नमस्कार दोस्तों, आपका Indo Blogging के ऊपर स्वागत है। आज में आपको ब्लॉग पोस्ट को Promote करके Traffic कैसे बढ़ाये के बारे में जानकारी दूंगा।
दोस्तों, क्या आपको पता है जब आप एक new ब्लॉग पोस्ट लिखते है, उसके बाद आपका next Step क्या होना चाहिए।
Friends, ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने के बाद आपका Next स्टेप उस पोस्ट का प्रमोशन होता है।
Promotion करने से आपको बहुत सारे लाभ मिलते है। जैसे आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक बढ़ने लगता है।
जब सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक आने लगता है तब Google के पास एक सोशल सिगनल का message जाता है।
जिससे गूगल की नज़र में आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी बढ़ने लगती है और आपकी ब्लॉग पोस्ट की रैंकिंग इम्प्रूव होती है।
और आपके ब्लॉग के ऊपर Organic ट्रैफिक आने लगता है।
दोस्तों , ब्लॉग को सोशल मीडिया पर प्रमोट करने से आपको दूसरा फायदा यह मिलता है की आपकी ब्लॉग पोस्ट की Indexing Fast हो जाती है।
ब्लॉग की इंडेक्सिंग Fast इसलिए होती है क्योकि गूगल बोट्स सोशल sites पर ज्यादा एक्टिव रहते है।
जिससे उनको आपकी पोस्ट जल्दी डिस्कवर हो जाती है और वह जल्दी से आपकी पोस्ट को क्रॉल कर लेते है।
चलिए दोस्तों , अब हम ब्लॉग पोस्ट के प्रमोशन के बारे में डिटेल में समझते है।
Also,Read –
- Jio Phone me Whatsapp se paise kaise kamaye
- IPL Me Sabse jyada run kiske hain
- इंस्टाग्राम के सीईओ कौन है
Blog प्रमोशन से ट्रैफिक कैसे बढ़ाये –
दोस्तों, में यहाँ आपके साथ अपनी बहुत सारी Strategy शेयर करने वाला हूँ जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने ब्लॉग पोस्ट को Promote करके Traffic कैसे बढ़ाये को समझ पाएंगे।
1 ) Twitter पर शेयर करे –
दोस्तों, में आपके साथ पहला प्लेटफार्म जो शेयर करने वाला हूँ उसका नाम Twitter है।
दोस्तों , ट्विटर एक बहुत ही Powerful Micro Blogging वेबसाइट है। इसके ऊपर monthly करोडो में Visitor आते है।
अगर आप ट्विटर के ऊपर अच्छे से पोस्ट करे तो आपके अच्छा खासा ट्रैफिक आ सकता है।
ट्विटर पर प्रमोट करने के लिए आपको दो बातो का ध्यान रखना है।
सबसे पहले आपको ट्रेंडिंग Hashtags Find करने है और दूसरा आपको valuable Content बनाना है।
जब आप इन दोनों का उपयोग अच्छे से करेंगे तो Definitely आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक आने लगेगा।
2 ) Tumblr पर Promote करे –
दोस्तों , हमारे पास दूसरी सोशल शेयरिंग वेबसाइट है Tumblr. Tumblr के ऊपर भी Monthly लाखो में लोग आते है।
आप Tumblr के ऊपर दो तरिके से अपने पोस्ट को प्रमोट कर सकते है।
पहला तरीका है Direct लिंक शेयर करके। इसके लिए आपको Tumblr को open करना है।
Home Page पर आपको लिंक का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और अपनी पोस्ट का यूआरएल शेयर करना है।
अब आपको अपनी यूआरएल के लिए डिस्क्रिप्शन लिखना है और Tags Fill करना है।
फाइनली आपको पोस्ट के ऊपर क्लिक कर देना है।
दूसरे तरिके में आपको Text का उपयोग करना है और एक छोटा सा आर्टिकल create करना है और अपने आर्टिकल में अपनी ब्लॉग पोस्ट का लिंक देना है।
Finally आपको पोस्ट पर क्लिक कर देना है।
3 ) Youtube Channel के माध्यम से प्रमोट करे –
दोस्तों , यूट्यूब सबसे पावरफुल तरीका है आपके ब्लॉग पोस्ट को प्रमोट करने के लिए।
आपको अपनी पोस्ट के According एक वीडियो Create करनी है और उसको यूट्यूब पर पब्लिश कर देना है।
आपको अपनी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अपनी पोस्ट का लिंक देना है और पोस्ट के बारे में video में जरूर बताना है।
ताकि आपकी ऑडियंस डिस्क्रिप्शन के माध्यम से आपके ब्लॉग पर जाये और आपकी पोस्ट को Read करे।
4 ) Guest Post करे –
दोस्तों, Guest Post पहले के समय में और आज के समय में भी बहुत पावरफुल तरीका है ब्लॉग पोस्ट को प्रमोट करने का।
Guest Post करने से आपको दो benefit होते है।
पहला बेनिफिट है आपको एक बैकलिंक मिल जाती है।
दूसरा benefit है आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक भी आने लगता है।
Guest Post करने के लिए आप अपनी niche की website को email के माध्यम से Approach कर सकते है।
5 ) Slide Share का उपयोग करे –
दोस्तों , अपने slideShare का नाम सुना होगा। यह एक वेबसाइट है जहाँ पर आप अपनी Presentation को शेयर कर सकते है।
Guys, ब्लॉग्गिंग के सबसे बड़े player Neil Patel ने भी बताया है की Slide Share का use करके आप कैसे अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ा सकते है।
स्लाइड शेयर का उपयोग करने के लिए आपको अपनी पोस्ट को ppt की form में बनाना है और स्लाइड शेयर पर अपलोड कर देना है।
अपलोड करने के बाद आपको अपनी ppt का अच्छे से seo करना है ताकि आपकी स्लाइड की विजिबिलिटी ज्यादा लोगो तक जाए।
6 ) LinkedIn पर प्रमोट करे –
दोस्तों , LinkedIn आज के समय का सबसे अच्छा और Trusted प्लेटफार्म है।
ऐसा माना जाता है गूगल सबसे ज्यादा Active LinkedIn पर ही रहता है।
दोस्तों , LinkedIn पर प्रमोट करने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान जरूर देना है।
जैसे आपकी पोस्ट की quality High होनी चाहिए क्योकि यहाँ पर सभी लोग प्रोफेशनल होते है तो पोस्ट जितनी अच्छी होगी उतनी अच्छी आपको यहाँ पर engagement मिलेगी।
दूसरा आपको हैशटैग्स का उपयोग करना है ताकि आपकी पोस्ट को Reach मिले और आपकी पोस्ट पर क्लिक मिले।
7 ) Quora पर Share करे –
Friends, Quora पर महीने में करोड़ों में लोग Visit करते है। आप यहाँ पर भी अपने पोस्ट को प्रमोट कर सकते है।
Quora पर आप दो तरिके से Promotion कर सकते है।
पहला एक space बना कर उसमे अपनी पोस्ट का direct लिंक शेयर करके।
दूसरा आप अपनी पोस्ट से Related Question को सर्च करे और उनके अच्छे से answer दे और Reference के लिए अपनी पोस्ट का लिंक दे सकते है।
इन दोनों माध्यम से आप quora पर अपने पोस्ट को प्रमोट करके ट्रैफिक बढ़ा सकते है।
8 ) Medium का उपयोग करे –
दोस्तों , Medium एक Online Publish प्लेटफार्म है। आप इसके माध्यम से भी अपने ब्लॉग पोस्ट को प्रमोट कर सकते है।
Medium से प्रमोशन करने के लिए आपको सबसे पहले अपना एक अकाउंट Create करना है।
अकाउंट Create करने के बाद आपको medium के ऊपर अपनी ब्लॉग पोस्ट से Related एक आर्टिकल Create करना है।
आर्टिकल के अंदर आप अपनी ब्लॉग पोस्ट का लिंक दे सकते है , आखिर में आपको वह पोस्ट पब्लिश कर देनी है।
इससे आपको medium से एक बैकलिंक भी मिल जायगी और दूसरा पोस्ट रैंक होने से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आने लगेगा।
9 ) Facebook पर प्रमोट करे –
दोस्तों , फेसबुक के ऊपर आप बहुत सारे तरीको से अपने पोस्ट को प्रमोट कर सकते है।
जैसे आप ब्लॉग पोस्ट को अपनी प्रोफाइल से डायरेक्ट शेयर कर सकते है।
अपने facebook Page बना कर अपनी पोस्ट को प्रमोट कर सकते है।
Facebook Group बना कर या अपनी niche से जुड़े ग्रुप को ज्वाइन करके वहाँ पर अपनी ब्लॉग पोस्ट को प्रमोट कर सकते है।
10 ) Telegram Channel पर शेयर करे –
दोस्तों , आज की समय की बात करू तो सबसे पावरफुल प्लेटफार्म है Telegram.
टेलीग्राम पर प्रमोशन करने के लिए आपको Telegram चैनल Create कर लेना है और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से अपने चैनल पर ऑडियंस को जोड़ना है।
दोस्तों , जब भी आप टेलीग्राम के ऊपर अपनी पोस्ट को शेयर करेंगे तब आपकी ऑडियंस की नज़र में आपकी पोस्ट आएगी और वह पोस्ट पर क्लिक करके आपके ब्लॉग पर आ जायँगे।
इसके आलावा टेलीग्राम के ऊपर कोई भी व्यक्ति अगर आपकी पोस्ट के टाइल से related कुछ भी query करेगा तो उसको आपका चैनल दिखाई देगा।
जिससे आपको सर्च से भी ट्रैफिक आने लगेगा।
11) Advertisement से Promote करे –
दोस्तों , एक New Blog के ऊपर Traffic लाना थोड़ा hard है क्योंकि आपके ब्लॉग की Authority नहीं होती है।
परन्तु आपके पास थोड़ा सा Budget है तो आप Google Ads , Facebook Ads या किसी अन्य Ads Network से अपने ब्लॉग को Promote कर सकते है।
इसका Benefit यह होता है आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक आता है और आपके ब्लॉग की Authority बढ़ने लगती है।
12) Pinterest पर प्रमोट करे –
दोस्तों , पिनटेरेस्ट एक Powerful सोशल मीडिया है आप अगर यहाँ पर अच्छे से काम करते है तो आपके ब्लॉग के ऊपर बहुत सारा ट्रैफिक आ सकता है।
पिनटेरेस्ट से ट्रैफिक लाने के लिए आपको 2 चीज़ो पर Focus करना होगा।
पहला अट्रैक्टिव और Optimized image और दूसरा low Competition Keyword के ऊपर।
जब आप इन दोनों का अच्छे से उपयोग करेंगे तो आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक ज़रूर आएगा।
13) Blog Post को अच्छे से Optimize करे –
दोस्तों, यह सबसे important point है क्योंकि अगर आप एक ऐसा keyword Find कर लेते है जिसपर Competition नहीं है।
Guys, मुझ पर विश्वास करे आपका ब्लॉग कितना भी new क्यों नहीं हो वह गूगल पर Rank कर जायगा।
परन्तु रैंक करवाने के लिए आपको बेसिक seo जरूर करना होगा। जैसे onpage and offpage seo.
जब आपकी पोस्ट rank कर जायगी तो आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक भी आने लग जायगा।
14) Newsletter सब्सक्राइबर को Email करे –
दोस्तों , अगर आप 2022 में ब्लॉग्गिंग में सफल होना चाहते है तो आपको अपनी Email List बनानी होगी।
Email List बनाने के लिए आप Email Widgets या Subscription Form का उपयोग कर सकते है।
जब आपके पास ईमेल लिस्ट बन जायगी उसके बाद आप अपने Subscriber को अपनी New Post के Notification भेज सकते है।
इससे आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक आने लगेगा और आपकी सोशल signalling भी Improve होगी।
Social Signalling के माध्यम से आपके ब्लॉग की Authority बढ़ेगी और आपके पोस्ट Fast Rank करेंगे और आपको Organic ट्रैफिक आने लग जायगा।
15) Content की Length Optimize करे –
दोस्तों , आपके Content की length बहुत ज्यादा Importance रखती है।
आप अगर छोटा और low Value का Content लिखते है तो user आपकी वेबसाइट पर ज्यादा समय नहीं व्यतीत करता है।
जिसके परिणाम के रूप में आपका बाउंस रेट बढ़ जाता है और आपका पोस्ट गूगल पर रैंक नहीं करता है।
इसलिए आपको हमेसा अपने कंटेंट की length को optimize करना चाहिए ताकि user ज्यादा समय आपकी वेबसाइट पर व्यतीत करे।
इससे आपका bounce Rate कम हो जायगा और आपके website की Ranking improve हो जायगी।
जिससे आपको आर्गेनिक ट्रैफिक आने लग जायगा।
16) Trending Topics पर आर्टिकल लिखे –
दोस्तों , अगर आप अपने ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक ना आने से परेशान है तो आपको Trending Topics पर काम करना चाहिए।
इससे Instant आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक आएगा।
Trending टॉपिक के ऊपर काम करने के लिए आपको गूगल ट्रेंड का उपयोग करना चाहिए इससे आपको ट्रेंडिंग आइडिया मिल जायगा।
अब आपको इसके ऊपर एक Detailed और जानकारी से भरपूर आर्टिकल लिखना है।
आपका आर्टिकल जैसे ही रैंक करेगा वैसे ही आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक आने लग जायगा।
17) Forums ज्वाइन करे और ट्रैफिक बढ़ाए –
दोस्तों , Forums एक बहुत ही अच्छा तरीका है आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक लाने के लिए आपको सबसे पहले कुछ Forums की लिस्ट बना लेनी है।
अब आपको इन Forums को ज्वाइन करना है और इस पर Regular Active रहना है।
आपको दूसरे Creator की लगातार हेल्प करना है और अगर आपको लगता है उनकी query आपके आर्टिकल से दूर हो सकती है।
आपको इस Case में आर्टिकल भी शेयर करते रहना है। जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लग जायगा।
18) पुराने ब्लॉग पोस्ट को Update करते रहे –
दोस्तों , गूगल उस आर्टिकल को ज्यादा Prefer और रैंकिंग देता है जिसके अंदर New Information होती है।
इसलिए आपको Time to Time अपने आर्टिकल को New जानकारी से अपडेट करते है।
इससे User को New Information और आपके पेज को ट्रैफिक मिलना शुरू हो जायगा।
19) Bounce Rate पर ध्यान दे –
दोस्तों , Bounce Rate बहुत ही ज्यादा Important Factor होता है आपके ब्लॉग की रैंकिंग के लिए।
अगर आपके ब्लॉग का बाउंस रेट अधिक होगा तो आपकी रैंकिंग गूगल में खराब हो जायगी।
जिससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक कम हो जायगा इसलिए आपको गूगल analytics से अपने ब्लॉग का बाउंस रेट चेक करते रहना चाहिए।
Bounce रेट कम करने का सबसे अच्छा तरीका है इंटरनल लिंकिंग। Internal Linking के माध्यम से User आपके Blog में ज्यादा समय तक Engage रहेगा।
इससे आपका Bounce Rate Improve होगा और आपके ब्लॉग के ट्रैफिक आने लगेगा।
20) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे –
दोस्तों , आज का समय सोशल मीडिया का है और सोशल मीडिया पर रोज़ाना लाखों लोग एक्टिव रहते है।
इसलिए आपको सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहना है और कुछ ना कुछ Content शेयर करते रहना है।
इससे आपका Audience Base बनेगा जिसको आप अपने ब्लॉग पर भेज सकते है।
इससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लग जायगा।
21) Koo पर Share करें –
दोस्तों, Koo एक Microblogging Site है जिस प्रकार Twitter एक Powerful ट्रैफिक Source है उसी प्रकार Koo भी एक Powerful Source है।
आप Koo के ऊपर अपने Content को Share कर सकते हो। शेयर करते समय आपको दो बातो का ध्यान रखना है।
पहला आपको एक अच्छा Content बनाना है जो आपकी Audience को Value Provide करे।
दूसरा आपको Right Hashtags का उपयोग करना है ताकि आपका Content सही लोगो तक पोहचे।
22) Mix पर Share करे –
Mix भी एक बहुत अच्छा तरीका है जिसके माध्यम से आप अपने Content को शेयर कर सकते है।
Mix के अंदर आपको Video और link शेयर करने का ऑप्शन मिलता है। यहाँ से आप अपने Content को शेयर करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है।
23) इंस्टाग्राम से ट्रैफिक लाए –
दोस्तों , इंस्टाग्राम की मदद से आप अपने ब्लॉग के ऊपर बहुत सारा ट्रैफिक ला सकते है।
इंस्टाग्राम से ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए आपको एक बढ़िया सा इंस्टाग्राम पेज बनाना है और Bio में अपनी वेबसाइट का लिंक दे देना है।
अब आपको अपने पेज पर अच्छे अच्छे पोस्ट और Reels डालनी है जैसे ही आपकी पोस्ट पर ट्रैफिक Increase होगा वैसे ही आपके ब्लॉग का ट्रैफिक भी बढ़ने लग जायगा।
24) Emails के माध्यम ट्रैफिक लेकर आए –
दोस्तों , अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट , यूट्यूब चैनल या किसी भी टाइप के ऑनलाइन बिज़नेस के ऊपर ट्रैफिक को लाना चाहते है तो Emails सबसे ज्यादा बेस्ट तरीका है।
आपको केवल थोड़ी सी मेहनत करके ईमेल लिस्ट को Build करना है और अपनी ऑडियंस को new पोस्ट से जुड़े Emails भेजना है।
जैसे ही आप अपनी ऑडियंस के पास ईमेल भेजेंगे तो आपकी ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक बढ़ने लग जाता है।
25) पुश नोटिफिकेशन से ट्रैफिक लाए –
आपको पुश नोटिफिकेशन भेजने वाले बहुत सारे टूल्स मिल जायँगे इंटरनेट पर। आपको उनसे अपनी वेबसाइट को जोड़ना है।
जैसे ही आप उनको वेबसाइट पर जोड़ेंगे तो नोटिफिकेशन आपकी वेबसाइट पर दिखाई देगा।
बंदा अगर allow करेगा तो वह आपका सब्सक्राइबर बन जायगा। उसके बाद आप उसको कितने भी पुश नोटिफिकेशन भेज सकते है।
आपको पुराणी पोस्ट , नई पोस्ट सभी के नोटिफिकेशन अपने सब्सक्राइबर को भेज सकते है।
ब्लॉग प्रमोशन क्या है –
जब हम नया ब्लॉग शुरू करते है तब हमारे ब्लॉग की अथॉरिटी गूगल के अंदर नमात्र होती है।
जिसकी वजह से हमारे ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक नहीं आता है।
इसलिए ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक लाने के लिए जो हम फ्री और पेड मेथड का उपयोग करते है उसे हम ब्लॉग प्रमोशन कहते है।
ब्लॉग प्रमोट के बहुत सारे तरिके है जिसमे से हमने बहुत सारो को ऊपर एक्सप्लेन किया है। कुछ paid तरिके भी होते है जिनको हम आगे आपको एक्सप्लेन करेंगे।
ब्लॉग पोस्ट प्रमोशन से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1 ) What is blog promotion?
Ans – ब्लॉग प्रमोशन का अर्थ है अपनी पोस्ट को किसी सोशल मीडिया या अन्य माध्यम पर शेयर करना ताकि आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आए और लोगो को आपकी वेबसाइट के बारे में जानकारी मिले।
Q2) How can I promote my blog for free?
Ans- दोस्तों , आप सोशल मीडिया शेयरिंग करके अपने ब्लॉग को फ्री में प्रमोट कर सकते है।
Q3) How do I increase organic traffic on my blog?
Ans – दोस्तों, Organic Traffic बढ़ाने के लिए आपको Content Quality , Onpage seo और off page seo को improve करना होगा।
Q4) Blog पर traffic कैसे लाये?
Ans – दोस्तों , आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके ब्लॉग का ट्रैफिक जल्दी बढ़ा सकते है।
Final words on ब्लॉग पोस्ट को Promote करके Traffic कैसे बढ़ाये –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट ब्लॉग पोस्ट को Promote करके Traffic कैसे बढ़ाये बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज मैंने आपको अपनी सारी Personal Strategy बताई है जिसके माध्यम से में अपने ब्लॉग पोस्ट को प्रमोट करता हूँ।
Future में, इस पोस्ट के अंदर बहुत सारे ideas और Add करने वाला हूँ जिसकी हेल्प से आपको बहुत ज्यादा benefit होगा।
आशा है आज की पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला होगा।