एशिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर कौन है?

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज हम आपको एशिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर कौन है के बारे में बतायंगे।

दोस्तों , हमने आपको इस पोस्ट से पहले भारत और दुनिया का सबसे बड़ा यूटूबेर कौन है के बारे में जानकारी प्रदान की है।

आपको हमने बताया था की भारत का सबसे बड़ा यूटूबेर Carryminati है और वर्ल्ड का सबसे बड़ा यूटूबेर Mr Beast है।

आप में से ज्यादातर लोगो को यह बात पता भी होगी और आप में से ज्यादातर लोग इस Query को गूगल के ऊपर सर्च करते भी होंगे।

परन्तु दोस्तों , क्या आपने यह बात कभी गूगल के ऊपर सर्च की है की एशिया का सबसे बड़ा यूटूबेर कौन है।

अगर आपको अभी तक इस Question का उत्तर नहीं मिला है तो आजकी पोस्ट को आपको ध्यान से पढ़ना है।

क्योकि आजकी पोस्ट में हम इस Question का उत्तर डिटेल में कवर करने वाले है।

हम आपको विस्तार से बतायंगे की एशिया में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है।

में आपके साथ टॉप 10 यूटूबेर की सूचि शेयर करने वाला हूँ जिनके यूट्यूब के ऊपर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर है।

अगर आपको इस सूचि के बारे में विस्तार से जानना है तो आजकी पोस्ट को आपको ध्यान जरूर पढ़ना है।

Asia Ka Sabse Bada Youtuber kon hai –

दोस्तों , अब में आपके साथ एशिया के टॉप 10 यूटूबेर की लिस्ट शेयर करने वाला हूँ जो एशिया में सबसे ज्यादा फेमस है।

Also Read – 

1) Carryminati –

दोस्तों , एशिया का सबसे बड़ा यूटूबेर Carryminati है। Carryminati के यूट्यूब के ऊपर 38.4 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।

Carryminati का असली नाम अजय नगर है और वह फरीदाबाद के रहने वाले है। Carryminati अपने चैनल के ऊपर ज्यादातर roast वीडियो अपलोड करते है।

अजय ने अभी तक अपने चैनल के ऊपर 182 वीडियो को अपलोड कर दिया है।

उनकी मोस्ट पॉपुलर वीडियो का नाम यलगार है और इसके ऊपर अभी तक 335 मिलियन व्यूज आ चुके है।

जब से उन्होंने चैनल शुरू किया है तब से लेकर अभी तक उनके चैनल के ऊपर 3.2 बिलियन व्यूज आ चुके है।

2) Total Gaming –

दोस्तों , एशिया का सबसे बड़ा यूटूबेर की लिस्ट में नंबर दो पर Total Gaming  है। Total Gaming  के यूट्यूब के ऊपर 34.8 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।

Total Gaming  का असली नाम अज्जू भाई है और वह गुजरात के रहने वाले है। अज्जू भाई अपने चैनल के ऊपर ज्यादातर गेमिंग की वीडियो अपलोड करते है।

अज्जू भाई ने अभी तक अपने चैनल के ऊपर 1.1k वीडियो को अपलोड कर दिया है।

उनकी मोस्ट पॉपुलर वीडियो का नाम Ajjubhai Vs Amitbhai है और इसके ऊपर अभी तक 38 मिलियन व्यूज आ चुके है।

जब से उन्होंने चैनल शुरू किया है तब से लेकर अभी तक उनके चैनल के ऊपर 5.4 बिलियन व्यूज आ चुके है।

3) Techno Gamerz-

दोस्तों , Asia के Most Subscribed यूट्यूब चैनल की सूची में Techno Gamerz नंबर 3 पर आते है।

टेक्नो के यूट्यूब के ऊपर 33 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।

दोस्तों टेक्नो गमेरज का असली नाम उज्जवल है और वह Delhi के रहने वाले है।

उज्जवल ने अभी तक यूट्यूब के ऊपर 927 वीडियो को अपलोड कर दिया है।

उनकी मोस्ट पॉपुलर वीडियो का नाम है Game On और इस वीडियो के ऊपर अभी तक 83 मिलियन व्यूज आ चुके है।

उज्वल ने जब से आपने चैनल क्रिएट किया है तब से लेकर अभी तक उनको यूट्यूब के ऊपर 9.2 बिलियन व्यूज प्राप्त हो चुके है।

4) Ricis Official –

दोस्तों , Asia के Most Subscribed यूट्यूब चैनल की सूची में Ricis Official  नंबर 4 पर आते है।

Ricis Official के यूट्यूब के ऊपर 32 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।

दोस्तों Ricis Official का असली नाम Ria Yunita है और वह Indonesia के रहने वाले है।

Ria ने अभी तक यूट्यूब के ऊपर 2.5k वीडियो को अपलोड कर दिया है।

उनकी मोस्ट पॉपुलर वीडियो के ऊपर अभी तक 122 मिलियन व्यूज आ चुके है।

Ricis Official  ने जब से आपने चैनल क्रिएट किया है तब से लेकर अभी तक उनको यूट्यूब के ऊपर 5.8 बिलियन व्यूज प्राप्त हो चुके है।

5) Mr. Indian Hacker-

दोस्तों, सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर की सूचि में Mr. Indian Hacker नंबर 5 पर आते है।

Mr. Indian Hacker के यूट्यूब के ऊपर 30.8 मिलियन सब्सक्राइबर है।

Mr. Indian Hacker का असली नाम दिलराज है और वह राजस्थान के रहने वाले है।

दिलराज ने अभी तक यूट्यूब के ऊपर 907 से ज्यादा वीडियो अपलोड की है।

उनकी मोस्ट पॉपुलर वीडियो के ऊपर अभी तक 71 मिलियन व्यूज आ चुके है।

उनके चैनल के ऊपर अभी तक 5.5 बिलियन व्यूज चुके है।

6) Atta Halilintar-

दोस्तों, सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर की सूचि में Atta Halilintar नंबर 6 पर आते है। अट्टा के यूट्यूब के ऊपर 30.3 मिलियन सब्सक्राइबर है।

Atta Halilintar का यूट्यूब के ऊपर AH के नाम से चैनल है। अट्टा एक You Tuber, content creator, actor, singer and entrepreneur है।

अट्टा ने अभी तक यूट्यूब के ऊपर 2k से ज्यादा वीडियो अपलोड की है। उनकी मोस्ट पॉपुलर वीडियो के ऊपर अभी तक 30 मिलियन व्यूज आ चुके है।

उनके चैनल के ऊपर अभी तक 4.2 बिलियन व्यूज चुके है।

7) Round2Hell –

दोस्तों , एशिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर की सूचि में Round2Hell चैनल नंबर 7  पर आते है।

Round2Hell चैनल को वसीम अहमद मैनेज करते है और वह इस चैनल के Owner भी है।

Round2Hell के यूट्यूब के ऊपर अभी तक 29.7 Million Active Subscriber है।

उन्होंने अपने चैनल के ऊपर अभी तक 66 videos अपलोड की है और उनकी मोस्ट पॉपुलर वीडियो का नाम अल्लादीन है।

उनकी मोस्ट पॉपुलर वीडियो पर अभी तक 113 million Views प्राप्त हुए है।

उनके चैनल पर अभी तक 3 Billion Views प्राप्त हो चुके है।

8) Ashish Chanchalani –

दोस्तों , एशिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर की सूचि में आशीष चंचलानी नंबर 8 पर आते है।

चंचलानी के चैनल का नाम Ashish Chanchlani Vines है।

Ashish Chanchalani के यूट्यूब के ऊपर अभी तक 29.5 Million Subscriber है।

उन्होंने अपने चैनल के ऊपर अभी तक 150 videos अपलोड की है और उनकी मोस्ट पॉपुलर वीडियो का नाम Tution Classes aur Bache है।

उनकी मोस्ट पॉपुलर वीडियो पर अभी तक 146 million Views प्राप्त हुए है।

उनके चैनल पर अभी तक 4.3 Billion Views प्राप्त हो चुके है।

9) Sandeep Maheshwari-

दोस्तों , मोस्ट सब्सक्राइबर की सूचि में संदीप माहेश्वरी जी नंबर 9 पर आते है।

संदीप जी के यूट्यूब के ऊपर अभी तक 27.5 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।

संदीप जी अपने चैनल के ऊपर अभी तक 587 वीडियो को अपलोड किया है।

और उनकी मोस्ट पॉपुलर वीडियो के ऊपर अभी तक 66 मिलियन व्यूज चुके है।

संदीप जी अपने चैनल के ऊपर मोटिवेशनल वीडियोस को अपलोड करते है।

उनके चैनल के ऊपर अभी तक 2.2 बिलियन व्यूज चुके है।

10) Jess No Limit –

दोस्तों , मोस्ट सब्सक्राइबर की सूचि में Jess No Limit नंबर 10 पर आते है।

Jess No Limit के यूट्यूब के ऊपर अभी तक 26.3 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर है।

Jess No Limit ने अपने चैनल के ऊपर अभी तक 2k वीडियो को अपलोड किया है

और उनकी मोस्ट पॉपुलर वीडियो के ऊपर अभी तक 18 मिलियन व्यूज चुके है।

Jess No Limit अपने चैनल के ऊपर गेमिंग वीडियोस को अपलोड करते है।

उनके चैनल के ऊपर अभी तक 3.2 बिलियन व्यूज चुके है।

यूट्यूब सब्सक्राइबर से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1 ) भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है ?

Ans –  भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर carryminati के है।

Q2) संसार का सबसे बड़ा यूट्यूब क्रिएटर कौन है ?

Ans – संसार का सबसे बड़ा यूट्यूब क्रिएटर Mr Beast है।

Q3 ) दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौनसा है ?

Ans – दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल T series है।

Final Word on एशिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर कौन है –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट एशिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर कौन है बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।

आज हमने आपके साथ एशिया के टॉप दस यूटूबेर की सूचि शेयर की है जिनके एशिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर है।

इस सूचि में भारत देश के ज्यादा youtuber है और हम इस सूचि को निकट भविष्य में अपडेट भी करते रहेंगे।

आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Leave a Reply