नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको Youtube Par Tag Kaise Lagaye के बारे में जानकारी देंगे।
दोस्तों , यूट्यूब एक बहुत ही बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है। जिसके माध्यम से आप अपने विचारो को वीडियो के रूप में लाखो और करोड़ो लोगो को शेयर कर सकते है।
यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको धन कमाने की Opportunity भी देता है।
अगर आप यूट्यूब के Criteria को Full Fill कर देते है।
तो यूट्यूब आपको अपने Monetization प्रोग्राम में आमंत्रित करता है जिसके माध्यम से आप धन कमा सकते है।
दोस्तों , यूट्यूब पर कार्य करना इतना आसान नहीं है। यूट्यूब पर व्यूज निकलना एक बहुत बड़ा challenge होता है।
यूट्यूब पर वीडियो को वायरल करने के लिए आपको अपनी वीडियो के टाइटल , थंबनेल , डिस्क्रिप्शन और Tags पर फोकस करना होता है।
अगर आप ऊपर बताए गए aspects को अच्छे से फॉलो करते है तो आपकी वीडियो के वायरल जाने के chances 90% बढ़ जाते है।
आज हम इन्ही पॉइंट में से एक Point Tags के बारे में बात करने वाले है।
हम आपको बताएँगे की आप कैसे वायरल टैग्स को फाइंड कर सकते है।
फिर आपको कैसे इन टैग्स को वीडियो में लगाना है ताकि आपकी वीडियो वायरल हो सके।
Youtube Tag क्या है –
दोस्तों , यूट्यूब टैग्स एक प्रकार से आपकी वीडियो के keywords है जो आपकी वीडियो को यूट्यूब सर्च में लाने में मदद करते है।
आप जिस भी टॉपिक के ऊपर वीडियो बना रहे है उस टॉपिक को यूट्यूब को समझाने के लिए आप टैग्स का use करते है।
टैग्स आपकी वीडियो के टॉपिक की Understanding यूट्यूब को देता है ताकि आपकी वीडियो Right कीवर्ड पर यूट्यूब में रैंक कर सकते है।
जब आपकी वीडियो right कीवर्ड पर रैंक करेगी तो उस पर ऑटोमेटिकली व्यूज आने लग जायँगे।
Also Read –
- Youtube Comment Me Kya Likhe
- How to Add End Screen in Youtube in Hindi
- Youtube Par Playlist kaise Banaye
- YouTube Ki History Kaise Delete Kare
- instagram story delete kaise kare
Youtube पर Tag कैसे लगाए –
दोस्तों , अपनी यूट्यूब वीडियो के ऊपर टैग्स लगाने के लिए सबसे पहले आपको डेस्कटॉप में क्रोम को ओपन कर लेना है।
अब आपको सर्च में टाइप करना है यूट्यूब और यूट्यूब वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको इसमें लॉगिन कर लेना है। अब आपको यूट्यूब स्टूडियो को ओपन करना है।
Left hand side में आपको content का ऑप्शन दिखाई देगा।
इसके ऊपर क्लिक करना है।
अब आपको उस वीडियो को ओपन करना है जिसमे आप टैग्स को लगाना चाहते है।
अब आपके सामने वीडियो डिटेल का पेज आ जायगा। यहाँ पर आपको बॉटम में जाना है और टैग्स के ऑप्शन को फाइंड करना है।
यहाँ पर आपने जो अपनी वीडियो के लिए tags को फाइंड किया है उसको कॉपी पेस्ट कर देना है।
याद रहे शब्दो की संख्या 500 words से ज्यादा नहीं हो। जैसे ही आप यहाँ पर टैग्स को लगा ले उसके बाद आपको टॉप में आना है।
यहाँ पर आपको Save का ऑप्शन दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करके वीडियो को सेव कर देना है।
Youtube Tag कैसे निकाले –
दोस्तों , में आपको 3 तरिके बताऊंगा जिसके माध्यम से आप अपनी वीडियो के लिए टैग्स निकाल सकते है।
1) Youtube Search –
दोस्तों , सबसे पहला तरीका है यूट्यूब सर्च।
आप यूट्यूब सर्च के माध्यम अपनी वीडियो के लिए Relevant Tags को Find कर सकते है।
इस तरिके से टैग्स को फाइंड करने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब सर्च बार में आना है।
सर्च में आपको अपना कीवर्ड लिखना जिसके अनुसार आप टैग्स प्राप्त करना चाहते है।
अब यूट्यूब आपको आपके कीवर्ड के अनुसार Recommendation देगा। जिसका उपयोग आप अपने वीडियो के टैग्स के लिए कर सकते है।
2) Research Tab –
दोस्तों , यह आपको यूट्यूब analytic में एक फीचर है जिसके माध्यम से भी आप कीवर्ड फाइंड कर सकते है।
इसके माध्यम से कीवर्ड फाइंड करने के लिए आपको सबसे पहले इसको ओपन करना है।
अब आपके सामने नया पेज आएगा। यहाँ पर आपको Searches Across यूट्यूब का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और Enter Search Term में अपना main कीवर्ड डाल देना है।
अब आपके सामने बहुत सारे टॉपिक वाइज कीवर्ड आ जायँगे जिनका उपयोग आप अपनी वीडियो में टैग्स के रूप में कर सकते है।
3) रैपिड टैग –
दोस्तों , रैपिड टैग भी एक बहुत ही बढ़िया टूल है जिसका use आप टैग्स को प्राप्त करने के लिए कर सकते है।
रैपिड टैग को use करने के लिए सबसे पहले आपको इसको ओपन करके अपना खाता खोल लेना है।
अब आपके सामने सर्च बार आएगा जहाँ पर आपको अपना मैन कीवर्ड डालना है और सर्च के ऊपर क्लिक कर देना है।
कुछ ही Seconds में आपके सामने बहुत सारे tags की लिस्ट आ जायगी जिसको आप अपनी वीडियो के टैग्स में use कर सकते है।
Youtube Tags से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) मुझे अपने यूट्यूब टैग कहां मिलेंगे?
Ans – दोस्तों , आपको आपकी वीडियो टैग वीडियो डिटेल में मिलेंगे।
Q2) मैं यूट्यूब पर ट्रेंडिंग टैग कैसे ढूंढूं?
Ans – दोस्तों , आप VidIq या Tubebuddy के माध्यम से वीडियो के लिए वायरल टैग प्राप्त कर सकते है।
Q3) क्या यूट्यूब पर टैग्स को ज्यादा व्यूज मिलते हैं?
Ans – जी हां , टैग्स यूट्यूब अल्गोरिथम को यह बताने में मदद करती है की आपकी वीडियो किस टॉपिक पर है।
इससे आपकी वीडियो सर्च में आने लगती है और आपके व्यूज बढ़ते है।
Q4) यूट्यूब वीडियो पर कितने टैग लगा सकते हैं?
Ans – आप यूट्यूब वीडियो में 500 letter तक टैग लगा सकते है।
Q5) एक यूट्यूब वीडियो में कितने टैग होने चाहिए?
Ans – एक वीडियो में 500 letter तक के टैग लगे होने चाहिए। करीब 50 से 60 सिंगल शब्द के टैग लगा सकते है।
Final Words on Youtube Par Tag Kaise Lagaye –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Youtube Par Tag Kaise Lagaye बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपको एक सिंपल तरीका बताया है जिसको फॉलो करके आप अपनी यूट्यूब वीडियो पर टैग्स को लगा सकते है।
हमने आपको यह भी बताया है की आप कैसे अपनी यूट्यूब वीडियो के वायरल टैग्स को प्राप्त कर सकते है।
यह टैग्स आपकी वीडियो को वायरल करने में अहम भूमिका निभाते है।
इसी प्रकार के हम आपके लिए बहुत सारे Awesome कंटेंट लाते रहेंगे।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।