नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ सबसे ज्यादा व्यूज वाला यूट्यूब शॉर्ट कौन सा है के बारे में जानेंगे।
दोस्तों , हमने अपने ब्लॉग के ऊपर आपको “सबसे ज्यादा देखे जाने वाले यूट्यूब वीडियो” के बारे बताया है।
मुझे लगता है आप में से अधिकतर व्यक्ति को इस बात की जानकारी भी है की यूट्यूब पर सबसे ज्यादा Views वाली वीडियो कौन सी है।
अगर आपको नहीं पता है तो आप हमारी Most Viewed Youtube Video की पोस्ट को पढ़ सकते है।
परन्तु मुझे पता है आप में से अधिकतर व्यक्ति को यह नहीं पता होगा की यूट्यूब शॉर्ट्स पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वीडियो कौनसी है।
नहीं पता ना आपको , चिंता मत करो आज की पोस्ट हम इस टॉपिक को डिटेल में एक्सप्लोर करने वाले है।
हम आपको बतायेंगे की यूट्यूब shorts पर सबसे ज्यादा व्यू किस वीडियो पर है। यह वीडियो कब अपलोड की गयी थी।
वीडियो किस चैनल पर अपलोड की गयी है इसको भी हम आपको बतायंगे। हम आपके साथ टॉप 11 videos की सूचि शेयर करेंगे।
जिनके यूट्यूब शॉर्ट्स पर सबसे ज्यादा views आ रहे है। चलिए अब हम आजकी पोस्ट को विस्तार से Explain करते है।
Most viewed youtube shorts In Hindi –
हम आपके साथ टॉप 11 शॉर्ट्स वीडियो शेयर करेंगे जिनके ऊपर सबसे ज्यादा व्यूज आए हुए है।
Also Read –
- विश्व में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं
- विश्व में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं
- Facebook Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai
- YouTube Par Video Upload Kaise Kare
- jio phone me hotspot kaise on kare
- दुनिया का सबसे प्रसिद्ध यूट्यूबर कौन है?
- youtube monetize kab hota hai
1) If Cleaning Was a Timed Sport. Part 2 –
दोस्तों , सबसे ज्यादा देखीं जाने वाली शॉर्ट्स वीडियो की सूची में नंबर एक पर If Cleaning Was a Timed Sport. Part 2 आती है।
यह वीडियो Daniel LaBelle के चैनल के ऊपर अपलोड की गयी है।
उनके यूट्यूब के ऊपर 32 मिलियन सब्सक्राइबर है।
इस वीडियो को 18 अक्टूबर 2022 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो के ऊपर अभी तक 1.6 बिलियन व्यूज आ चुके है।
2) Power Tools Racing Is INTENSE!! –
सबसे ज्यादा देखि जाने वाली शॉर्ट्स वीडियो की श्रेणी में Power Tools Racing Is INTENSE!! नंबर 2 पर आते है।
इस वीडियो को How Ridiculous चैनल के ऊपर अपलोड किया गया है। इस चैनल के ऊपर अभी तक 22.5 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।
इस वीडियो को 13 अप्रैल 2022 को अपलोड किया गया है।
इस वीडियो के ऊपर अभी तक 1.4 बिलियन व्यूज आ चुके है।
3) Would You Fly To Paris For A Baguette? –
Most Viewed Shorts की सूची में Would You Fly To Paris For A Baguette? नंबर 3 पर आती है।
इस वीडियो को Mr Beast चैनल के ऊपर अपलोड किया गया है। इस चैनल के ऊपर अभी तक 315 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।
इस वीडियो को 8 दिसंबर 2022 को अपलोड किया गया है।
इस वीडियो के ऊपर अभी तक 1.3 Billion व्यूज आ चुके है।
4) How Zach King Gets Away With Doing Graffiti –
दोस्तों , सबसे ज्यादा देखीं जाने वाली शॉर्ट्स वीडियो की सूची में नंबर 4 पर How Zach King Gets Away With Doing Graffiti आती है।
यह वीडियो dollarbill के चैनल के ऊपर अपलोड की गयी है।
dollarbill चैनल के ऊपर अभी तक 2.56 मिलियन सब्सक्राइबर है।
इस वीडियो को 23 जुलाई 2019 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो के ऊपर अभी तक 1.23 बिलियन व्यूज आ चुके है।
5) Our MOST INTENSE Balloon Popping Race!! –
सबसे ज्यादा देखि जाने वाली शॉर्ट्स वीडियो की श्रेणी में Our MOST INTENSE Balloon Popping Race!! नंबर 5 पर आते है।
इस वीडियो को How Ridiculous चैनल के ऊपर अपलोड किया गया है। इस चैनल के ऊपर अभी तक 22.5 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।
इस वीडियो को 20अप्रैल 2022 को अपलोड किया गया है।
इस वीडियो के ऊपर अभी तक 1.2 बिलियन व्यूज आ चुके है।
6) World’s Best Prank Gone Wrong! How To Win Every Prank Wars Challenge –
सबसे ज्यादा देखि जाने वाली शॉर्ट्स वीडियो की श्रेणी में World’s Best Prank Gone Wrong! How To Win Every Prank Wars Challenge नंबर 6 पर आते है।
इस वीडियो को Collins Key Shorts चैनल के ऊपर अपलोड किया गया है।
इस चैनल के ऊपर अभी तक 3.87 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।
इस वीडियो को 19 सितम्बर 2020 को अपलोड किया गया है। इस वीडियो के ऊपर अभी तक 1.2 Billion व्यूज आ चुके है।
7) Revenge –
सबसे ज्यादा पॉपुलर शॉर्ट्स वीडियो की श्रेणी में Revenge नंबर 7 पर आती है।
Revenge वीडियो को Lucas and Marcus के चैनल पर 26 जुलाई 2022 को अपलोड किया गया है।
चैनल पर कुल 36.1 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है। इस वीडियो के ऊपर अभी तक टोटल 1.2 Billion व्यूज आ चुके है।
8) HAND IN BUCKET ( PRANK )!! –
सबसे ज्यादा देखी जाने वाली शॉर्ट्स की सूचि में HAND IN BUCKET ( PRANK )!! वीडियो Number 8 पर आती है।
इस वीडियो को Julius Dein चैनल पर अपलोड किया गया है। चैनल पर कुल 9.29 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।
इस वीडियो पर अभी तक 1 Billion व्यूज आ चुके है। इस वीडियो को 4 अगस्त 2021 को अपलोड किया गया था।
9) Turning Statues Into Food!! –
Most Viewed Shorts की सूची में Turning Statues Into Food!! नंबर 9 पर आती है।
इस वीडियो को Brandon B चैनल के ऊपर अपलोड किया गया है। इस चैनल के ऊपर अभी तक 13.9 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।
इस वीडियो को 26 नवंबर 2020 को अपलोड किया गया है।
इस वीडियो के ऊपर अभी तक 994 मिलियन व्यूज आ चुके है।
10) EATING SPONGE PRANK ON GIRLFRIEND –
सबसे ज्यादा पॉपुलर शॉर्ट्स वीडियो की श्रेणी में EATING SPONGE PRANK ON GIRLFRIEND नंबर 10 पर आती है।
इस वीडियो को Topper Guild के चैनल पर 2 मार्च 2021 को अपलोड किया गया है।
चैनल पर कुल 43 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है। इस वीडियो के ऊपर अभी तक टोटल 988 मिलियन व्यूज आ चुके है।
11) 😱OMG😱 BEST TEACHER –
सबसे ज्यादा देखी जाने वाली शॉर्ट्स की सूचि में 😱OMG😱 BEST TEACHER Number 11 पर आती है।
इस वीडियो को dednahype चैनल पर अपलोड किया गया है। चैनल पर कुल 30 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है
इस वीडियो पर अभी तक 826 मिलियन व्यूज आ चुके है। इस वीडियो को 21 दिसंबर 2021 को अपलोड किया गया था।
शॉर्ट्स वीडियो से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) यूट्यूब पर कौन सा वीडियो नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है?
Ans – Baby Shark dance यूट्यूब सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो में से एक है।
Q2) भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा क्या सर्च होता है?
Ans – भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सांग को सर्च किया जाता है।
Q3) अभी यूट्यूब पर #1 कौन है?
Ans – अभी यूट्यूब पर नंबर एक Mr Beast है।
Q4) यूट्यूब पर सबसे ज्यादा चलने वाला वीडियो कौन सा है?
Ans – यूट्यूब पर सबसे ज्यादा चलने वाला वीडियो का नाम बेबी शार्क डांस है।
Q5) भारत की सबसे ज्यादा व्यूज वाली वीडियो कौनसी है ?
Ans – भारत की सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो जिसपे सबसे अधिक व्यूज आए है उसका नाम दो शब्दों वाले सुर का गाना है।
Final Words on सबसे ज्यादा व्यूज वाला यूट्यूब शॉर्ट कौन सा है –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट सबसे ज्यादा व्यूज वाला यूट्यूब शॉर्ट कौन सा है बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।
आज हमने आपके साथ टॉप शॉर्ट्स की सूचि शेयर कर दी है जिसके ऊपर सबसे ज्यादा व्यूज आ रहे है।
हम इस सूचि को समय के अनुसार अपडेट करते रहेंगे ताकि आपको अपडेटेड सूचि मिल सके।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।