Youtube Channel Ideas Without Showing Your Face in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे चैनल पर स्वागत है , आज में आपको सिखाऊंगा Youtube Channel ideas without showing your face in hindi .

दोस्तों, आप भी यूट्यूब पर चैनल बनाने की सोच रहे है परन्तु यूट्यूब के ऊपर Face दिखाने में आपको शर्म आती है।

आप भी दूसरे youtuber की तरह अपना Talent यूट्यूब पर दिखाना चाहते है परन्तु आपके पास किसी भी प्रकार का चैनल आईडिया नहीं है।

Don’t Worry आज के Tutorial के बाद आपको बहुत सारे चैनल आइडियाज मिल जायँगे।

आपको केवल इन चैनल ideas पर मेहनत करनी होगी , धीरे धीरे आपका चैनल youtube के ऊपर grow हो जायगा।

आज में आपको बहुत सारे Ideas दूंगा आपको जो भी आईडिया पसंद आएगा आपको उसके ऊपर काम करना है।

दोस्तों , यूट्यूब के ऊपर कामयाबी के लिए आपको 2 मन्त्र जरूर फॉलो करने होँगे।

सबसे पहला Rule है Consistency इसका मतलब है आपकी video पर views आये नहीं आए परन्तु आपको Consistent videos डालते रहना है।

इससे बेनिफिट यह होगा , आपकी अगर एक भी वीडियो चल गयी तो बाकि सभी वीडियो भी चल जायगी।

दूसरा आपको Highly Edited और highly Quality की videos Create करनी  है।

अगर लोगो को आपकी एक भी वीडियो पसंद आ गयी तो वह आपकी दूसरी videos को भी देखना शुरू कर देंगे।

इन दोनों मंत्रो से आप यूट्यूब पर कामयाबी प्राप्त कर सकते है।

चलिए अब हम आज का टॉपिक Best Youtube Channel Ideas शुरू करते है।

Face Cams vs Without Face Cams –

दोस्तों, अब में आपको face Cam और without Face Cam Videos कोनसी होती है। आप किस प्रकार यह videos बना सकते है , हम आगे पोस्ट में discuss करेंगे।

Face Cam वीडियो का मतलब है ऐसी वीडियो जिसके अंदर आपका Face लोगो को दिखाई देता है।

Face वीडियो बनाने के लिए आपको केवल एक कैमरा और स्टैंड और Mic की जरूरत होगी।

आप इन तीनो Equipment के माध्यम से अपनी वीडियो Create कर सकते है।

Without Face Cam Video का मतलब है आपका चेहरा वीडियो में दिखाई नहीं देगा परन्तु आपकी voice वीडियो में दिखाई देगी।

Without Face Cam वीडियो के लिए आपको एक mic और Laptop की जरूरत होगी और बहुत सारी वीडियो में आपको only Free Stock Pics और videos की जरूरत होती है।

अब Question आता है दोनों में best Platform कोनसा है।

दोस्तों , अगर आपको camera face करने में दिक्कत रहती है तो आपको Without Face cam की videos बनानी चाहिए।

Without Face Cam video में आपको अपनी voice के ऊपर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

क्योकि voice ही आपकी पहचान होती है।

Also, Read –

Without Face Cams Video Kaise Create kare-

दोस्तों , में आपको मेरे personal दो method बताऊंगा जिससे आप बिना चेहरा दिखाई वीडियो create कर सकते है।

सबसे पहले method में आपको केवल एक laptop या smartphone चाहिए।

अगर आप tech से related किसी चीज़ को समझाते है तो आपको First वीडियो की screen Record करनी है और mic on करके voice over करना है।

इससे आपकी वीडियो आसानी से create हो जायगी।

दूसरे method में अगर आप किसी चीज़ को समझाना चाहते है तो आप स्टॉक फोटो या videos की clip का use कर सकते है।

आप इन photos के ऊपर voice over करके अपनी बात दुसरो के सामने रख सकते है।

Best Channel Ideas for YouTube Channel –

चलिए अब हम कुछ बेस्ट चैनल Ideas के बारे जानते है जिसको आप आज से ही सुरु कर सकते है।

1) Education Blog –

दोस्तों ,  सबसे पहला चैनल idea में आपको एक Education Channel Create करने के लिए कहूँगा।

अगर आप पढाई लिखाई में सही है तो आप एक education का यूट्यूब चैनल खोल ले।

यह चैनल शुरू करने के लिए आपको केवल एक smartphone और stand की जरूरत होगी।

आप स्टैंड को adjust करके केवल Notebook को camera पर show कर सकते है।

यह बहुत ही ज्यादा popular तरीका है Teaching करने का।

आपको केवल एक बात का ध्यान रखना है , आपको अपनी Audience को Value Provide करनी है।

तभी आपका चैनल Fast Grow करेगा।

2) Story Explanation –

दोस्तों , Story Explanation एक बहुत ही जायदा Excited काम है। आप इस field में तभी कामयाब हो सकते है।

जब आपको एक Interesting  Story बनानी और Explain करनी आती है।

स्टोरी Explanation चैनल के लिए आपको वीडियो एडिटिंग की अच्छी Knowledge होनी चाहिए।

आप इस प्रकार के चैनल के लिए Free Photos और videos का उपयोग कर सकते है।

आपको इन photos से बनी वीडियो के ऊपर अपनी story Explain करनी है।

Also, Read – Tooter App kya hai

3) Motivational Channel –

Motivation चैनल को भी लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है। दोस्तों जैसा की आपको पता है।

किसी भी प्रकार के काम को करने के लिए हमे motivation की जरूरत होती है।

इसी वजह से लोग मोटिवेशन के चैनल को बहुत ज्यादा पसंद करते है।

आपको कुछ फ्री फोटो और voice over के माध्यम से अपना चैनल create करना है और वीडियो अपलोड करना शुरू कर देना है।

4) Books Explanation –

दोस्तों , लोग Books को पढ़ने से ज्यादा listen करना बहुत पसंद करते है।

इसी वजह से Foreign में podcast बहुत Famous है।

आपको भी एक ऐसा चैनल create करना है जिसके अंदर आप बहुत सारी  Famous और latest में publish हुई books को interesting तरीके से explain कर पाए।

आप जितना अच्छे से book को explain करेंगे आपके साथ उतने ज्यादा लोग जुड़ेंगे।

5) Computer Teaching –

दोस्तों, आज से 5,6 साल पहले लोग Computer Institute में जाकर कम्यूटर सीखते थे।

परन्तु  जब से यूट्यूब पर ही कंप्यूटर से संबंधित सभी चीज़ो को सीखना चाहते है।

अगर आपको कंप्यूटर चलाने की अच्छी खासी knowledge है तो आप Computer सीखने का यूट्यूब चैनल खोल सकते है।

आपको केवल स्क्रीन रिकॉर्डिंग के ऊपर voice over करके वीडियोस को अपलोड करना है।

6) Skill Teaching –

दोस्तों , अगर आपके अंदर कोई हुनर है , जैसे आपको सिलाई , बुनाई , खाना बनाना , बागान इत्यादि की नॉलेज है तो आप लोगो  को यह स्किल सीखा सकते है।

यह स्किल सीखने के लिए आपको face दिखाने की जरूरत नहीं होती है। अगर आप इस skill में Expert है तो आपका channel Superfast Grow होगा।

7) Cooking Channel –

दोस्तों , Cooking चैनल भी एक बहुत ही ज्यादा popular Niche ideas है।

आपको केवल लोगो को new और unique Recipe बनाना सीखना है। आप जितना ज्यादा unique Content लोगो के सामने produce करेंगे।

आपका चैनल उतना ज्यादा ग्रो हो जायगा।

8) Arts and Craft Channel –

दोस्तों , सभी लोगो के अंदर एक आर्टिस्ट होता है। बहुत सारे लोगो painting में माहिर होते है और कुछ लोग designing , Makeup इत्यादि में।

अगर आपके अंदर भी यह talent छुपा हुआ है तो आपको अपना एक यूट्यूब चैनल create करना चाहिए।

Painting और designing वगैरा करने के लिए आपको कैमरा के सामने फेस दिखाने की जरूरत नहीं होती है।

9) Product Review Channel –

दोस्तों, आप product Review का चैनल भी शुरू कर सकते है , इसके लिए आपको product के picture की जरूरत होगी।

आप product की pic का उपयोग करके उसके Feature , Advantages और disadvantages ऑडियंस को समझा सकते है।

10) Cartoon Channel –

दोस्तों , कार्टून चैनल बनाने के लिए आपको Animated videos बनानी आनी चाहिए।

एनिमेटेड वीडियो बनाना आजकल बहुत आसान है आप स्मार्टफोन के माध्यम से भी वीडियो बना सकते है।

वीडियो बनाने के बाद आपको उस पर voice over करना है और youtube में अपलोड कर देना है।

11) Facts Channel –

दोस्तों, Facts चैनल इस समय की सबसे ज्यादा पॉपुलर Niche है। आप इसके ऊपर चैनल बना सकते है।

इस Niche के ऊपर चैनल पॉपुलर होने के ज्यादा Chances है। आपको केवल Internet के ऊपर Research करना है और कुछ ऐसे Facts Find करने है।

जिसके अंदर लोगो का Interest हो। आप वीडियो के लिए Free Photos या वीडियो का use कर सकते है।

आपको इन वीडियो के ऊपर केवल Voice over करना है।

12) Kids Education Channel –

दोस्तों, आजकल Online Education पर बहुत ज्यादा फोकस किया जा रहा है। आप छोटे बच्चो का चैनल बना सकते है।

इस चैनल के अंदर आप छोटे बच्चो को drawing करना व अन्य पढ़ने के तरिके बता सकते है।

13) Comparison Channels –

दोस्तों , आज के समय में Comparison Channels बहुत ज्यादा चल रहे है। आप किसी भी Niche के ऊपर Comparison चैनल बना सकते है।

जैसे – Blogging Vs Affiliate Marketing, Blogging Vs Youtube

इस प्रकार के चैनल में आपको Computer Screen का उपयोग करना होता है और यह Channel Youtube के ऊपर बहुत चलते है।

14) News Channels –

दोस्तों , News Channel में आपको Latest में जो भी घटनाएं हो रही है उससे Related Commentary करनी होती है।

Visual के रूप में आप Creative Common Images या वीडियो का उपयोग कर सकते है।

यह चैनल भी यूट्यूब के ऊपर बहुत ज्यादा चलते है।

15) Daily Current Affairs –

दोस्तों , आप Daily Basis पर Current Affair की Videos बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है।

आपको इस प्रकार के चैनल के लिए ना तो ज्यादा Research और Editing करनी पड़ती है।

आप गूगल की मदद से रोज Current Affairs को निकाल सकते है और Video Editor की मदद से एक Template पर question और Answer Copy Paste कर सकते है।

अब आपको केवल इस टेम्पलेट पर Voice Over करना है आपकी वीडियो Ready हो जायगी।

16) Creator News Channel –

दोस्तों , आप यूट्यूब क्रिएटर या Movies एक्टर और एक्ट्रेस से जुड़ा एक News चैनल शुरू कर सकते है।

आप इस चैनल के अंदर इनसे जुडी सभी News को कवर कर सकते है। इस प्रकार के चैनल को बनाने के लिए आपको Face cam करने की जरूरत नहीं पड़ती।

आप images के ऊपर Voice Over करके वीडियो बना सकते है।

17) Health Tips Shorts Channel –

दोस्तों , आप हेल्थ की टिप्स से जुड़ा एक शॉर्ट्स चैनल बना सकते हो। आप अपने चैनल में डेली हेल्थ से जुडी छोटी मोटी बाते कवर कर सकते है।

आप लोगो को हेल्थ से जुड़े अपने एक्सपीरियंस या फिर घरेलू रेमेडी के बारे में बता सकते है।

18) Decor Videos –

आप एक डेकोरेशन वाला यूट्यूब चैनल खोल सकते है। आप इस चैनल में किसी भी चीज़ को डेकोरेट करके दिखा सकते है।

शर्त यह है आप इस niche में एक्सपर्ट होने चाहिए तभी आपका चैनल तेजी से ग्रो करेगा।

नहीं आता है तो पहले स्किल को डेवेलोप करे उसी के बाद ही चैनल खोले।

Youtube Channel Without Showing Face से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1 ) How can I get YouTube content without showing my face?

Ans- दोस्तों, आपको इंटरनेट के ऊपर बहुत सारी वेबसाइट पर Free स्टॉक फोटो और वीडियो मिल जायगी। आप यहाँ से फोटो और वीडियो का उपयोग कर सकते है।

Q2) Is it OK to not show your face on YouTube?

Ans – अगर आप Shy Feel करते है तो कोई दिक्कत नहीं है परन्तु में आपको सलाह दूंगा आपको अपना Face दिखाना चाहिए ताकि आपकी face Value बढ़े।

Q3 ) How do I choose a topic for my YouTube video?

Ans- दोस्तों , आपको अपनी ऑडियंस की Interest के अनुसार यूट्यूब वीडियो के लिए टॉपिक choose करना चाहिए।

Q4) यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए सबसे बेस्ट केटेगरी कोनसी है ?

Ans – यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए बेस्ट केटेगरी न्यूज़ की है अगर वीडियो चली तो भर भर के व्यूज आयंगे।

Final words on Youtube Channel ideas without showing your face in hindi-

दोस्तों , आशा है आपको आज की पोस्ट Youtube Channel ideas without showing your face in hindi बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।

दोस्तों , आज के आर्टिकल में मैंने आपको बहुत सारे चैनल ideas के बारे बताया है , यह सभी बहुत ही ज्यादा पॉपुलर niches है।

आप अगर इन niches पर मन लगा के काम करते है तो आपका चैनल जल्दी ग्रो हो सकता है।

याद रहे quality हमेसा अच्छी होनी चाहिए,  जितना high quality का content आप produce करोगे , उतनी जल्दी आपकी ग्रोथ हो जायगी।

आशा है आपको आज कुछ new सीखने को मिला होगा।

Also,Read –