जियो फोन में यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं 2024 में 

नमस्कार दोस्तों , आपका मेरे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज में आपको जियो फोन में यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं के बारे में जानकारी देने वाला हूँ।

दोस्तों , पिछले कुछ वर्षो से लोगो के बीच में Youtube के प्रति Craze बढ़ा है। यूट्यूब के ऊपर क्रेज बढ़ने का कारण Videos देखना नहीं है।

बल्कि लोगो का खुद की वीडियो बना कर अपलोड करने का है।

यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर आप कुछ समय में ही Famous हो सकते है।

Famous होने के साथ साथ आप यहाँ से पैसे भी कमा सकते है। इसी वजह से लोगो का इसके प्रति रुझान बढ़ा है।

बहुत सारे से व्यक्ति की यह सोच होती है जिसके पास लैपटॉप और स्मार्टफोन है वही व्यक्ति यूट्यूब के ऊपर काम कर सकता है।

दोस्तों , ऐसा नहीं है अगर आपके मन में लगन है और आप काम करना चाहते है तो आप जिओ फ़ोन की मदद से भी अपना एक यूट्यूब चैनल बना सकते है।

आप उस चैनल के ऊपर रेगुलर वीडियो अपलोड करे और Youtube Monetization का Criteria पूरा करके अपना चैनल monetize कर ले।

जिससे आप भी यूट्यूब की मदद से पैसे कमा पायंगे

अब आपके दिमाग में यह question आ रहा होगा की आप किस प्रकार जिओ फ़ोन के ऊपर अपना यूट्यूब चैनल बनायंगे।

दोस्तों , आप आज के आर्टिकल को पूरा पढ़ना में आपको सभी चीज़े डिटेल में समझा दूंगा।

जिओ फ़ोन में यूट्यूब कैसे इनस्टॉल करे –

दोस्तों , यूट्यूब चैनल बनाने के लिए हमारा सबसे पहला स्टेप है की हमे अपने जिओ फ़ोन में यूट्यूब को इनस्टॉल करना होगा।

Friends, जिओ अपने फ़ोन के अंदर यूट्यूब की Facility पहले से ही देता है।

मेरे कहने का मतलब है जिओ फ़ोन में यूट्यूब Already Install होता है।

अगर By Chance Install नहीं होता है तो आपको Jio Store की App में जाना है और सर्च में Type करना है यूट्यूब।

आपके सामने यूट्यूब एप्प आ जायगी आपको इसको इनस्टॉल कर लेना है।

यह simple Step फॉलो करने के बाद आपका यूट्यूब इनस्टॉल हो जायगा।

Also,Read –

जिओ फ़ोन में यूट्यूब चैनल कैसे बनाए –

दोस्तों , यूट्यूब इंस्टॉल होने के बाद हमारा next स्टेप होगा की हम कैसे यूट्यूब के ऊपर चैनल बनाए।

में आपको Step by Step guide देने वाला हूँ जिससे आप आसानी से यूट्यूब चैनल बना लेंगे।

1 ) सबसे पहले आपको अपने Youtube चैनल को ओपन करना है और Top Right Corner में प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

2 ) प्रोफाइल के अंदर आपको Sign in का ऑप्शन Find करना है और इसके ऊपर क्लिक कर देना है।

3 ) आपके सामने एक New Page आएगा आपको यहाँ पर Email id Fill करने का ऑप्शन दिखाई देगा।

4 ) आपको यहाँ पर वह Email id डालनी है जिससे आप अपना चैनल बनाना चाहते है।

5 ) Email id Fill करने के बाद आपको next के बटन के ऊपर क्लिक करना है।

6 ) Next Page में आपको अपने ईमेल का पासवर्ड fill करना है और Again Next के ऊपर क्लिक कर देना है।

7 ) आपकी Email यूट्यूब के ऊपर sign in हो जायगी और आप होमपेज पर आ जायँगे।

8 ) अब आपको दोबारा अपनी प्रोफाइल के ऊपर क्लिक करना है और Your Channel के ऑप्शन को Find करके क्लिक करना है।

9 ) आपके सामने एक new Page Open हो जायगा , यहाँ पर आपको अपने चैनल का नाम टाइप करना है जिस नाम से आप चैनल बनाना चाहते है।

10 ) चैनल नाम लिखने के बाद आपको निचे स्क्रॉल करना है और Create चैनल के ऊपर क्लिक कर देना है।

11 ) यह स्टेप कम्पलीट करने के बाद आपका यूट्यूब के ऊपर चैनल बन जायगा।

जिओ फ़ोन में यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करे –

दोस्तों , जिओ फ़ोन से यूट्यूब वीडियो अपलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

1 ) सबसे पहले आपको अपने जिओ फ़ोन में ब्राउज़र को ओपन करना है।

2 ) ब्राउज़र में आपको सर्च में टाइप करना है Youtube Desktop Upload और Search पर क्लिक कर देना है।

3 ) अब आपके सामने Youtube Upload का ऑप्शन आ जायगा , आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।

4 ) आपके सामने sign in का ऑप्शन आ जायगा।

आपको यहाँ पर अपनी यूट्यूब का email और Password Type करके sign in कर लेना है।

5 ) अब आपके सामने Youtube Creator Studio  का पेज ओपन हो जायगा।

6 ) यहाँ पर आपको थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करने है और Continue to studio के ऊपर क्लिक कर देना है।

7 ) अब आपके सामने वीडियो अपलोड का पेज आ जायगा।

आपको यहाँ पर select File का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

8 ) आपके सामने आपकी फ़ोन की गैलरी ओपन हो जायगी , आपको यहाँ से वीडियो को सेलेक्ट करके ओपन कर देना है।

9 ) आपकी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड होने लग जायगी।

जिओ फ़ोन में यूट्यूब पर वीडियो का Seo कैसे करे –

फ्रेंड्स जैसे ही आपकी वीडियो Upload होने लगेगी आपके सामने आपकी वीडियो का description Page ओपन हो जायगा।

आपको यहाँ पर अपनी वीडियो को अच्छे से SEO करना है।

1) सबसे पहले आपको अपनी वीडियो का अच्छा से टाइटल रखना है। Title Catchy होना चाहिए ताकि ऑडियंस आपकी वीडियो पर क्लिक करे।

2 ) Next स्टेप में आपको अपनी वीडियो का डिस्क्रिप्शन लिखना है।

डिस्क्रिप्शन में आपका कीवर्ड होना चाहिए और डिस्क्रिप्शन आपकी वीडियो को अच्छे से explain करता हो।

3 ) डिस्क्रिप्शन के साथ आपको हैशटैग्स और Time Stamps का भी use करना है।

4 ) इसके बाद आपको अपनी वीडियो के लिए Thumbnail लगाना है और Suitable Playlist में वीडियो को Add कर देना है।

5 ) अब आपको वीडियो के अनुसार Made For Kids और Not Made For Kids को choose करना है।

6 ) दोस्तों , यह सब करने के बाद आपको अपनी वीडियो के लिए Tags लगाने है और यूट्यूब Tag generate करने के लिए आप बहुत सारे Tag Generator Tools का use कर सकते है।

7 ) Tags लगाने के बाद अपनी वीडियो की category Choose करे और Subtitle जरूर use करे।

दोस्तों , अगर आप यह सेटिंग्स use करते है तो आपकी वीडियो यूट्यूब में रैंक करने लग जायगी।

Jio में Youtube Channel का Customisation कैसे करे –

दोस्तों , आज के समय में यूट्यूब चैनल का Customisation बहुत ज्यादा जरुरी है। बिना Customisation के आपके चैनल की Growth नहीं हो पाती है।

जिओ फ़ोन में आप यूट्यूब एप्प से चैनल को कस्टमाइज नहीं कर सकते है। यूट्यूब चैनल को कस्टमाइज करने के लिए आपको ब्राउज़र में डेस्कटॉप मोड में यूट्यूब ओपन करना होगा।

डेस्कटॉप मोड में ओपन करके आप अपने चैनल के Trailer , Playlist, Recent Upload और चैनल Arts को लगा सकते है।

इसके अलावा आप अपने चैनल का About ,और Social link भी लगा सकते है।

वीडियो की Quality कैसी रखे –

दोस्तों , अगर आप अपने User का Experience अच्छा रखना चाहते है तो आपको अपनी वीडियो की Quality को HD रखना चाहिए।

Hd Quality से Video की गुणवत्ता काफी अच्छी हो जायगी और users को आपकी वीडियो पसंद आएगी।

जिससे आपके Views और Subscriber बढ़ जायँगे।

Jio Phone में यूट्यूब से जुड़े कुछ सवाल और जवाब –

Q1) Jio Phone में यूट्यूब चैनल का नाम कैसे बदले ?

Ans – दोस्तों, जिओ फ़ोन में यूट्यूब चैनल का नाम चेंज करने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब में My Channel ओपन करना है और यहाँ पर आपको नाम बदलने का ऑप्शन मिल जायगा।

Q2) जिओ फ़ोन में यूट्यूब हिस्ट्री डिलीट कैसे करे ?

Ans – सबसे पहले अपने यूट्यूब के होमपेज पर आये और यहाँ पर आपको प्रोफाइल के ऊपर क्लिक करना है और अकाउंट के ऑप्शन को ओपन करना है।

आपके सामने हिस्ट्री का ऑप्शन आ जायगा , आप यहां से history डिलीट कर दे।

Q3 ) जिओ फ़ोन में यूट्यूब अपडेट कैसे करे ?

Ans- दोस्तों , आपको जिओ स्टोर के अंदर जाकर यूट्यूब को खोजना है अगर आपके यूट्यूब का update आया होगा तो आपको वहाँ पर दिख जायगा। आप यहाँ से अपडेट कर सकते है।

Q4) मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाए ?

Ans – मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको एक ईमेल id और यूट्यूब एप्प की जरूरत पड़ती है। इनके माध्यम से आप यूट्यूब चैनल बना सकते है।

Q5) क्या हम जिओ फ़ोन में यूट्यूब हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है ?

Ans – जी हां , आपको जिओ फ़ोन में यूट्यूब को ओपन करना है और हिस्ट्री को Find करके Clear Watch History पर क्लिक कर देना है। आपकी यूट्यूब की हिस्ट्री डिलीट हो जायगी।

Q6) क्या जियो टीवी जियो यूजर्स के लिए फ्री है?

Ans – जी हां , जिओ users जिओ टीवी को फ्री में उपयोग कर सकते है।

Q7) YouTube पर view कैसे बढ़ाएं free?

Ans – आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर कार्य करके वीडियोस के व्यूज को बढ़ा सकते है फ्री में।

अंतिम शब्द जियो फोन में यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट जियो फोन में यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने शुरुवात से लेकर last तक सभी स्टेप्स को डिटेल में समझा है आपको यह स्टेप्स फॉलो करने है और आपका यूट्यूब चैनल Ready हो जायगा।

यूट्यूब चैनल बनाने के बाद आपको इसके ऊपर रेगुलर कंटेंट शेयर करना है।

जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जायगा तब आप इससे पैसे भी कमाने लग जायँगे।

आशा है आपको आज कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Leave a Reply