YouTube Video Viral Kaise Kare in Hindi

नमस्कार दोस्तों ,आज में आपको YouTube Video Viral Kaise Kare के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा।

दोस्तों , यूट्यूब आज के समय का सबसे से ज्यादा पॉपुलर प्लेटफार्म है। सभी लोग इसके ऊपर काम करना चाहते है।

इसकी Popularity का मुख्य कारण यह है की आप इससे आसानी से Famous हो सकते है और दूसरा आप इससे Revenue भी earn कर सकते है।

परन्तु यूट्यूब से Earning और Popularity पाने के लिए आपकी वीडियो का वायरल होना बहुत ज्यादा जरुरी है।

सभी Creators नए नए तरिके try करते है ताकि उनकी वीडियो वायरल हो जाए।

वीडियो के वायरल होने के बहुत सारे Factors है जिसको आपको समझना होगा।

अगर आपको यह Factors समझ में आ गए तो आप आसानी से अपनी वीडियो के ऊपर views increase कर पाओगे।

जब आपकी Videos पर Views बढ़ जायँगे तब आप अपने चैनल से Earning कर पाओगे और साथ में देश विदेश में लोग आपको पहचाने भी लग जायँगे।

में आपको यहाँ पर बहुत सारे Factors और तरिके बताने वाला हूँ जिसके माध्यम से आप अपनी यूट्यूब चैनल की वीडियो को वायरल कर पाओगे।

इसलिए आपको यह पोस्ट आखिर तक पढ़नी है ताकि आप एक भी Crucial point को miss नहीं कर पाए।

यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें –

दोस्तों , यूट्यूब के ऊपर अगर आप अपनी वीडियो को वायरल करना चाहते हो तो आपको कुछ बेसिक चीज़ो के ऊपर फोकस करना होगा।

यूट्यूब के basics की बात करे तो यूट्यूब के ऊपर आपको 3 फैक्टर्स के ऊपर ज्यादा फोकस करना है।

यह Factors है Watch time , CTR  और Engagement .

अगर आपकी वीडियो इन तीनो factors के ऊपर खरी उतरती है तो आपके वीडियो के वायरल होने के चांस बहुत हद तक बढ़ जाते है।

अब में आपको यह तीनो factor को थोड़ा detail में समझाने की कोशिश करता हूँ।

पहला फैक्टर आता है वाच टाइम। watch time का अर्थ है आपकी Video को कुल कितने समय तक ऑडियंस के द्वारा देखा गया है।

अगर आपकी वीडियो का वाच टाइम average से ज्यादा होता है तब यूट्यूब आपकी वीडियो को ज्यादा recommend करता है।

दूसरा Factor है CTR  इसका अर्थ है Click Through Rate .

इसका सीधा सा मतलब यह है की यूट्यूब ने कितने लोगो को आपकी वीडियो का impression दिया और कितने लोगो ने उस पर क्लिक करके वाच किया।

अगर आपकी वीडियो का का CTR अच्छा होता है तो यूट्यूब उसको ज्यादा लोगो तक recommend करता है।

तीसरा फैक्टर है Engagement . इसमें आपकी वीडियो का overall Engagement देखा जाता है। जैसे – likes , comments और share .

यह Factor भी आपकी वीडियो को वायरल करने में हेल्प करता है।

Also Read – 

यूट्यूब वीडियो Viral होने के फायदे –

1 ) अगर आपकी वीडियो वायरल हो जाती है तो इससे आपका चैनल ग्रो होने लग जाता है।

2 ) वीडियो वायरल होने से आपके चैनल के ऊपर सब्सक्राइबर बढ़ने लगते है।

3 ) इससे आपके चैनल की वीडियो की Average Views Increase होते है।

4 ) आपके चैनल का monetization Criteria पूरा हो जाता है जिससे आपका चैनल जल्दी से Monetize हो जाता है।

5 ) वीडियो वायरल होने से आपकी Earning Increase होने लगती है।

6 ) यह आपके चैनल की Reach को बढ़ाने में भी  मदद करती है।

7 ) Video के वायरल होने से आपकी Popularity भी Increase होती है।

youtube video viral trick in hindi

YouTube Video Viral Kaise Kare के तरिके –

दोस्तों , अब में आपके साथ कुछ Tips शेयर करने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपनी यूट्यूब वीडियो को वायरल कर सकते है।

1) Attractive Thumbnail बनाए –

दोस्तों , यूट्यूब वीडियो को वायरल करने के लिए सबसे बड़ा जो फैक्टर है वह है Thumbnail .

आपको अपनी Videos के लिए बहुत ही अच्छे Thumbnail बनाने चाहिए।

Thumbnail बनाना एक कला है आप जितना इसको बनाने की प्रैक्टिस करोगे उतना ज्यादा आप सीखोगे।

थंबनेल बनाते समय आपको कुछ बातो के ऊपर विशेषरूप से ध्यान देना चाहिए।

जैसे Thumbnail का Colour, Text, Surprising Elements और Images.

आपको इन चीज़ो का अच्छे से उपयोग करना है और एक HD thumbnail बनाना है।

अगर आपका थंबनेल Clickable होगा तो आपकी वीडियो का CTR अपने आप Improve होगा जिससे आपकी वीडियो के निकलने के चांस बढ़ जायँगे।

2) Clickable Title लिखे –

दोस्तों, Thumbnail के बाद जो दूसरी चीज़ आपकी वीडियो की यूट्यूब पर दिखाई देती है वह है टाइटल।

आपको अपनी वीडियो के टाइटल को अच्छे से सोचकर बनाना चाहिए।

आपको अपने टाइटल को बनाते समय दो चीज़ो के ऊपर ज्यादा फोकस रखना चाहिए।

पहला Keyword और दूसरा टाइटल Clickable होना चाहिए।

अगर आप इन दोनों का अच्छे से Combination बनांते हो तो आपकी वीडियो के ऊपर ज्याद clicks मिलेंगे।

जिससे आपकी वीडियो के viral होने के चांस बढ़ जाते है।

3) Consistency बनाए –

दोस्तों, आपने एक मुहावरा सुना तो होगा “Consistency is the key to success”.

आपको यह मुहावार अपनी जिंदगी में उतारना होगा और Consistency से यूट्यूब के ऊपर काम करना होगा।

इसका अर्थ है अगर आप एक Month में 10 Videos को अपलोड करते हो तो आपको यह Frequency Maintain करनी होगी।

इससे आपकी वीडियो के निकलने के chances बहुत ज्यादा बढ़ जाते है।

4) Description को अच्छे से Optimize करे –

दोस्तों , यूट्यूब पर वीडियो वायरल करने के लिए आपको उसका seo अच्छे से करना होगा।

seo का पहला भाग है उसका टाइटल और यूट्यूब  के seo का दूसरा मुख्य भाग होता है उसका Description.

Description में आपको अपने Main Keyword और उसके synonyms को अच्छे से optimize करना है।

इससे यह बेनिफिट होगा की आपकी वीडियो पर्टिकुलर कीवर्ड पर यूट्यूब पर रैंक कर जायगी।

जिससे आपको यूट्यूब सर्च से views मिलने शुरू हो जायँगे।

5) Hashtags का उपयोग करे –

दोस्तों , अगर आप अपनी वीडियो को यूट्यूब के ऊपर वायरल करना चाहते है तो hashtags आपको काफी हेल्प कर सकते है।

हैशटैग्स आपकी वीडियो को Reach देने में मदद करते है इसलिए आपको हैशटैग्स को अच्छे से रिसर्च करके निकलना चाहिए।

आपको प्रॉपर प्लेस के ऊपर इसका उपयोग भी करना चाहिए ताकि यह आपकी वीडियो को प्रॉपर मदद कर सके

6) Viral Tags का उपयोग करे –

दोस्तों , Tags भी आपकी वीडियो के Views बढ़ाने में काफी हेल्प करते है। आपको अपनी वीडियो के अंदर Relevant Tags का use करना है।

Relevant Tags का अर्थ है जिस टॉपिक के ऊपर आप अपनी वीडियो बना रहे है।

इससे आपकी वीडियो को Right लोगो तक पोहचने में मदद मिलेगी।

आप Rapid tags या यूट्यूब सर्च की मदद से अच्छे अच्छे Tags Find कर सकते हो।

7) Trending Topics के ऊपर Videos बनाए –

दोस्तों , यूट्यूब के ऊपर जितनी भी वीडियो वायरल होती है उसका मुख्य कारण होता है ट्रेंड।

अगर आप अपनी Niche के Trending Topic को Find कर ले और उसके ऊपर videos बनाए तो आपकी वीडियो चलने के चांस बढ़ जायँगे।

Trending Topic Find करने के लिए आप गूगल Trends का use कर सकते है।

8) Quality Videos बनाए –

दोस्तों , आज के समय में वह वीडियो ज्यादा चलती है जिसकी quality अच्छी होती है।

Quality का अर्थ है आपकी वीडियो की Voice , Video और setup काफी अच्छा होना चाहिए।

जब आपके पास यह चीज़ अच्छी हो जाए उसके बाद आपको अपने Content को भी टॉप class का रखना होगा।

9) Proper Editing करे –

दोस्तों, Editing भी एक बहुत बड़ा फैक्टर है आपको अपनी वीडियो को अच्छे से Edit करना है।

क्योकि अगर आपकी Editing अच्छी होगी तो इससे आपके Viewer का Retention बढ़ेगा।

Retention बढ़ेगा तो watch time Increase होगा और इससे आपकी वीडियो की Recommendation बढ़ेगी।

Editing में आपको अपनी Voice , Videos और Graphics को अच्छे से एडिट करना चाहिए।

10) Engagement Improve करे –

दोस्तों , अगर आप अपनी वीडियो को वायरल करना चाहते हो तो आपको अपनी वीडियो का Engagement इम्प्रूव करना होगा।

Engagement में आपको अपने वीडियो पर Comments और लाइक्स को increase करना होगा।

इससे आपकी वीडियो के recommendation में जाने के चांस बढ़ जाते है।

11) Video को लम्बा रखे –

दोस्तों , वीडियो को जितना हो सके उतना लम्बा बनाए इससे Benefit यह होगा लोग आपकी वीडियो को Long time तक देखंगे।

Long Time तक देखने की वजह से आपकी वीडियो का Retention और Watch time बढ़ेगा और आपकी वीडियो वायरल होने लग जायगी।

12) सोशल मीडिया शेयरिंग करे –

दोस्तों , अगर कोई वीडियो यूट्यूब के ऊपर वायरल होती है तो उसका सबसे बड़ा कारण होता है उसकी सोशल मीडिया के ऊपर शेयरिंग।

इसका अर्थ है आपके सब्सक्राइबर जितना आपकी वीडियो को शेयर करेंगे उतना आपकी Videos पर Views बढ़ेंगे।

इसलिए आप अपनी वीडियो में अपने सब्सक्राइबर वीडियो को शेयर करने के लिए जरूर कहे।

13) ऑडियो क्वालिटी को Improve करे –

दोस्तों , आपको अपनी वीडियो को Hd बनाने के साथ उसकी Audio को भी improve करना होगा।

आपकी ऑडियो की quality जितना अच्छी होगी लोग आपकी वीडियो को उतना देखना पसंद करेंगे।

इसलिए आपको अपनी वीडियो की ऑडियो quality पर भी फोकस करना चाहिए।

14) वीडियो को सही समय पर Publish करे –

दोस्तों , यूट्यूब आपको उसके Analytics में एक Feature प्रोवाइड करता है जिससे आपको पता चल जाता है की दिन के किस समय आपकी ऑडियंस ज्यादा active रहती है।

आपको उस फीचर का अच्छे से use करना चाहिए। आपको उसके अनुसार अपनी वीडियो को पब्लिश करना चाहिए।

इससे आपकी वीडियो पर ज्यादा views आने लग जायँगे।

15) Audience की रूचि को समझे –

दोस्तों , यह पॉइंट मुझे सबसे ज्यादा Important लगता है। जब तक आप अपने ऑडियंस की जरूरत को नहीं समझेंगे तब तक आपकी वीडियो यूट्यूब पर वायरल नहीं होगी।

ऑडियंस के Interest को समझने का 2 तरिके है। पहला आप अपने Comments को Read करे और जाने की ऑडियंस किस प्रकार की वीडियो की Demand कर रही है।

दूसरे तरिके में आपको अपने चैनल के Analytics में जाना है और यह चेक करना है की आपकी ऑडियंस किस प्रकार के Keywords को आपके चैनल पर Check कर रही है।

अब आपको इन Query के अनुसार वीडियो को बना लेना है। फिर आप देखना आपकी वीडियो में कुछ दिनों में views आने लग जायँगे।

16) Returning Viewers को Increase करे –

दोस्तों , किसी भी चैनल को Successful बनाना है तो आपको इस बात के ऊपर ज्यादा फोकस करना होगा की आपके Viewers आपकी वीडियो को बार बार देखे।

Viewers को अपनी वीडियो के ऊपर Return करने के लिए आपको अपनी वीडियो की Quality को इम्प्रूव करना है।

दूसरा आपको उनका Trust जितना होगा। एक बार आपके Viewers लौटकर आपकी वीडियो को देखंगे तो आपकी वीडियो के वायरल जाने के Chances बढ़ जाते है।

17) ऑडियंस को कुछ अलग देने की कोशिश करे –

दोस्तों , आज के समय में Competition इतना ज्यादा बढ़ चुका है की लोगो को कुछ Unique टाइप का Content चाहिए।

अगर आप अपनी ऑडियंस को घीसा पीटा Content देंगे तो लोग आपकी वीडियो को देखना बंद कर देंगे।

इसलिए आपको अपनी ऑडियंस को एक अलग means Unique Content देने की कोशिश करनी चाहिए।

इससे आपके चैनल और वीडियो की Growth तेजी से होने लगती है।

18) Watch time बढ़ाने पर Focus करे –

दोस्तों , यूट्यूब Video के वायरल होने के लिए बहुत सारे फैक्टर उत्तरदायी होते है। जिसमे में से Watch time भी एक बहुत ही ज्यादा Important Factor है।

आपको कोशिश करनी चाहिए की आप अपनी Audience को ज्यादा से ज्यादा समय तक अपनी वीडियो के ऊपर रखे।

आपकी ऑडियंस जितनी देर तक आपकी वीडियो देखगी आपका Watch time उतना ज्यादा Increase होगा।

इससे यूट्यूब आपकी वीडियो को और भी ज्यादा लोगो तक Recommend करेगा और आपकी वीडियो भी यूट्यूब पर वायरल होने लग जायगी।

19) Competitor Analysis करे  –

दोस्तों , आपकी वीडियो को कौन देखता है सीधा सा जवाब है आपकी ऑडियंस। इसलिए आपको अपनी Audience किस प्रकार की वीडियो देखना चाहती है वह समझना होगा।

इसके लिए आप यूट्यूब analytics का उपयोग कर सकते है। एनालिटिक्स में आपको ऑडियंस का section मिलता है जहाँ पर आपको आपके user आपके Competitor चैनल की किस प्रकार की वीडियो ज्यादा देख रहे है उसका पता लगता है।

आप वहाँ से आईडिया प्राप्त करके अपनी वीडियो प्लान कर सकते हो और अपनी वीडियो पर Views Increase कर सकते हो।

20) यूट्यूब एनालिटिक्स को ध्यान समझे –

दोस्तों , यूट्यूब एनालिटिक्स एक बहुत बड़ा पार्ट है अगर आप इसको Deep Study करते हो तो आपको बहुत कुछ सीखने को मिल जायगा।

जैसे – आपको आपकी ऑडियंस का Behaviour , Demography Data , Keywords और बहुत कुछ ऐसा जिसका आप अपनी वीडियो बनाने में use कर सकते हो।

इसलिए आपको Analytics को बहुत ध्यान से समझना है और अपनी Video को उसी के अनुसार बनाना है।

इससे आपकी वीडियो के वायरल होने के Chances बहुत ज्यादा बन जाते है।

21) वीडियो को पुश करे –

दोस्तों , यह मेरा खुद का Personal Experience है अगर आप अपनी वीडियो को Push करते हो तो आपके Views बढ़ने लगते है।

Push का यहाँ पर अर्थ है अपनी वीडियो की संख्या बढ़ाना है। मतलब अगर आप 2 दिन में एक वीडियो अपलोड करते हो तो अब आपको 7 days Regular Videos Upload करना है।

फिर आप देखना आपके चैनल की Reach और Views कैसे बढ़ते है।

22) Google Trends का उपयोग करे –

दोस्तों , Google Trends अभी के समय का सबसे best tool है किसी भी टॉपिक के वायरल होने को चेक करने का।

आप गूगल ट्रेंड पर किसी भी टॉपिक के past और Current Behaviour को Analyse कर सकते है।

अगर टॉपिक पर अभी भी बहुत सारा व्यूज आ रहे है तो आप उस टॉपिक पर वीडियो बना सकते है।

वीडियो वायरल होने के चान्सेस काफी अधिक हो जाते है।

23) Vidiq या Tube buddy का उपयोग करे –

दोस्तों , यह यूट्यूब seo से जुड़े टूल है जो आपको टॉपिक आईडिया , थंबनेल आईडिया , कीवर्ड रिसर्च और चैनल Analysis में मदद करते है।

इसके माध्यम से आप वायरल टॉपिक या आईडिया प्राप्त कर सकते हो। जिसके ऊपर वर्क करके आप अपनी वीडियो को वायरल कर सकता हो।

YouTube Video Viral Kaise Kare से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) यूट्यूब शॉर्ट्स वायरल कैसे करे ?

Ans – दोस्तों , अगर आप ट्रेडिंग टॉपिक्स के ऊपर शार्ट बनाते हो तो आपके शॉर्ट्स के वायरल होने के चांस बढ़ जाते है।

Q2) यूट्यूब पर व्यूज कैसे लाएं?

Ans – दोस्तों , अगर आप अट्रैक्टिव टाइटल और थंबनेल बनाते है तो आपके वीडियो के ऊपर व्यूज आने के चांस बढ़ जाते है।

Q3) यूट्यूब के लिए वायरल Tags कैसे find करे ?

Ans – यूट्यूब के लिए वायरल टैग्स find करने के लिए आप यूट्यूब सर्च का उपयोग कर सकते है।

Q4) यूट्यूब पर वीडियो वायरल कब होती है?

Ans – जब वीडियो , लोगो को बहुत ज्यादा पसंद आती है और लोग उसको ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया के ऊपर शेयर करते है तब वीडियो वायरल होने लगती है।

YouTube Video Viral Kaise Kare से आपने क्या सीखा –

दोस्तों , आज मैंने आपके साथ अपना यूट्यूब का Experience शेयर किया है। मुझे जितने भी Factors लगे जिसकी वजह से आपकी वीडियो वायरल हो सकती है वह मैंने आपके साथ शेयर कर दिए है।

आपको इन सभी Tips को ध्यान से समझना है और उनको अपनी वीडियो के ऊपर अप्लाई करना है।

अगर आप Consistent रहेंगे तो देखना कुछ दिनों में आपको इससे पॉजिटिव रिजल्ट मिलना शुरू हो जायगा।

मुझे आशा है आपको आज की पोस्ट YouTube Video Viral Kaise Kare पसंद आयी होगी।

Leave a Reply