How to Add End Screen in Youtube in Hindi 2023

नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे ब्लॉग पर स्वागत है, आज में आपको How to Add End Screen in Youtube in Hindi के बारे में बताऊंगा।

दोस्तों, एक new youtuber की शुरुआती के दिनों में सबसे बड़ी समस्या होती है की वह अपने channel के ऊपर views कैसे लाए।

हम Title, Description, Tags और Thumbnail सब अच्छे से बनाते है परन्तु views increase नहीं होते है।

इसलिए दोस्तों, youtube हमे support करने के लिए कुछ Elements provide करता है , जिसकी मदद से हमारे views increase होने लगते है।

यह Elements है I button और End screen.

Youtube की series में, मैंने पिछले Article में आपको बताया था की आप किस प्रकार Youtube videos में I button लगा सकते है।

आज हम अपनी videos में End screen लगाना सीखेंगे।

दोस्तों, यह elements किस प्रकार आपके चैनल पर views बढ़ा सकते है उसके बारे में आपको थोड़ा introduction दे देता हूँ।

दोस्तों, suppose करो आपकी एक वीडियो अच्छा perform करती है उसके ऊपर अच्छे खासे views आने लगते है।

अगर watch करने वाला आपकी वीडियो last तक देखता है तो उसको end screen के माध्यम से उसे 2, 3 video और Recommend हो जायगी।

अगर उसको आपकी वीडियो अच्छी लगी तो वह आपकी दूसरी वीडियो भी watch करेगा , जिसकी वजह से आपके व्यूज इनक्रीस होँगे।

इसी वजह से हमें एंड screen जरूर अपनी वीडियो पर लगाना चाहिए।

चलिए अब हम end screen लगाना सीखते है।

End Screen lagane ke Kya Fayde hai-

दोस्तों, End Screen लगाने के बहुत सारे फायदे है , इस में से कुछ प्रमुख फायदे में आपको बता देता हूँ।

1 ) दोस्तों अगर आप अपनी वीडियो पर एंड स्क्रीन लगाएंगे तो आपकी अन्य videos पर views increase होते है।

2 ) एंड स्क्रीन के माध्यम से आप अपनी popular videos से अपनी new videos को promote कर सकते है।

3 ) दोस्तों, अगर आपकी videos पर व्यूज बढ़ेंगे तो बहुत ज्यादा chances है की आपके subscriber भी बढ़ने लगेंगे।

4 ) end screen लगाने से आपकी videos पर view बढ़ते है, views बढ़ने से आपका watch Time भी बढ़ने लगता है।

5 ) एंड स्क्रीन लगाने से आपके चैनल पर engagement बढ़ने लगता है। जिससे आपके चैनल की ग्रोथ होने लगती है।

6) End Screen लगाने से आपके चैनल पर likes और comments आते है , जिससे आपके चैनल के ग्रोथ के चान्सेस बढ़ जाते है।

Also, Read –

Computer se End Screen Kaise Lagaye-

1 ) सबसे पहले आपको अपने computer या लैपटॉप में यूट्यूब को open कर लेना है।

2 ) next step में आपको अपने youtube channel पर video Upload कर लेनी है।

3) वीडियो अपलोड होने के बाद आपको , अपनी वीडियो का Title , description , Tags और thumbnail सब कुछ set कर देना है।

4 ) अब आपको next के button पर click करना है।

5 ) आप new page पर Redirect हो जायँगे , यहाँ पर आपको Add an End Screen का option दिखाई दे रहा होगा , इस पर क्लिक करे।

6 ) अब आपको 2 options मिलेंगे एंड screens लगाने के , एक आप खुद से कस्टमाइज कर सकते है। एक यूट्यूब पर खुद से बने होते है।

7) आपको End screens के नीचे + Elements का option दिख रहा होगा , इस पर click करे।

8 ) यहाँ से आप अपनी end screen पर videos , playlist , channel और subscribe इन सभी एलिमेंट्स को जोड़ सकते है।

9) सबसे पहले आप Video पर click करे आपकी screen पर एक square box नज़र आएगा। आप square box के size को घटा और बढ़ा सकते है।

10 ) आप नीचे timeline में जाकर अपनी end screen के टाइम को घटा और बढ़ा सकते है।

11 ) video एलिमेंट में आपको 3 option नज़र आयंगे। most recent upload, best from viewer और specific video. आपको जो भी ऑप्शन पसंद हो उसे सेलेक्ट कर ले।

12 ) इसी प्रकार आप अपनी स्क्रीन पर 2 वीडियो लगा सकते है।

13 ) अब आप एलिमेंट्स में subscribe पर क्लिक करे। आपकी screen पर subscribe button भी आ जायगा।

14 ) Finally आपको save पर क्लिक करना है आपकी एन्ड स्क्रीन लग जायगी।

Smartphone se End screen kaise Lagaye-

चलिए दोस्तों, अब हम स्मार्टफोन से एंड screen लगाना सीखते है।

1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र में यूट्यूब को डेस्कटॉप version में open करना है।

2 ) अब आपको वह वीडियो सेलेक्ट करनी है जिस पर आप एन्ड स्क्रीन लगाना चाहते है।

3 ) आप उस वीडियो को एडिट कर ले , आपको right hand side में end screen का option नज़र आ रहा होगा, इस पर क्लिक करे।

4 ) यहाँ पर आपको element का option नज़र आ रहा होगा , यहाँ से पर click करे।

5 ) आप अपनी मर्ज़ी के अनुसार वीडियो, प्लेलिस्ट ,सब्सक्राइबर को लगा सकते है।

6 ) जैसे आप सब्सक्राइबर के element पर क्लिक करेंगे तो वह आपकी स्क्रीन पर शो होने लग जायगा।

7) आप अपनी मर्ज़ी के अनुसार अपनी end screen customise कर सकते है।

8 ) Finally आपको save पर क्लिक करना है। आपकी end screen लग जायगी।

Also, Read- Favicon Kya hai 

Video Elements Explanation-

video element में आपको 3 options मिलते है।

1 ) Most Recent Upload –

इसका मतलब है , आपने जो recent में वीडियो Upload की है वह आपकी स्क्रीन पर लग जायगी। आपको only इस ऑप्शन पर क्लिक करना है आपकी recent वीडियो automatically एंड स्क्रीन पर आ जायगी।

2 ) Best From Viewer –

इसका मतलब है आपके चैनल की सबसे पॉपुलर वीडियो। आप जैसे ही इस Element पर क्लिक करेंगे तो आपकी पॉपुलर वीडियो last में add हो जायगी।

3 ) Choose specific Video –

यहाँ से आप अपनी मर्ज़ी की वीडियो end screen पर लगा सकते है।

आपको केवल इस ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपके सामने आपकी वीडियो की list आ जायगी आपको केवल अपनी specific वीडियो choose करनी है।

वह automatic आपके end screen पर लग जायगी।

Point to be noted –

1)एंड स्क्रीन की length 5 to 25 seconds तक होती है जिसको आप अपनी मर्ज़ी से customise कर सकते है।

2) अगर आप बच्चो के लिए वीडियो बना रहे है और video made for kid के option पर क्लिक करते है तो आपको एंड स्क्रीन का ऑप्शन नहीं मिलेगा।

क्या हम end screen पर लगे template का size घटा बढ़ा सकते है ?

हां, आप अपनी मर्ज़ी के अनुसार अपनी एन्ड स्क्रीन के Template का size घटा और बढ़ा सकते है।

आपको केवल साइड से Template drag करना है।

Youtube Video में End Screen कैसे हटाए –

दोस्तों , अगर आप अपनी यूट्यूब वीडियो के End Screen Card को हटाना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने यूट्यूब को open करना है।

अब आपको अपने Youtube Studio को Open करना है और Content पर क्लिक करना है।

Content में आपको वह Video Edit करनी है जिसका आप End Card हटाना चाहते है।

अब आपके सामने उस Video की Detail आ जायगी। यहाँ पर आपको Right Side में End Screen का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको इसको edit करना है। अब आपके सामने Video element के ऑप्शन आ जायँगे।

यहाँ पर आपको Delete का option दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करके अपने End Screen Element को डिलीट कर देना है।

How to Add End Screen in Youtube in Hindi से आपने क्या सीखा।–

दोस्तों, आज का Tutorial youtube beginners के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होने वाला है।

जैसे की मैंने आपको ऊपर बताया था की youtube पर शुरू के दिनों में views लाना थोड़ा tough होता है।

इसलिए अगर आप यूट्यूब द्वारा दिए गए तरीको से अपने चैनल को प्रमोट करोगे तो आपको बहुत ज्यादा benefit होगा।

इसी वजह से आपको अपनी videos पर end screen aur cards जरूर लगाने चाहिए।

इससे आपके व्यूज के साथ साथ , सब्सक्राइबर और watch time भी increase होते है ।

आशा है आपको आज का पोस्ट How to Add End Screen in Youtube in Hindi पसंद आया होगा।

End Screen से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) What are cards and end screens on YouTube?

Ans – दोस्तों , यूट्यूब आपको आपकी वीडियो प्रमोट करने के लिए कुछ tools देता है , इन्ही टूल्स मे से एक End Screen और Cards है।

आप एन्ड स्क्रीन और Cards के माध्यम से अपनी वीडियो को यूट्यूब पर प्रमोट कर सकते है।

Q2) What is end screen in YouTube studio?

Ans – दोस्तों, End screen के माध्यम से आप अपनी most Popular videos और Channel को User को Promote कर सकते है।

यह screen वीडियो के आखिर में Viewer को दिखाई देती है।

Q3)- What do you say at the end of a YouTube video?

Ans – दोस्तों , ऐसा माना जाता है अगर आप वीडियो के आखिर में यह लाइन बोलते है “Please Share and Subscribe to my Channel “.

आपके चैनल पर सब्सक्राइबर और व्यूज आने के चान्सेस बढ़ जाते है।

Q4) क्या एन्ड स्क्रीन लगाने से व्यूज और सब्सक्राइबर बढ़ते है ?

Ans – जी हाँ , आप एन्ड स्क्रीन के माध्यम से अपनी वीडियो को प्रमोट कर सकते हो जिससे आपकी वीडियो पर व्यूज बढ़ते है और आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ने लगते है।

Q5) End Screen में आप क्या क्या लगा सकते है ?

Ans – End Screen में आप अपनी वीडियो , प्लेलिस्ट और चैनल का सब्सक्राइब बटन लगा सकते है।

Q6) क्या हम End Screen को बहार की एप्प से बना सकते है ?

Ans – जी हां , आप kinemaster या किसी अन्य एप्प की मदद से एन्ड स्क्रीन को बना सकते है।

Leave a Reply