Youtube Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 

हेलो दोस्तों, आपका यूट्यूब टुटोरिअल के नई चैप्टर में स्वागत है आज हम youtube se Paise kaise kamaye in hindi को discuss करेंगे।

दोस्तों, आप हो या हम सभी Online Earning करना चाहते है। 2024 में सभी का एक ही Aim है की किस तरहा हम एक सेकेंडरी Source ढूंढे जिससे हमे constant Earning हो सके।

मेरी नज़र में Online पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन तरीके है Blogging, Youtube और Affiliate Marketing.

आप तीनो माध्यम से अच्छा खासा Revenue generate कर सकते है।

दोस्तों, आप इन माध्यम से पैसा कामना चाहते है तो आपको काफी मेहनत और Patience की जरूरत होगी।

अब बात आती है आपको किस फील्ड पर ज्यादा focus करना चाहिए।

दोस्तों, अगर आपकी writing skills , SEO Skills और Technical skills अच्छी है तो आप ब्लॉग्गिंग पर मेहनत कर सकते है।

But आपका writing में interest नहीं है तो आप Youtube पर अपने chances ले सकते है।

Youtube एक बहुत ही ज्यादा Popular और Trusted way है Online पैसे कमाने का।

Youtube से लाखो , करोडो लोग Online Earning कर रहे है।

आज की पोस्ट में , में आपको बहुत सारे बेस्ट तरिके बताऊंगा जिससे आप Online Earning कर सकते है।

YouTube Kya hai-

Youtube एक American Base Video Sharing Platform है जिसको 2005 में शुरू किया गया था।

यूट्यूब के ऊपर आप अपनी वीडियो को शेयर कर सकते है या किसी दूसरे creator की videos को watch कर सकते है।

यूट्यूब को शुरू करने का basic idea यह था की 2005 के समय में कोई भी ऐसा प्लेटफार्म नहीं था की जहाँ से आप अपनी वीडियो को अपने friends या family को share कर पाए।

इसी Problem को solve करने के लिए Youtube का creation हुआ।

Simple words में आप Youtube पर अपना चैनल Create कर सकते है जहाँ पर आप अपनी वीडियो को अपलोड कर सकते है।

वीडियो को upload करने के बाद आपको उसका proper SEO करना होगा ताकि यह suitable Audience तक Reach कर सके।

SEO में आपको इसका Title , Description , Tags और Thumbnail पर ज्यादा Focus करना है ताकि आपकी videos पर ज्यादा Views आ सके।

यूट्यूब आज के समय में , एक Educational, Entertainment ,News इत्यादि का सबसे popular Platform है।

आपको जिन चीज़ो को देखने के लिए पहले TV की जरूरत होती थी वह आप Youtube के माध्यम से फ़ोन पर देख सकते है।

आपको किसी भी प्रकार की skills सीखनी हो या कोई भी subject पढ़ना हो सबकी videos यूट्यूब पर available है।

Also, Read –

How YouTube works-

दोस्तों, यह तो किसी को भी नहीं पता YT कैसे work करता है। में आपको कुछ Points बताऊंगा जो मैंने personally Experience किए है।

पहले point में ,  यह Recommendation Base पर काम करता है , इसका मतलब है यह आपकी वीडियो को पहले कुछ लोगो को send करेगा जिसको हम Impression बोलते है।

अगर आपके Impression पर सही click आ गए तो यह आपकी वीडियो को और People को Recommend करेगा।

Impression पर जो क्लिक आते है उनको हम CTR बोलते है ( Click Through Rate ).

जैसे – 1000 Impression पर 100 clicks आते है तो CTR 10 % रहेगा।

CTR के आलावा Watch Time भी एक Important Factor है।

CTR और Watch time ही आपकी  Videos पर कितने views आयंगे decide करने में हेल्प करते है।

दूसरा Point है YT Search, अपनी वीडियोस को search Result में लाने के लिए आपको Proper Keyword Research करना होगा।

आपको low Competition Keyword को Target करना है। दोस्तों, CTR और watch time again the Ranking Factor For YT Videos.

इसका मतलब है अगर आपकी वीडियो पर Views नहीं आए तो आपकी video की Ranking गिर जायगी।

क्या Youtube Blogging की तुलना में अच्छा ऑप्शन है –

दोस्तों , में आपको कुछ Reasons दूंगा जिसके बाद आप स्वयं Decide करना की Youtube और Blogging में सबसे ज्यादा Best कौन है।

1 ) Youtube Channel शुरू करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की Investment नहीं करनी होती है।

जबकि ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए आपको Domain और Hosting को Purchase करना होता है।

2 ) Youtube पर SEO और Video को Rank करवाना काफी आसान है , अगर आपकी वीडियो पर CTR और Watch time अच्छा होता है तो आपकी वीडियो Automatically Rank कर जाती है।

जबकि ब्लॉग्गिंग में आपको Onpage Seo , Offpage seo , Content Quality , Post length और अन्य बहुत सारे Factors पर काम करना होता तभी आपकी पोस्ट रैंक करती है।

3 ) यूट्यूब के ऊपर गूगल एडसेंसे का Approval आसानी से मिल जाता है जबकि Blogging में आपको बहुत ज्यादा मेहनत और Quality Content लिखना होता है तभी आपको Adsense का अप्रूवल मिलता है।

4 ) Youtube पर इस समय ऑडियंस की संख्या बहुत ज्यादा है और आपके चैनल चलने के बहुत ज्यादा chances होते है।

जबकि ब्लॉग्गिंग पर Audience यूट्यूब की तुलना में काफी कम है और आपको यहाँ से Visitor प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत करनी होती है।

5 ) Youtube में आप पहले दिन से ही पैसे कमा सकते है। जब आप अपनी पहली वीडियो पोस्ट करते है आपको तभी से views आने लगते है।

जिससे आप Affiliate Marketing या अन्य माध्यम से पैसे कमा सकते है।

परन्तु ब्लॉग्गिंग में यह संभव नहीं है , ब्लॉग्गिंग में Pages को Rank और ट्रैफिक आने में कम से कम 6 Month लगता है उसी के बाद ही आप Adsense या Affiliate से पैसा कमा सकते है।

17 Best Way to Earn Money From YouTube-

चलिए दोस्तों , अब में आपको कुछ तरीके बताता हूँ जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

1) Google AdSense-

दोस्तों, YT से पैसे कमाने का सबसे Best तरीका है Google AdSense.

AdSense Google का एक Product है जिससे वह Blogs और यूट्यूब के ऊपर Advertisement Run करवाते है।

Advertisement  से होने वाली Income का कुछ भाग यह रख लेते है और बाकि Creator को दे देते है।

यूट्यूब के अंदर आपको 4000 Hour और 1000 Subscriber का criteria पूरा करना होता है , उसके बाद आप monetization के लिए apply कर सकते है।

जब आपका चैनल monetize हो जाए तो उसके बाद आप Advertisement  को Run करवा कर पैसे कमा सकते है।

2) Affiliate Marketing-

Affiliate Marketing सबसे popular way है ऑनलाइन money earn करने का।

जैसे – बहुत सारे Youtuber अपने Gears like – Laptop, DSLR, MIC, Tripod का Affiliate links अपने Description में दे देते है।

उनके subscriber को अगर उनके जैसे ही Gears चाहिए तो वह उनके link से Purchase करते है।

Bhut सारे यूटूबेर जिस भी niche पर अपना channel Create करते है उसी Related एफिलिएट लिंक Description में दे देते है।

इससे वो अच्छा खासा Revenue Generate कर लेते है।

Also, Read – Signal App Kya hai

3) Sponsorship-

Sponsorship सबसे पॉपुलर तरीका यूट्यूब से money Generate करने के लिए।

यह तरीका तभी काम करता है जब आपके channel पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर हो और अच्छे खासे views आते है।

जब आपका चैनल पॉपुलर होने लग जायगा तो बड़ी Company आपको उनके लिए वीडियो बनाने के लिए sponsor करेगी।

आप कितना पैसा कमा सकते है वह आपके चैनल के views पर depend करेगा।

4) Product Promotion-

दोस्तों, यह भी एक बहुत ही ज्यादा पॉपुलर तरीका है पैसा generate करने के लिए।

इस तरिके के लिए आपको Company को Approach करना होगा की आप उनका Product अपने channel पर Review करेंगे।

बहुत सारि Company आपको Free में product Provide करवा देती है और कुछ company आपको paid भी करती है।

Company को Approach करने का सबसे best way Email है।

आपको Proper और Professional way में Email लिखना है और Companies को Approach करना है।

5) Small You tubers Video Promotion-

दोस्तों, अगर आप यूट्यूब पर पॉपुलर हो जाएंगे तो Small Creator आपको Contact करने की कोशिश करेंगे।

वह आपसे अपने चैनल को प्रमोट करने को कहेंगे , जिसके लिए वह कभी कभी Pay करने को भी Ready रहते है।

यह आपकी Negotiation skills के ऊपर है आप कितना पैसा कमा सकते है।

6) Sell Own Product-

दोस्तों, अपने Flipkart Seller और Amazon Seller तो सुना होगा , जहाँ पर आप अपने Product को sell कर सकते है।

इसी प्रकार यूट्यूब पर भी एक store होता है जहाँ पर आप अपनी merchandise जैसे T-shirt, mug और cap जैसी चीज़ो को sell करके पैसा कमा सकते है।

7) Superchat-

Super chat option आपको जब प्राप्त होगा जब आपकी Live Streaming का ऑप्शन enable हो ज्यागा।

जब आप live streaming करते है तब आपको live streaming में ज्वाइन करने वाली audience Super chat के माध्यम से  100 , 500 , 1000 rupees तक खर्चा कर देती है।

वह यह Amount इस लिए खर्च कर देते है ताकि उनका नाम कुछ समय तक Comment Box में Pin हो।

Superchat का Amount भी आपकी इनकम में आता है।

8) Applaud –

यह एक new Feature है जो किसी किसी Youtuber को मिला हुआ है।

इस फीचर का मतलब है अगर Creator की video Audience को पसंद आती है तो वह उसको Applaud करने के लिए कुछ Money Donate कर सकता है।

यह money Creator की Income में आ जायगी।

9) Join Button-

Join एक फीचर जिसको Youtube कुछ subscriber Criteria पूरा होने के बाद देता है।

इस फीचर में आप अपने Subscriber को specials फीचर अलग से Provide करवाते है।

जैसे – स्टीकर , On Demand Call और अन्य Perks .

Subscriber को यह Perk लेने के लिए कुछ Amount Pay करना होता है।

10) Product Review –

दोस्तों , जब आपका चैनल Grow होने लगता है और आपके चैनल के ऊपर बहुत सारे Subscriber हो जाते है।

इस Case में बहुत सारी Company आपसे Contact करती है और अपने Product का Review करवाने के लिए कहती है।

Product Review करने के बदले में वह आपको बहुत सारा पैसा भी देती है। जिससे आप आसानी से पैसा कमा पाओगे।

11) Courses Sell करे –

दोस्तों , Youtube के ऊपर बहुत सारे Youtuber अपना Course Sale करके लाखो रुपया कमा रहे है।

आप भी अपनी Niche के अनुसार अपना Course बनाकर अपने Youtube चैनल के ऊपर Sale कर सकते है।

12) Youtube Premium के माध्यम से –

Youtube Premium एक Youtube का Feature है जिसके अंदर Ads Free वीडियो Play होती है।

Youtube इस Feature के लिए उपभोगता से कुछ पैसे चार्ज करता है।

अगर आपकी वीडियो के ऊपर Monetization on है और वह वीडियो Youtube Premium पर play होती है तो आपको इसका कुछ शेयर दिया जायगा।

जिससे आप पैसे कमा सकते है।

13) Services Sell करके पैसे कमाए –

दोस्तों , आज के समय में अगर आपके पास skills है तो आप अपनी Services को यूट्यूब चैनल पर बेच सकते हो।

जैसे अगर आपको ब्लॉग्गिंग आती है तो आप Speed Optimisation , Website Design , Blogger setup, onpage और Offpage की सर्विस sell कर सकते है।

बहुत सारे ब्लॉगर यूट्यूब के माध्यम से यह सर्विस sell करके पैसे कमा रहे है।

आप भी अपनी Skill Set के अनुसार यह काम कर सकते है।

14) ऑफलाइन स्टोर का प्रमोशन करके –

दोस्तों , आजकल अगर आपने observe किया हो तो बहुत सारे Food चैनल Offline Shops के food का promotion करते है।

आप भी अपना एक Food का Channel बना ले और उसको ग्रो करे।

जब आपका चैनल Grow हो जाए तब आप Offline Food shops वालो से बात कर ले और उनकी वीडियो यूट्यूब पर पब्लिश करे।

इससे उनकी शॉप का यूट्यूब के ऊपर promotion होगा और आप उनके promotion के बदले कुछ पैसे चार्ज कर सकते है।

15) E Book बेच कर रूपए कमाए –

दोस्तों , ebook भी आज के समय बहुत ज्यादा पढ़ी जाती है। आप अपनी ebook भी बना कर पैसे कमा सकते है।

जैसे में एफिलिएट मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग में expert हूँ तो में इसके ऊपर अपनी ebook बना सकता हूँ।

Ebook बनाने के बाद मुझे यह books अपने यूट्यूब चैनल पर प्रमोट करनी है अगर लोग interested होँगे तो वह मेरी ebooks Purchase करेंगे और में इससे earning कर पाउँगा।

16) CPA Marketing के माध्यम से –

दोस्तों , CPA आज के समय का सबसे Best तरीका है Money Make करने का। अगर आप सीपीए मार्केटिंग शुरू करते है और सीपीए ऑफर को यूट्यूब के ऊपर प्रमोट करते है।

डेफिनाटेली आप CPA के Offers को यूट्यूब पर कन्वर्ट करवा पायंगे और सीपीए से मनी मेक कर पायंगे।

17) ऑफलाइन बिज़नेस को प्रमोट करके पैसे कमाए –

दोस्तों , आप ऑफलाइन बिज़नेस जैसे – प्रॉपर्टी , Rent , Hostel इत्यादि का प्रमोशन भी अपने यूट्यूब चैनल से कर सकते है।

इससे आप अपनी ऑफलाइन ऑडियंस build कर सकते है और प्रोडक्ट्स को सेल करके पैसे कमा सकते है।

Youtube Channel बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें –

1 ) Youtube Channel बनाने के बाद आपको हमेशा अपना Original Content डालना है।

2 ) आप किसी और Creator का Content Upload करेंगे तो आपको Copyright strike या Copyright Claim आ सकता है।

3 ) अगर आप अन्य Creator का Content upload करते है तो आपका Monetization on नहीं होगा।

4 ) आपको हमेशा यूट्यूब की Term & Condition का पालन करना है।

5 ) आपको Youtube की Community Guideline को अवश्य पढ़ना है नहीं तो आपके चैनल पर दिक्कत हो सकती है।

6 ) आपको अपनी Youtube वाली Gmail पर 2 Step Verification जरूर से on करना है।

7 ) आपको अपने चैनल के लिए Professional Banner और Icon जरूर बनाना है।

8 ) आपको अपने चैनल के नाम से Social Media के ऊपर Account जरूर बनाना है।

9 ) अपनी वीडियो को Friends और Family में शेयर नहीं करे।

10 ) Youtube पर Consistently वीडियो को अपलोड करते रहे।

Final words on youtube se Paise kaise kamaye in hindi –

दोस्तों, आशा है आपको आज की पोस्ट youtube se Paise kaise kamaye in hindi पसंद आयी होगी।

YT  से Money Earn करने के और भी बहुत सारे way है जिसको में आगे इसी आर्टिकल में Update करता रहूंगा।

I think आज मैंने आपको Enough तरिके बता दिए है जिससे आप Yt से अभी से पैसे कमाने लग जायँगे।

Guys Blogging हो या Youtube Consistency और Patience जरूरी है Online Money Earn करने के लिए।

आशा है आज आपने कुछ नया सीखा होगा।

youtube se Paise kaise kamaye in hindi से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) – यूट्यूब पर पैसे कब मिलते हैं?

Ans – दोस्तों, Youtube पर 100 डॉलर का Criteria है जब आप उस Criteria को पूरा कर देते है।

मतलब जब आपका Balance 100 dollar Cross कर लेगा तब Youtube आपकी Payment को Release करेगा।

Q2)- यूट्यूब का सीईओ कौन है?

Ans – यूट्यूब का CEO Neal Mohan है।

Q3) – यूट्यूब का मुख्यालय कहाँ है?

Ans – यूट्यूब का मुख्यालय सैन ब्रूनॊ, कैलीफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में है।

Q4) यूट्यूब पर 1000 व्यूज के कितने रुपए मिलते हैं?

Ans – यह आपकी वीडियो के RPM और CPM पर निर्भर करता है। Generally यूट्यूब 1000 व्यूज के 1 से 2 डॉलर दे देता है।

Q5) एक View पर कितने रुपए मिलते हैं?

Ans – यूट्यूब आपको 1000 व्यूज पर करीब 70 से 80 रूपए देता है इसी से आप अंदाज़ा लगा सकते है की आपको एक व्यू का कितना धन मिल सकता है।

Also, Read –

Leave a Reply