YouTube Videos Me I Button kaise Lagaye 2023

नमस्कार दोस्तों, आपका Indo Blogging में स्वागत है , आज में आपको YouTube videos me I button kaise Lagaye यह detail में सिखाऊंगा।

दोस्तों , अगर आपने अभी youtube पर videos बनाना शुरू किया है तो आपको i button के बारे में ज्यादा पता नहीं होगा।

परन्तु आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है ,आज में आपको i button के बारे में विस्तार से बताऊंगा।

आज के post के माध्यम से, में आपको i button होता क्या है ।

आप PC या Phone के माध्यम से किस प्रकार I button को अपनी यूट्यूब videos में लगा सकते है, सब कुछ बताऊंगा।

दोस्तों , यह Feature आपकी वीडियो को promote करने में आपकी बहुत ज्यादा मदद करता है।

जिसके बारे में हम Article के अंदर विस्तार से discuss करेंगे।

Youtube आपकी video को promote करने के लिए कुछ विशेष feature देता है

जैसे – end screen और i card button .

आप इन दोनों तरीको से अपने videos पर views को increase कर सकते है।

videos पर views increase करने का यह सबसे best तरीका है।

चलिए दोस्तों अब में आपको Youtube videos पर i card button कैसे लगाते है ।

वह विस्तार में समझाता हूँ।

I-Card Button kya hota hai-

दोस्तों , जब आप youtube पर किसी creator की video को देखते है तो वह कभी कभी यह line जरूर बोलता है।

आपको इस वीडियो का लिंक description में या i button में मिल जायगा।

उनके इस sentence को complete करते ही वीडियो के Right side के Top corner में, एक line flash होती है।

इस line में कुछ टाइटल लिखा होता है और उसके आगे लिखा होता है “I” , इसी फ़्लैश होने वाली लाइन को हम I card button कहते है।

दूसरे शब्दो में कहे तो अपने चैनल की दूसरी वीडियो को New video में Interlink करना भी i button का काम है।

जैसे हम blog में एक पोस्ट को दूसरे पोस्ट से interlink करते है ।

उसी प्रकार हम youtube में भी अपनी video को दूसरी वीडियो से i card के माध्यम से इंटरलिंक करते है।

यह button वीडियो के अंदर काफी बार display होता है। आप एक video के अंदर 5 बार i button का उपयोग कर सकते है।

दोस्तों , आप इस बटन के माध्यम से एक वीडियो में एक बार एक ही वीडियो को प्रमोट कर सकते है।

इस button के माध्यम से आप अपनी वीडियो ही नहीं बल्कि अपनी playlist और channel को भी प्रमोट कर सकते है।

इसलिए में आप सभी को Recommend करूंगा आपको I button का उपयोग करना चाहिए।

Also, Read-

Computer Se I card Button kaise Lagaye-

चलिए दोस्तों, अब में आपको i card button कैसे लगाते है, वह सिखाता हूँ।

1 ) सबसे पहले Step में आपको Chrome browser में Youtube को open कर लेना है।

2 ) Next step में आपको video upload करनी है व वीडियो के अनुसार जो भी Title , description और Tag लिखना है , लिख ले।

3 ) अब आपको Next Button पर click करना है , आपके सामने new page open हो जायगा।

4) यहाँ पर आपको Add Cards का option दिखाई दे रहा होगा , उस पर click करे।

5 ) अब आपके सामने new पेज open होगा , यहाँ पर आपको Different Types of cards Add करने का option मिलेगा।

6 ) यहाँ से आप Playlist , channel और videos , इन तीनो मे से किसी को भी अपनी वीडियो में लगा सकते है।

7 ) वीडियो लगाने के लिए सबसे पहले आपको ,Time select करना है जहाँ पर आप अपनी video show करना चाहते है।

8 ) आपको Card में सबसे नीचे time select करने का option दिखाई देगा।

9 ) Time select करने के बाद आपको video पर क्लिक करना है , यहाँ पर आपकी वीडियो की complete list खुल जायगी।

10 ) अब आपको जिस भी वीडियो को button पर लगाना है उस पर क्लिक करे।

आपकी video उस time पर automatic select हो जायगी।

11 ) इसी प्रकार आप 5 videos को को लगा सकते है।

12 ) वीडियो लगाने के बाद आपको save पर click करना है , आपकी वीडियो I card पर show होने लग जायगी।

Youtube App se Card kaise Lagaye-

दोस्तों, यूट्यूब App के माध्यम से आप कार्ड को लगा नहीं सकते है क्योकि youtube यह feature आपको desktop पर देता है।

अगर आप desktop का उपयोग नहीं करना चाहते तो भी आप Youtube Studio के माध्यम से अपनी वीडियो पर i card लगा सकते है।

Also,Read- Jio meet App kya hai

Smartphone se I button kaise Lagaye-

चलिए दोस्तों, अब हम Smartphone से i button कैसे लगा सकते है , वह डिटेल में सीखते है।

दोस्तों , smartphone में आप 2 प्रकार से कार्ड लगा सकते है , जिसके बारे में मैंने ऊपर बता दिया है।

यहाँ पर में आपको मोबाइल में chrome के माध्यम से कैसे बटन लगा सकते है वह बताऊंगा।

सबसे पहले आपको अपने phone में chrome को open करना है और desktop mode enable कर देना है।

इसके बाद आपको यूट्यूब ओपन करना है और वीडियो को अपलोड कर के उसकी सारी basic condition fullfill कर देनी है।

अब आपको next button पर click करना है , यहाँ पर आपको Add card का option दिख रहा होगा।

इस पर क्लिक करे और आपको जिसभी time पर कार्ड show करने है , उन places पर अपनी वीडियो adjust कर दे।

finally आपको save पर क्लिक करना है, आपके कार्ड वीडियो में लग चुके है।

Also,Read – blog post me seo friendly article kaise likhe in english

I button lagane ke kya fayde hain-

दोस्तों , अपनी वीडियो में कार्ड लगाने के बहुत सारे फायदे है जिन में से , में आपको कुछ यहाँ बता रहा हूँ।

1 ) इसको लगाने का सबसे पहला फायदा है , आपकी वीडियो प्रमोट होती है।

2 ) वीडियो Promotion होने की वजह से , आपके views increase होते है।

3 ) i button लगाने से आपके views increase होते है , अगर views बढ़ेंगे तो आपके subscriber भी बढ़ने लगते है।

4 ) यह video को आपस में interlink करने का सबसे best तरीका है।

5 ) दोस्तों , अगर आप long video नहीं बनाना चाहते है तो आप shorts videos बनाए और कार्ड के माध्यम से उन्हें आपस में जोड़ ले।

6) आप अपनी पुरानी Videos को कार्ड के माध्यम से प्रमोट कर सकते है।

इससे आपके वीडियो count भी बढ़ेंगे , views भी बढ़ेंगे और आप सारी वीडियो को आपस में जोड़ भी पायंगे।

means आप अपने viewer को complete information भी दे पायंगे।

YouTube videos me I button kaise Lagaye से आपने क्या सीखा।–

दोस्तों, आज के टॉपिक YouTube videos me I button kaise Lagaye से आपके सारे doubts clear हो गए होँगे।

दोस्तों , अगर आप new youtuber है तो आप शुरुवात में कार्ड के माध्यम से अपनी वीडियो को प्रमोट कर सकते है।

यह वीडियो के view बढ़ाने का सबसे बेस्ट तरीका है।

इसलिए में आपको Recommend करूँगा की आपको यह method जरूर उपयोग करना चाहिए।

इससे आपको बहुत फायदा होगा। आशा है आपको मेरी पोस्ट पसंद आयी होगी।

Also, Read – Blogging se Income kaise kare

I Card Button से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) – How do you add a card to youtube?

Ans – अपनी यूट्यूब वीडियो में Cards Add करने के लिए आपको Cards एक ऑप्शन मिलता है।

यहाँ से आप अपने चैनल की वीडियो का Link New Video में लगा सकते है।

Q2)- What are cards on Youtube?

Ans- Cards का मतलब है आप अपनी Old videos का promotion , new वीडियो में कर सकते है।

Q3) Do YouTube I cards work on mobile?

Ans -हां , जब आप किसी वीडियो को देखते है तो आपको वीडियो के Top कॉर्नर में प्रमोशनल Videos की Recommendation आती है।

Q4) How do you put a timestamp on YouTube?

Ans – आप अपने डिस्क्रिप्शन में अपने वीडियो के कंटेंट के हिसाब से टाइम stamp दे सकते है।

जैसे – 00:00 – Intro

Q5) Youtube में I Button का क्या अर्थ है ?

Ans- Youtube में I Button का अर्थ है एक Flash Card जो आपकी Recent Video के Top Corner में दिखाई देता है।

आप इस फ़्लैश कार्ड को अपनी मर्ज़ी से Youtube में लगा सकते है।

Q6) क्या कार्ड्स लगाने से व्यूज बढ़ते है ?

Ans – जी , हां अगर आप प्रॉपर जगह पर Cards को लगाते है तो आपके Views बढ़ने के चान्सेस काफी ज्यादा हो जाते है।

Q7) क्या cards लगाने से Subscriber बढ़ते है ?

Ans – जी हाँ , अगर आप जिस वीडियो को शेयर कर रहे है उसमे दम होगा तो 100% आपके सब्सक्राइबर बढ़ेंगे।

Q8) आई बटन कहां है?

Ans – I Button आपकी वीडियो के टॉप में Right Hand Side में दिखाई देता है। यह तब दिखाई देता है जब क्रिएटर एक पर्टिकुलर समय पर आई बटन लगाता है।

Also Read –

Leave a Reply