नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ Whatsapp Me Delete Message Kaise Dekhe के बारे में जानकारी साझा करने वाले है।
दोस्तों , यह बात तो सभी को पता है whatsapp भारतवर्ष और संसार में सबसे ज्यादा चैट करने के लिए यूज़ किए जाने वाला मैसेंजर है।
Whatsapp पर आप पर्सनल और बिज़नेस दोनों तरिके की बाते कर सकते है।
बहुत सारि कंपनी Whatsapp Group का उपयोग कंपनी के कार्यो के लिए करती है।
whatsapp लगातार अपने इंटरफ़ेस में बदलाव करता रहता है और नए नए फीचर को अपने इंटरफ़ेस में जोड़ता रहता है।
जिससे Whatsapp को Use करना और भी ज्यादा आसान और Convenient हो गया है।
दोस्तों , कई बार ऐसा होता होगा की कोई व्यक्ति आपके पास मैसेज भेजता है और किसी कारणवश उसको मैसेज डिलीट करना पड़ जाता है।
जब आप मैसेज को खोलते है तो आपको वह मैसेज दिखाई नहीं देता है क्योकि मैसेज Already डिलीट हो चुका है।
अब हम कैसे उस मैसेज को दोबारा Read करे ये बात आपके मन में आयी तो होगी ही।
Read करना है तो पोस्ट को लास्ट तक पढ़ लो हम आपके साथ कुछ मस्त मस्त तरिके शेयर करने वाले है जिससे आप deleted मैसेज कुछ सेकण्ड्स में पढ़ पायंगे।
Whatsapp में डिलीट मैसेज कैसे देखे –
दोस्तों , में आपके साथ कुछ बेस्ट तरिके शेयर करने वाला हूँ जिससे आप whatsapp में डिलीट हुए मैसेज को देख सकते है।
Also Read –
- ट्विटर से पैसे कैसे कमाए
- व्हाट्सएप म्यूट कैसे करें सीखे हिंदी में
- Twitter Kis Desh Ki Company Hai
- इंस्टाग्राम स्टोरी व्यूज कैसे बढ़ाए हिंदी में
- anchoring script for school assembly in hindi
1) Whatsapp डिलीट मैसेज को एप्प से देखे –
हम आपके साथ एक एप्प शेयर करने वाले है यह एप्प आपके नोटिफिकेशन के मैसेज को सेव करके रखता है।
अगर कोई व्यक्ति मैसेज डिलीट कर भी तभी आप deleted मैसेज को देख सकते है।
1 ) सबसे पहले आपको Playstore में जाके Notisave एप्प को इनस्टॉल कर लेना है।
2 ) अब आपको एप्प को ओपन करना है। ओपन करते ही आपको यहां पर Notification Access का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसको allow कर देना है।
3 ) अब आपको यहाँ उन एप्प को सेलेक्ट करना है जिसके नोटिफिकेशन आप save करना चाहते है। जैसे हम यहाँ पर Whatsapp को सेलेक्ट कर लेते है।
4 ) अब आपके whatsapp पर जितने भी मैसेज आयंगे सभी यहाँ पर सेव हो जायँगे।
आप इन मैसेज को कभी भी देख सकते है।
अगर कोई व्यक्ति whatsapp पर मैसेज को Delete For Everyone भी करता है उस मैसेज को भी आप इस एप्प के माध्यम से देख सकते है।
2) Delete Whatsapp Message कैसे देखे ( तरीका 2 ) –
दोस्तों , अगले तरिके में आपको अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर एक ऑप्शन को enable करना है।
उसके बाद भले ही कोई व्यक्ति मैसेज को डिलीट कर दे उसके बाद भी आप उस मैसेज को पढ़ सकते है।
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की सेटिंग में जाना है और सेटिंग्स को ओपन कर लेना है।
2 ) सेटिंग में आपको Notification And Status Bar का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसको ओपन कर लेना है।
3 ) यहाँ पर आपको More Settings के ऑप्शन को फाइंड करके ओपन कर लेना है।
4 ) अब आपको यहाँ पर Notification History के Option को ढूढ़ कर उसको Enable कर देना है।
अब जब भी आपके whatsapp पर कोई मैसेज आएगा वह यहाँ पर सेव हो जायगा।
चाहे व्यक्ति उसको डिलीट क्यों नहीं कर दे।
याद रहे आपके whatsapp का Notification ऑन होना चाहिए तभी यह फीचर कार्य करता है।
3) बिना Application के Whatsapp डिलीट मैसेज देखे –
अब हम आपके साथ तीसरा तरीका शेयर करने वाले है जो literally साधारण है।
और इसके अंदर आपको किसी एप्प की जरूरत नहीं पड़ती है।
1 ) सबसे पहले आपको अपने Whatsapp को Uninstall करना है।
2 ) अब आपको दुबारा अपने Whatsapp को इनस्टॉल कर लेना है।
3 ) जैसे ही आप व्हाट्सएप्प को इनस्टॉल करते है आपके सामने chat backup “Restore” का option आ जाता है। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
4 ) बैकअप से आपको सात दिनों का Backup मिल जाता है जहाँ से आप अपने deleted मैसेज को देख सकते है।
Whatsapp मैसेज को एक्सपोर्ट कैसे करे –
दोस्तों , अगर आप अपनी पूरी चैट को एक्सपोर्ट करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने whatsapp को जीमेल से जोड़ना है।
अब आपको whatsapp के होमपेज पर जाना है। यहाँ पर आपको उस चैट को ओपन करना है जिसको आप एक्सपोर्ट करना चाहते है।
टॉप में आपको 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा , क्लिक करे। अब आपको More के ऊपर क्लिक करना है।
आपको Export Chat का ऑप्शन दिखाई देगा। इसके ऊपर क्लिक करके आपको whatsapp chat को एक्सपोर्ट करना है।
Whatsapp मैसेज से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) क्या मैं व्हाट्सएप पर डिलीट किया हुआ मैसेज देख सकता हूं?
Ans – जी हां , आप हमारे द्वारा बताए गए तरीको को फॉलो करके whatsapp के deleted मैसेज को देख सकते है।
Q2) बिना किसी ऐप के व्हाट्सएप में डिलीट मैसेज कैसे देखें?
Ans – आप Whatsapp Backup के माध्यम से लास्ट सात दिनों के मैसेज को देख सकते है।
Q3) क्या व्हाट्सएप पर डिलीट हुई चैट वापस मिल सकती है?
Ans – जी हां , अगर आपने अपनी चैट का बैकअप किया है तो आप Whatsapp में डिलीट हुई चैट को वापिस ला सकते है।
Final Words on Whatsapp Me Delete Message Kaise Dekhe –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Whatsapp Me Delete Message Kaise Dekhe बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपके साथ कुछ बेस्ट तरिके शेयर किए है जिसको फॉलो करके आप whatsapp में डिलीट हुई चैट को वापिस देख सकते है।
यहाँ तक की आप चैट को वापिस रिकवर भी कर सकते है। आपको केवल ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
बाकि सारा काम अपने आप ही हो जायगा।
आशा है की आपको आजकी पोस्ट व्हाट्सप्प डिलीट मैसेज रिकवर बहुत ज्यादा Informative लगी होगी।