नमस्कार दोस्तों , आपका इंडो ब्लॉग्गिंग पर दुबारा स्वागत है। आज में आपको youtube video ke liye tag kaise generate kare यह डिटेल में समझाऊंगा।
दोस्तों, Youtube videos पर tags लगाने के बहुत सारे फ़ायदे है।
आप अगर अपनी videos पर सोच समझ कर less competitive के Tags लगाते है तो आपकी video सर्च रिजल्ट्स में आने लगती है।
आपकी वीडियो अगर एक बार सर्च में आने लग गयी तो आपकी वीडियोस पर views भी आने लग जायँगे, जिससे आपके channel पर subscriber भी बढ़ेंगे।
in short कहाँ जाए तो youtube पर tags लगाने के बहुत सारे फायदे है।
अब question आता है , हमे videos पर tags कैसे लगाने चाहिए।
दोस्तों , अगर आप search Volume और Competition को देख कर tags लगाएंगे तो आपको बहुत ज्यादा बेनिफिट मिलेगा।
क्योकि कम कम्पटीशन वाले टैग्स बहुत जल्दी Rank होते है और उन पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता है।
इसलिए टैग्स को वीडियो में use करते समय हमे बहुत ज्यादा सोच विचार करना चाहिए।
दोस्तों , अगर long Tail Tags का उपयोग भी करते है तो वह भी Youtube पर जल्दी rank करता है।
इसलिए आपको try करना चाहिए की आप long tail tags का ही उपयोग करे।
चलिए अब हम यूट्यूब टैग्स कैसे find करते है सीखते है।
Youtube Tags Kya hai –
दोस्तों, youtube टैग्स एक प्रकार से query है जिसको user youtube के ऊपर सर्च करता है।
टैग्स के अंदर हम जो keyword puts करते है , वह actually में किसी ना किसी user ने youtube के ऊपर search किया होता है।
जब कोई user Youtube के ऊपर किसी भी query को type करता है तो youtube उस query से related वीडियो उसके सामने लाता है।
वीडियो जो यूजर के सामने आती है वह टैग्स के ऊपर depend करती है।
अगर वीडियो में उस query से related tags use होते है तो वीडियो यूजर के सामने आसानी से आ जाती है।
इसी वजह से videos के अंदर tags का उपयोग करना mandatory है।
Also, Read –
Youtube ke liye Tags kaise find kare-
दोस्तों , यूट्यूब वीडियो के लिए टैग्स find करने के लिए में आपको 5 tools की जानकारी प्रदान करूँगा।
1 Rapidtags
2 keywordtool.io
3 ) youtube Search
4 ) youtube buddy
5) VidIQ
1 ) Rapidtags –
रैपिड टैग एक बहुत ही पॉपुलर टूल है जिसकी मदद से आप youtube वीडियो के लिए टैग्स को generate कर सकते हो।
सबसे पहले आपको अपने computer के browser में rapidtags.io को सर्च करना है।
आपके सामने रैपिडटैग्स की main वेबसाइट आ जायगी। अब आपको इस पर क्लिक करना है।
आपके सामने rapid tags का home page open हो जायगा, यहाँ आपको use tool for free का ऑप्शन दिख रहा होगा , इस पर क्लिक करे।
अब आप next पेज पर मूव हो जायँगे , यहाँ पर आपको enter your youtube video title to generate tags का ऑप्शन दिख रहा होगा।
यहाँ पर आपको अपना main keyword डालना है , जिससे related आप video बना रहा है और search के ऊपर क्लिक करना है।
आपके सामने tags की list आ जायगी आपको यह tags copy करके youtube video में use कर लेने है।
2) Keywordtool.io-
सबसे पहले आपको गूगल के ऊपर टाइप करना है keywordtool.io , आपके सामने keywordtool.io का homepage आ जायगा।
यहाँ पर आपको सर्च बार दिख रहा होगा , जिसके अंदर आपको अपना main keyword put करना है।
इसके सामने आपको country और language select करने का option दिख रहा होगा , उसको अपनी preference के अनुसार choose करे और youtube के option को सेलेक्ट करके , सर्च पर क्लिक करे।
आपके सामने कीवर्ड की लिस्ट आ जायगी, आप यहाँ से keyword choose करके अपनी video में use कर ले।
Also, Read –
3) Youtube Buddy-
youtube buddy का use करने के लिए , आपको सबसे पहले youtube buddy की extension को install करना होगा।
इसके बाद आपको अपने youtube चैनल को youtube buddy में verify करना होगा और extension को activate करना होगा।
youtube buddy में tags find करने के लिए आपको सबसे पहले अपने यूट्यूब को open करना है।
यहाँ पर आपको top right में youtube buddy का sign दिख रहा होगा, इस पर क्लिक करे।
आपके सामने एक new page आ जायगा यहाँ पर आपको keyword explorer का ऑप्शन दिख रहा होगा, इस पर क्लिक करे।
इसके बाद आपको search bar दिखाई देगा जहाँ पर आपको main keyword डालना है।
यहाँ से आप अपने keyword की डिफीकल्टी और search volume का पता लगा सकते है।
इसके नीचे आपको कीवर्ड्स suggestion मिलेंगे।
जहाँ से आप कीवर्ड find कर सकते है।
Also, Read – how to upload theme in blogger
4) youtube Search –
दोस्तों , सबसे आसान और effective तरीका है keyword research का यूट्यूब सर्च।
आपको कुछ नहीं करना है , आप जिस भी टॉपिक के ऊपर वीडियो बना रहे आपको वह टॉपिक यूट्यूब सर्च में डालना है।
अब आपको सर्च के निचे बहुत सारे कीवर्ड suggestion मिलेंगे , आपको एक एक करके इनको कॉपी करना है और अपने tags में पेस्ट कर देना है।
5) VidIQ –
यूट्यूब Buddy की तरह VidIQ भी एक Tool है जिसके माध्यम से आप अपने Competitor के Tags का पता लगा सकते है।
आप VidIQ की हेल्प से New Tags भी Find कर सकते है। यह Tool आपको Free Plan में कीवर्ड का सर्च Volume , Competition और Overall Score जानकारी देता है।
इसको उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में VidIQ की Extension को install करके Active करना है।
अब आपको इसकी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना है।
Tag Generate करने के लिए आपको अपने Competitor की वीडियो को ओपन करना है।
Right Side में आपको वीडियो के Tags दिख जायँगे। अब आपको टैग के ऊपर क्लिक करना है।
आपके सामने Tags का Competition और Search Volume आ जायगा। अगर Competition low और सर्च वोल्यूम high है तो आप उसको कॉपी करके वीडियो में use कर सकते है।
Youtube par tag kaise Lagaye-
चलिए दोस्तों , अब में आपको यूट्यूब वीडियो पर टैग्स कैसे लगाते है, वह भी सीखा देता हूँ।
सबसे पहले आपको अपनी यूट्यूब में login कर लेना है।
इसके बाद आपको your videos के section में जाना है।
यहाँ पर आपकी सभी वीडियो की लिस्ट आ जायगी, आपको वह वीडियो सेलेक्ट करनी है जिसमे आप tags लगाना चाहते है।
वीडियो पर क्लिक करे , अब आपको edit video का option दिखाई दे रहा होगा, इस पर क्लिक करे।
आप वीडियो डिटेल के पेज पर पोहच जायँगे, अब आपको थोड़ा नीचे स्क्रोल करना है यहाँ पर आपको tags का option नज़र आ रहा होगा।
यही पर ही आपको अपने tags put करने है। tags लगाते समय ध्यान दे आपको प्रत्येक कीवर्ड के बाद comma का use करना है।
आपको 500 words से ज्यादा use नहीं करना है।
Youtube Video में Tags लगाने के फायदे –
यूट्यूब वीडियो में Tags लगाने के बहुत सारे फायदे है जिसमे से कुछ इसप्रकार है।
1) Youtube वीडियो में टैग लगाने से आपकी वीडियो का SEO Improve होता है।
2 ) आपकी वीडियो Tags पर Rank होने लगती है।
3 ) आप Tags के माध्यम से यूट्यूब को समझा पाते है की आप किस Topic पर वीडियो बना रहे है ताकि आपकी वीडियो सर्च में दिखने लगे।
4 ) Tags लगाने से आपकी वीडियो Fully Optimised हो जाती है।
5 ) Tags में आप अपना मुख्य Keyword रख सकते है ताकि आपकी वीडियो उस Keyword पर Rank करने लगे।
6) यूट्यूब वीडियो में Tag लगाना आपकी वीडियो के Seo का एक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण भाग है।
Final words on Youtube video ke liye tag kaise generate kare-
दोस्तों , आशा है आपको आज की पोस्ट Youtube video ke liye tag kaise generate kare पसंद आया होगा।
यूट्यूब वीडियो के लिए टैग्स बहुत ज्यादा important है क्योकि tags के माध्यम से आपकी वीडियो सर्च रिजल्ट्स में आने लगती है।
अगर आप टैग्स का अच्छे तरिके से use करेंगे तो आपकी वीडियो बहुत जल्दी grow करेगी , जिसकी वजह से आपकी वीडियो पर बहुत सारे views आयंगे।
अपनी वीडियो को यूट्यूब पर अच्छे से grow करने के लिए आपको अच्छे से tags find करना आना चाहिए।
hope आज आपको बहुत कुछ सिखने को मिला होगा।
Also, Read – Youtube shorts video par views kaise badhaye
Youtube Tag से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) टाइटल कैसे लिखें?
Ans -दोस्तों, यूट्यूब वीडियो के लिए टाइटल लिखने के लिए आपको 3 बातो पर ध्यान देना है।
1 ) टाइटल 100 letter से ज्यादा ना हो।
2 ) टाइटल में आपका main Keyword होना चाहिए।
3 ) टाइटल आपका attractive और catchy होना चाहिए।
Q2) टैग में क्या लिखते हैं?
Ans – टैग में हम वीडियो से रिलेटेड लॉन्ग टेल और शार्ट टेल कीवर्ड्स लिखते है।
Q3) यूट्यूब चैनल का नाम कैसे बदलें
Ans – आप gmail में जाकर अपनी id का नाम चेंज कर देंगे तो आपके चैनल का नाम भी change हो जायगा।
इसके आलावा आप customisation में जाकर भी अपने चैनल का नाम बदल सकते है।
Q4) क्या यूट्यूब Description Seo के लिए जरुरी होता है ?
Ans- हाँ , यूट्यूब की Algorithm आपके Title , Description और Tag के माध्यम से ही आपके वीडियो को समझकर उसको Ranking देती है।
Q5) टैग का यूट्यूब seo में क्या रोल है ?
Ans – टैग आपकी वीडियो को यूट्यूब को समझाने में मदद करती है जिससे आपकी वीडियो right keyword पर यूट्यूब पर रैंक करने लगती है।
Q6) मैं यूट्यूब पर ट्रेंडिंग हैशटैग कैसे ढूंढूं?
Ans – दोस्तों , आप रैपिड टैग और अन्य ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से ट्रेंडिंग हैशटैग्स प्राप्त कर सकते है।
Q7) एक यूट्यूब वीडियो में कितने टैग होने चाहिए?
Ans – यूट्यूब के अनुसार आप अपनी वीडियो में 500 शब्दो तक के टैग को जोड़ सकते है।
Q8) यूट्यूब वीडियो के लिए अच्छे टैग कैसे ढूंढे?
Ans – आप vidiq या अन्य टूल का यूज़ करके वीडियो के लिए टैग्स ढूंढ सकते है।