Youtube Channel Par Subscribe Kaise Badhaye Free Me 

नमस्कार दोस्तों, आपका indo Blogging के ऊपर स्वागत है आज में आपको Youtube Channel Par Subscribe Kaise Badhaye के बारे में बताऊंगा।

दोस्तों , ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है यूट्यूब परन्तु आप यूट्यूब पर शुरुवात से पैसे नहीं कमा सकते है ।

यूट्यूब का एक Eligibility Criteria है जिसको आपको पूरा करना होगा। यूट्यूब के अनुसार आपको 1 साल के अंदर 4000 घंटे और 1000 सब्सक्राइबर पुरे करने होँगे।

जब आप यह criteria पूरा कर लेते है तब आप यूट्यूब के monetization प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है।

परन्तु दोस्तों , आपके चैनल monetize होने से आप पैसा नहीं कमा सकते। जब आपके चैनल पर views आयंगे तभी आप पैसे कमाने शुरू करेंगे।

अब बात आती है views कैसे increase करे। दोस्तों , यूट्यूब पर ज्यादा views Browse Feature और suggested videos से आते है।

आपका ब्राउज फीचर आपके सब्सक्राइबर base से increase होगा। इसलिए आपको ज्यादा फोकस अपने सब्सक्राइबर बढ़ाने में देना चाहिए।

अब बात आती है आप अपने सब्सक्राइबर कैसे इनक्रीस करेंगे। दोस्तों , आपको चिंता नहीं करनी है में आपको बहुत सारी प्रीमियम tips दूंगा जिसको apply करने से आपको काफी लाभ होगा।

चलिए अब हम आज की पोस्ट शुरू करते है।

Youtube पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए –

1) Regular Video अपलोड करे –

दोस्तों,  जब भी आप यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए के बारे में सर्च करेंगे तब आपको सभी वीडियो और आर्टिकल में एक बात साफ़ लिखी दिखाई देगी।

सभी आर्टिकल और videos में साफ़ बताया गया है की आपको youtube पर रेगुलर वीडियो अपलोड करनी है।

रेगुलर वीडियो अपलोड करने से आपकी Reach increase होगी जिससे नए नए लोगो के सामने आपकी वीडियो आएगी और आपके सब्सक्राइबर बढ़ने के चान्सेस बढ़ जायँगे।

2) High Quality की Video बनाए –

दोस्तों , मैंने ऐसे बहुत सारे चैनल देखे है जिनके व्यूज लाखो में होते है परन्तु उनके सब्सक्राइबर 200 या 250 ही होते है।

जब मैंने उन वीडियो को analyse किया तो मैंने पाया वह वीडियो अच्छी है परन्तु वह वीडियो लोगो को सब्सक्राइब करने के लिए approach नहीं करती है।

वह वीडियो केवल one time watch बन कर रह जाती है।

आपको ऐसा नहीं करना है आपको अपनी वीडियो को ऐसे बनाना है जो लोगो को quality और value दोनों provide करे।

जब आप इन दोनों चीज़ो को अच्छे से जोड़ेंगे तब आपके subscriber अपने आप बढ़ने लग जायँगे।

Also Read –

3) Google Ads से प्रमोट करे –

दोस्तों , गूगल Ads से Advertisement करके अपनी वीडियो को प्रमोट करना आज के समय में बहुत अच्छा तरीका है।

यूट्यूब के ऊपर मैक्सिमम Creator इसी technique से ही अपने subscriber Increase कर रहे है।

मुझे यह वीडियो के व्यूज और subscriber बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका लगता है।

आपको केवल अपनी एक बेस्ट वीडियो को choose करना है और अपना एक budget set करना है।

उसके बाद आपको advertisement run कर देनी है। इसके बाद आप खुद देखंगे कुछ दिनों में आपके सब्सक्राइबर increase हो गए है।

4) सोशल मीडिया पर प्रमोट करे –

दोस्तों, शुरूवात में यूट्यूब पर आपकी reach ज्यादा नहीं होती है जिससे आप बहुत कम लोगो तक पोहच पाते है।

जिससे आपके subscriber ज्यादा Increase नहीं होते है। इस case में आप सोशल मीडिया से अपने व्यूज और सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है।

आपको अपनी मनपसंद के सोशल मीडिया प्लेटफार्म को ज्वाइन करना है और उसके अंदर अपनी niche के अनुसार ग्रुप्स या pages ज्वाइन करने है।

आप वहाँ पर अपनी वीडियो प्रमोट करे , niche same होने की वजह से लोग आपकी वीडियो को देखंगे।

उनको आपका content पसंद आया तो definitely वह आपको सब्सक्राइब करेंगे।

5) Clickable Thumbnail बनाए –

दोस्तों, यह बात आपको भी पता है आज के समय में Thumbnail कितना पावरफुल होता है।

आपको काफी रिसर्च और competitor के थंबनेल को Analyse करके अपना थंबनेल बनाना चाहिए।

आपको थंबनेल ऐसा बनाना है जिसको देखने के बाद लोग उसको क्लिक किये बिना नहीं रह सके।

जितना ज्यादा लोग आपकी वीडियो के ऊपर आयंगे उतना आपके सब्सक्राइबर बढ़ने के चान्सेस होते है।

6) Video का अच्छा से SEO करे –

दोस्तों , वीडियो का seo भी बहुत ज्यादा important है क्योकि अगर आपकी वीडियो youtube में Rank होने लग गयी तो आपको organic और long term तक views आयंगे।

जितना ज्यादा व्यूज उतने ज्यादा चान्सेस है आपके सब्सक्राइबर इनक्रीस हो जायँगे।

इसलिए आपको अपना Title , description और Tags सभी को प्रॉपर research करके अपनी वीडियो में लगाना है।

कीवर्ड रिसर्च के लिए आप यूट्यूब सर्च का use कर सकते है।

7) Youtube shorts का इस्तेमाल करे –

दोस्तों , यूट्यूब का new Feature यूट्यूब शॉर्ट्स है। new Feature होने की वजह से इसके ऊपर बहुत ज्यादा व्यूज आते है।

आप अपने चैनल पर शॉर्ट्स वीडियो बनाए इससे आपके चैनल पर व्यूज increase होँगे और most Probably आपके सब्सक्राइबर भी इनक्रीस हो जायँगे।

8) Related Channel Par Comment kare –

दोस्तों , यह सबसे पुरानी और कारगार ट्रिक है आपको अपनी niche के टॉप चैनल को find करना है।

उसके बाद आपको इन चैनल में अच्छे अच्छे comments करने है।

आपके comments को Read करके लोग आपके चैनल पर जायँगे।

अगर आपका चैनल अच्छा होगा means उसके ऊपर पावरफुल content होगा तो definitely लोग आपको सब्सक्राइब करेंगे।

9) अन्य प्लेटफार्म पर चैनल Subscribe करने के लिए कहे –

दोस्तों , आपको केवल यूट्यूब पर नहीं बल्कि अन्य प्लेटफार्म पर भी अपनी वीडियो अपलोड करनी है।

आपको वहाँ पर अपना ऑडियंस बनाना है।

जब आपका ऑडियंस base ज्यादा हो जाए तो आप उनको youtube पर सब्सक्राइब के लिए बोल सकते है।

आपको जितने भी entertainment के लोग यूट्यूब पर successful दिखाई देते है वह दूसरे प्लेटफार्म में पहले फेमस हुए थे उसके बाद यूट्यूब पर हुए है।

10) Hashtags का उपयोग करे –

दोस्तों , Recent में youtube ने अपनी अल्गोरिथम में कुछ चेंज किया है। पहले यूट्यूब पर hashtags ज्यादा पावरफुल नहीं होते थे।

परन्तु अगर आप अब यूट्यूब पर hashtags का उपयोग करते है तो आपकी वीडियो की Reach increase हो जाती है।

जिससे आपकी वीडियो पर व्यूज आने लगते है और वह सब्सक्राइबर में बदल जाते है।

11) अपने चैनल के लिए अट्रैक्टिव Intro बनाए –

दोस्तों , क्या आपको पता है यूट्यूब पर बहुत सारी ऐसी ऑडियंस है जो किसी चैनल को उसके म्यूजिक के लिए और कोई इंट्रो के लिए देखती है।

आपको भी यही फार्मूला अपनाना है और अपनी वीडियो के लिए पावरफुल इंट्रो बनाना है।

12) Seo Friendly Title और Description लिखे –

दोस्तों , यूट्यूब के ऊपर जो Most of the Views आते है वह Youtube Search से आते है।

इसलिए आपको अपनी वीडियो को seo Friendly बनाना चाहिए ताकि वह यूट्यूब पर रैंक करे और आपको Views आने लग जायँगे।

Seo Friendly वीडियो बनाने के लिए आपको अपनी वीडियो का टाइटल और Description में कीवर्ड ऑप्टिमाइज़ करना होगा।

जब आपके वीडियो पर Views आएंगे तब आपके Subscriber बढ़ने लग जायँगे।

13) Consistency बनाए –

दोस्तों , अगर आप किसी भी Successful यूट्यूब Creator से उसकी सफलता का राज पूछोगे तो वह आपको एक ही बात बताएगा।

वह आपको बताएगा आपको यूट्यूब के ऊपर हाई quality की वीडियो के साथ Consistency को बना के रखना है।

अगर आप यूट्यूब के ऊपर Consistent रहोगे तो 100 % आपके views और सब्सक्राइबर बढ़ जायँगे।

14) Mix Content नहीं बनाए –

दोस्तों , अगर आप यूट्यूब के ऊपर Mix वीडियो बनाते हो मतलब कभी आप Comedy की वीडियो बनाते हो , कभी education और कभी Tech की वीडियो बनाते हो।

इससे आपके चैनल के ऊपर mix Audience जुड़ जायगी। जिससे आप जब भी ऑफ टॉपिक वीडियो बनाओगे वह आपकी ऑडियंस देखना पसंद नहीं करेगी।

इसलिए आपको एक ही Niche के अनुसार अपनी वीडियो बनानी चाहिए। इससे आपके व्यूज और सब्सक्राइबर दोनों बढ़ते है।

15) Right Time पर वीडियो को पब्लिश करे –

दोस्तों , जब तक आपकी वीडियो के ऊपर व्यूज नहीं आयंगे तब तक आपके सब्सक्राइबर्स नहीं बढ़ेंगे।

चैनल के ऊपर Views को बढ़ाने के लिए आपको अपनी वीडियो को उस समय पर पोस्ट करना है जब आपकी ऑडियंस एक्टिव हो।

क्योकि अगर आपकी ऑडियंस एक्टिव होगी तब वह आपकी वीडियो को देखेगी और आपकी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा reach मिलेगी।

Reach मिलने से आपकी वीडियो के ऊपर व्यूज आयंगे और आपके सब्सक्राइबर बढ़ने लग जायँगे।

Youtube Subscriber बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण बातें –

1 ) आपको अपने यूट्यूब चैनल का अच्छे से SEO करना है और सभी settings को Enable करना है।

2 ) आपको अपने चैनल का logo और Cover Photo जरूर लगानी है।

3 ) आपको Consistently Videos को अपलोड करना है।

4 ) High Quality का और Attractive Thumbnail को बनाए।

5 ) Video के टाइटल में Keyword और Hook Line का उपयोग करे।

6 ) Youtube के description में Hashtags और Keyword का उपयोग जरूर करे।

7 ) अपनी वीडियो को जब अपलोड करे जब आपकी Audience Active हो।

8 ) Most Popular Video के Around ही वीडियो बनाए। इससे Views और सब्सक्राइबर दोनों बढेंगे।

पैसे देकर सब्सक्राइबर बढ़ाने का Legal तरीका –

दोस्तों , अगर आप पैसे लगा कर अपने Subscriber बढ़ाना चाहते है तो उसका सबसे Best तरीका है।

Google Ads, Facebook Ads और Bing Ads . आप इनमें से किसी भी एक प्लेटफार्म के ऊपर अपनी Advertisement Campaign Run कर सकते है।

इससे आपकी वीडियो प्रमोट होगी और आपके सब्सक्राइबर आने लग जायँगे।

Final words on Youtube Channel Par Subscribe Kaise Badhaye –

दोस्तों , i hope आपको मेरी आज की वीडियो Youtube Channel Par Subscribe Kaise Badhaye बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

मैंने आपको मेरे most Important points बताए है आपको इन पॉइंट्स के ऊपर अच्छे work करना है।

जब आप इन पॉइंट्स के ऊपर अच्छे से काम करेंगे तब आपका चैनल बहुत तेजी से ग्रो होगा।

आपको एक बात हमेशा याद रखनी है की आपको यूट्यूब के ऊपर रेगुलर content publish करना है in short consistency बरकार रखनी है।

आशा है आपको आज की पोस्ट informative लगी होगी।

यूट्यूब सब्सक्राइब से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) How do you get 1000 subscribers on YouTube?

Ans – दोस्तों, आप यूट्यूब पर रेगुलर वीडियो पब्लिश करके और quality videos बना कर फ़ास्ट subscriber प्राप्त कर सकते है।

Q2) Is there a 1000 Subscriber play button?

Ans – नहीं , 1000 सब्सक्राइबर के ऊपर यूट्यूब आपको किसी भी प्रकार का play button नहीं देता है।

Q3) Do you need 1000 subscribers on YouTube to get paid?

Ans – हाँ, आपको 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का watch time चाहिए monetization enable करने के लिए।

Q4) यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर होने में कितना समय लगता है?

Ans – यह आपकी Consistency और वीडियो की quality पर निर्भर करता है।

Q5) यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइब कैसे करें?

Ans – आप यूट्यूब पर quality वीडियो को पोस्ट करके बहुत जल्दी 1000 सब्सक्राइबर्स को पूरा कर सकते है।

Q6) यूट्यूब पर पहुंच कैसे बढ़ाएं?

Ans – Quality Content को Consistently पोस्ट करके reach बढ़ा सकते है।

      Also, Read

4 thoughts on “Youtube Channel Par Subscribe Kaise Badhaye Free Me ”

Leave a Reply