नमस्कार दोस्तों ,आज का हमारा विषय है jio phone me whatsapp kaise chalaye.
Reliance Jio ने जब से Telecom Industry में कदम रखा है तब से उन्होंने ने mobile जगत में एक क्रांति सी ला दी है।
Jio Mobile Phone उसी क्रांति का एक Example है। यह phone उन लोगो को ध्यान में रख कर बनाया गया है जो लोग महंगे फ़ोन afford नहीं कर सकते है।
दोस्तों , क्या आप लोग जानते हो , इस phone से सबसे ज्यादा benefit किस generation को हुआ है ,जी हां , आप लोग सही सोच रहे है, बुजुर्ग लोगो को।
Maximum Old people को keypad phone की आदत हो चुकी है इसलिए उन्हें Smartphone चलाने में हिचकिचाहट होती है।
परन्तु jio phone की मदद से वह smartphone के सभी feature keypad phone में इस्तेमाल कर पा रहे है।
इसलिए इससे सबसे ज्यादा फायदा बुजुर्ग लोगो को मिला है।
दोस्तों , इस फ़ोन के माध्यम से आप Youtube, Google Assistant , Jio Tv व अन्य Modern facility का लुप्त उठा सकते है
तो चलिए दोस्तों , अब हम जिओ फ़ोन में व्हाट्सप्प चलाना सीखते है।
WhatsApp install kaise kare-
Reliance Jio Phone में WhatsApp Install करने के लिए आपको कुछ steps Follow करने होँगे।
सबसे पहले आप अपने Jio के Home Page पर आ जाए। यहाँ पर आपको Jio Store दिखाई दे रहा होगा।
इस पर click करे , यहाँ पर आपको social को ढूंढ़ना है। जब आप social पर click करेंगे तो थोड़े से नीचे आपको WhatsApp दिखाई देने लग जायगा।
यहाँ पर click करे , अब आपको यहाँ पर install का button दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके आप व्हाट्सप्प को install कर ले।
जब installation पूरा हो जाए तब आप open पर click करके इसको शुरू कर ले।
Read, More-
- Youtube Channel Custom Url kaise change kare
- Twitter Par Sabse Jyada Follower kiske hai
- Youtube history delete kaise kare
- youtube par tag kaise lagaye
jio phone me WhatsApp id kaise banaye-
Friends , अब आपका WhatsApp install हो गया होगा। चलिए अब हम इस पर id बनाना सीखते है।
1 ) सबसे पहले आप अपने फ़ोन में व्हाट्सप्प को ओपन कर ले।
2 ) यहाँ पर आपको right hand side में Agree का button दिख रहा होगा , इसपर क्लिक करे।
3 ) जैसे ही आप click करते है ,आपके सामने enter your Phone Number का option आ जाएगा।
4 ) इस option में आप अपना phone number type कर दे और enter पर click कर दे।
5 ) WhatsApp आपको Phone Number पर OTP send करेगा। यह Otp automatic verify हो जायगी।
6 ) OTP verify होने के बाद ,आपको अपनी profile Info complete करनी है।
7 ) Profile Info में आपको अपना नाम और profile Picture select करनी है।
8 ) यह information fill करने के बाद आपको enter पर click करना है।
9 ) congratulation आपकी WhatsApp id बन गयी है।
Also, Read- Jio phone me Hindi typing kaise kare
WhatsApp पर अपने Contacts को message कैसे करते है–
अपने contacts को message भेजने के लिए आप सबसे पहले chats के ऊपर click करे।
आपके सामने आपकी contact list open हो गयी होगी।
यहाँ पर आपको वह contact select करना है जिसको आप message send करना चाहते है।
अब आप open पर click करे। यहाँ पर आप 2 तरीके से message type कर सकते है।
1 ) पहला keypad से message टाइप कर दे और send पर click कर दे।
2 ) दूसरा आपको Voice का option मिलता है। आप voice पर click करे ,यह आपको press again to record का option देगा। अब आप अपनी voice को record करे और send button पर click कर दे।
आपका voice message आपके contact को send हो जायगा।
Read, more- youtube title kaise likhe
जिओ फ़ोन में Whatsapp से मीडिया शेयर कैसे करते है –
दोस्तों , अगर आप अपने जिओ फ़ोन से अपने Contacts को मीडिया शेयर करना चाहते हो तो आपको यह स्टेप्स फॉलो करने होँगे।
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Whatsapp को ओपन कर लेना है।
2 ) Whatsapp Open करने के बाद आपको वह Contact select करना है जिसको आप मीडिया शेयर करना चाहते हो।
3 ) यहाँ पर आपको Bottom में More का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
4 ) यहाँ पर आपको Send Picture और Send Video का Option दिखाई देगा।
5 ) पिक्चर भेजने के लिए Send Picture पर क्लिक करके अपने फ़ोन से फोटो सेलेक्ट करके भेज दे।
6 ) इसी प्रकार अपने फ़ोन से वीडियो सेलेक्ट करके आप अपने फ्रेंड तक भेज सकते है।
WhatsApp पर Status share और कैसे देखते है।–
जिओ फ़ोन पर status को share और देखने के लिए आप status पर click करे।
अब आप थोड़ा सा नीचे scroll करे , यहाँ पर आपको आपके contact ने जो भी status share किये होँगे दिख जायँगे।
आप जिसका भी स्टेटस देखना चाहते है उस पर क्लिक करे , आपको status show हो जायँगे।
अगर आप status share करना चाहते है तो आपको my status का button दिख रहा होगा ,उस पर click करे।
यहाँ पर आपको 3 option मिल जायँगे, Send text, Send Picture, Send Video . आप जिसभी तरीके से अपना स्टेटस share करना चाहते है उस option पर क्लिक करे और अपने status को share कर दे।
jio Phone में WhatsApp Account कैसे Delete करे –
अगर आप अपना व्हाट्सप्प डिलीट करना चाहते है तो आपको bottom में option का button दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे।
अब आपके सामने settings का option आ गया होगा ,इस पर क्लिक करे। यहाँ पर आपको Account का ऑप्शन खोजना है।
अकाउंट के ऑप्शन के अंदर आपको Delete my Account का option दिख जायगा, इस पर क्लिक करे।
यहाँ पर आपको अपना phone नंबर डालना है और enter पर click करना है।
यह आपसे confirmation मांगेगा। जैसे ही आप confirm कर देंगे तो आपका अकाउंट delete हो जायगा।
Jio Phone WhatsApp Feature-
दोस्तों, जिओ फ़ोन के व्हाट्सएप में आपको सभी feature मिलते है , परन्तु कुछ options है जो आपको नहीं मिलते है उनके बारे में हम आगे पढ़ेंगे।
सबसे पहला feature है,आप voice message अपने contacts को भेज सकते है।
आप अपने contacts को emoji , videos , photo , location सभी चीज़े को शेयर कर सकते है।
आप इसके माध्यम से अपना status भी share कर सकते है।
jio phone के WhatsApp में आप अपने हिसाब से अपनी privacy policy को adjust कर सकते है।
जिओ फ़ोन के माध्यम से आप वीडियो और ऑडियो कॉल नहीं कर पाते है। परन्तु आपको विशेष एप्प मिलती है जिससे आप कॉल कर पाते है।
Jio Phone के WhatsApp में आपको क्या सुविधा नहीं मिलती है –
दोस्तों , वैसे आपको सभी प्रकार की सुविधा मिलती है परन्तु कुछ ऐसे feature है वह आपको केवल smartphone में ही मिलते है।
यह feature है voice call और video call. दोस्तों, हम सभी जानते है WhatsApp लोगो के बीच में अपनी video और voice call की सुविधा के वजह से ही popular हुआ था।
परन्तु jio phone का interface कुछ इसप्रकार का है की वह voice और video call को support नहीं करता है।
अगर आप अपने कांटेक्ट को वीडियो send करना चाहते है तो वह option आपको WhatsApp में मिल जाता है परन्तु आप live video call नहीं कर सकते है।
इसीप्रकार आप अपने कांटेक्ट को recorded voice भेज सकते है परन्तु आपको voice call का option नहीं मिलता है।
व्हाट्सप्प चलाने से क्या फायदा मिलता है –
दोस्तों, व्हाट्सप्प की मदद से आप अपने चाहने वालो के साथ long Chat कर सकते है।
अगर आप लम्बे समय तक कॉल पर बात नहीं कर सकते है तो आप Chat के माध्यम से बात कर सकते है।
व्हाट्सप्प आजकल Personal और प्रोफेशनल दोनों तरीको से आपको और आपकी company को benefit पोहचाता है।
Also,Read – Ek Gmail Se Kitne Youtube Channel Bana Sakte hai
Jio Phone में Whatsapp Web कैसे चलाए –
दोस्तों, जिओ फ़ोन में Whatsapp Web चलाने लिए सबसे पहले आपको जिओ के Browser में Whatsapp web Type करना है।
अब आपके सामने Whatsapp Web का Homepage आ जायगा। आपको यहाँ पर Barcode का option दिखाई देगा।
आपको यहाँ पर अपने दूसरे फ़ोन से जिस पर whatsapp चल रहा है उससे व्हाट्सप्प वेब का barcode निकालना है और उसको जिओ में scan करना है।
आपके जिओ फ़ोन में whatsapp web Start हो जायगा।
जिओ फ़ोन में Whatsapp Mute कैसे करे –
दोस्तों अगर आप जिओ फ़ोन में Whatsapp को म्यूट करना चाहते है हो तो सबसे पहले अपने फ़ोन में Whatsapp को ओपन करे।
अब आपको यहाँ वह Contact Select करना है जिसको आप म्यूट करना चाहते है। कांटेक्ट के Chat Box में आपको 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको 3 Dot के ऊपर क्लिक करना है। यहाँ पर आपको Mute Notification का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको इसके ऊपर क्लिक करके इसको on कर देना है। अब उस Contact के Chat और Other Notification बंद हो जायँगे।
Jio Phone Whatsapp से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) Jio के मोबाइल में व्हाट्सएप कैसे चलेगा?
Ans- दोस्तों, Jio Phone में Whatsapp चलाने के लिए आप Jio Store से Whatsapp इनस्टॉल करके use कर सकते है।
Q2) क्या jio Phone के व्हाट्सप्प में हम वीडियो कॉल कर सकते है ?
Ans – नहीं, आप Jio फ़ोन के Whatsapp से वीडियो कॉल नहीं कर सकते है। वीडियो कॉल के लिए आपको दूसरी एप्प का उपयोग करना होगा।
Q3) क्या हम जिओ फ़ोन के whatsapp में Voice Call कर सकते है ?
Ans – नहीं , आप जिओ फ़ोन के whatsapp में voice call भी नहीं कर सकते है।
Q4) जिओ के फोन में व्हाट्सएप क्यों नहीं चल रहा है?
Ans – अगर आपके Whatsapp में अपडेट आया होगा तो आपको पहले अपने व्हाट्सप्प को अपडेट कर लेना है उसके बाद ही आपका व्हाट्सएप्प चलेगा।
Q5) जिओ मोबाइल पर व्हाट्सएप कैसे चलाते हैं?
Ans – आप जिओ फ़ोन में whatsapp इनस्टॉल करने के बाद उसका उपयोग कर सकते है।
Q6) क्या हम जिओ फ़ोन में व्हाट्सप्प का इस्तेमाल कर सकते है ?
Ans – जी हां , जिओ आपको whatsapp इनस्टॉल करने की सुविधा देता है जिसके माध्यम से आप whatsapp का उपयोग कर पाते है।
Q7) जियो फोन में व्हाट्सएप क्यूआर कोड कैसे देखें?
Ans- आपको जिओ फ़ोन में यह सुविधा नहीं मिलती है आप QR Code को जेनेरेट नहीं कर सकते है।
jio phone me WhatsApp kaise Chalaye in hindi के बारे में हमने क्या सीखा –
दोस्तों, मुझे आशा है आज के लेख के माध्यम से आप आसानी से jio phone me WhatsApp चला सकते है।
मैंने अपना पूरा best देने की कोशिश की है ताकि आप आसानी से WhatsApp चला सके।
दोस्तों , यह फ़ोन उन लोगो के लिए वरदान है जो पैसे की कमी की वजह से modern feature का उपयोग नहीं कर पा रहे थे।
jio phone के माध्यम से यह लोग इन सुविधाओं का लुप्त उठा सकते है।
आशा है आपको मेरा आज का लेख jio phone me whatsapp kaise chalaye in hindi पसंद आया होगा।
आपका ब्लॉग बहुत बढ़िया हैं और मैं कई दिनों से आपका ब्लॉग पढ़ रहा हूँ , मैंने आपका एक नया ब्लॉग बनाया हूँ और क्या आप इस ब्लॉग को देख कर मुझे सुझाव दे सकते हैं | आपका ये कीमती समय मेरे लिए जरुरी हैं कृपया ये बार इस ब्लॉग को देख कर मुझे रिव्यु जरुर दें |