्सरशिप से कमा जाओ –
भाई देखो अगर आपके चैनल पर दबा के व्यू आ रहे है तो आपको स्पॉन्सरशिप के Mails तो जरूर आयंगे।
अब आपको स्पांसर वीडियोस करना है और पैसे कमा लेना है। यह तरीका तभी कार्य करेगा जब आपके चैनल पर लाखो में व्यू आयंगे।
3 ) कोर्स बेच कर कमा लो –
भाई आज के समय में सारे क्रिएटर चाहे वह टेक का हो या Geo Political का। सारे अपना यूट्यूब का कोर्स बेच रहे है।
इससे आप समझ सकते हो यह Business कितना अधिक Successful चल रहा है। आप अगर किसी भी Stream में एक्सपर्ट हो।
आपको उसका कोर्स बना लेना है और यूट्यूब पर अच्छे दाम में बेच कर धन कमा लेना है।
यूट्यूब कमाई से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) क्या यूट्यूब हर महीने पैसे देता है?
Ans – आपके प्रत्येक महीने 100 डॉलर बन रहे है तो यूट्यूब आपको हर महीने धन देगा।
Q2) 500 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं?
Ans – नए नियम के अनुसार आपको 500 सब्सक्राइबर और 3000 घंटो के बाद पेड चैट, टिपिंग/सुपर थैंक्स, चैनल मेंबरशिप और शॉपिंग फीचर मिल जाता है।
Q3) मुझे एक दिन में 20 सब्सक्राइबर कैसे मिल सकते हैं?
Ans – अच्छी और Knowledge युक्त वीडियो शेयर करके आप एक दिन में 20 , 25 और 30 सब्सक्राइबर को प्राप्त कर सकते है।
Q4) यूट्यूब कितने दिन बाद पैसे देता है?
Ans – जब आपके 100 डॉलर पुरे हो जाते है तब यूट्यूब 21 तारीक को आपके बैंक खाते में पैसे भेज देता है।
अंतिम शब्द यूट्यूब पैसे कब देता है-
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट यूट्यूब पैसे कब देता है बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपको सब कुछ विस्तार से बता दिया है की यूट्यूब आपको कब कैसे और क्यों पैसा देता है।
हमने आपको अन्य माध्यम भी बताए है जिनको फॉलो करके आप यूट्यूब से बहुत सारा पैसा कमा सकते है।
आपको केवल आजकी जानकारी अप्लाई करना है और यूट्यूब से कमाओ जितना कमाया जा सकता है।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखना को मिला होगा।