Instagram Par Tag Kaise Karte Hain

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको Instagram Par Tag Kaise Karte Hain के बारे में जानकारी देंगे।

दोस्तों , इंस्टाग्राम आज के समय का सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया की वेबसाइट है।

आप इंस्टाग्राम के ऊपर अपना खाता बनाकर अपने फोटो , वीडियो , टेक्स्ट इत्यादि को Publicly शेयर कर सकते है।

अगर आपके फोटो और वीडियो लोगो को पसंद आते है तो वह आपको इंस्टाग्राम के ऊपर फॉलो भी करते है।

इससे आपके इंस्टाग्राम के ऊपर फोल्लोवेर्स भी बढ़ने लगते है।

दोस्तों , अगर आपके इंस्टाग्राम के ऊपर Friends भी मौजूद है और आप उनके साथ अपनी फोटो और वीडियो को सीधे तोर पर शेयर करना चाहते है।

तो इंस्टाग्राम आपको यह फीचर भी उपलब्ध करवाता है।

इंस्टाग्राम के ऊपर आपको टैग का ऑप्शन मिलता है।

इस ऑप्शन के माध्यम से आप अपने दोस्तों को टैग करके अपनी फोटो को वीडियो को शेयर कर सकते है।

जब आप अपने फ्रेंड्स को इंस्टाग्राम के ऊपर टैग करते है तब आपकी पोस्ट आपके दोस्त के साथ साथ उनके फोल्लोवेर्स को भी दिखाई देती है।

अगर आपके फ्रेंड्स के फोल्लोवेर्स को आपकी पोस्ट अच्छी लगती है तो वह भी आपको फॉलो करते है

जिससे आपके फोल्लोवेर्स बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है।

चलिए अब हम आजकी पोस्ट शुरू करते है।

इंस्टाग्राम पर टैग करने से क्या होता है –

दोस्तों , इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को टैग करना एक बहुत ही Common Feature है।

आप अपने दोस्तों , सहपाठी या किसी भी जानने वाले को कुछ ही सेकण्ड्स में टैग कर सकते है।

टैग करने से आपको यह Benefit होता है की आपकी पोस्ट जो आपने अपने फ्रेंड को Tag की है।

वह आपके दोस्तों को डायरेक्ट दिखाई देने लगती है।

फोटो और वीडियो आपके दोस्त के साथ साथ आपके दोस्तों के फोल्लोवेर्स को भी दिखाई देती है।

अगर आप अपनी कोई बात या वीडियो को अपने दोस्त को दिखाना चाहते है तो वह आप मेंशन के माध्यम से कर सकते है।

Also Read – 

इंस्टाग्राम पर टैग कैसे करे –

दोस्तों , अब में आपको Step By Step Guide दूंगा जिसके माध्यम से आप किसी को भी इंस्टाग्राम पर Tag कर सकते है।

1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम एप्प को ओपन कर लेना है।

2 ) App Open करने के बाद आपको इंस्टाग्राम में अपनी पोस्ट को अपलोड करना है जिसको आप मेंशन करना चाहते है।

3 ) पोस्ट अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको टॉप में जाना है यहाँ पर आपको + का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

4 ) अब आपके सामने एक नया पेज आएगा यहां पर आपको अपनी इमेज या वीडियो को सेलेक्ट करना जिसको आप पोस्ट करना चाहते है।

5 ) अब आपको Next के ऊपर क्लिक करना है , अब आपके सामने Caption लिखने का ऑप्शन आएगा।

6 ) यहाँ पर आपको अपनी पोस्ट के लिए कैप्शन लिखना और हैशटैग्स को भी लगा देना है।

7 ) Caption के नीचे आपको Tag People का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

8 ) अब आपके सामने एक नया पेज आएगा यहाँ पर आपको Add Tag लिखा दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

9 ) अब आपके सामने Search Box का ऑप्शन आएगा। यहां पर आपको उस व्यक्ति का नाम टाइप करना है जिसको आप टैग करना चाहते है।

10 ) अब आपके सामने उस व्यक्ति की प्रोफाइल आ जायगी , आपको सिम्पली उसके ऊपर क्लिक करना है और फाइनली done पर क्लिक करना है।

फाइनली आपने अपने Friend को Add कर दिया है अब आपको अपनी फोटो को पब्लिक कर देना है।

कंप्यूटर से इंस्टाग्राम पर टैग कैसे करे –

दोस्तों , अब में आपको कंप्यूटर से आप किसी भी व्यक्ति को इंस्टग्राम पर टैग कैसे कर सकते है उसके बारे में जानकारी दूंगा।

दोस्तों , कंप्यूटर से किसी भी व्यक्ति को टैग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन करना है।

लॉगिन करने के बाद आपको अपनी पोस्ट को अपलोड कर लेना है जिसको आप शेयर करना चाहते है।

अब आपके सामने Caption का ऑप्शन आएगा। यहाँ पर आपको @ लगाकर उस व्यक्ति की id को टाइप करना है जिसको आप मेंशन करना चाहते है।

अब आपके सामने अकाउंट आ जायगा आपको उसको सेलेक्ट कर लेना है फाइनली आपको पोस्ट पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार से आप किसी भी व्यक्ति को इंस्टाग्राम पर मेंशन या टैग कर सकते है।

इंस्टाग्राम स्टोरी में मेंशन कैसे करते है –

दोस्तों , Story में अपने दोस्तों को मेंशन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम एप्प को ओपन कर लेना है।

होमपेज में आपको Your Story का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

अब आपको वह इमेज या वीडियो सेलेक्ट करनी है जिसको आप स्टोरी पर लगाना चाहते है।

अब आपको टॉप में इमोजी का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

अब आपके सामने एक नया पेज आएगा , यहाँ पर आपको @Mention का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक करके अपने दोस्तों या जिसको भी आप मेंशन करना चाहते है उसकी id को आपको टाइप करना है।

फाइनली आपको अपनी स्टोरी को पब्लिश कर देना है आपकी स्टोरी में आपका दोस्त मेंशन हो जायगा।

इंस्टाग्राम से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) टैग का मतलब क्या होता है?

Ans – टैग का अर्थ है अपनी फोटो या वीडियो के अंदर किसी अन्य व्यक्ति को जोड़ना।

Q2) इंस्टाग्राम पर मेंशन करने से क्या होता है?

Ans – इंस्टाग्राम पर मेंशन करने से आप अपनी फोटो और वीडियो को अधिक लोगो तक शेयर कर पाते है।

Q3) इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?

Ans – दोस्तों , आप Consistency और High Quality की पोस्ट और रील्स को शेयर करके अपने Instagram फोल्लोवेर्स को बढ़ा सकते है।

Q4) आप किसी को कैसे टैग करते हैं?

Ans – आप व्यक्ति की यूजर id को मेंशन करके उसको टैग कर सकते है।

Q5) क्या मुझे इंस्टाग्राम पर ब्रांड्स को टैग करना चाहिए?

Ans – अगर आपका Niche Base खाता है तो आपको ब्रांड को टैग करना चाहिए ताकि आपको स्पॉन्सरशिप मिल सके।

Q6) इंस्टाग्राम पर किसी को टैग करने का क्या मतलब है?

Ans – टैग का अर्थ यह है आप किसी भी व्यक्ति के पास बात सीधा पोहचाना चाहते है।

Final Words on Instagram Par Tag Kaise Karte Hain –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट Instagram Par Tag Kaise Karte Hain बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपको बहुत सारे तरिके बताए है जिसके माध्यम से आप इंस्टाग्राम के ऊपर किसी भी व्यक्ति को आसानी से टैग कर सकते है।

टैग करने से आपकी पोस्ट , फोटो को videos को रीच मिलती है जिसकी वजह से आपकी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Exposure मिलता है।

ज्यादा एक्सपोज़र का अर्थ है फोल्लोवेर्स में बढ़ोतरी। आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Leave a Reply