जानें यूट्यूब के सीईओ कौन है 

नमस्कार दोस्तों , आज की पोस्ट हम यूट्यूब के सीईओ कौन है  के बारे में जानेंगे।

दोस्तों , यूट्यूब आज के समय का सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो शेयरिंग और Watching प्लेटफार्म है।

आप यूट्यूब के ऊपर अपनी खुद की वीडियो को अपलोड कर सकते है व रूचि के अनुसार आप यहाँ पर अन्य creator की वीडियो को देख भी सकते है।

यूट्यूब एक ऐसा मंच है जहाँ से आपको Popularity और पैसा दोनों प्राप्त हो सकता है।

अगर आप यूट्यूब को अपने करियर के तोर पर देख रहे है तो आपका decision गलत नहीं है।

आप यूट्यूब के ऊपर अपना करियर भी बना सकते है और पैसे , Fame कम सकते है।

दोस्तों , कभी आपने सोचा है यूट्यूब जो इस समय सबसे ज्यादा पॉपुलर प्लेटफार्म है इसकी शुरुवात कैसे हुई।

इसका मालिक कौन है और वर्तमान में इसके सीईओ कौन है। कभी आपने इन Questions के उत्तर प्राप्त करने की कोशिश की है।

अगर नहीं करी है तो कोई दिक्कत नहीं है क्योकि आजकी पोस्ट में आपके सारे Questions के answer हम डिटेल में देने वाले है।

आजकी पोस्ट पढ़ने के बाद आपकी यूट्यूब के बारे जानकारी और भी ज्यादा हो जायगी।

चलिए अब हम आजकी पोस्ट यूट्यूब के सीईओ कौन है के बारे में जानते है।

YouTube क्या है –

दोस्तों , यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग और वाचिंग प्लेटफार्म है जहाँ पर आप अपनी रुचिपूर्ण वीडियो को देख भी सकते है व अपनी खुदकी वीडियो को अपने चैनल पर अपलोड भी कर सकते है।

यूट्यूब के ऊपर आप Popularity के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है। जब आप यूट्यूब के ऊपर अपनी वीडियो शेयर करते है।

जैसे ही आप Youtube की Monetization Criteria को पूरा करते है उसके बाद आप अपने चैनल को मोनेटाइज करके पैसे भी कमा सकते है।

साधारण शब्दो में कहाँ जाए तो आप यूट्यूब के ऊपर Entertainment के साथ साथ धन भी अर्जित कर सकते है।

Also Read – 

YouTube के मालिक कौन है –

दोस्तों , अगर हम शुरुवाती दिनों की बात करे जब यूट्यूब पहली बार लोगो के सामने आया था।

तब यूट्यूब के 3 मालिक होते थे उनका नाम था जावेद करीम, स्टीव चैन और चाड हर्ले।

इन तीनो ने ही मिलकर Year 2005 में  यूट्यूब प्लेटफार्म का निर्माण किया था।

अगले साल 2006 में , गूगल ने यूट्यूब को 165 करोड़ में खरीद लिया था। अगर हम वर्तमान समय की बात करे तो यूट्यूब के मालिक का नाम ” Google ” है।

YouTube के वर्तमान सीईओ कौन है –

दोस्तों , जब गूगल ने यूट्यूब को वर्ष 2006 में खरीदा था तब से लेकर वर्ष 2014 तक यूट्यूब को गूगल का सीईओ ही Manage  करता था।

परन्तु वर्ष 2014 में पहली बार यूट्यूब का कोई ऑफिसियल सीईओ को Announce किया गया था।

सुसान वोज्सिकिक को वर्ष 2014 में यूट्यूब का सीईओ बनाया गया था। सुसान 2014 से लेकर 2023 तक यूट्यूब के सीईओ की पोजीशन पर काबिज़ रही है।

दोस्तों , Susan Diane Wojcicki Basically एक Polish-American business executive जो इस समय यूट्यूब के सीईओ की पोजीशन पर बनी हुई है।

उनका जन्म 5 जुलाई 1968 को हुआ था। सुसान यूट्यूब पर सीईओ से पहले गूगल में वर्ष 1999 में मार्केटिंग मैनेजर के तोर पर नियुक्त हुई थी।

उनकी क़ाबलियत और मेहनत को देखते हुए उनको 2014 में यूट्यूब के सीईओ के तोर पर कार्यरत किया गया था।

वर्तमान समय में भारतीय मूल के नील मोहन को यूट्यूब का नया सीईओ बनाया गया है।

nil इससे पहले यूट्यूब में ही प्रोडक्ट अधिकारी थे अब उनको प्रमोट करके सीईओ बनाया जा रहा है।

नील ने वर्ष 1996 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी इलेक्ट्रिक इंजीनियर में सनातक किया था। उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ही वर्ष 2005 में MBA किया था।

नील ने गूगल को वर्ष 2008 में ज्वाइन किया था।

YouTube किस देश की कंपनी है –

दोस्तों , यूट्यूब एक अमेरिकन Base वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है। यूट्यूब के ऊपर आप वीडियो watch और शेयर कर सकते है।

यूट्यूब का मुख्य कार्यालय अमेरिका देश में है इसलिए हम यह कह सकते है की यूट्यूब एक अमेरिकन कंपनी है।

परन्तु यूट्यूब का उपयोग पुरे वर्ल्ड में किया जाता है। इसलिए यह Worldwide उपयोग किए जाने वाली कंपनी भी है।

यूट्यूब की शुरुवात वर्ष 2005 में 3 Ex PayPal Employee द्वारा किया गया था और यूट्यूब के ऊपर सबसे पहली वीडियो Me at Zoo डाली गयी थी।

YouTube से जुड़े कुछ Facts –

1 ) दोस्तों , क्या आपको पता है यूट्यूब का Domain Valentine Day के दौरान रजिस्टर किया गया था।

2 ) यूट्यूब वर्त्तमान में गूगल के अधीन आता है मतलब यूट्यूब को गूगल own करता है।

3 ) अप्रैल 2022 के डाटा के अनुसार यूट्यूब पर कुल 2.6 बिलियन एक्टिव users है।

4 ) दोस्तों , क्या आपको Gangnam Style Song ने सबसे पहले यूट्यूब के ऊपर 1 बिलियन का Mark प्राप्त किया था।

5 ) यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला यूट्यूब चैनल T Series है।

6 ) Individual Creators में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर Pewdiepie के है।

7 ) प्रत्येक मिनट में यूट्यूब के ऊपर 500 घंटो से भी ज्यादा की वीडियो अपलोड होती है।

यूट्यूब से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) यूट्यूब इंडिया में कब आया था ?

Ans – यूट्यूब भारत में 7 मई 2008 को लांच किया गया था।

Q2) यूट्यूब को हिंदी भाषा में क्या कहाँ जाता है ?

Ans – यूट्यूब को हिंदी भाषा में यूट्यूब ही कहाँ जाता है।

Q3) यूट्यूब पर पहली वीडियो किस वर्ष डाली गयी थी ?

Ans – यूट्यूब पर पहली वीडियो वर्ष 2005 में जावेद द्वारा डाली गयी थी।

Q4) इंस्टाग्राम का सीईओ कौन है ?

Ans – इंस्टाग्राम के सीईओ का नाम Adam Mosseri है।

Q5) यूट्यूब का पुराना नाम क्या है?

Ans – यूट्यूब का पुराना ट्यून इन, हुक अप था जिसको बाद में बदलकर यूट्यूब कर दिया गया था।

Q6) यूट्यूब का असली सीईओ कौन है?

Ans – आज के समय में यूट्यूब का असली सीईओ नील मोहन है।

Final Words on यूट्यूब के सीईओ कौन है –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट यूट्यूब के सीईओ कौन है बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।

आज हमने आपके साथ डिटेल में जानकरी साझा की है की यूट्यूब का मालिक और सीईओ कौन है।

हमने आपके साथ यूट्यूब किस देश की कंपनी है उसकी भी जानकारी साझा की है साथ में हमने कुछ यूट्यूब से जुड़े Interesting facts भी साझा किए है।

आशा है की आपको आजकी यूट्यूब की जानकारी से लाभ मिला होगा।  अगर आपको आज कुछ सीखने को मिला है तो हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताए।

Leave a Reply