Youtube Video Ka SEO Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों , आज हम Youtube Video Ka SEO Kaise Kare के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

आज हम आपको बारीकी के साथ बतायंगे की आप कैसे अपनी यूट्यूब वीडियो का seo कर सकते है।

दोस्तों , अगर आप यूट्यूब के ऊपर अपनी वीडियो को रोजाना या हफ्ते में पब्लिश करते है तो आपके सामने एक Concern हमेशा आता है की आपकी वीडियो पर कब से व्यूज आने लग जायँगे।

बहुत सारे लोगो का ऐसा मानना है की आपकी वीडियो पर Views तब आने लगते है जब आपकी एक ना एक वीडियो वायरल हो जाती है।

जब आपकी एक भी वीडियो वायरल हो जाती है उसके बाद आपकी Videos पर Views आने लग जाते है।

परन्तु दोस्तों , वीडियो पर Views बढ़ाने का एक दूसरा पहलू भी है। दूसरा पहलु है Video seo .

अगर आप अपनी वीडियो को अच्छे से Low Competition Keyword के ऊपर ऑप्टिमाइज़ करते है।

तो उसके बाद आपकी वीडियो यूट्यूब के ऊपर रैंक करने लगती है।

जब आपकी वीडियो यूट्यूब पर रैंक करती है तब आपकी वीडियो पर यूट्यूब सर्च के माध्यम से ट्रैफिक आने लगता है।

कहने का मतलब यह है की आपको वीडियो वायरल होने का wait नहीं करना है

आप यूट्यूब सर्च के माध्यम से भी अपनी वीडियो पर व्यूज ला सकते है।

यूट्यूब वीडियो Seo क्या है –

दोस्तों , वीडियो seo का अर्थ यह है की आपको अपनी Niche के अनुसार एक Low Competition Keyword को Find करना है।

आपको उस कीवर्ड को अपनी वीडियो, टाइटल , डिस्क्रिप्शन , Tags और Thumbnail इत्यादि में ऑप्टिमाइज़ करना है।

इससे यूट्यूब Algorithm आपकी वीडियो को उसी कीवर्ड के अनुसार यूट्यूब पर रैंक करवा देगी और आपको वीडियो पर सर्च से views आने लग जायँगे।

वीडियो रैंक करवाने के कुछ अन्य फैक्टर भी है जिसको भी आपको समझना है।

जैसे Video CTR , Watch time , Engagement यह फैक्टर भी वीडियो को रैंक करवाने में एक महत्वपूर्ण रोल अदा करते है।

Also Read – 

Youtube Video SEO कैसे करे –

दोस्तों  हमने यूट्यूब वीडियो के Seo को 4 भागों में विभाजित किया है जिसका Explanation कुछ इस प्रकार से है।

1) Keyword Research –

दोस्तों , वीडियो बनाने से पहले आपको सबसे पहले टॉपिक Decide करना जिसके ऊपर आप वीडियो बनाना चाहते है।

टॉपिक decide करने के बाद आपको उस टॉपिक के लिए कीवर्ड रिसर्च करना है

और एक ऐसा कीवर्ड Find करना है जिसके ऊपर बहुत कम Competition हो।

कीवर्ड के ऊपर कुछ decent Monthly ट्रैफिक भी होना चाहिए।

Low Competition Keyword Find करने से आपको फायदा यह होगा की आपकी वीडियो यूट्यूब पर बहुत जल्दी रैंक करने लग जाती है।

Keyword Finds करने के लिए आप Vidiq और Tubebuddy जैसे प्रीमियम Tools का उपयोग कर सकते है।

यह Tools आपको Free और Paid दोनों में मिल जाते है।

2) Video Optimisation –

दोस्तों , जैसे ही आप अपने कीवर्ड को फाइंड कर ले उसके बाद आपको अपने कीवर्ड को वीडियो में भी ऑप्टिमाइज़ करना है।

यूट्यूब अल्गोरिथम आपकी वीडियो की Voice को भी बहुत अच्छे से समझती है

और उसको भी process करके आपकी वीडियो को रैंक करवाती है।

इसलिए आपको अपनी वीडियो की ऑडियो में अपने Main को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करना है।

ताकि यूट्यूब अल्गोरिथम आपके Keyword को समझ पाए और उसी कीवर्ड के अनुसार आपकी वीडियो को यूट्यूब में रैंक करवा सके।

3) Title, Tags और Description Optimisation –

तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण भाग आता है वीडियो के टाइटल , टैग्स और डिस्क्रिप्शन को ऑप्टिमाइज़ करना है।

आपको अपने कीवर्ड को टाइटल के शुरुवात में ऑप्टिमाइज़ करना है

और साथ में आपको अपने टाइटल को अट्रैक्टिव भी बनाना है ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा क्लिक्स मिल सके।

इसके बाद आपको अपने कीवर्ड को डिस्क्रिप्शन में भी ऑप्टिमाइज़ करना है और डिस्क्रिप्शन में आपको अपने मुख्य कीवर्ड के LSI कीवर्ड्स को लगाना है।

जब आप अपने टाइटल और डिस्क्रिप्शन को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ कर ले।

उसके बाद आपको अपने Tags को भी ऑप्टिमाइज़ करना है और Tags में आपको अपने मुख्य कीवर्ड के अनुसार LSI कीवर्ड्स को ढूंढ कर डालना है।

Tags Find करने के लिए आप Rapidtags वेबसाइट का उपयोग कर सकते है।

दोस्तों अगर आप ऊपर बताए गए तरिके को फॉलो करते है तो आपकी वीडियो का बेसिक seo हो जाता है।

4) यूट्यूब वीडियो थंबनेल ऑप्टिमाइजेशन –

दोस्तों , यूट्यूब वीडियो पर व्यूज लाने के लिए आपको अपने थंबनेल को अच्छे से Optimise करना चाहिए।

आपको अपने थंबनेल पर बेस्ट कलर कॉम्बिनेशन का उपयोग करना चाहिए। यह आपको Category और चैनल थीम पर डिपेंड करता है।

आपका थंबनेल hd होना चाहिए ताकि लोगो यह अट्रैक्टिव लगे। सबसे आखिर में आपको अपनी वीडियो के कीवर्ड्स को भी थंबनेल पर optimise करना चाहिए।

इससे भी आपके व्यूज बढ़ाने में साहयता मिलती है।

Video SEO के कुछ अन्य महत्वपूर्ण बिंदु –

दोस्तों , यूट्यूब अल्गोरिथम कुछ अन्य बिंदु को भी ध्यान में रखती है उसके बाद ही आपकी वीडियो को रैंक करवाती है।

पहला बिंदु आता है CTR , आपको अपनी वीडियो के CTR को अच्छा बनाकर रखना है।

अगर आपकी वीडियो का ctr खराब रहता है तो यूट्यूब आपकी वीडियो को reach और रैंक नहीं देता है।

CTR को मेन्टेन करने के लिए आपको थंबनेल और टाइटल को अट्रैक्टिव बनाना होता है।

दूसरा बिंदु आता है Watch time , अगर आपकी वीडियो पर retention भी नहीं आता है तब भी यूट्यूब आपकी वीडियो को रैंक नहीं करवाता है।

Watch time बढ़ाने के लिए आपको अपनी वीडियो को रुचिपूर्ण बनाना चाहिए ताकि Viewer वीडियो को बीच में छोड़े नहीं है।

दूसरा बिंदु आता है Engagement , अगर आपकी वीडियो में अच्छी engagement नहीं है तब भी आपकी वीडियो ज्यादा समय तक नहीं चलती है।

engagement बढ़ाने के लिए आप Viewers से लाइक और कमैंट्स के लिए कह सकते है।

वीडियो seo से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और जवाब –

Q1) क्या आप यूट्यूब पर SEO कर सकते हैं?

Ans – जी हां , आप यूट्यूब पर SEO कर सकते है और इसको सीखने के लिए आप हमारी ऊपर की पोस्ट को अच्छे से Read करे।

Q2) अपने यूट्यूब चैनल को सर्च लिस्ट में कैसे लाएं?

Ans – दोस्तों , आप Low Competition Keyword को Find करके उसको अपनी वीडियो , टाइटल , टैग्स  और डिस्क्रिप्शन में ऑप्टिमाइज़ करके सर्च लिस्ट में ला सकते है।

Q3) कीवर्ड का मतलब क्या होता है?

Ans – कीवर्ड का अर्थ होता है ऐसा शब्द जिसको लोग सर्च इंजन पर बार बार खोजते है जैसे – यूट्यूब अगर इसको सर्च इंजन पर बार बार खोजा जायगा तो यह कीवर्ड कहलायगा।

Q4) Youtube का SEO करने से क्या होता है?

Ans – youtube का seo करने से आपकी video youtube पर rank करती है।

Final words on Youtube Video Ka SEO Kaise Kare –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Youtube Video Ka SEO Kaise Kare बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।

आज हमने आपके साथ बहुत सारे महत्वपूर्ण तथ्य Share किए है जो आपकी वीडियो को सर्च रिजल्ट में ऑप्टिमाइज़ करने में मदद करेंगे।

आप इन पॉइंट्स को अच्छे से समझकर ऑप्टिमाइज़ कर सकते है।

अगर आप अपनी सभी वीडियो को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करते है।

तो आपकी वीडियो पर व्यूज आने लग जायँगे और आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ने लग जायँगे।

आशा करते है आपको आजकी पोस्ट बहुत ज्यादा ज्ञानवर्धक लगी होगी।

Leave a Reply