नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम सीखेंगे Facebook Page par WhatsApp Button kaise Add kare.
दोस्तों, आपने फेसबुक का नाम तो सुना ही होगा। Facebook आपकी वीडियो , ब्लॉग और post को Promote करने के काम आता है।
फेसबुक के ऊपर आप एक Page बना कर अपने ब्लॉग , Content और product को प्रमोट कर सकते है।
दोस्तों , अगर आप Product को Sell करना चाहते है और आप किसी भी प्रकार की services को लोगो को Offer करना चाहते है।
इसके लिए आपके पास Medium होना चाहिए जिसके माध्यम से आप अपने product और services को Promote कर सकते है।
इस medium का नाम है Facebook Page . आप फेसबुक पेज के माध्यम अपने Product या ब्लॉग को प्रमोट कर सकते है।
अपने product या service को प्रमोट करने के लिए आप अपने फेसबुक पेज पर WhatsApp का button लगा सकते है।
यह बटन लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह है की कोई भी व्यक्ति जिसको आपकी services चाहिए वह इस बटन के माध्यम से आपसे contact कर सकता है।
इससे आपकी sell और lead Generate होने के chances 10 times बढ़ जाते है।
इसलिए आपको जरूर अपने फेसबुक पेज में बटन लगाना चाहिए।
WhatsApp Chat button kya hai –
दोस्तों, WhatsApp Chat Button एक Facebook Page के Top पर लगा हुआ बटन होता है।
इसके माध्यम से आप अपने client से direct chat कर सकते है। Client इसके माध्यम से meeting Fix कर सकता है।
अगर client को आपकी services या product से संबंधित कोई भी दिक्कत रहती है या query रहती है तो वह direct इसके माध्यम से आपसे Contact कर सकते है।
साधरण शब्दो में यह आपके business को grow करने में मदद करता है।
आप इसके माध्यम से अपने Customer की query और Appointments को Fix कर सकते है।
Also, Read –
- youtube Channel Ideas without showing face in Hindi
- Jio Phone Me Youtube Update Kaise Kare
- Instagram Par Followers kaise badhaye
Facebook Page kaise banaye-
दोस्तों, फेसबुक में व्हाट्सएप बटन लगाने से पहले आपको फेसबुक पेज Create करना सीखना होगा।
फेसबुक पेज create करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Facebook के Account में लॉगिन करना होगा।
इसके बाद आपको Pages के option को Find करके उसके ऊपर क्लिक करना है।
यहाँ पर आपको Create New Page का option दिख रहा होगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको Page Name, Category और description को Fill करना है।
Finally आपको नीचे Create Page का option दिख जायगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है ,आपका page Create हो जायगा।
इसके बाद आपको Image और Cover Photo का option दिखाई देने लग जायगा , आपको यहाँ पर अपनी इमेज और photo लगानी है और save के option पर क्लिक करना है।
ऑफिशियली आपका page Create हो चूका है।
अब आप यहाँ पर अपनी basic Customisation कर सकते है।
Facebook page me WhatsApp Chat button kaise Lagaye ( Desktop) –
दोस्तों, Desktop में व्हाट्सप्प चैट बटन लगाने के लिए सबसे पहले आपको फेसबुक पेज को open कर लेना है।
अब आपको left hand side में pages का option दिखाई दे रहा होगा, इसके ऊपर क्लिक करे।
अब आपको अपने page के ऊपर Create करना है आप अपने पेज के Homepage पर पोहच जायँगे।
यहाँ पर आपको बहुत सारे Tool दिखाई दे रहे होँगे। आपको Right Hand Side के Top पर Add Button का Option दिखाई दे रहा होगा।
आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और send WhatsApp Message के option के ऊपर क्लिक करना है।
यहाँ पर आपको अपनी Country Code और Phone Number Fill करना है और send Code के Option के ऊपर क्लिक करना है।
आपके व्हाट्सप्प message में Code आ जायगा, आपको यह code Fill करना है और Confirm के ऊपर क्लिक करना है।
आपका WhatsApp Chat button लग चुका है।
जब भी कोई व्यक्ति इस पर क्लिक करेगा वह सीधे आपसे WhatsApp पर बात कर पाएगा।
Also, Read – Google search console me sitemap kaise submit kare
WhatsApp Button Delete कैसे करे –
दोस्तों , अगर आप व्हाट्सप्प बटन को delete करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने फेसबुक पेज को open करना होगा।
इसके बाद आपको Right Hand Side के Top में WhatsApp Button का option दिख जायगा।
आपको इसके ऊपर क्लिक करना है, जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने delete का option आ जायगा।
आपको इसके ऊपर क्लिक करना है अब आपके सामने Finally डिलीट button का ऑप्शन आ जायगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
आपका बटन डिलीट हो जायगा।
Mobile me Facebook ke Andar WhatsApp button kaise Lagaye-
सबसे पहले आपको अपने Phone में Facebook को open करना है।
इसके बाद आपको right Hand side में दिख रहे 3 डॉट के option पर क्लिक करना है।
यहाँ पर आपको Pages के option दिख रहा होगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
अब आपको अपने Page पर क्लिक करना है , आप page में move हो जायँगे।
यहाँ पर आपको Page Name के नीचे Add Button का option दिखाई दे रहा होगा।
आपको Add Button पर क्लिक करना है और WhatsApp के option को select करना है।
इसके बाद आपको अपना Phone Number Fill करना है और Get Code पर क्लिक करना है।
Code मिलने के बाद आपको इसको fill करके save पर click करना है।
आपका WhatsApp बटन फेसबुक पेज में लग जायगा।
Facebook प्रोफाइल पर Whatsapp Button कैसे लगाए –
दोस्तों , Facebook प्रोफाइल के ऊपर Whatsapp बटन लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी फेसबुक प्रोफाइल के ऊपर क्लिक करना है।
प्रोफाइल के ऊपर एडिट प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको यह open करना है।
यहाँ पर आपको कस्टमाइज your Into के ऑप्शन को ओपन करना है। यहाँ पर सोशल लिंक्स का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और Website और Social links को edit कर लेना है।
अब आपके सामने एक Box open होगा। यहाँ पर आपको whatsapp को select करना है और Box में अपना नंबर टाइप करना है।
Finally आपको Save के ऊपर क्लिक कर देना है। आपका व्हाट्सप्प चैट बटन पर लग जायगा।
WhatsApp button lagan ke kya fayde hai –
व्हाट्सप्प बटन लगाने के बहुत सारे फायदे है।
1 ) इसके माध्यम से आप अपने customer के Touch में रहते है।
2 ) इसके माध्यम से Customer Engagement और lead Generation में हेल्प होती है।
3 ) Customer अगर आपके product को purchase करना चाहता है या आपकी service लेना चाहता है तो वह direct आपसे contact कर सकता है।
4 ) WhatsApp button के माध्यम से आप अच्छा Customer support अपने potential customer को दे सकते हो।
5 ) product sell और Promotion के लिए यह Tool बहुत ही ज्यादा उपयोगी है।
6) Chat Button लगाने से Customer सहज Feel करता है और उसका आपके Business के ऊपर Trust बढ़ता है।
7 ) Chat Button लगाने से आपको ज्यादा Order मिलने के Chances बढ़ते है और Customer Retention बढ़ती है।
Whatsapp Chat Button क्या Leads Generate करने में मदद करता है –
हाँ , Whatsapp Chat Button का मुख्य Feature ही यही है की वह Business और Customer को आपस में जोड़े।
ताकि Business को New Customer प्राप्त हो और Customer को Product के प्रति ज्यादा जानकारी प्राप्त हो।
Whatsapp Chat Button से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) Is it possible to link WhatsApp to Facebook?
Ans – हाँ, Facebook आपको ऐसी सुविधा प्रदान करता है जिससे आप Whatsapp को फेसबुक से जोड़ सकते है।
Q2 ) Is WhatsApp business free to use?
Ans- हाँ, आप Whatsapp Business को Free में उपयोग कर सकते है। आपको केवल अकाउंट create करना है।
Q3) Can Facebook Read WhatsApp messages?
Ans- नहीं, Whatsapp के Messages End to End Encrypted होते है। केवल sender और Receiver message को Read सकते है।
Q4) Facebook से Whatsapp जोड़ने पर क्या Business Grow होता है ?
Ans- हाँ , आप Whatsapp Button को जब Facebook से जोड़ते है तब Lead के Conversion के Chances High रहते है।
Q5) क्या हम Facebook Page से अपना Business को ग्रो कर सकते है ?
Ans – हां , Facebook Page आपको बहुत सारे Tools देता है जिसकी मदद से आप अपने बिज़नेस को ग्रो कर सकते हो।
Q6) क्या हम फेसबुक पोस्ट को whatsapp पर शेयर कर सकते है ?
Ans – जी हाँ , आप फेसबुक पोस्ट को Whatsapp के ऊपर शेयर कर सकते है। पोस्ट के नीचे आपको शेयरिंग का ऑप्शन दिया जाता है।
Q7) क्या आप व्हाट्सएप को फेसबुक से कनेक्ट कर सकते हैं?
Ans – जी हां , आप अपने फेसबुक पेज को Whatsapp से जोड़ सकते है। फेसबुक आपको whatsapp कनेक्ट करने का ऑप्शन देता है।
Q8) व्हाट्सएप लिंक फेसबुक पर कैसे लगाएं?
Ans – ऊपर बताए गए साधारण स्टेप्स को फॉलो करके व्हाट्सप्प लिंक को फेसबुक पेज से जोड़ सकते है।
Q9) फेसबुक पेज में बटन कैसे लगाएं?
Ans – आप फेसबुक पेज को एडिट करके होमपेज पर व्हाट्सअप्प बटन जोड़ सकते है।
Final words on Facebook Page par WhatsApp Button kaise Add kare –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट Facebook Page par WhatsApp Button kaise Add kare पसंद आयी होगी।
दोस्तों, Online store, Product Selling और services provide के लिए सबसे best medium Facebook पेज है।
Facebook पेज को और भी ज्यादा Effective बनाने के लिए हमे उसमे WhatsApp Chat button लगाना चाहिए।
यह button लगाने के लिए आपको कुछ छोटे मोटे Steps लेने होँगे जिसको मैंने ऊपर अच्छे से explain किया हुआ है।
आशा है आपको आज की पोस्ट पसंद आयी होगी।
Also,Read –