Signal App kya hai aur Isko Install kaise kare

नमस्कार दोस्तों, आपका indo blogging पर स्वागत है। आज हम signal app kya hai aur isko install kaise kare के बारे में जानेंगे।

दोस्तों , signal एक messenger App है जिसके अंदर आप अपने कॉन्टैक्स से chat और कॉल पर बात कर सकते है।

सिगनल एप्प की सबसे बड़ी खासियत है इसका privacy का feature जिसने इसको हालही में बहुत ज्यादा पॉपुलर कर दिया है।

सिगनल के अनुसार, यह आपकी chat और media file की एक भी copy अपने server के database में store नहीं करता है।

आपके phone में present chat और media का data आपके phone के अंदर ही store रहता है।

Privacy के मामले में यह बहुत ही powerful App बताई जा रही है।

जब से whatsapp ने अपनी new Privacy Policy निकाली है तब से लोग whatsapp का alternative खोजने लग गए है।

व्हाट्सएप्प की नई पॉलिसी के अनुसार आपका डाटा थर्ड पार्टी के साथ शेयर किया जायगा , जिसको लेकर लोगो के बीच में असन्तुस्टि है।

हालही में whatsapp ने अपनी new Policy को next 3 months तक Apply नहीं करने को कहाँ है।

दुनिया के सबसे powerful इंसान elon musk तक ने भी whatsapp के जगह signal App के उपयोग के बारे कहाँ था।

Signal एक nonprofit company के द्वारा चलाये जाने वाली App है।

चलिए अब हम signal App के बारे में details में समझते है।

Signal App Kya hai-

दोस्तों , Signal App को whatsapp का Alternative App के रूप में जाना जा रहा है।

यह एक messenger App है जिसके अंदर आप अपने फ्रेंड्स से चैट , कॉल और मीडिया फाइल्स को send कर सकते है।

signal App के अंदर की जाने वाले चैट end to end Encrypted होती है। जिसकी वजह से आपकी chat और मीडिया काफी ज्यादा safe होते है।

Signal App के माध्यम से आप Groups बना सकते है। इस App की सबसे खास बात यह है की इसका Data फ़ोन में ही Store होता है।

डाटा फ़ोन में Store होने की वजह से आपके डाटा की Security बढ़ जाती है। अगर हम अन्य एप्प की बात करे तो उनका डाटा Cloud server में store होता है।

Signal App Kaise Install kare-

Signal App की APK install करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Phone में Playstore Open करना है।

अब आपको search में Type करना है Signal , आपके सामने Signal Private Messenger की एप्प आ जायगी , आपको इस पर क्लिक करना है।

अब आपको इनस्टॉल का option दिख रहा होगा , इस पर क्लिक करे। कुछ समय में एप्प आपके फ़ोन इनस्टॉल हो जायगी।

प्लेस्टोरे के ऊपर Signal को 4.5 की Ratings मिली हुई है और इसको 50 Million से ज्यादा लोग use कर रहे है।

Also,Read –

Signal App par Account kaise banaye-

Signal App को Install करने के बाद आपको Open का option दिखाई देगा , इस पर क्लिक करे।

अब आपके सामने Term & Privacy Policy का page आएगा , यहाँ पर आपको continue का option दिखाई देगा , इस पर क्लिक करे।

अब signal आपसे media file और contact की access मागेगा , आपको continue पर क्लिक करना है।

फाइनली आप new Page पर move हो जायँगे , यहाँ पर आपको अपना Phone Number Feed करना है और Next के ऊपर क्लिक कर देना है।

अब आपको अपने फ़ोन के मैसेंजर में एक कोड मिलेगा , आपको यह कोड सिगनल के अंदर टाइप करना है।

सिगनल ऑटोमेटिकली कोड को Verify कर लेगा।

अब आप next Page पर move हो जायँगे , यहाँ पर आपको अपनी profile pic और अपना name Insert कर के next पर क्लिक करना है।

अब आप next Page पर move हो जायँगे , यहाँ पर आपको Create Your Pin का option दिखाई देगा।

आपको 4 Digit की pin create करनी है और next पर क्लिक करना है, अब आपको again pin Re-enter करनी है और next पर क्लिक करना है।

आपका सिगनल पर Account Create हो जायगा।

Signal App kaise use kare-

सिगनल एप्प use करने के लिए सबसे पहले आपको Signal App को open करना है।

आपको होमपेज के ऊपर पेन्सिल का icon दिख रहा होगा , इस पर क्लिक करे।

आपके सामने आपके वह कांटेक्ट आ जायँगे जो सिगनल के ऊपर मौजूद है। अब आपको जिसको भी msg भेजना है , उस कांटेक्ट के ऊपर क्लिक करे।

आपके सामने उस कांटेक्ट का chat Box open हो जायगा।

यहाँ पर आपको bottom में signal message लिखा दिख रहा होगा , इसके अंदर आपको अपना message Type करना है।

message Type करते समय आपको + का button दिखाई देने लगेगा , इस पर क्लिक करके आप अपने कांटेक्ट को gif , file , photo भी attach कर सकते है और finally आपको right side में send का option दिखेगा , इस पर क्लिक कर दे आपका मैसेज send हो जायगा।

Bottom में ही आपको emoji , Photo और voice message send करने के option मिलेंगे।

Signal में video Call और voice call कैसे करे –

Chatbox में आपको Top पर video call और voice Call के feature दिखेंगे , आपको keval इन option के ऊपर क्लिक करना है।

आप जैसे ही इन ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने make a Call का ऑप्शन दिखाई देगा , आप इस पर क्लिक करके वीडियो और वौइस् कॉल शुरू कर सकते है।

Also, Read – Hindi Blog par SEO Friendly Article kaise likhe

Messaging के अन्य Features –

इसके अल्वा आपको messaging option में कुछ अन्य important Feature भी मिलते है।

1 ) Disappearing Messages –

इस option को on करने से आपके message कुछ समय में अपने आप ही चैट से गायब हो जायँगे।

2 ) All Media –

इस option में आपको आपकी सभी media मिल जायगी जो अपने Respective Contact के साथ share की है।

3 ) Conversation Settings –

इस option के माध्यम से आप आप disappearing messages , chat Colour और notifications की settings कर सकते है।

4 ) Search और Mute Notifications –

सर्च के माध्यम से आप अपनी chat के विशेष भाग को सर्च में टाइप करके खोज सकते है।

mute Notification के माध्यम से आप particular person को 1 hour , 2 hour , 24 hour या 1 year के लिए mute कर सकते है।

Signal App Feature-

1 ) SMS And MMS –

इस में आपको 3 Options मिलते है। पहला option है SMS Disabled , इसको enable करके आप अपने phone के messenger को signal default messenger में change कर सकते है।

दूसरा ऑप्शन है SMS Delivery Reports , इसको on करने से आपको हर message की डिलीवरी Report मिल जायगी।

तीसरा ऑप्शन है wifi कॉल्लिंग Compatibility Mode , इसको on करने से आप wifi on होने पर भी SMS और MMS send हो जायँगे।

2 ) Notification –

इस ऑप्शन के अंदर आप Messages के नोटिफिकेशन , sound , led colour , vibrate आदि को ऑन और ऑफ़ कर सकते है।

यहाँ आपको कॉल से जुड़े notification , Ringtone और vibrate को भी manage कर सकते है।

3 ) Privacy –

इस ऑप्शन के अंदर आप Screen Lock , Screen Security को on कर सकते है।

यहाँ से आप अपनी Read Receipts की settings को भी enable कर सकते है।

यहाँ पर आपको block Users को manage करने की Settings भी मिलती है।

आप यहाँ से अपने signal App की pin को भी change कर सकते है।

4 ) Appearance –

यहाँ आपको अपने signal app की theme और language change करने का option मिलता है।

5 ) Chats and Media –

इस option में आप अपनी media auto-download की setting को manage कर सकते है।

आप अपनी chat की settings को कर सकते है और आप यहाँ से अपनी चैट का backups भी बना सकते है।

6) Signal App Status Feature –

दोस्तों , Whatsapp के अंदर आपको Status लगाने का Feature मिलता है परन्तु Signal App में आपको यह Feature अभी तक नहीं दिया गया है।

निकट भविष्य में यह फीचर सिग्नल में जरूर Add किया जा सकता है।

7) Chat Backup Feature –

दोस्तों , यह एप्प आपको Chat का Backup बनाने के ऑप्शन देती है परन्तु आप यह Backup केवल अपने फ़ोन के Storage में बना सकते है।

चैट बैकअप के समय आपको 30 Digit का एक Code दिया जाता है। इस Code के बिना आप अपने Backup को Restore नहीं कर सकते है।

8) Disable Screenshot Feature –

सिग्नल App के अंदर आपको एक Screen Security नाम का एक फीचर मिलता है।

आप जैसे ही इसको on करेंगे उसके बाद Screenshot Shot Taking Disable हो जायगा।

यह Feature आपकी Chat Security के लिए बहुत अच्छा Feature है।

9) End to End Encryption Feature –

यह Feature किसी भी एप्प के लिए सबसे Best Feature होता है। end to end encryption का अर्थ होता है की मैसेज केवल sender और receiver देख सकते है।

इसके अलावा कोई भी व्यक्ति आपके मैसेज को नहीं देख सकता है।

इस Feature से आपकी Chat Security और भी अधिक हो जाती है।

10) Hide Blue Tick Feature –

Whatsapp के अंदर जैसे आपको ब्लू टिक Hide करने का option मिलता है। same इसी प्रकार Signal में भी यह Feature उपलब्ध है।

Hide Blue tick का अर्थ है जब आप किसी व्यक्ति के message को seen करते हो तब वह ब्लू हो जाता है।

इस Feature को ऑफ करने के बाद वह कभी भी blue नहीं होता है।

Also, Read – Facebook Page benefits

Signal App kiss desh ka hai –

सिगनल एप्प nonprofit company signal Foundation ने February 2018 में launch किया था।

सिगनल एप्प का origin अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में हुआ है। इसी वजह से सिगनल एप्प अमेरिका देश का है।

Signal app kisne banaya hai-

Signal App को Signal Foundation और Signal Messenger नामक company ने बनाया है।

इस App को signal Messenger के वर्तमान CEO Moxie Marlin spike और व्हाट्सप्प के co founder Brian Acton ने मिल के बनाया है।

ब्रायन ऐक्टन ने वर्ष 2017 में व्हाट्सप्प को छोड़ दिया था और सिगनल Foundation को लगभग 50 मिलियन का निवेश किया था।

whatsapp aur signal App me Best Konsa hai-

WhatsApp की new Privacy policy आने के बाद यह कहना आसान हो गया है की दोनों मेसे बेस्ट कोनसा है।

अगर आप whatsapp अपनी new privacy policy को launch कर देता है तो सीधे तोर पर कहाँ signal App बेस्ट है।

user की privacy को बना के रखना एक प्रकार से user का trust जितना होता है।

Signal App का main moto ही user की privacy को बनाना है जो की whatsapp अब खो रहा है।

As a User में अपना डाटा किसी third person के साथ share नहीं करना चाहता हूँ।

user के इस view को ध्यान रखते हुए में कह सकता हूँ , signal App whatsapp से बेस्ट हो सकती है अगर whatsapp अपनी new privacy policy को apply कर देती है तो।

Signal App के फायदे –

1 ) इस App में आपका डाटा Safe रहता है।

2 ) आप इस एप्प से End to End Encrypted मैसेज भेज सकते है।

3 ) Signal App में आप Text के साथ साथ Voice और Video मैसेज भी भेज सकते है।

4 ) Signal एक Open Source Application है।

5 ) इस एप्प में आपको Dark Mode का ऑप्शन मिलता है।

Signal App के नुकसान –

1 ) इस एप्प में आपको Whatsapp और टेलीग्राम के सभी Feature नहीं मिलते है।

2 ) अकाउंट Create करने के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है।

Final words on signal app kya hai aur isko install kaise kare-

दोस्तों , आशा है आपको आज की पोस्ट signal app kya hai aur isko install kaise kare बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज के आर्टिकल में मैंने सभी points को cover करने की कोशिश की है ताकि आपको signal App से संबंधित सभी प्रकार की detail मिल सके।

आज मैंने आपको सिगनल एप्प क्या है , इसको कैसे इनस्टॉल करे।

आप किस प्रकार इसमें मैसेज और कॉल कर सकते है।

इस एप्प के क्या feature है और आप किस प्रकार इसमें अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स कर सकते है।

सब कुछ कवर करने की कोशिश की है।

आशा है आज आपको कुछ new सिखने को मिला होगा।

Signal App से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) Is Signal app really safe?

Ans – हाँ, Signal एप्प Safe है क्योकि इसके अंदर Messages end to end encryption से भेजे जाते है।

Q2) Is signal App Indian?

Ans – नहीं, सिगनल एक इंडियन एप्प नहीं है , यह एक अमेरिकन एप्प है।

Q3) Is signal owned by Facebook?

Ans – नहीं, सिगनल Facebook के अधीन नहीं आती है। इसको एक Non Profit कंपनी के द्वारा manage किया जाता है।

Q4) क्या Signal App टेलीग्राम और Whatsapp का Alternative है ?

Ans – जी हाँ , सिगनल एप्प एक बहुत Best App है आप इसको Whatsapp के Alternative के रूप में Use कर सकते हो।

Q5) सिगनल एप्प कब लांच किया गया था ?

Ans- Signal App को 24 जुलाई 2014 को लांच किया था।

Q6) सिग्नल ऐप किसने बनाया?

Ans – इस एप्प को सुरक्षा शोधकर्ता मोक्सी मार्लिंसपाइक और रोबोटिस्ट स्टुअर्ट एंडरसन द्वारा बनाई गई थीं।

Q7) सिग्नल ऐप से क्या फायदा है?

Ans – सिगनल एक एन्ड टू एन्ड एनक्रिप्टेड एप्प है इसमें भेजे गए मैसेज हमेशा सेफ रहते है।

Q8) सिग्नल ऐप किसका है?

इस एप्प को क्रिपटोग्राफर मोक्सी मार्लिनस्पाइक और व्हाट्सएप के सह संस्थापक एक्टन ने बनाया है।

      Also, Read –

Leave a Reply