Android Phone में Chrome Extension कैसे Use करे

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे हिंदी ब्लॉग के ऊपर हार्दिक स्वागत है आज में आपको Android Phone में Chrome Extension कैसे Use करे के बारे में जानकारी दूंगा।

दोस्तों , क्रोम एक्सटेशन एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होता है जो आपके Browsing Experience को सहज और आसान बनाने में काफी मदद करता है।

आप क्रोम एक्सटेंशन को डेस्कटॉप और मोबाइल फ़ोन दोनों में उपयोग कर सकते है।

परन्तु ज्यादातर लोगो को इस बात का नहीं पता है की वह क्रोम एक्सेटेंशन को मोबाइल फ़ोन में भी उपयोग कर सकते है।

हां यह बात सत्य है की Extension को इनस्टॉल और उपयोग करना डेस्कटॉप में  काफी आसान है।

आप डेस्कटॉप में केवल कुछ क्लिक्स से ही क्रोम एक्सटेंशन को इनस्टॉल कर सकते है और इसका उपयोग कर सकते है।

मोबाइल फ़ोन में आपको थोड़ी बहुत सेटिंग्स करनी होगी उसके बाद ही आप क्रोम Extension का उपयोग कर सकते है।

परन्तु आपको इस बात की बिलकुल भी Tension नहीं लेनी है क्योकि इस लेख के अंदर आपको Step by Step Guide मिलेगी जिसके माध्यम से आप मोबाइल फ़ोन में Chrome Extension के फीचर का उपयोग कर पायंगे।

चलिए अब हम ज्यादा समय नहीं गवाते हुए आज की पोस्ट शुरू करते है।

Chrome Extension क्या है –

क्रोम एक्सटेंशन एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो HTML , CSS और JAVA Program से बनाया जाता है ।

इनका मुख्य काम ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस को सहज बनाना होता है। यह आपको एडवांस ब्राउज़िंग फीचर का उपयोग करने में भी मदद करता है।

दोस्तों , Chrome Extension का उपयोग करने के लिए आपको पहले इनको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में ब्राउज़र के अंदर इनस्टॉल करना होता है।

आप इनको Google Web Store के माध्यम से Install कर सकते है।

Google web Store पर आपको लाख और इससे भी ज्यादा एक्सटेशन मिल जाती है जिनका आप इनस्टॉल कर सकते है।

इनस्टॉल करने के बाद आप इनको इस्तेमाल कर सकते है।

Also Read – 

Android में क्रोम एक्सटेंशन इनस्टॉल कैसे करे –

दोस्तों, Chrome Extension को Android में Use करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल Playstore को ओपन करना है।

1 ) प्लेस्टोर में आपको टाइप करना है Yandex Browser , जैसे ही आपके सामने यह ब्राउज़र आ जाए आपको इसको इनस्टॉल कर लेना है।

2 ) ब्राउज़र को इनस्टॉल करने के बाद आपको इसके होमपेज पर जाना है और सर्च में टाइप करना है Chrome Web Store .

3 ) अब आपके सामने Chrome Web Store को ऑफिसियल वेबसाइट आ जायगी, आपको इसको ओपन करना है।

4 ) अब आपको अपने Browser को डेस्कटॉप मोड में करना है ताकि आप इसका उपयोग आसानी से कर पाए।

5 ) जैसे ही आपका क्रोम वेब स्टोर का पेज ओपन हो जायगा यहाँ पर आपके सामने बहुत सारी एक्सटेंशन आ जायगी।

6 ) आपको किसी भी एक Extension पर क्लिक कर देना है जिसको आप उपयोग करना चाहते है।

7 ) अब आपके सामने New Page आ जायगा यहाँ पर आपको Add To Chrome का ऑप्शन दिखाई देगा।

8 ) अब आपको Add के ऊपर क्लिक करना है आपकी Extension इनस्टॉल होने लग जायगी।

Extension इनस्टॉल करने के बाद इसको Use कैसे करे –

दोस्तों , जैसे ही आपकी extension इनस्टॉल हो जायगी उसके बाद इसको Use करने के लिए सबसे पहले आपको बॉटम में 3 डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

यहाँ पर आपको एक्सटेंशन का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

अब आपके सामने New Page आएगा यहाँ पर आपको इनस्टॉल  Extension दिखाई देगी।

आपको इस एक्सेटेंशन पर क्लिक करना है और आपकी Extension यहाँ पर Activate हो जायगी।

जैसे ही यह Activate होगी उसके बाद आप इसको अपने ब्राउज़र में Use कर सकते है।

Android में Grammarly की Extension इनस्टॉल कैसे करे –

दोस्तों, एंड्राइड फ़ोन Grammarly की एक्सटेंशन को Use करने के लिए आपको सबसे पहले Yandex App को इनस्टॉल करना है।

अब आपको यांडेक्स में सर्च में टाइप करना है क्रोम वेब स्टोर। आपके सामने Main वेबसाइट आ जायगी।

आपको इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है। ओपन करने के बाद आपको Left Side में सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको सर्च में Grammarly टाइप करके सर्च करना है। आपके सामने Grammarly की Extension आ जायगी।

यहाँ पर आपको Add To Chrome का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करके इसको इनस्टॉल कर लेना है।

इनस्टॉल करने के बाद आपको इसको Activate कर लेना है। जैसे ही आप इसको Activate करेंगे उसके बाद आप इसको अपने फ़ोन में यूज़ कर सकते है।

Android में क्रोम एक्सटेंशन Use कैसे करे –

दोस्तों , Yandex में Extension को इनस्टॉल व Activate करने के बाद आप इसको Automatic तरिके से उपयोग कर सकते है।

जैसे – Suppose करो आपने Grammarly की एक्सेंटशन को इनस्टॉल और Activate किया है।

अब इसको उपयोग करने के लिए आपको ब्राउज़र में Translate को ओपन करना है और कुछ Text को लिखना है।

आपके टेक्स्ट में जो भी गलती होगी Grammarly उसको Automatically हाईलाइट कर देगी।

इन गलती को Fix करने के लिए आपको ऑप्शन भी दिए जायँगे जिसके ऊपर क्लिक करके आप अपनी गलती को फिक्स कर सकते है।

Android में Chrome Extension डिलीट कैसे करे –

दोस्तों , अगर आप अपने फोन एक्सटेंशन को डिलीट करना चाहते है तो उस Case में आपको यांडेक्स को ओपन करना है।

होमपेज में आपको Bottom में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा ,इसके ऊपर आपको क्लिक करना है।

अब आपके सामने एक New Page आएगा यहाँ पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।

आपको यहाँ पर Extension के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप इसके ऊपर क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज आएगा।

यहाँ पर आपको More Extension का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

अब आपके सामने आपकी सारी इनस्टॉल एक्सेटेंशन आ जायगी। अब आपको जिस भी एक्सेटेंशन को डिलीट करना है उसको सेलेक्ट कर लेना है।

जैसे हम Grammarly को डिलीट करना चाहते है।  Grammarly के नीचे आपको Detail का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक करना है अब आपको यहाँ पर डिलीट का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको डिलीट के ऊपर क्लिक करना है। अब आपके सामने Confirm Delete का ऑप्शन आएगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक करके एक्सेटेंशन को डिलीट कर देना है।

Chrome Extension के फायदे –

1 ) यह आपकी ब्राउज़िंग Experience को सहज बनाने में मदद करता है।

2 ) इसके माध्यम से आप एडवांस एप्प को बिना ओपन किये use कर सकते है।

3 ) Chrome एक्सेटेंशन आपके कार्य को आसान बनाने में मदद करता है।

4 ) यह Ad फ्री होता है जिसके आपको इसको Use करने में परेशानी नहीं होती है।

5 ) इसके अंदर डाटा Encrypted रहता है जिसकी वजह से आपका डाटा सुरक्षित रहता है।

गूगल क्रोम एक्सटेंशन से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) कंप्यूटर में Chrome एक्सटेंशन कैसे इनस्टॉल करे ?

Ans – कंप्यूटर में Extension को इनस्टॉल करने के लिए आपको सबसे क्रोम वेब स्टोर को ओपन करना उसके बाद आपको जिस भी एक्सेटेंशन को इनस्टॉल करना उसको Add To Chrome कर देना है।

Q2) Chrome के फाउंडर का क्या नाम है ?

Ans – Larry Page and Sergey Brin ने मिलकर क्रोम का निर्माण किया था।

Q3) गूगल क्रोम को कब बनाया गया था ?

Ans – गूगल क्रोम को 2 सितम्बर 2008 को Create किया गया था।

Q4) क्या हम मोबाइल में Vidiq की एक्सटेंशन उपयोग कर सकते है ?

Ans – जी हां , आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके vidiq की एक्सटेंशन को फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है।

Q5) क्या मैं Android पर क्रोम एक्सटेंशन का उपयोग कर सकता हूं?

Ans – जी हां , आपको बहुत सारे Browsers मिल जाते है जिसके माध्यम से आप क्रोम एक्सटेंशन को use कर सकते है।

Q6) क्या मैं मोबाइल में क्रोम एक्सटेंशन जोड़ सकता हूं?

Ans – इंटरनेट पर आपको बहुत सारे ब्राउज़र मिल जाते है जिनके माध्यम से आप क्रोम एक्सटेंशन को जोड़ सकते है।

Q7) एंड्राइड मोबाइल में क्रोम में एक्सटेंशन कैसे जोड़ें?

Ans – क्रोम एक्सटेंशन केवल वेब ब्राउज़र के लिए उपलब्ध है।

Android Phone में Chrome Extension कैसे Use करे से आपने क्या सीखा –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजका आर्टिकल Android Phone में Chrome Extension कैसे Use करे आपको बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।

आज हमने इंटरनेट के बारे में एक नया ज्ञान प्राप्त करने की कोशिश की है जिसके माध्यम से आप अपने ब्राउज़र के एक्सपीरियंस को अच्छा बना पायंगे।

क्रोम एक्सटेंशन आपके बहुत सारे काम जैसे कीवर्ड टूल्स का उपयोग , Ai Tool का उपयोग या बहुत सारी Apps के उपयोग को Use करना आसन बनाता है।

जिसके माध्यम से आपका इंटरनेट के ऊपर काम करना काफी आसान और सहज हो जाता है।

आशा है आपको आजकी पोस्ट अत्यधिक पसंद आयी होगी।

Leave a Reply