नमस्कार दोस्तों , आपका इन्डोबलॉग्गिंग में स्वागत है , आज में आपको E learning kya hai in hindi की सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ।
दोस्तों , E-Learning का अर्थ है online learning ( Electronic Learning ). आपको इसका concept अभी समझ में नहीं आया होगा, चलिए अब में आपको इसका concept Example के माध्यम से बताता हूँ।
दोस्तों , अगर हमे पहले किसी course को करना होता था या फिर हमे उसकी सम्पूर्ण जानकारी चाहिए होती थी तो हमे उसके लिए किसी institute या college को join करना पड़ता था।
परन्तु इ लर्निंग एक ऐसा concept है जिसके माध्यम से आप बिना किसी Institute या college को join करे , Education प्राप्त कर सकते है।
इस प्रकार की Education में आपको Mobile , Laptop या Tablet की जरूरत होती है।
आप एक working internet Connection की माध्यम से Online education प्राप्त कर सकते है।
अब आपके दिमाग में यह question आया होगा की आप किस type की education को Online Gain कर सकते है।
दोस्तों , 2021 में आप school education से लेकर college तक , online courses , Degree , diploma , certificates , Digital marketing और अन्य courses को Online सीख सकते है।
चलिए अब हम E learning के बारे में विस्तार से पढ़ते है।
E learning kya hai-
दोस्तों, As I told you in the Introduction, ऑनलाइन education एक modern शिक्षा का प्रकार है।
आजकल बहुत सारे Colleges और School इस प्रकार की education को promote कर रहे है।
यह एजुकेशन उन लोगो के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित हुई है , जिनके पास किसी कोर्स या institute को ज्वाइन करने का समय नहीं था।
वह लोग online courses में enroll करके , अपनी timing के हिसाब से Courses को पूरा कर लेते है।
यह skill development का एक बहुत ही अच्छा तरीका है।
अगर आप घर पर खाली बैठे रहते है तो ऑनलाइन education के माध्यम से new skill develop कर सकते है।
E-Learning के अंदर आपको video और Audio lectures provide करवाए जाते है।
For better Understanding आपको उन lectures की पीडीएफ भी provide करवाई जाती है।
जैसे – Udemy एक E learning platform है जहाँ पर आप skill development के लिए किसी भी कोर्स को purchase कर सकते है।
आपको Courses के अंदर video और Audio lecture with pdf और Query के लिए आपको support भी provide करवाया जाता है।
Also,Read-
- Facebook Page banane ke Fayde
- Google Web Stories Kaise Banaye
- Facebook Par Sabse jyada Followers kiske hai
- Twitter se paise kaise kamaye
E learning ke Types-
दोस्तों , ऑनलाइन एजुकेशन 2 प्रकार में divide की गयी है।
1 ) Synchronous E-Learning –
इसको हम Live या Real Time Learning भी कह सकते है। इस टाइप की एजुकेशन में Student और Teacher Real time में Intreact करते है।
साधारण शब्दो में कहाँ जाए तो Student Real Time में Teacher से सवाल जवाब कर सकता है।
student को जो भी concept समझ में नहीं आता है तो वह Teacher से हाथो हाथ पूछ सकता है।
Teacher उसकी query का Answer हाथो हाथ देते है।
इस प्रकार की learning basically video chat पर , meetings या webinar के माध्यम से आयोजित की जाती है।
2 ) Asynchronous E-Learning –
यह online education का Offline mode होता है।
इसका मतलब है आपको video provide करवा दी जायगी , आपको जब भी समय लगे आप वीडियो को देख सकते है।
इस प्रकार की एजुकेशन में आप real time में teacher से interact नहीं कर सकते है।
इस प्रकार की education में basically video , audio का उपयोग होता है।
youtube videos इस प्रकार की education का एक best example
Online Education ke Advantages-
1 ) E- learning का सबसे बड़ा फायदा है यह आपकी skill development में बहुत ज्यादा मदद करता है।
2 ) पहले आपको किसी courses को सिखने के लिए city में जाना होता था , परन्तु अब आप घर बैठ कर courses को सीख सकते है।
3 ) यह समय और money दोनों की बचत करने में मदद करता है।
4 ) E- Learning का सबसे बड़ा फायदा है Flexibility. अब आपको टाइम boundation में नहीं रहना है जब आपका मन करेगा तब आप lecture complete कर सकते है।
5 ) इस education का दूसरा बड़ा फायदा यह है की अगर आपकी क्लास छूट जाए तो आपको वह concept खुद सीखना होता है , परन्तु इसके माध्यम से आप कभी भी concept को सिख सकते है।
6 ) Offline education में students और Teacher बहुत सारे कोपी , pen और paper को ख़राब करते है। परन्तु web learning में आपको इनकी आवश्य्कता नहीं होती है।
7 ) E-Learning environment Friendly Education spread करने में help करती है।
8) E-Learning आपको Self Dependent होने में मदद करती है।
Also, Read – Blog Post me Publish Date kaise change kare
Online Education ke Disadvantages-
1 ) इस education का सबसे बड़ा disadvantage उन students को है जिनके पास मोबाइल या internet नहीं होता है। जिसकी वजह से वह education gain नहीं कर पाते।
2 ) ज्यादा समय mobile या laptop पर बिताने से eyes और mind पर stress पड़ता है।
3 ) इस type की education में teacher की command नहीं होती है जिससे पढाई पूरी करने में students को आलस्य आता है।
4 ) E- लर्निंग आपको school room जैसा environment देने में असफल रहती है।
5 ) इस study का सबसे बड़ा drawback है की आपको complex subject सीखने में परेशानी आती है।
6) ऑनलाइन पढाई होने की वजह से Students इसको सीरीयस नहीं लेते है क्योकि इसमें में खुद से पढाई करना होता है।
7 ) इसमें Teacher और Student का Interaction Class Room जैसा नहीं होता है।
8 ) ऑनलाइन Education के लिए आपको Laptop , Internet , Wifi और Smartphone की जरूरत होती है।
9 ) ऑनलाइन Learning में प्रैक्टिकल चीज़े सीखना मुश्किल है।
E learning kha se kar sakte hai-
दोस्तों, ऑनलाइन पढाई करने के बहुत सारे माध्यम है , आपको केवल Google पर course का नाम type करना है।
आपके सामने platform की list आ जायगी।
इनमे से कुछ प्लेटफार्म free है और कुछ paid है। में आपको कुछ platform के बारे बता देता हूँ जहाँ से आप free में पढाई कर सकते है।
इस list में सबसे Top में आता है Youtube, यूट्यूब से आप किसी भी skill को सीख सकते है।
इसका drawback यही है , यहाँ पर सभी टॉपिक एक जगह पर नहीं मिलेंगे आपको टॉपिक को youtube पर खोजना होगा।
दूसरे number पर आता है Blogs , यह भी ऑनलाइन लर्निंग करने का सबसे बेस्ट तरीका है।
कुछ Sources जहाँ से आप Online Learning कर सकते है।
1 ) Udemy
2 ) Youtube
3 ) Unacademy
4 ) Byju’s
5 ) Linkedin Learning
ई लर्निंग और ओपन लर्निंग में क्या अंतर है?
E-Learning और Open Learning में बेसिक अंतर यह है की E- Learning में आपको ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जाती है।
इस प्रकार की शिक्षा में Teacher और Students आमने सामने नहीं होकर Electronic Device के माध्यम से Virtual तरिके से पढ़ते है।
ओपन लर्निंग एक प्रकार से क्लास रूम लर्निंग होती है परन्तु यह नार्मल Classroom Teaching से बिलकुल अलग होती है।
इसमें क्लास रूम पढाई के साथ – साथ प्रैक्टिकल और Classroom Interaction को ज्यादा Prefer किया जाता है।
Final words on E learning kya hai in hindi-
दोस्तों, मुझे आशा है की आपको आज की पोस्ट E learning kya hai in hindi पसंद आयी होगी।
आज के समय में , education का नया रूप e learning है , अगर आपको कुछ भी नया सीखना है तो आपको ऑनलाइन एजुकेशन को एक बार जरूर try करना चाहिए।
दोस्तों , एक बात और है आपको किसी भी चीज़ को सिखने के लिए self decipline और consistency पर work करना होगा तभी आप उस चीज़ में सफल हो पायेंगे।
आशा है आज अपने कुछ नया सीखा होगा।
E-Learning से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1 ) ई-लर्निंग की परिभाषा क्या है?
Ans – Mobile या Electronic devices की मदद से प्राप्त की गयी शिक्षा को E Learning कहाँ जाता है।
Q2 ) क्या ई लर्निंग से विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा?
Ans – अगर आप मेरे opinion की बात करते है तो इसका उत्तर हां है। E learning ऐसा platform है जहाँ से students को complex query के आसान शब्दो में answer मिल सकते है।
Q3 ) What is the full form of e-learning?
Ans- E-learning की Full-Form है Electronic Learning
Q4) मोबाइल लर्निंग से आप क्या समझते हैं?
Ans- दोस्तों , मोबाइल लर्निंग का अर्थ है मोबाइल में मौजूद Resources की मदद से पढाई करना।
जैसे – आजकल के स्कूल Jio meet या whatsapp की मदद से online Classes Conduct कर रहे है।
Q5) E सामग्री क्या है?
Ans – E सामग्री का अर्थ है आपकी Physical book और notes का Digital Form में होना। जैसे – pdf file, online content और E-Books etc.
Q6) E Learning का Concept कब और कहाँ पर Developed हुआ है ?
Ans – E-Learning का Concept वर्ष 1999 में अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर से शुरू हुआ है।
Q7) ई लर्निंग का क्या महत्व है?
Ans – E Learning के माध्यम से आप दुर्गम इस्थान जहाँ पर गुणवत्ता वाले शिक्षक नहीं पोहचपाते है वहां इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से शिक्षा प्रदान करना ताकि बच्चे अच्छी शिक्षा से वंचित नहीं हो सके।
Q8) छात्रों के लिए ई लर्निंग क्या है?
Ans – यंत्र और संचार के माध्यम से विद्यार्थीओ को शिक्षा प्रदान करना ई लर्निंग कहलाता है।
Q9) ई लर्निंग प्लेटफॉर्म का अर्थ क्या है?
Ans – ई लर्निंग वह प्लेटफार्म है जहाँ पर आपको शिक्षा के सभी मटेरियल एक इस्थान पर मिल जाता है।
Q10) ई-लर्निंग क्या है pdf?
Ans – इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से शिक्षा देने तरिके को ई – लर्निंग कहाँ जाता है।
Also, Read –