नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको Whatsapp Ka CEO Kaun Hai के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
दोस्तों , Whatsapp एक बहुत बड़ी और ज्यादा उपयोग में लाई जाने वाली Messenger की एप्प है।
इसका उपयोग पर्सनल पर्पस के साथ पर प्रोफेशनल रूप से भी किया जाता है।
अगर हम व्हाट्सएप्प के डाटा को उठाए तो उससे हमे सभी चीज़ अच्छे से समझ में आ जाती है।
जैसे Playstore के ऊपर उपलब्ध डाटा के अनुसार whatsapp को 500 करोड़ से ज्यादा लोगो ने इनस्टॉल किया है।
इसी से आप अंदाज़ा लगा सकते है की whatsapp कितनी बड़ी सोशल मीडिया की एप्प है।
इतनी बड़ी Messenger एप्प को कौन मैनेज करता होगा और इस एप्प के मालिक कौन है।
इस प्रकार के Question भी आपके दिमाग में आते होँगे और Obliviously आप इन Question के उत्तर भी जानना चाहते होँगे।
आज की पोस्ट में हम इसी प्रकार के सभी Question के उत्तर को जानेंगे ताकि आपकी सारी जिज्ञासा जल्दी शांत हो जाए।
आजकी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको किसी अन्य पोस्ट को पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योकि आजकी पोस्ट में आपके सभी Question के उत्तर को सोच समझ के Explain किया गया है।
Whatsapp Kya Hai –
दोस्तों , Whatsapp एक बहुत बड़ी मैसेंजर की एप्प है जिसके माध्यम से आप अपने दोस्तों , रिश्तेदारों और सहकर्मियों को मेसेज भेज सकते है।
Whatsapp पर अन्य व्यक्ति से जुड़ने के आपको बहुत सारे तरिके मिलते है।
जैसे आप Text Message , वीडियो मैसेज , वौइस् मैसेज , स्टेटस , ग्रुप इत्यादि के माध्यम से जुड़ सकते है।
इसके आलावा आप Whatsapp को अपने पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों Purpose के लिए उपयोग कर सकते है।
Also Read –
- Google Ka Malik Kaun Hai
- Twitter Ka Malik Kaun Hai
- Google Ka CEO Kaun Hai
- यूट्यूब के सीईओ कौन है
- annual function anchoring script in hindi
Whatsapp Ka CEO Kaun Hai –
दोस्तों , वर्तमान समय में Whatsapp के सीईओ का नाम Will Cathcart है। उनको Whatsapp का सीईओ वर्ष 2019 में बनाया गया था।
विल ने फेसबुक को वर्ष 2010 में ज्वाइन किया था। शुरुवात में वह फेसबुक के प्रोडक्ट डेवलपमेंट को देखते है।
फेसबुक ज्वाइन करने से पहले विल गूगल से जुड़े हुए थे वहाँ पर वह anti-spam technologies for Google’s products, और जीमेल पर कार्य करते थे।
Whatsapp Ka Malik Kaun Hai –
दोस्तों , Whatsapp के मालिक ब्रायन एक्टन और जैन कॉम हैं। दोनों ने मिलकर Whatsapp का निर्माण किया था।
परन्तु दोनों साथ लम्बे समय तक whatsapp के मालिक नहीं रह पाए थे क्योकि वर्ष 2014 में फेसबुक ने Whatsapp को 19.3 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था।
इसी वजह से वर्तमान में फेसबुक के मालिक मार्क ज़ुकेरबर्ग Whatsapp के मालिक बन चुके है।
ब्रायन एक्टन और जैन कॉम दोनों ही मिडिल क्लास फॅमिली से आते है। दोनों ने साथ में ही Yahoo में 9 वर्ष तक काम किया था।
इसके बाद दोनों ने याहू को छोड़कर Whatsapp के ऊपर काम करना शुरू कर दिया था।
व्हाट्सएप किस देश की कंपनी है?
व्हाट्सएप्प के मालिक ब्रायन एक्टन और जैन कॉम दोनों अमेरिका के रहने वाले थे और whatsapp की खोज भी अमेरिका देश में हुई थी।
WhatsApp के नए मालिक मार्क जुकरबर्ग भी अमेरिकन हैं।
इसीलिए यह कहा जा सकता हैं कि WhatsApp अमेरिका देश की कंपनी हैं।
Whatsapp से जुड़े फैक्ट्स –
1 ) व्हाट्सएप्प ने अपनी मार्केटिंग और User Acquisition के लिए अभी तक एक भी पैसा खर्च नहीं किया है।
2 ) क्या आपको पता है पॉपुलर होने के बावजूद Whatsapp को 12 देशो में Ban किया गया है।
3 ) एक एवरेज व्हाट्सएप्प यूजर एप्प को दिन में 23 बार ओपन करता है।
4 ) क्या आपको पता है whatsapp पर प्रति मिनट 29 मिलियन से ज्यादा मैसेज भेजे जाते है।
5 ) फेसबुक ने वर्ष 2014 में Whatsapp को 19.3 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था।
6 ) Whatsapp संसार में तीसरी सबसे ज्यादा इनस्टॉल की गयी एप्प है।
7 ) व्हाट्सएप्प ने Voice Messaging को वर्ष 2013 में Introduce किया था।
Whatsapp से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) WhatsApp कितने देशों में चलता है?
Ans – Whatsapp हालही में 180 से ज्यादा देशो में चलाया जाता है।
Q2) व्हाट्सएप कौन से देश की कंपनी है?
Ans – whatsapp का जन्म अमरीका देश में हुआ है इसलिए यह एक अमेरिकन कंपनी है।
Q3) फेसबुक के सीईओ का नाम क्या है?
Ans – फेसबुक के सीईओ का नाम मेटा / मार्क ज़ुकेरबर्ग है।
Q4) 2024 में व्हाट्सएप के सीईओ कौन है?
Ans – वर्तमान समय में Whatsapp के सीईओ Will Cathcart है।
Q5) भारत का व्हाट्सएप कौन सा है?
Ans – भारत का whatsapp सन्देश एप्प को बोला जाता है।
Final words on Whatsapp Ka CEO Kaun Hai-
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Whatsapp Ka CEO Kaun Hai बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपके साथ whatsapp से जुडी सभी छोटी बड़ी फैक्ट्स वाली डिटेल शेयर की है।
आप इन फैक्ट्स को अच्छे से समझेंगे तभी आपको whatsapp से जुडी सभी छोटी बड़ी बातो के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी।
आशा है आपको आजकी पोस्ट के माध्यम से whatsapp के मालिक , सीईओ और देश के बारे में गहन जानकारी प्राप्त हुई होगी।
अगर आपको आजकी पोस्ट अच्छी लगे तो आप इस पोस्ट शेयर कर सकते है।