YouTube में Community Tab क्या है Hindi में जानकारी

नमस्कार दोस्तों, आपका Indoblogging के ऊपर स्वागत है। आज में आपको YouTube में Community Tab क्या है के बारे में जानकारी दूंगा।

दोस्तों , यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है और यूट्यूब आज के समय में सबसे ज्यादा देखे जाना वाला प्लेटफार्म है।

Youtube आज के समय का सबसे Popular Platform इसी वजह से है क्योकि इसके अंदर आपको सभी Query का उत्तर मिल जाता है।

आज कल के युवा और बच्चे Youtube के ऊपर वीडियो बनाकर famous हो रहे है और साथ में Money भी Earn कर रहे है।

Youtube की सबसे बहतरीन बात यह है की आपको यहाँ पर Milestone कम्पलीट करने पर Reward मिलता है।

जैसे 100 सब्सक्राइबर पुरे करने पर आपको Custom Url बनाने का ऑप्शन मिल जाता है और 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का आंकड़ा पूरा करने पर आप monetization के लिए अप्लाई कर सकते हो।

1 lakh Subscriber करने पर आपको Silver Play button दिया जाता है।

इसी प्रकार आपको बहुत सारे Rewards और achievement दिए जाते है।

Friends, इसके आलावा आपको 0 सब्सक्राइबर पर कम्युनिटी Tab का ऑप्शन दिया जाता है।

इस ऑप्शन के माध्यम से आप अपनी वीडियो को प्रमोट कर सकते हो और अपने Fans को अपनी लाइफ हो रहे events के बारे में बता सकते हो।

चलिए अब हम कम्युनिटी टैब के बारे में विस्तार से जान लेते है।

YouTube Community Tab क्या है –

दोस्तों, Community Tab Youtube का फीचर है जिसके अंदर आप पोस्ट कर सकते है।

यह पोस्ट Facebook और इंस्टाग्राम के जैसी ही होती है।

कम्युनिटी टैब की सबसे खास बात यह है , आपकी पोस्ट आपके सब्सक्राइबर के साथ उन लोगो तक reach करती है जो लोग आपकी वीडियो तो देखते है पर सब्सक्राइब नहीं करते है।

दोस्तों , आप इस फीचर के माध्यम से अपनी पुरानी और नई दोनों वीडियो को प्रमोट कर सकते है।

आपको अगर अपनी वीडियो या New plans से संबंधित Fans को aware करना है तो आप कम्युनिटी टैब के माध्यम से कर सकते है।

कम्युनिटी टैब के अंदर आपको वीडियो , image और poll का Feature मिलता है जिससे आप अपनी ऑडियंस के बारे में जान सकते है और अपनी Future वीडियो का idea भी ले सकते है।

कम्युनिटी टैब कब मिलता है –

दोस्तों , अब हम जानेंगे की यूट्यूब पर आपको कम्युनिटी Tab कब मिलता है।

Friends, Community Tab का ऑप्शन आपको 0 Subscriber का आकड़ा पूरा करने के बाद मिलता है।

आप यह Feature खुद से Enable नहीं कर सकते है। यह यूट्यूब खुद इनेबल करता है।

अगर आपका तब भी यह फीचर Enable नहीं हो तो आप अपने चैनल के feedback में जाकर youtube को community tab open नहीं हुआ है के बारे सूचित कर सकते है।

यूट्यूब आपका कम्युनिटी टैब जल्द ही ओपन कर देगा।

परन्तु दोस्तों , ध्यान रहे आपको feedback 8 दिनों के बाद ही सबमिट करना है।

Youtube Community Tab New Rule –

दोस्तों , Youtube ने हालही में अपना एक New Update निकाला है।

जिसके अनुसार आप जैसे ही यूट्यूब पर चैनल बनायंगे वैसे ही 2 से 3 दिनों में आपका कम्युनिटी टैब इनेबल हो जायगा।

यह Update छोटे Youtube Creator को उनके चैनल ग्रो करने में बहुत हेल्प करेगा।

यह अपडेट ट्विटर पर Youtube Creator Account पर बताया गया है।

अगर हम पहले की बात करे तो क्रिएटर को 1000 Subscriber पुरे करने होते थे तब उसके बाद उसको community Tab का option दिया जाता था।

Laptop से Community Tab से post कैसे करे –

Friends, अब में आपको बताऊंगा की आप अपने कंप्यूटर से Community पोस्ट कैसे कर सकते है।

सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप में Youtube को open करना है और Youtube Studio में चले जाना है।

Youtube Studio के Right Side के Top में आपको कम्युनिटी पोस्ट का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको यह ओपन करना है। अब आपको यहाँ पर 3 प्रकार से पोस्ट करने का option दिखाई देगा।

1 ) Images से पोस्ट करे –

दोस्तों, आप अगर अपने fans के साथ images शेयर करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपनी image के लिए एक अच्छा सा पोस्ट लिखना है।

उसके बाद आप इमेज के option के ऊपर क्लिक करे और अपने कंप्यूटर या फ़ोन से image को choose करना है।

इसके बाद आपको अपनी visibility को public select करना है और पोस्ट के ऊपर क्लिक कर देना है।

आपकी पोस्ट आपके fans के बीच में शेयर हो जायगी।

2 ) Poll से पोस्ट करे –

दोस्तों , अगर आप Poll Create करना चाहते है तो poll के ऊपर create करे, उसके बाद आपके सामने 2 options आ जायँगे।

Extra option add करने के लिए आप Add another option पर क्लिक करे।

अब आपको अपने poll के लिए question लिखना है और option write करने है।

फाइनली आपको पोस्ट के ऊपर क्लिक कर देना है।

3 ) Video से पोस्ट करे –

दोस्तों , अगर आप अपनी पोस्ट में वीडियो add करना चाहते है तो पहले आप अपनी वीडियो के लिए कैप्शन लिखे।

इसके बाद आपको वीडियो के ऊपर क्लिक करना है और यहाँ से अपनी वीडियो को choose करना है।

आप अपनी वीडियो को Youtube Search और Url के माध्यम से Choose कर सकते है।

Finally आपको पोस्ट के ऊपर क्लिक कर देना है।

दोस्तों , कम्युनिटी पोस्ट के अंदर आपको schedule का ऑप्शन भी मिलता है जिसके माध्यम से आप अपनी पोस्ट को future के लिए schedule भी कर सकते है।

मोबाइल से Community Post कैसे करे –

दोस्तों, मोबाइल से कम्युनिटी पोस्ट करने के लिए आपको अपने फ़ोन में Youtube App को Open करना है।

अब आपको अपनी प्रोफाइल के ऊपर क्लिक करके Your चैनल को open कर लेना है।

Your Channel के अंदर आपको Community Post का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

अब आपको यहाँ पर पोस्ट लिखने का ऑप्शन दिखाई देगा। आप यहाँ पर images , poll और वीडियो का उपयोग करके पोस्ट create कर सकते है।

कम्युनिटी टैब में पोस्ट Schedule कैसे करे –

दोस्तों , यूट्यूब आपको एक बहुत ही ज्यादा अमेजिंग फीचर देता है जिसकी मदद से आप पोस्ट अभी Create कर सकते है और उसको पोस्ट बाद में कर सकते है।

इस फीचर का नाम है Schedule . कम्युनिटी टैब में आपको Schedule का फीचर मिलता है जिसकी मदद से आप पोस्ट Present में Create कर ले।

इसके बाद आपको उसकी Date और Time Future में Set करनी है। जैसे ही आपकी schedule date आएगी , आपका पोस्ट अपने आप पब्लिश हो जायगा।

Youtube Community Tab के फायदे –

1) दोस्तों, Community Tab के माध्यम से आप अपनी पुरानी और new वीडियो को प्रमोट कर सकते है।

2 ) Community Tab से आप अपनी Audience से engagement बढ़ा सकते है।

3 ) इसके माध्यम से आप अपनी ऑडियंस से new वीडियो का idea ले सकते है।

4 ) यह एक बहुत ही पावरफुल तरीका है जिससे आप अपनी ऑडियंस के विचार पता कर सकते और अपनी वीडियो को इम्प्रूव कर सकते है।

5 ) Community Tab से आप अपने अन्य youtube Channel, Video , Blog और post को प्रमोट कर सकते है।

6) यूट्यूब कम्युनिटी टैब के माध्यम से आप अपने विचार ऑडियंस के आगे शेयर कर सकते है।

7) Community Post के माध्यम आपकी वीडियो उन लोगो तक पोहच जाती है जिनके पास आपकी वीडियो के नोटिफिकेशन नहीं गए है।

Community Tab का Analytics कैसे देखे –

दोस्तों , आप कम्युनिटी टैब पर रेगुलर पोस्ट करते है परन्तु आपको यह नहीं पता चलता है की आपकी कोनसी पोस्ट ने अच्छा Performance किया है।

में आपको Step by Step Guide देने वाला हूँ जिससे आप पता कर पायंगे की आपकी कोनसी पोस्ट Best परफॉर्म कर रही है।

1) सबसे पहले आपको अपना यूट्यूब चैनल Open करना है और यूट्यूब स्टूडियो को ओपन कर लेना है।

2 ) यूट्यूब स्टूडियो में आपको Analytic के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

3 ) एनालिटिक्स में आपको Engagement के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4 ) यहाँ पर आपको बॉटम में टॉप पोस्ट का ऑप्शन दिखाई देगा।

5 ) यहाँ पर आप Image , Text , Poll और वीडियो के पोस्ट का डाटा देख सकते है।

क्या हमे Community Tab का उपयोग करना चाहिए –

जी हां , आपको कम्युनिटी टैब का उपयोग करना चाहिए। इसके माध्यम से आप अपनी ऑडियंस के साथ Engage रह सकते है।

Community tab आपको आपकी Audience के साथ जुड़ने में व आपकी ऑडियंस के विचार को समझने में मदद करता है।

जिससे आपके चैनल की Growth काफी तेजी से होती है।

Final words on YouTube में Community Tab क्या है

दोस्तों , मुझे आशा है आपको आज की पोस्ट YouTube में Community Tab क्या है बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज मैंने आपको Community Tab Feature के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है।

मैंने आपको यह भी बताया है आप किस प्रकार कम्युनिटी tab का उपयोग कर सकते है।

आपको कम्युनिटी tab use क्यों करना चाहिए और इसको उपयोग करने से आपके चैनल को क्या फायदा होगा सभी जानकारी दी।

आशा है आपको आज कुछ नया सीखने को मिला होगा।

YouTube Community Tab से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) How do you get a community tab on YouTube?

Ans – दोस्तों , Community Tab Enable करने के लिए आपको अपने चैनल पर 500 subscriber पुरे करने होँगे।

Q2) What is the use of the community tab in YouTube?

Ans – कम्युनिटी टैब के माध्यम से आप अपने user के साथ Engagement बढ़ा सकते है और आप अपनी पुरानी और नई वीडियो को  प्रमोट कर सकते है।

Q3) What happens when you get 1000 subscribers on YouTube?

Ans – दोस्तों , जब आपके चैनल के ऊपर 1000 सब्सक्राइबर पुरे हो जाते है तब आपको कम्युनिटी tab का ऑप्शन मिलता है और 4000 घंटे पुरे होने पर आप monetization के लिए अप्लाई कर सकते है।

Q4) क्या हम Community Tab में Images और Gif Image शेयर कर सकते है ?

Ans – जी हाँ , आप कम्युनिटी टैब के माध्यम से Images और Gif को अपनी ऑडियंस तक शेयर कर सकते है।

Q5) यूट्यूब पर कम्युनिटी टैब कैसे इनेबल करें?

Ans – दोस्तों , यूट्यूब के नए नियम के अनुसार जैसे ही आप चैनल बनायंगे वैसे ही आपका कम्युनिटी टैब चालु हो जाता है।

Q6) यूट्यूब पर कम्युनिटी कब मिलती है?

Ans – यूट्यूब के नए नियम के अनुसार अगर आपके पास चैनल है तो आपको पहले दिन ही कम्युनिटी टैब मिल जायगा।

      Also, Read –

Leave a Reply