Jio phone me hotspot kaise on kare

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज हम आपके साथ jio phone me hotspot kaise on kare के बारे में जानकारी देंगे।

आज के समय में इंटरनेट को चलाना और उपयोग करना काफी आसान हो गया है।

आप कुछ रुपयों को खर्च करके अनलिमिटेड इंटरनेट का उपयोग कर सकते है।

परन्तु कभी कभी ऐसा होता है जब आपका इंटरनेट समाप्त हो जाता है तब आपको दुसरो से इंटरनेट मांगने की जरूरत होती है।

जब हम दुसरो से इंटरनेट मांगते है तब हमे हॉटस्पॉट ऑन करवाने की जरूरत होती है।

क्योकि बिना हॉटस्पॉट के इंटरनेट को चलाना थोड़ा मुश्किल होता है।

हॉटस्पॉट एक सुविधा होती है जिसके माध्यम से हम एक फ़ोन को दुसरो फ़ोन से जोड़कर इंटरनेट को शेयर करते है।

ज्यादातर सभी फोन में हॉटस्पॉट का फीचर उपलब्ध होता है। आजकल बहुत सारे व्यक्ति जिओ के फ़ोन का उपयोग करते है।

क्या हम जिओ के फ़ोन के माध्यम से इस फीचर को यूज़ कर सकते है अर्थार्त क्या हम जिओ के फ़ोन में हॉटपॉट को ऑन कर सकते है।

आज की पोस्ट में हम यही डिसकस करने वाले है की आप कैसे jio mobile phone में हॉटस्पॉट को ऑन करके इंटरनेट शेयर कर सकते है।

चलिए अब हम आजकी पोस्ट को शुरू करते है।

क्या Jio Phone में hotspot को ऑन किया जा सकता है –

दोस्तों , आप में से बहुत सारे भाई इंटरनेट और यूट्यूब पर यह Query रोज पूछते होंगे की क्या जिओ में हॉटस्पॉट चलाया जा सकता है।

क्या जिओ फ़ोन आपको हॉटस्पॉट का फीचर प्रदान करता है।

अगर में आपको सीधे शब्दो में उत्तर दू तो जिओ ने अपने फ़ोन में wifi का फीचर दिया हुआ है।

इसका अर्थ यह है की आप जिओ फ़ोन में wifi या किसी भी हॉटस्पॉट को जोड़ सकते है।

इसका मतलब यह निकलता है की जिओ फ़ोन के हार्डवेयर में हॉटस्पॉट का फीचर जुड़ा हुआ है।

परन्तु आधकारिक तोर पर जिओ फ़ोन में हॉटस्पॉट का फीचर उपलब्ध नहीं है।

परन्तु जिस प्रकार से इंटरनेट की डिमांड बढ़ रही है उससे यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है की फ्यूचर में जिओ अपने फ़ोन में हॉटस्पॉट के फीचर को जोड़ सकता है।

जिओ फ़ोन में हॉटस्पॉट कैसे चलाए –

हम आपके साथ दो बेस्ट तरिके शेयर करने वाले है जिसको फॉलो करके आप अपने जिओ फ़ोन में हॉटस्पॉट को चला सकते है ।

Jio phone में Hotspot चलाने का पहला तरीका –

1 ) सबसे पहले आपको जिओ फ़ोन की सेटिंग को ऑन करके ब्लूटूथ की सेटिंग को ऑन करना है।

2 ) अब आपको वह फ़ोन उठना है जिसमे आप इंटरनेट चलना चाहते है।

3 ) अब आपको सेटिंग्स में ब्लूटूथ को ऑन करके paired डिवाइस का नाम फाइंड करना है और उसको सेलेक्ट करना है।

4 ) अब आपको paired device option में इंटरनेट access को ढूंढ के सेलेक्ट करना है।

5 ) अब आपके जिओ फ़ोन के हॉटस्पॉट के माध्यम से इंटरनेट चलना शुरू हो जायगा।

jio Phone में Hotspot चलाने का दूसरा तरीका-

1 ) सबसे पहले आपको जिओ फ़ोन की सेटिंग में जाना है और Wifi को ओपन करना है।

2 ) अब आपको wifi की एडवांस सेटिंग में जाना है और मैनेज नेटवर्क की सेटिंग को ओपन करना है।

3 ) अब आपको Jio Hidden Network Setting के ऑप्शन को ओपन करना है।

4 ) अब आपको दूसरे फ़ोन में wifi को ओपन करके कनेक्ट करना है। आपका इंटरनेट चलना शुरू हो जायगा।

जिओ फ़ोन में हॉटस्पॉट ऑन करने से पहले क्या जरुरी है –

जिओ फ़ोन Hot Spot को ऑन करने से पहले आपको कुछ सावधानी पर ध्यान देना जरुरी है उसके बाद ही आपको हॉटस्पॉट को ऑन करना चाहिए।

1 ) हॉटस्पॉट को ऑन करने से पहले अपनी बैटरी को चेक कर ले कम से कम 30% से अधिक का चार्ज होना जरुरी है।

2 ) आपके जिओ फ़ोन में इंटरनेट रिचार्ज होना जरुरी है।

3 ) hotspot ऑन होने के साथ आपका डाटा कनेक्शन भी ऑन होना जरुरी है।

4 ) आपको एडवांस सेटिंग व अन्य सेटिंग ऊपर द्वारा बताए गए स्टेप्स के अनुसार होने चाहिए।

जिओ हॉटस्पॉट से जुड़े रोचक सवाल और जवाब –

Q1) हॉटस्पॉट क्या है ?

Ans – हॉटस्पॉट एक सुविधा है जिसके माध्यम से आप एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में इंटरनेट का आदान प्रदान कर सकते है।

Q2) हॉटस्पॉट का दूसरा नाम क्या है ?

Ans – हॉटस्पॉट का दूसरा नाम इंटरनेट एक्सेस पॉइंट है।

Q3) मोबाइल हॉटस्पॉट की रेंज कितनी होती है ?

Ans – एक मोबाइल के हॉटस्पॉट की रेंज 20 मीटर अर्ताथ 66 फुट तक होती है।

Q4) हॉटस्पॉट ऑन करने के लिए क्या करना चाहिए?

Ans – आपको फ़ोन की सेटिंग के अंदर जाना है यहाँ पर आपको हॉटस्पॉट का ऑप्शन मिलेगा। आपको इस पर क्लिक करके हॉटस्पॉट को ऑन कर देना है।

Q5) जियो फोन में फ्री इंटरनेट कैसे चलाएं?

Ans – myjio में आपको बहुत सारे गेम खेलने को मिलते है जिससे आप डाटा जीत सकते है।

Final Words on Jio phone me hotspot kaise on kare –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Jio phone me hotspot kaise on kare बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपके साथ दो तरिके शेयर किए है जिसको फॉलो करके आप अपने जिओ फ़ोन में हॉटस्पॉट को ऑन कर सकते है।

आपको केवल ऊपर बताए गए तरिके को फॉलो करना है और कुछ ही सेकण्ड्स में आपका इंटरनेट चलने लग जायगा।

जब आपका इंटरनेट चलने लग जायगा आप उसको चलाने का आनंद उठा सकते है। आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Also Read

Leave a Reply