इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाएं

दोस्तों , आज का हमारा टॉपिक है इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाएं

दोस्तों , इंस्टाग्राम इस समय का सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। आज के समय में youngster की सबसे पहली पसंद इंस्टाग्राम है।

Youngster इंस्टाग्राम के ऊपर पॉपुलर videos को देखते है या अपनी खुद की videos बनाना पसंद करते है।

अब आपके मन में भी आ रहा होगा की आप कैसे इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो बना कर डाले क्योकि पॉपुलर होना सब चाहते है।

दोस्तों , वीडियो आप बना सकते हो , पर सबसे पहली प्रॉब्लम आती है की आप किस प्रकार की वीडियो बनाए।

इसके लिए में आपको suggest करूँगा की आपको हमेशा वह वीडियो बनानी है जिसके अंदर आप माहिर है।

सबसे पहले आपको यह identify करना है की आपको क्या चीज़ अच्छे से आती है।

ऐसा में आपसे इसलिए कह रहा हूँ क्योकि आप जिस भी चीज़ में माहिर होँगे आप उस category की वीडियो Confidence से बनायंगे।

जब आपको पता लग जाए आप किस में माहिर है उसके बाद आप इंस्टाग्राम के ऊपर वीडियो बना कर अपलोड कर सकते है।

इंस्टाग्राम के ऊपर आप 3 तरिके से वीडियो अपलोड कर सकता है जिसके बारे में , में आपको आगे डिटेल से समझाऊंगा।

चलिए अब हम आज की पोस्ट इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाए शुरू करते है।

इंस्टाग्राम पर video कैसे बनाते है –

दोस्तों, आप Instagram के ऊपर 2 तरीके से वीडियो बना सकते है। सबसे पहला तरीका है आप इंस्टाग्राम के कैमरे की मदद से वीडियो बना ले।

परन्तु इस Feature के लिए आपको एक अच्छे कैमरा की आवश्कता होगी। अगर आपके फ़ोन का कैमरा अच्छा नहीं है तो वीडियो की quality अच्छी नहीं होगी।

इस case में आपको किसी अच्छे कैमरे से पहले video Record करनी है उसके बाद आप उसको अच्छे से edit कर ले।

Edit से मेरा मतलब है आप अपनी video की quality Improve कर ले , इसके अंदर आप Trending Filter लगा ले।

जब आपकी वीडियो Ready हो जायगी उसके बाद इसको upload करे।

video की quality अगर cheap होगी तो आपका Account ज्यादा Fast grow नहीं करेगा क्योकि लोगो को अच्छी चीजे ज्यादा पसंद आती है।

Also Read –

Instagram पर वीडियो बनाने के तरीके –

दोस्तों , आप इंस्टाग्राम के ऊपर दो तरीके से वीडियो बना सकते है जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया था।

अगर आप short video के शौकीन है तो आप इंस्टाग्राम रील का use कर सकते है। इंस्टाग्राम रील के ऊपर आप 15 सेकण्ड्स की वीडियो अपलोड कर सकते है।

अगर आपको long Video Upload करनी है जैसे 20 minutes या इससे भी लम्बी तब आप IGTV का उपयोग कर सकते है।

यह दो प्लेटफार्म है जहाँ से आप अपने Instagram की journey को शुरू कर सकते है।

इंस्टाग्राम रील से वीडियो कैसे बनाए –

दोस्तों, Instagram Reel एक Short Video प्लेटफार्म है इसके ऊपर आप 15 seconds की वीडियो बना सकते है।

वीडियो बनाने के लिए इंस्टाग्राम आपको बहुत सारे Feature Provide करता है। जैसे आप अपनी वीडियो के अंदर Filters लगा सकते है।

आप अपनी वीडियो को स्लो motion में change कर सकते है। Text add कर सकते है और आप अपनी वीडियो के अंदर Music भी लगा सकते है।

चलिए अब में आपको बताता हूँ आप कैसे रील्स पर वीडियो बनायंगे।

रील्स पर वीडियो बनाने के लिए आपके पास 2 ऑप्शन आते है। पहला आप अपने फ़ोन की गैलरी से वीडियो अपलोड कर दे।

दूसरा आप अपने फ़ोन के कैमरा से वीडियो Create कर ले।

जब आपके इंस्टाग्राम रील में वीडियो आ जायगी उसके बाद आपको Add का एक ऑप्शन दिखाई देगा , उसके ऊपर क्लिक करना है।

अब आपकी वीडियो Process हो जायगी। इसके बाद आपको music , motion और फ़िल्टर लगाने का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको अपने हिसाब से यहाँ पर चीज़े Add कर लेनी है और Preview पर क्लिक करना है।

यहाँ पर आपकी वीडियो का preview दिखाई देने लग जायगा।

अगर आपको अपनी वीडियो में Text Add करना है तो उसका ऑप्शन भी यहाँ पर दिखाई देगा।

जब आप अपनी वीडियो को Ready कर ले , उसके बाद आपको next पर क्लिक करना है।

यहाँ पर आपको अपनी वीडियो के लिए अच्छा सा caption लिखना है और share पर क्लिक कर देना है।

आपकी वीडियो इंस्टाग्राम रील पर शेयर हो जायगी।

इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करे –

दोस्तों , आप इंस्टाग्राम के ऊपर वीडियो सीधे पोस्ट भी कर सकते है।

इसके लिए आपको अपनी वीडियो पहले ही Create करके रखनी होगी।

अब आपको इंस्टाग्राम को ओपन करना है।

होमपेज पर आपको Left side Top में story का ऑप्शन दिखाई देगा।

इस ऑप्शन के ऊपर आपको + का बटन दिखाई देगा। आपको यह ऑप्शन open करना है।

जब आप यह ऑप्शन open करेंगे तो आपको यहाँ पर आपकी gallery की फोटो और वीडियो दिखाई देगी।

आपको यहाँ से अपनी वीडियो को सेलेक्ट करना और एक अच्छा सा caption लिख कर वीडियो को पोस्ट कर देना है।

आपकी वीडियो कुछ seconds में इंस्टाग्राम के ऊपर आ जायगी।

IGTV से वीडियो पोस्ट करे –

दोस्तों , इंस्टाग्राम के ऊपर वीडियो पोस्ट करने के लिए आपके पास एक ऑप्शन और है उसका नाम है IGTV .

आप IGTV को इंस्टाग्राम के ऊपर use नहीं कर सकते क्योकि इंस्टाग्राम ने IGTV के लिए एक अलग Application बना दिया है।

आपको वह App इनस्टॉल करना है और उसके बाद आप Igtv के ऊपर अपनी वीडियो को अपलोड कर सकते है।

Igtv की सबसे अच्छी बात यह है की इसके ऊपर आप 60 minute तक की long videos उपलोड कर सकते है।

Instagram Video से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) क्या हम इंस्टाग्राम पर फोटो वाले वीडियो बना सकते है ?

Ans- जी हां आप इंस्टाग्राम के ऊपर फोटो के साथ Music Add karke वीडियो बना सकते हैं

Q2) इंस्टाग्राम पर फोटो कैसे डाला जाता है?

Ans – आप पोस्ट आप पोस्ट मध्यम से इंस्टाग्राम पर फोटो डाल सकते हैं

Q3) इंस्टाग्राम पर व्यूज कैसे बढ़ाए?

Ans – आप इंस्टाग्राम के ऊपर रेगुलर पोस्ट करके और अच्छी कंटेंट शेयर करे Views बढ़ा सकता है

Q4) इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाएं ?

Ans – इंस्टाग्राम का मालिक मेटा कंपनी है। यह मार्क ज़ुकेरबर्ग की कंपनी है।

Q5) इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने वाला ऐप कौन सा है?

Ans – आप किसी भी वीडियो एडिटिंग एप्प के माध्यम से इंस्टाग्राम पर वीडियो बना सकते है।

Final words on इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाएं –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाएं बहुत ज्यादा अच्छी लगी होगी।

आज मैंने आपको 3 तरीके बताए है जिसके माध्यम से आप इंस्टाग्राम के ऊपर वीडियो बना सकते है।

आपको आज से ही इन माध्यम से अपनी वीडियो इंस्टाग्राम के ऊपर बनानी है।

दोस्तों , अगर आप सोशल मीडिया पर famous होना चाहते है तो इंस्टाग्राम , यूट्यूब यह सबसे अच्छे प्लेटफार्म है।

इन प्लेटफार्म के माध्यम से आपको success मिलने के चान्सेस ज्यादा है।

आशा है आपको आज कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Leave a Reply